Home Blog Page 545

आस्ट्रेलिया की धमाकेदार जीत से भारत को तगड़ा झटका, WTC टेबल में पाकिस्तान से भी नीचे खिसकी टीम

0

एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है.

इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन जो रूट और डेविड मलान ने नाबाद अर्धशतक बनाए थे और ऐसा लग रहा था कि इंग्लिश टीम ने मैच में वापसी कर ली है लेकिन जैसे ही चौथे दिन पहला सेशन शुरू हुआ ये एकमात्र सपना बनकर रह गया क्योंकि इंग्लैंड की पूरी टीम चौथे दिन दूसरी पारी में सिर्फ 297 रनों पर धराशायी हो गई.

रूट और मलान के अलावा इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा भी छु न पाया और इंग्लैंड के 4 बल्लेबाज तो 0 के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए. दूसरी ओर नाथन लियोन ने 326 दिनों बाद आखिरकार अपने 400 विकेट पूरी कर लिए. जहां वो पहली पारी में विकेट के लिए जूझते नजर आए वहीं उन्होंने चौथे दिन दूसरी पारी में 4 विकेट लेकर इंग्लैंड का काम तमाम कर दिया.

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को चौथी पारी में मामूली 20 रन का टारगेट मिला जो उन्होंने 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पॉइंट्स टेबल बदल चुका है. आइए नजर डालते हैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के ताज़ा पॉइंट्स टेबल पर कि किस टीम की क्या स्थिति है.

टेबल के टॉप पर फिलहाल श्रीलंका काबिज है जिन्होंने अपने इस सर्कल में खेले दोनों मुकाबले जीते हैं. वहीं दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया , तीसरे पर पाकिस्तान और भारतीय टीम चौथे नंबर पर काबिज है. इसके अलावा वेस्टइंडीज को 5वें नंबर पर है, जबकि टेबल में छठे नंबर पर इंग्लैंड की टीम है. डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में अंतिम 2 स्थान पर न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीमें हैं.

6,6,6,6,6 जड़ परेरा ने मचाया कोहराम, शोएब मलिक ने 24 गेंद खेल मचाई तबाही, वहाब रियाज ने बरपाया कहर

0

लंका प्रीमियर लीग में कल खेले गये दूसरे मैच में जाफना किंग्स ने कोलम्बो स्टार्स की टीम को 93 रनों से शिकस्त दी. मैच में कोलम्बो स्टार्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और जाफना किंग्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया.

18-18 ओवर के मैच में जाफना किंग्स की शुरुआत बेहद ही खराब रही. हालांकि इसके बाद कोहलर कैडमोर शोएब मलिक ने तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई. बल्लेबाज कोहलर 21 गेंद में 40 रन जबकि मलिक ने भी 24 गेंद में धुआंधार 44 रन की पारी खेली.

अशेन बंडारा और थिसारा परेरा ने मोर्चा संभालते हुए तेजी से रन बनाये. बंडारा ने 30 गेंद में 42 रन जबकि थिसारा परेरा 23 गेंद में 5 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए नाबाद 57 रन बनाये. इस तरह से टीम ने 18 ओवर में 6 विकेट पर 207 रन का स्कोर खड़ा किया.

कोलम्बो के लिए प्रसन्ना ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किये. जवाब में खेलते हुए कोलम्बो की टीम114 रन बनाकर आउट हो गई. जाफना के लिए हसारंगा और तीक्ष्णा ने 4-4 विकेट अर्जित किये.

Imageअशान प्रियंजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. वह 35 रन बनाने में सफल रहे वहीं दिनेश चाँडीमल ने भी 28 रन बनाए.

डेब्यू टेस्ट में शतक ठोकने वाले 16 भारतीय बल्लेबाज, देखें रोहित-अजहरुद्दीन का स्थान

0

हाल ही में खेले गये कानपूर टेस्ट में भारत के 345 रनों के स्कोर में टेस्ट डेब्यू कर रहे श्रेयस अय्यर ने शतक जड़ दिया। श्रेयस अय्यर ने 171 गेंदों में 105 रनों की पारी खेली। अय्यर की ये शतकीय पारी 13 चौकों और 2 छक्कों से सजी रही।

इसी के साथ उन्होंने डेब्यू करते हुए शतक लगाने का मुकाम भी हासिल कर लिया। आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर अपने टेस्ट करियर के पहले ही मैच में शतक लगाने वाले 16वें भारतीय बन गए हैं। आइये जानते हैं डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों के बारे में-

