Home Blog

पहली बार सामने आईं इरफान पठान की पत्नी सफा बैग की तस्वीरें, खूबसूरती में कटरीना-ऐश्वर्या को पिला दे पानी

0

भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर इरफान पठान ने बीते दिन अपनी शादी की आठवीं सालगिरह सेलिब्रेट की जिस् मौके पर इरफान पठानी अपनी फैंस को एक ऐसा सरप्राइज दिया. जिससे उनके पास की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है. जी हां जिस पल का लोगों को कई सालों से इंतजार था. जिस चेहरे को देखने के लिए इरफान पठान के फैंस बेसब्री से नजरे गडाए बैठी थी. वह खूबसूरत चेहरा आखिरकार इरफान सारे जमाने को दिखा ही दिया है. हम बात कर रहे हैं पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान की बेगम जान सफा अच्छी जिनकी खूबसूरती को इरफान ने शादी की कई सालों बाद तक भी पर्दे की पीछे छुप कर रखा. लेकिन अब 8 साल की बाद फाइनली उसे नूर जैसे चेहरे को पूर्व क्रिकेटर ने दुनिया के सामने रिवील कर दिया है.

 

इरफान पठान ने अपनी वाइफ के साथ सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है. जिसमें उनकी बीवी का चेहरा सभी को देखने को मिला इस फोटो की सोशल मीडिया पर सामने आते ही यह आग की तरह फैल गया और जमकर वायरल होने लगा. लोग इरफान की पत्नी को देखकर उनकी खूबसूरती की जमकर तारीफ कर रही है. साथ ही इरफान पठान ने फोटो के कैप्शन में लिखा “कॉमेडियन संकट मोचन मेरे बच्चों की निरंतर साथी दोस्त और मां एक आत्मा द्वारा अनंत भूमिका निभाई जाती हैं फिर खूबसूरत यात्रा में मुझे पत्नी के रूप में तुम्हारा साथ मिला शादी की आठवीं सालगिरह मुबारक हो” चेहरा देखकर लोगों ने कमेंट सेक्शन में बाढ़ ला दी एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा  “इनके सामने बॉलीवुड की सारी हीरोइन भी फीकी की है” एक और यूजर ने कमेंट किया “फाइनली आज भाभी को देख लिया” एक और ने कमेंट किया “सब लोग स्क्रीनशॉट ले लो बाद में यह डिलीट कर देंगे” तो वही एक यूजर ने कहा “इनका अकाउंट हैक हो गया है शायद” इसी तरह के कई अलग-अलग कमेंट्स और रिएक्शन लगातार इरफान खान कैसे पोस्ट पर देखने को मिल रहे हैं.

 

बता दे की शादी से पहले सफा बैग मॉडल थी. लेकिन इरफान पठान से शादी के बाद उन्होंने मॉडलिंग छोड़ दी थी. पठान अपनी वाइफ के साथ सोशल मीडिया पर काफी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. लेकिन उन्हें हर बार नकाब या हाथ से चेहरा छुपाए हुए देखा जाता है. लेकिन इस बार इरफान पठान ने वाइफ सफा के साथ एक फोटो को शेयर कर ही दिया है. बात अगर इरफान की बीवी सफर बैग की करें तो सफा बैग का जन्म 28 फरवरी 1994 में सऊदी अरब में हुआ था. वह इरफान से शादी से पहले मॉडल के तौर पर काम करती थी. लेकिन साल 2016 में इरफान पठान ने उनसे शादी की थी. जिसके बाद उन्होंने अपने मॉडलिंग करियर को छोड़ दिया था. और अब वह हाउसवाइफ है जिनके साथ वह अक्सर सोशल मीडिया पर फोटोस और वीडियो शेयर करते रहते हैं.

