Home Uncategorized पहली बार सामने आईं दुनिया की सबसे सुंदर महिला की तस्वीरें, सिर से पैर तक एक-एक अंग है बिल्कुल परफेक्ट….

पहली बार सामने आईं दुनिया की सबसे सुंदर महिला की तस्वीरें, सिर से पैर तक एक-एक अंग है बिल्कुल परफेक्ट….

0
पहली बार सामने आईं दुनिया की सबसे सुंदर महिला की तस्वीरें, सिर से पैर तक एक-एक अंग है बिल्कुल परफेक्ट….

इस दुनिया की प्रत्येक महिला की ख्वाहिश होती है कि वह खूबसूरती में सबसे आगे हो.

हर कोई उसके रंग रूप की तारीफ करें. अपने आप को खूबसूरत और सुंदर बनाए रखने के लिए वह हमेशा अनेकों उपाय करते रहते हैं. लेकिन आज हम आपको आर्टिकल में की सबसे खूबसूरत महिला के बारे में बताने जा रहे हैं. वैज्ञानिकों के द्वारा किए गए स्टडी मैं यह महिला दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला है. खूबसूरती की हर महीनों में बाहर बैठे हैं. सर से लेकर पैर तक, उनके शरीर का हर एक अंग खूबसूरती के मायने में सबसे परफेक्ट है. दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला का खिताब केली ब्रुक अपने नाम कर चुकी है. वैज्ञानिकों के अनुसार केली ब्रुक की शरीर की आकृति से लेकर स्किन के कलर तक, खूबसूरती के मायने में विश्व की सबसे सुंदर महिला है.

ब्रिटिश मॉडल केली ब्रुक दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला मानी जाती हैं. एक वैज्ञानिक सर्वेक्षण में यह निष्कर्ष निकाला गया है कि केली ब्रुक का चेहरा और शरीर दुनिया में सबसे सुंदर है. वह ना ही जरुरत से ज्यादा पतली हैं और ना ही मोटी. उनकी लंबाई और शारीरिक अनुपात दुनिया में सबसे परफेक्ट है. देखते हैं केली ब्रुक की कुछ विशेष तस्वीरें-

Scientists Say That Kelly Brook Have Perfect Figure In World - वैज्ञानिकों ने भी माना, केली ब्रूक का फिगर है सबसे परफेक्‍ट | Patrika News


केली ब्रुक एक इंग्लिश मॉडल, अभिनेत्री और सोशलाइट हैं. केली ब्रुक का पूरा नाम केली ऍन पार्सन्स है. केली ब्रुक का जन्म 23 नवम्बर 1979 को इंग्लैंड के केंट स्थित रॉचेस्टर में हुआ था.

ग्राजिया पत्रिका के लिए 5,000 से अधिक महिलाओं के द्वारा एक सर्वेक्षण किया गया जिसमें ब्रुक के फिगर को सबसे अच्छा माना गया.
इस सर्वे में लोगों से जो सवाल पूछा गया था उसमें किसी स्त्री की हाइट, उसके बाल, उसका वजन, चेहरे का आकार और कूल्‍हों का आकार शामिल था.

वैज्ञानिकों ने इस रिसर्च में सबसे पहले लोगों से पूछा कि उनके हिसाब से एक सेक्सी फिगर वाली महिला का बॉडी का साइज क्या होना चाहिए.
लोगों के जवाब के हिसाब से केली ब्रुक इन सारे मापदंडों पर खरी साबित हुईं. मेडिकल साइंस के मुताबिक केली ब्रुक की बॉडी का हर एक हिस्सा बिल्कुल परफेक्ट है.

Coupled-up Kelly Brook rules out marriage and babies as it's 'not on my radar' - Irish Mirror Online

केली ब्रुक UK में मॉडलिंग के लिए जानी जाती हैं और अमेरिका में NBC सिटकॉम वन बिग हैप्पी में अपनी भूमिका के लिए जानी जाती हैं.
ब्रुक सेलिब्रिटी जूस पर एक नियमित पैनलिस्ट के रूप में भी जानी जाती हैं.

ब्रुक ने कई टेलीविजन शो में बतौर गेस्ट अभिनय किया है जिसमें स्ट्रिक्टली कम डांसिंग, द नाइटली शो, लूज वीमेन और ब्रिटेन गॉट टैलेंट सीरिज 3 में जज की भूमिका में थी.

ब्रुक को स्टाइल आइकन के रूप में माना जाता है.

केली ब्रुक मात्र अठारह वर्ष की आयु में MTV, ग्रेनेडा टेलीविज़न तथा द ट्रबल TV चैनल में युवाओं के लिए दिखाए जाने वाले कार्यक्रमों का प्रमुख चेहरा बन गई थीं.

ब्रुक को 2005 में FHM की सेक्सिएस्ट ‘वुमन इन द वर्ल्ड’ का ताज पहनाया गया.

2015-1998 से हर FHM की 100 सेक्सिएस्ट काउंटडाउन में ब्रुक का नाम शामिल रहा है.

Kelly Brook: America Is My Saviour

ब्रुक ने बतौर एक्ट्रेस भी एब्सोलन (2003), फिशटेल (2007), पिरान्हा 3 डी (2010), कीथ लेमन: द फिल्म (2012), और टेकिंग स्टॉक (2015) जैसी फिल्मों में काम किया है.

ब्रुक ने महज 16 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू कर दी थी और एक एक सौंदर्य प्रतियोगिता में भाग लेने के साथ ही जीत दर्ज की.

ब्रुक की फिगर पर डेली स्टार टैब्लॉयड की संपादकीय टीम की नजर पड़ी जिसके बाद पेज थ्री गर्ल के रूप में ब्रुक की तस्वीरें छपने लगी.

सितंबर 2010 में ब्रुक अमेरिकन मैगजीन के ‘प्लेबॉय पत्रिका’ के लिए फोटो शूट करवाया. ब्रुक एनिमल लवर हैं और इसके लिए वह PETA के अभियान से भी जुड़ी.

KELLY BROOK Out Filming in London 09/25/2018 – HawtCelebsकेली ब्रुक 2004 में बहामास के एलुथेरा में थ्रिलर सर्वाइवल आइलैंड की शूटिंग के दौरान ब्रुक अमेरिकी अभिनेता बिली जैन से मिली. जिसके बाद 2008 तक दोनों साथ रहें.

ब्रुक का नाम रग्बी खिलाड़ी थॉम इवांस के साथ जोड़ा गया था.

16 मार्च 2011 को ब्रुक ने अपने ट्विटर पर ग’र्भ’व’ती होने की सूचना भी दी लेकिन किसी वजह से ग’र्भ’पा’त हो गया.  साल 2013 में ब्रुक और इवांस के बीच ब्रेकअप हो गया था.

जानकारी पसंद आई हो तो इसे आगे अपने दोस्तों संग भी साझा कर सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here