भारत की तरफ से डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले सबसे पहले भारतीय लाला अमरनाथ थे, जिन्होंने 1933 में इंग्लैंड के खिलाफ 118 रनों का शतक लगाया था। इसके बाद दीपक सोधन (110 रन, साल 1952), कृपाल सिंह (100, 1955), अब्बास अली बेग (112, 1959), हनुमंत सिंह (105, 1964), हैं|

वहीं गुंडप्पा विश्वनाथ (137, 1969), सुरिंदर अमरनाथ (124, 1976), मोहम्मद अजहरुद्दीन (110, 1984), प्रवीण आंब्रे (103, 1992) ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में शतकीय पारी खेली थी|

श्रेयस अय्यर डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले 16वें भारतीय बने, देखें पूरी लिस्टटीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (131, 1996), वीरेंद्र सहवाग (105, 2001), सुरेश रैना (120, 2010), शिखर धवन (187, 2013), रोहित शर्मा (177), पृथ्वी शॉ (2013) और श्रेयस अय्यर (105, 2021) के नाम शामिल हैं।

शतक से चूके शाहबाज अहमद ने की छक्कों की बारिश, कैफ से नहीं खुला खाता, जडेजा की जादुई गेंदबाजी

0

Vijay Hazare Trophy 2021-22 में बीते कल (गुरूवार) को 38 टीमों के मध्य 19 मैच खेले गये. कल खेले गये मुकाबलों में कई खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया. आइये एक नजर डालते हैं कल खेले गये मैचों पर-

बंगाल बनाम Puducherry

Shahbaz Ahmed was promoted to No. 3 | Photo | Global | ESPNcricinfo.comबंगाल के खिलाफ पांडिचेरी ने वीजेडी मेथड की मदद से 8 रन से जीत दर्ज की. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बंगाल ने 8 विकेट पर 264 रन बनाए. बंगाल की तरफ से शाहबाज अहमद ने 60 गेंदों पर 8 चौके और 5 छक्के जड़ते हुए नाबाद 85 रन की पारी खेली. कैफ अहमद खाता खोलने में असफल रहे. जवाब में पांडिचेरी ने 2 विकेट पर 132 रन बनाए. बारिश के बाद पांडिचेरी की टीम को वीजेडी मेथड से विजेता घोषित किया गया.

सौराष्ट्र बनाम हरियाणा
सौराष्ट्र बनाम हरियाणा मैच में सौराष्ट्र की टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. मैच में हरियाणा की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 127 रन बनाकर आउट हो गई. सौराष्ट्र की तरफ से धर्मेन्द्र जडेजा ने 4 विकेट हासिल किये. जवाब में सौराष्ट्र की टीम ने 5 विकेट पर 131 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया.

हैदराबाद बनाम दिल्ली
मैच में हैदराबाद की टीम ने दिल्ली की टीम के विरुद्ध 79 रनों से जीत दर्ज की. पहले खेलते हुए हैदराबाद की टीम ने 6 विकेट पर 325 रन बनाए. जवाब में खेलते हुए दिल्ली की टीम 9 विकेट पर 246 रन बना पाई. भारतीय टीम के बल्लेबाज धवन 12 रन बनाकर फिर फ्लॉप रहे.

इस तस्वीर में छिपा है एक कबूतर, बड़े से बड़े धुरंधर ढूंढ पानें में रहे असफल, आप भी करें कोशिश

0

चीज़ों पर नज़र

क्या आपको भी लगता है कि आप कभी बाजार जाते हैं और वहां आपको वो चीज़ें दिखाई देती हैं जो बाकी लोग नोटिस नहीं करते हैं? अगर हां तो आप भी उन लोगों में शुमार हैं जिनका मस्तिष्क हर वक्त एक्टिव रहता है और जिनकी नज़र बहुत पैनी होती है। वाकई मस्तिष्क के सक्रिय होने से इस बात का पूरा कनेक्शन है। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आपका दिमाग कितना तेज़ चलता है तो यहां आपको मौका मिला है।

कबूतर कहां छिपा है?

तस्वीर में ढूढें कबूतर

यह तस्वीर आपके लिए एक टेस्ट है। इसमें एक कबूतर छिपा है जिसे आपको 30 सेकेंड के अंदर ढूंढना। इस तस्वीर में छिपे कबूतर को 30 सेकेंड के अंदर ढूंढने वाले लोग 100 में से सिर्फ 1 फीसदी ही हैं। 99 फीसदी लोग या तो कबूतर को ढूंढ ही नहीं पाए या फिर 30 सेकेंड से ज्यादा समय में वो ऐसा कर पाए। तो अगर आपको भी लगता है कि आप दुनिया के 99 फीसदी लोगों में शामिल नहीं हैं तो ढूंढिए 30 सेकेंड में कबूतर को। इस तस्वीर में एक व्यक्ति अखबार पढ़ रहा है, एक औरत है और एक वृद्ध व्यक्ति चाय का कप हाथ में लिए है। तस्वीर में यह कबूतर कहीं भी हो सकता है। आपको उसे ढूंढना है।

.