तीसरे टेस्ट में सरफराज़ खान का डेब्यू पक्का! इस विकेटकीपर बल्लेबाज़ को भी मिलेगी टेस्ट कैप

0

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच में युवा बल्लेबाज सरफराज खान डेब्यू करने वाले हैं। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के राजकोट टेस्ट से बाहर होने के बाद सरफराज की प्लेइंग इलेवन में एंट्री तय है। सरफराज को सीरीज के लिए टीम में चुना गया था लेकिन उन्हें अब तक प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला था। सरफराज का यह इंतजार खत्म होने वाला है। सरफराज के साथ-साथ ध्रुव जुरेल को भी प्लेइंग इलेवन में एंट्री मिल सकती है।

सरफराज खान राजकोट में करेंगे डेब्यू

सरफराज खान ने पिछले तीन घरेलू सीजन में लगातार 100 से ज्यादा के औसत से रन बनाए हैं। उन्हें पहली बार इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुना गया। पहले टेस्ट में सरफराज को जगह नहीं मिली वहीं दूसरे टेस्ट रजत पाटीदार को डेब्यू का मौका मिला। इंडियन एक्सप्रेस से सूत्र ने इस बात की पुष्टि की है कि सरफराज को राजकोट में टेस्ट कैप दी जाएगी।

ध्रुव जुरेल को भी राजकोट में टेस्ट कैप में मिल सकती है। उत्तर प्रदेश के 23 साल के खिलाड़ी को केएस भरत की जगह मौका मिल सकता है। भरत ने सीरीज में विकेटकीपिंग तो अच्छी की है लेकिन उनके बल्ले से रन नहीं निकले हैं। ऐसे में मैनेजमेंट उन्हें ड्रॉप कर सकता है।

रोमांच की हद पार, अंतिम ओवर में हारा पाकिस्तान, भारत-ऑस्ट्रेलिया खेलेंगे U19 वर्ल्डकप फाइनल

0

क्रिकेट फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की जंग तय हो गई है. गुरुवार को हुए सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को मात दे दी है और अब रविवार यानी 11 फरवरी को वर्ल्ड कप ट्रॉफी के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें भिड़ेंगी. यानी जिस तरह सीनियर वनडे वर्ल्ड कप में भारत-ऑस्ट्रेलिया की फाइनल की जंग होगी, अब जूनियर वर्ल्ड कप में भी वही नज़ारा देखने को मिलेगा.

आखिरी ओवर तक गए सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 1 विकेट से हार मिली है, एक वक्त पर ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया मैच में पिछड़ गया है, लेकिन आखिरी ओवर्स में खेल हो गया. पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 180 रनों का टारगेट दिया था, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट खोकर आखिरी ओवर में जीत हासिल कर ली.

अगर इस मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 179 रन ही बनाए थे. पाकिस्तान की ओर से सिर्फ 3 प्लेयर ही दहाई का आंकड़ा पार कर पाए थे. सेमीफाइनल में अज़ान अवैस ने 52 और अराफत मिन्हास ने 52 रनों की पारी खेली. बाकी सभी बल्लेबाज़ पूरी तरह से फेल साबित हुए, इनके अलावा अगर ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो टॉम स्टार्कर ने 6 विकेट झटककर पाकिस्तानी बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी. टॉम ने सिर्फ 9.5 ओवर में सिर्फ 24 रन देकर 6 विकेट लिए थे.

ऑस्ट्रेलिया ने इस टारगेट को 9 विकेट खोकर आखिरी ओवर में जाकर हासिल किया. सांसें थमा देने वाले मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से हैरी डिक्सन और ओलिवर पीक ने कमाल की बल्लेबाजी की. ऑस्ट्रेलियाई टीम एक वक्त पर 59 के स्कोर पर ही 4 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने वापसी की और अब फाइनल में जगह बना ली है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से आखिर में रैफ मैकमिलन ने 19 रनों की पारी खेली, जो मैच जिताऊ पारी साबित हुई.

फॉर्म में लौटे बाबर ने मचाया बवाल, 44 गेंदों पर ठोके 105 रन, जड़े 10 छक्के, टीम ने बना दिए 439 रन

0

Babar century: बाबर हयात (Babar Hayatने बल्‍ले से कोहराम मचा दिया है. बाबर का बल्‍ला गेंदबाजों के खिलाफ जमकर बरसा. उन्‍होंने 44 गेंदों में नॉटआउट 105 रन ठोक दिए हैं. हॉन्‍गकॉन्‍ग की तरफ से खेलते हुए उन्‍होंने हॉन्‍गकॉन्‍ग ए के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी.  हॉन्‍गकॉन्‍ग त्रिकोणीय सीरीज के तीसरे स्‍थान के प्‍लेऑफ मुकाबले के लिए दोनों टीमें मैदान पर उतरी. पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी निजाकत खान की अगुआई वाली हॉन्‍गकॉन्‍ग ने बाबर के तूफान के दम पर 50 ओवर में दो विकेट पर 439 रन ठोक दिए.