.

.

.

एक हिंट है आपके लिए

यदि आप अभी तक कबूतर को नहीं ढूंढ पाए हैं तो आपके लिए एक हिंट है। कबूतर का साइज़ छोटा है लेकिन वह पूरा दिखाई दे रहा है। कबूतर आपकी नज़रों के सामने है कहीं छिपा हुआ नहीं है। कबूतर के रंग को याद करिए, वह किस रंग का होता है और फिर से तस्वीर को ध्यान से देखिए। इस बार तो आपको कबूतर मिल ही जाएगा।

कबूतर कहां छिपा है?

.

.

.

.

यहां छिपा है कबूतर

अगर पहली हिंट के बाद भी आप कबूतर नहीं ढूंढ पाए हैं तो आपके पास एक और मौका है। तस्वीर में हमने आपको तीन लोगों के बारे में बताया। एक अखबार पढ़ने वाला व्यक्ति, एक औरत और एक वृद्ध। कबूतर इन्हीं तीनों लोगों के अंदर कहीं छिपा है।

कबूतर कहां छिपा है?

.

.

.

.

जवाब

यदि आप अभी तक कबूतर नहीं ढूंढ पाए हैं तो हम आपको बता देते हैं कि वह कहां छिपा है। यह नन्हा कबूतर तस्वीर में मौजूद वृद्ध व्यक्ति की मूछों में छिपा है। ध्यान से देखिए आपको वह दिख जाएगा।जवाब

ऋतुराज गायकवाड़ ने ठोका लगातार दूसरा शतक, 143 गेंद खेल मचाई तबाही, उड़ाए 19 छक्के-चौके

0

Vijay Hazare Trophy 2021-22 के ग्रुप डी में राउंड 2 के तहत छत्तीसगढ़ का मैच महाराष्ट्र से खेला गया. मैच में भारतीय बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड ने अपने जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा.

विजय हजारे ट्रॉफी में ऋतुराज ने लगातार दो मैचों में दो शतक ठोक दिए हैं. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए छत्तीसगढ़ ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 275 रन बनाये. छत्तीसगढ़ की तरफ से अमनदीप ने 82 रन, शशांक ने 63 रन और अजय ने 28 रन बनाये.

ऋतुराज गायकवाड़ ने 9 दिसंबर को विजय हजारे ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ के खिलाफ टीम के लिए बेहतरीन शतकीय पारी खेली. छत्तीसगढ़ से मिले 276 रनो के लक्ष्य के जवाब में महाराष्ट्र के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर आये ऋतुराज ने 105 गेंदों में अपना शतक पूरा किया.

ऋतुराज गायकवाड़ ने छक्का जड़कर 100 का आंकड़ा पार किया. गौरतलब है कि विजय हजारे ट्रॉफी 2021-22 में एक दिन पहले ही 24 साल के इस धाकड़ बल्लेबाज ने टूर्नामेंट के पहले ही मैच में भी शतक जमाया था. ऋतुराज ने तब मध्य प्रदेश के खिलाफ 136 रनों की शानदार पारी खेली थी और टीम को जीत दिलाई थी.

ऋतुराज का प्रदर्शन इस साल काबिलेतारीफ रहा है. आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा 636 रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. इसके अलावा मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी महाराष्ट्र के लिए सबसे ज्यादा 259 रन बनाए थे.

Imageऋतुराज ने आज खेले गये मैच में 143 गेंदों पर 14 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए 154 रन की नाबाद पारी खेली.

ट्रेविड हेड ने मचाया गदर, बनाया सबसे तेज शतक का अद्भुत रिकॉर्ड, दिग्गज भारतीय को पीछे छोड़ा

0

ऑस्‍ट्रेलिया के मिडिल ऑर्डर बल्‍लेबाज ट्रेविस हेड ने इंग्‍लैंड के खिलाफ गुरुवार को एशेज सीरीज के पहले टेस्‍ट की पहली पारी में शतक जमाया और रिकॉर्ड्स बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया. हेड ने 85 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जो कि एशेज इतिहास का तीसरा सबसे तेज शतक है. हेड के शतक की बदौलत ऑस्‍ट्रेलिया की पहले टेस्‍ट में स्थिति बेहद मजबूत हो गई है. गाबा में जारी पहले टेस्‍ट के दूसरे दिन स्‍टंप्‍स तक ऑस्‍ट्रेलिया ने 84 ओवर में 7 विकेट खोकर 343 रन बना लिए हैं. मेजबान टीम ने पहली पारी के आधार पर 196 रन की बढ़त बना ली है जबकि उसके तीन विकेट शेष हैं.