खराब शुरुआत के बाद हॉन्‍गकॉन्‍ग की तरफ से अंश, कप्‍तान निजाकत और बाबर तीनों ने सेंचुरी लगाई. अंश ने 135 गेंदों में 169 रन ठोके. कप्‍तान निजाकत और बाबर के बीच जबरदस्‍त साझेदारी हुई और दोनों आखिरी गेंद तक क्रीज पर जमे रहे. कप्‍तान निजाकत 104 गेंदों में 131 रन बनाकर नॉटआउट रहे, जबकि बाबर 44 गेंदों में 105 रन बनाकर नॉटआउट रहे. बाबर ने अपनी तूफानी पारी में 84 रन तो बाउंड्री से ही जोड़ लिए. उनकी स्‍ट्राइक रेट 238.63 की रही.

बाबर इसी के साथ फॉर्म में भी लौटआए हैं. पिछले कुछ महीनों से वो खराब फॉर्म में जूझ रहे थे. इससे पहले पिछली 10 पारियों में 49 रन की पारी उनकी बेस्‍ट इनिंग रही. जबकि पांच बार तो वो दोहरे आंकड़े को भी पार नहीं कर पाए थे. हॉन्‍गकॉन्‍ग ए के गेंदबाज अनस खान को महज एकमात्र सफलता मिली. उन्‍होंने अंश को 169 रन पर आउट किया था, जबकि सलामी बल्लेबाज मार्टिन रन आउट हो गए थे.

भारत ने जीता दूसरा टेस्ट, इंग्लैंड को 106 रन से हराया, बुमराह-जायसवाल का धमाल, इसे मिला मैन ऑफ द मैच

0

हैदराबाद की हार के बाद टीम इंडिया ने विशाखापट्टनम में इंग्लैंड पर करारा पलटवार किया है. रोहित शर्मा की टीम ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. इंग्लैंड को जीत के लिए 399 रनों की जरूरत थी लेकिन चौथी पारी में बेन स्टोक्स की टीम नाकाम रही. आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने 106 रनों से मैच जीत लिया. अब पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. तीसरा टेस्ट राजकोट में 15 फरवरी को खेला जाएगा.

विशाखापट्टनम में टीम इंडिया ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी चुनी. पहली पारी में यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक के दम पर टीम इंडिया ने 396 रन बनाए. जायसवाल ने 209 रनों की पारी खेली. ये उनके करियर का पहला दोहरा शतक है. पहली पारी में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 253 रन बना सकी. जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट लेकर इंग्लैंड को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. इसके बाद दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 255 रन बनाए. इस बार शतक शुभमन गिल के बल्ले से निकला.

इंग्लैंड की दूसरी पारी स्पिनर्स के जाल में फंसी. अश्विन ने बेन डकेट को आउट किया और उसके बाद अक्षर ने दूसरे दिन रेहान अहमद को आउट कर इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया. ऑली पोप का बड़ा विकेट अश्विन के हाथों में लगा, वो 23 रन बना पाए. जो रूट भी 16 रन बनाकर अश्विन का शिकार हुए. इंग्लैंड की ओर से बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे जैक क्राउली ने अपना अर्धशतक तो पूरा किया लेकिन ये खिलाड़ी कुलदीप यादव का शिकार हो गया. कुलदीप ने क्राउली को LBW आउट किया.

 

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अपना विकेट टीम इंडिया को गिफ्ट मे दिया. वो श्रेयस अय्यर के डायरेक्ट थ्रो पर रन आउट हुए. वो आसानी से एक रन पूरा कर सकते थे लेकिन उन्होंने तेज रनिंग नहीं की, नतीजा इंग्लैंड के कप्तान को पवेलियन लौटना पड़ा. अंत में बुमराह ने बेयरस्टो, हार्टली और शोएब बशीर को आउट कर इंग्लैंड की पारी समेट दी.