ट्रेविस हेड ने अपने करियर का तीसरा टेस्‍ट शतक जमाया. एशेज सीरीज में उन्‍होंने अपना पहला शतक पूरा किया. ट्रेविस हेड के लिए यह शतक इसलिए भी महत्‍वपूर्ण रहा क्‍योंकि प्‍लेइंग 11 में उनकी जगह पक्‍की नहीं थी. उस्‍मान ख्‍वाजा और ट्रेविस हेड के बीच प्‍लेइंग 11 में जगह पाने की प्रतिस्‍पर्धा थी. टीम प्रबंधन ने पहले टेस्‍ट में हेड पर भरोसा जताया और उन्‍होंने दोनों हाथों से इस मौके को लपकते हुए अपना शतक जमाया. हेड के अलावा डेविड वॉर्नर (94) और मार्नस लाबुशेन (74) ने भी उम्‍दा योगदान दिया.

याद दिला दें कि ट्रेविस हेड ने पहले 51 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. अगली 34 गेंदों में हेड ने आक्रामक रुख अख्तियार किया और शतक जमा दिया। स्‍टंप्‍स के समय ट्रेविस हेड 112* रन बनाकर क्रीज पर थे। उनके साथ मिचेल स्‍टार्क 10* रन बनाकर टिके हुए हैं. हेड ने 95 गेंदों में 12 चौके और दो छक्‍के की मदद से नाबाद 112 रन बनाए. ऑस्‍ट्रेलिया की कोशिश इंग्‍लैंड पर करीब 250-300 रन की बढ़त हासिल करने की होगी.

बहरहाल, ट्रेविस हेड ने एशेज सीरीज में तीसरा सबसे तेज टेस्‍ट शतक जमाया. ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्‍लेबाज एडम गिलक्रिस्‍ट के नाम एशेज इतिहास में सबसे तेज शतक जमाने का रिकॉर्ड दर्ज है. गिलक्रिस्‍ट ने 2006 में पर्थ में केवल 57 गेंदों में शतक जमाया था. एशेज इतिहास में दूसरा सबसे तेज शतक जमाने का रिकॉर्ड गिलबर्ट जेसप के नाम दर्ज है. इंग्लिश खिलाड़ी ने 1902 में द ओवल में 76 गेंदों में सैकड़ा पूरा किया था. इस लिस्‍ट में अब तीसरे स्‍थान पर ट्रेविस हेड का नाम शामिल हो गया है. हेड ने 85 गेंदों में शतक जमाया. अगले दो स्‍थानों पर इयान बॉथम का नाम दर्ज है.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट के नाम हैं जिन्होंने पर्थ में इंग्लैंड के ही खिलाफ 57 गेंदों पर सैकड़ा लगाया. उसके बाद जैक ग्रेगोरी (67 गेंद), डेविड वॉर्नर (69 गेंद) और मैथ्यू हेडन (84 गेंद) का नंबर आता है. एडम गिलक्रिस्ट ने अपने टेस्ट करियर में 6 बार 100 से कम गेंदों पर शतक लगाया है. वहीं भारत के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने ये कारनामा 7वां बार किया है. महान ऑलराउंडर कपिल देव ने 86 जबकि सुनील गावस्करने 94 गेंदों में टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ चुके हैं.

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने खेली धुंआधार पारी, वेंकटेश अय्यर ने ठोका तूफानी शतक, युवराज की घातक गेंदबाजी

0

Vijay Hazare Trophy 2021-22 के दूसरे दिन कई टीमें एक दूसरे के आमने-सामने हैं. Vijay Hazare Trophy 2021-22 के दूसरे दिन मध्य प्रदेश का मैच केरल से जबकि उत्तराखंड मैच चंडीगढ़ से खेला जा रहा है.

Madhavrao Scindia Cricket Ground, Rajkot में चंडीगढ़ और उतराखंड के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. मैच में उत्तराखंड की टीम ने समाचार मिलने तक 33 ओवर में 3 विकेट खोकर 159 रन बना लिए थे. चंडीगढ़ की तरफ से युवराज चौधरी 8 ओवर में 2 मेडन रखते हुए 39 रन देकर 3 विकेट हासिल कर चुके थे.