जसप्रीत बुमराह ने भी जीत में गजब योगदान दिया. इस तेज गेंदबाज ने मैच में 9 विकेट हासिल किए. बुमराह ने पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 3 विकेट हासिल किए और इस बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच हासिल हुआ

VIDEO: 47 साल के शाहिद अफरीदी ने की छक्के-चौकों की बौछार, 66664444.. गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा ठोकी फिफ्टी

0

Sahibzada Mohammad Shahid Khan Afridi: क्रिकेट से संन्यास ले चुके बूम-बूम अफरीदी इन दिनों पाकिस्तान में खेली जा रहा सिंध प्रीमियर लीग खेल रहे हैं. हाल ही में सिंध लीग में विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद अफरीदी का दर्शकों को वही पुराना और ताबड़तोड़ अंदाज़ देखने को मिला. लीग में दायें हाथ के विस्फोटक बैटर अफरीदी बेनजीराबाद लाल्स के लिए खेल रहे हैं.

टूर्नामेंट में मीरपुरखास टाइगर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में लाला के नाम से मशहूर शाहिद अफरीदी पुराना अंदाज दिखाते हुए 32 गेंदों में 50 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. लाला की इस पारी में 4 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे. शाहिद अफरीदी ने अपनी इस पारी से फैंस को अपना पुराना अंदाज़ याद दिला दिया.

कई सालों तक फील्ड पर अपने प्रदर्शन से लोगों को दीवाना बनाने वाले शाहिद अफरीदी ने अपने करियर का आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला 31 मई, 2018 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेला था. आपको बता दें शाहिद अफरीदी ने ये मुकाबला पाकिस्तान के लिए नहीं बल्कि आईसीसी वर्ल्ड इलेवन की तरफ से खेला था. हालाँकि शाहिद अफरीदी इसके बाद कई अन्य लीगों में खेलते हुए नजर आये.

ऐसा रहा शाहिद अफरीदी का अंतर्राष्ट्रीय करियर

शाहिद अफरीदी पाकिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले क्रिकेटर थे. शाहिद अफरीदी ने 1996 से 2018 के बीच पाकिस्तान के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला. लाला अफरीदी ने अपने करियर में 27 टेस्ट, 398 वनडे और 99 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. टेस्ट की 48 पारियों में शाहिद अफरीदी ने 1716 रन बनाए और 47 पारियों में 48 विकेट चटकाए. इसके अलावा वनडे की 369 पारियों में शाहिद अफरीदी ने कुल 8064 बनाये और 372 पारियों में 395 विकेट अपने नाम किए. वहीं टी20 इंटरनेशनल की 91 पारियों में उन्होंने 1416 रन बनाने के साथ-साथ 98 विकेट भी चटकाए.

6666.. पोलार्ड के छक्कों की आतिशबाजी, अफ़्रीकी बैटर ने आखिर में पलटा पासा, मुंबई इंडियंस प्लेऑफ से बाहर

0

केपटाउन (Newlands, Cape Town) में खेले गये SA20 के 28वें मैच में प्रिटोरिया कैपिटल्स ने एमआई केपटाउन को रोमांचक तरीके से 4 विकेट से हराया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एमआई ने कप्तान किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) की धुआंधार बैटिंग की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 163 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में प्रिटोरिया कैपिटल्स ने टार्गेट को 19.4 ओवर में ही 6 विकेट खोकर अर्जित कर लिया।

MI Cape Town vs Pretoria Capitals, 28th Match

मुकाबले में एमआई के कप्तान किरोन पोलार्ड ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पोलार्ड के निर्णय के अनुरूप ही टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही। रेसी वेन डर डुसेन और रेयान रिकेल्टन की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए सात ओवरों में ताबड़तोड़ 62 रनों की साझेदारी की। रिकेल्टन ने 24 गेंद पर 3 चौके, 2 छक्के जड़ते हुए 35 रन बनाए|

वहीं वेन डर डुसेन ने 46 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 60 रनों की धुआंधार पारी खेली। हालांकि इसके बाद कप्तान किरोन पोलार्ड के अलावा बाकी अन्य बल्लेबाज फ्लॉप रहे। कप्तान पोलार्ड ने 16 गेंद पर 1 चौका और 4 गगनचुंबी छक्के की मदद से 33 रन बनाये। प्रिटोरिया कैपिटल्स के कप्तान वेन पर्नेल ने 4 ओवरों में 33 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए।

जवाब में टार्गेट का पीछा करने उतरी प्रिटोरिया कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही| टीम ने सिर्फ 11 रन तक ही अपने शुरुआती 2 विकेट गंवा दिए। इसके बाद काइले वेरेना ने 22 गेंद पर 34 रन (3 चौके, 2 छक्के) बनाकर पारी को गति प्रदान की। हालांकि इसके बावजूद 78 रन तक आधी टीम पवेलियन लौट गयी। यहां से थ्युइनस डी ब्रुयन और सेनुरन मुथुसैमी की जोड़ी ने मिलकरपारी को संभाला।

दोनों बल्लेबाजों ने छठे विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी की। ब्रुयन ने 33 गेंद पर 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 42 रन बनाए, जबकि मुथुसैमी (Senuran Muthusamy) ने 18 गेंद पर 2 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 38 रन बनाकर टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी। Senuran Muthusamy ने सैम करन के खिलाफ 18वें ओवर में दो लगातार छक्के लगाकर मैच का रुख कैपिटल्स की तरफ मुड़ दिया था।

66666.. रसेल के तूफ़ान में उड़ी दिल्ली कैपिटल्स, शाहरुख की टीम ने 29 रन से रौंदा, वॉर्नर-होल्डर का तूफ़ान बेकार

0

International League T20, 2024: International League T20, 2024 के 20वें मैच में अबुधाबी नाइटराइडर्स ने दुबई कैपिटल्स को 29 रनों से पराजित किया। मुकाबले में टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अबुधाबी की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 183 का स्कोर खड़ा किया| शेख जायद स्टेडियम, अबुधाबी (Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi) में पहले खेलते हुए Abu Dhabi Knight Ridersने 183 रन बनाये| जवाब में Dubai Capitals की टीम निर्धारित 20 ओवर्स में 154 रन ही बना सकी|

आंद्रे रसेल ने 16 गेंदों में 03 छक्कों की मदद से 41 रनों की तूफानी पारी खेली। वहीं पेपर ने 32 रन, विली ने 26 रन और इवांस ने 21 रन का योगदान दिया| जवाब में दुबई कैपिटल्स पूरे ओवर खेलने के बावजूद 154/8 का ही स्कोर बना सकी। डेविड वॉर्नर ने 27 गेंदों में 03 चौके और दो छक्के जड़ते हुए 42 और जेसन होल्डर ने 21 गेंदों में 42 रन बनाये। अबुधाबी नाइटराइडर्स के डेविड विली को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए (18 गेंद 26* और 2/23) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

6666.. 120 किलो के आजम खान ने की छक्कों की बारिश, तूफानी फिफ्टी में 9 गेंद में कूटे 44 रन, अकेले दिलाई जीत

0

International League T20, 2024: ILT20 2024 के 19वें मैच में डेजर्ट वाइपर्स ने गल्फ जायंट्स को 6 विकेट से पराजित किया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गल्फ जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवर में 160/7 का स्कोर खड़ा किया| जवाब में डेजर्ट वाइपर्स ने 16.5 ओवर में 161/4 रन का स्कोर बनाकर शानदार जीत दर्ज की। डेजर्ट वाइपर्स के आज़म खान (20 गेंद, 4 छक्के, 50* रन और 2 कैच) को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

Desert Vipers vs Gulf Giants, 19th Match

दुबई (Dubai International Cricket Stadium, Dubai) में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गल्फ जायंट्स की शुरुआत खराब रही| टीम के दोनों ओपनर सस्ते में निपट गए। सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन ने 31 और जॉर्डन कॉक्स ने 26 रनों की पारी खेली। वहीं, शिमरोन हेटमायर की भी फॉर्म में वापसी हुई| शिमरोन हेटमायर ने 23 गेंदों में 5 चौके और एक छक्का जड़ते हुए नाबाद 40 रन बनाये। गेरहार्ड इरास्मस ने भी 10 गेंदों पर 18 रनों का योगदान दिया। इस तरह टीम गल्फ जायन्ट्स की टीम 160 के स्कोर तक पहुँचने में सफल रही। डेजर्ट वाइपर्स के लिए मोहम्मद आमिर ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए डेजर्ट वाइपर्स की शुरुआत निराशाजनक रही| डेजर्ट वाइपर्स की टीम को चौथे ओवर में 23 के स्कोर पर पहला झटका लगा| शुरुआती झटके बाद सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स और कप्तान कॉलिन मुनरो ने स्कोर को 77 तक पहुँचाया। सलामी बल्लेबाज हेल्स ने 30 गेंदों में 4 चौके और दो छक्कों की मदद से 44 रनों की पारी खेली।

वहीं, मुनरो ने 6 चौके और 02 छक्के जड़ते हुए 51 रनों की पारी खेली। इन दोनों के आउट होने के बाद बैटिंग करने आये आज़म खान का धमाका देखने को मिला| आजम खान ने 20 गेंदों में 5 चौके और 04 सिक्स जड़ते हुए ताबड़तोड़ नाबाद 50 रन बनाये और अपनी टीम को जीत दिला दी। गल्फ जायंट्स की तरफ से ज़ुहैब ज़ुबैर ने सबसे अधिक दो विकेट लिए।

WWW.. मोहम्मद आमिर की कातिलाना गेंदबाजी, हेटमायर की आतिशबाजी, मुनरो-हेल्स ने दिलाई शाही जीत

0

International League T20, 2024: ILT20 2024 के 19वें मैच में डेजर्ट वाइपर्स ने गल्फ जायंट्स को 6 विकेट से पराजित किया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गल्फ जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवर में 160/7 का स्कोर खड़ा किया| जवाब में डेजर्ट वाइपर्स ने 16.5 ओवर में 161/4 रन का स्कोर बनाकर शानदार जीत दर्ज की। डेजर्ट वाइपर्स के आज़म खान (20 गेंद, 4 छक्के, 50* रन और 2 कैच) को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

Desert Vipers vs Gulf Giants, 19th Match

दुबई (Dubai International Cricket Stadium, Dubai) में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गल्फ जायंट्स की शुरुआत खराब रही| टीम के दोनों ओपनर सस्ते में निपट गए। सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन ने 31 और जॉर्डन कॉक्स ने 26 रनों की पारी खेली। वहीं, शिमरोन हेटमायर की भी फॉर्म में वापसी हुई| शिमरोन हेटमायर ने 23 गेंदों में 5 चौके और एक छक्का जड़ते हुए नाबाद 40 रन बनाये। गेरहार्ड इरास्मस ने भी 10 गेंदों पर 18 रनों का योगदान दिया। इस तरह टीम गल्फ जायन्ट्स की टीम 160 के स्कोर तक पहुँचने में सफल रही। डेजर्ट वाइपर्स के लिए मोहम्मद आमिर ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए डेजर्ट वाइपर्स की शुरुआत निराशाजनक रही| डेजर्ट वाइपर्स की टीम को चौथे ओवर में 23 के स्कोर पर पहला झटका लगा| शुरुआती झटके बाद सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स और कप्तान कॉलिन मुनरो ने स्कोर को 77 तक पहुँचाया। सलामी बल्लेबाज हेल्स ने 30 गेंदों में 4 चौके और दो छक्कों की मदद से 44 रनों की पारी खेली।

वहीं, मुनरो ने 6 चौके और 02 छक्के जड़ते हुए 51 रनों की पारी खेली। इन दोनों के आउट होने के बाद बैटिंग करने आये आज़म खान का धमाका देखने को मिला| आजम खान ने 20 गेंदों में 5 चौके और 04 सिक्स जड़ते हुए ताबड़तोड़ नाबाद 50 रन बनाये और अपनी टीम को जीत दिला दी। गल्फ जायंट्स की तरफ से ज़ुहैब ज़ुबैर ने सबसे अधिक दो विकेट लिए।