वहीं केरल बनाम मध्य प्रदेश मैच में में मध्य प्रदेश की ओर से खेलते हुए वेंकटेश अय्यर ने 9 दिसंबर को शतक लगाया. चौथे नंबर पर करने उतरे वेंकटेश अय्यर ने केरल के खिलाफ 112 रन की शतकीय पारी खेली. वेंकटेश अय्यर ने 84 गेंद का सामना किया और सात चौके व चार छक्के लगाए.

अय्यर की शतकीय पारी के दम पर मध्य प्रदेश ने नौ विकेट पर 329 रन का स्कोर खड़ा किया. वेंकटेश अय्यर के अलावा एमपी के लिए शुभम शर्मा ने 82, अभिषेक भंडारी और रजत पाटीदार ने 49-49 रन बनाए.

Imageजवाब में केरल ने 32 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 181 रन बना लिए थे. केरल की तरफ से अजहरुद्दीन ने 23 गेंदों पर ४ चौके और एक छक्का जड़ते हुए 23 34 रन बनाये.

शाकिब अल हसन ने रचा इतिहास, तोड़ा कपिल देव व कैलिस का रिकॉर्ड, बदला 150 साल का इतिहास

0

बांग्लादेश के ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान की टीम ने बांग्लादेश को 8 रन से शिकस्त. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली.

हालांकि दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश के लिए शाकिब ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रच दिया. बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब ने दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 33 और दूसरी पारी में 130 गेंद पर 63 रन की पारी खेली.

आपको बता दें शाकिब उन महान खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में 4000 रन और 200 से ज्यादा विकेट लिए हैं. शाकिब टेस्ट में ऐसा करने वाले दुनिया के छठे क्रिकेटर बने हैं. शाकिब ने इस आंकड़े को 59वें मैच में हासिल कर सभी को पीछे छोड़ दिया.

वहीं गैरी सोबर्स ने टेस्ट करियर में 4000 रन और 200 विकेट अपने 80वें मैच में पुरे किये थे. इयान बॉथम ने 69वें मैच में इस आंकड़े को हासिल किया था. वहीं भारत के कपिल देव ने 4000 टेस्ट रन और 200 विकेट अपने 97वें टेस्ट मैच में पूरा कर लिया था.

https://twitter.com/RISHItweets123/status/1468511791319707648

इसके बाद न्यूजीलैंड के विटोरी ने 101वें टेस्ट मैच में यह रिकॉर्ड अपने नामा किया था. वहीं, साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस ने 102 मैच में इस आंकड़े को छुआ था.

हैट्रिक से चूके खलील अहमद की कातिलाना गेंदबाजी, ऋतुराज गायकवाड़ ने ठोका शतक, सलमान खान का धमाका

0

भारत में विजय हजारे ट्रॉफी 2021-22 वनडे टूर्नामेंट का आगाज 8 दिसम्बर से हो गया. पहले दिन कुल 38 टीमों के बीच आज 19 मैच खेले गए. विजय हजारे ट्रॉफी के पहले दिन कई भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा. आइये एक नजर डालते हैं पहले दिन खेले गये मैचों पर-

पंजाब बनाम राजस्थान
पंजाब बनाम राजस्थान मैच में राजस्थान की टीम ने पंजाब को 6 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 219 रन बनाए. राजस्थान की तरफ से खलील अहमद ने 10 ओवर में सिर्फ 36 रन देते हुए सबसे अधिक 4 विकेट हासिल किये. जवाब में बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने 4 विकेट पर 223 रन बनाए. अभिजित तोमर ने शतक जड़ा जबकि सलमान खान ने 36 रन की आतिशी पारी खेली.

मध्य प्रदेश बनाम महाराष्ट्र

ऋतुराज गायकवाड़: धोनी को दिमाग से किया इंप्रेस, रनों का खड़ा कर चुका है  पहाड़-ruturaj gaikwad rookie batsman who impressed ms dhoni with sharp mind  – News18 हिंदीमध्य प्रदेश बनाम महाराष्ट्र मैच में महाराष्ट्र की टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मध्य प्रदेश की टीम ने 6 विकेट पर 328 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए जवाब में महाराष्ट्र की टीम ने 5 विकेट पर 330 रन बनाए. ऋतुराज गायकवाड़ ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 136 रन बनाए. वहीं बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी ने 56 रन का योगदान दिया.

जम्मू कश्मीर बनाम गुजरात

जम्मू कश्मीर बनाम गुजरात मैच में गुजरात की टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की है. मैच में जम्मू कश्मीर की टीम पहले खेलते हुए 171 रन  बनाये. कश्मीर की तरफ से  परवेज रसूल ने सबसे अधिक 76 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात ने 5 विकेट पर 172 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया.