Home Blog Page 579

स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, शतकीय पारी खेलकर मचाई तबाही, बनी दुनिया की ऐसी पहली क्रिकेटर

0

स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास शतकीय पारी खेलकर मचाई तबाही बनी दुनिया की ऐसी पहली क्रिकेटर.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट के दूसरे दिन भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने इतिहास रच दिया. क्वींसलैंड में आयोजित डे-नाइट टेस्ट मैच में शतक लगाकर मंधाना ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

मैच के दूसरे दिन मंधाना 216 गेंदों पर 127 रन की शानदार पारी खेलकर आउट हुईं. इस पारी में उन्होने 22 चौके और 1 छक्का लगाया. मंधाना पिंक बॉल टेस्ट में सेंचुरी बनाने वाली दुनिया की पहली महिला बल्लेबाज बन गई हैं.

मंधाना ऑस्ट्रेलिया की धरती पर शतक बनाने वाली भी पहली भारतीय महिला बल्लेबाज बन गई हैं. मंधाना ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक बनाने वाली दूसरी भारतीय बल्लेबाज हैं. इससे पहले 1984 में संध्या अग्रवाल ने शतक बनाया था.

मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम ने बारिश की वजह से खेल रूकने से पहले 101.5 ओवर के खेल में 5 विकेट खोकर 276 रन बना लिए हैं. मंधाना के 127 रनों के अलावा शैफाली ने 31, पूनम राउत ने 36, मिताली राज ने 30 भाटिया ने आउट होने से पहले 19 रन बनाए.

25 वर्षीय मंधाना वनडे और टी20 क्रिकेट में विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जानी जाती हैं. इस महिला खिलाड़ी ने 62 वनडे मैचों में करीब 42 की औसत से 2377 रन बनाए हैं. उन्होंने 4 शतक और 19 अर्धशतक जड़ा है. टी20 क्रिकेट में स्मृति ने 81 मैचों में 13 अर्धशतक की बदौलत 1901 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 121 का है.

अंडरवर्ल्ड के डर से बॉलीवुड छोड़कर भाग गयी ये बॉलीवुड अभिनेत्रियां, खूबसूरती ही बन गयी जान की दुश्मन

0

बॉलीवुड में अंडरवर्ल्ड का दखल काफी पुराना है|

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि बॉलीवुड में फिल्मों में पैसा लगाने से लेकर फिल्मों में काम दिलाने तक के मामलों में अंडरवर्ल्ड का हस्तक्षेप रहता है| वहीं बॉलीवुड अभिनेत्रियों के अफेयर भी काफी सुर्ख़ियों में रहे हैं| बॉलीवुड की कई ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने डॉन के प्रेम की खातिर अपने करियर को ठोकर मार दी| हालांकि इसके विपरीत कई अभिनेत्रियां ऐसी रही जिन्होंने अंडरवर्ल्ड से डरकर अभिनय की दुनिया को ही अलविदा कह दिया| आइये जानते हैं ऐसी ही कुछ अभिनेत्रियों के बारे में-

साक्षी शिवानंद (Sakhsi Shivanand)
90 के दशक में बॉलीवुड (Bollywood) में एक खूबसूरत एक्ट्रेस हुआ करती थी साक्षी शिवानंद (Sakhsi Shivanand)। साक्षी शिवानंद अब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री (Bollywood) से गायब हो चुकी हैं। कहते हैं अंडरवर्ल्ड के डर से उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री (Bollywood)को छोड़ दिया था।

साक्षी ने 1994 में आई फिल्म ‘जन्म कुंडली’ से अपने (Bollywood) करियर की शुरूआत की थी। साक्षी का करियर (Bollywood) बी टाऊन में ठीक ठाक चल रहा था तभी उनका नाम अंडरवर्ल्ड से जोड़ा गया। साक्षी अंडरवर्ल्ड के नाम से इतनी डर गई कि वह रातों-रात फिल्म इंडस्ट्री (Bollywood) से गायब हो गई थी।

जैस्मिन (Jaismin)
बॉलीवुड (Bollywood) फिल्म ‘वीराना’ की वो खूबसूरत भू’तनी तो याद होगी ही आपको, जिसे देख लोग डरते कम थे बल्कि आहें ज्यादा भरते थे। उस खूबसूरत अभिनेत्री का नाम था जैस्मिन (Jaismin)। कहा जाता है कि जैस्मिन (Jaismin)की खूबसूरती पर अंडरवर्ल्ड का एक डॉन फिदा हो गया था । इस वजह से वो (Jaismin)काफी परेशान रहने लगी थीं और एक दिन उन्होंने देश छोड़ दिया और गुमनाम हो गईं।

सुपर हिट फिल्म त्रिदेव की एक्ट्रेस दूसरी बार बनीं दुल्हन, 18 की उम्र में की  थी पहली शादीसोनम (Sonam)
बॉलीवुड (Bollywood)की ‘त्रिदेव’ और ‘विश्वात्मा’ जैसी फिल्म में नज़र आई सोनम(Sonam) 90 के दशक की बोल्ड अभिनेत्रियों में से एक थीं। बॉलीवुड (Bollywood) की एक्ट्रेस सोनम (Sonam) की बोल्ड सीन्स देखने के लिए दर्शक सिनेमाहॉल तक खिंचे चले आते थे।

आपको बता दें 1991 में सोनम (Sonam) ने ‘त्रिदेव’ के डायरेक्टर रहे राजीव राय से शादी कर ली थी। हालांकि अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम की तरफ से सोनम (Sonam) और राजीव राय को लगातार जान से मा’रने की धम’कियां मिल रही थीं जिसकी वजह से दोनों ने देश छोड़ दिया।

पाक के हैदर अली ने 6 छक्के जड़ मचाई तबाही, बाबर आजम ने उड़ाया गर्दा, टी 20 लीग में लगी रिकार्ड्स की झड़ी

0

पाकिस्तान में खेली जा रही नेशनल टी 20 लीग में Central Punjab की टीम को Northern की टीम ने शिकस्त दी.

201 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नार्थरन की टीम ने 19.4 ओवर में 04 विकेट खोकर 201 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. नोर्थर्न की टीम की तरफ से हैदर अली ने 6 चौके और 6 छक्के जड़ते हुए 53 गेंदों पर नाबाद 91 रन बनाये.

मोहम्मद नवाज ने 21 गेंदों पर 2 चौके और 4 छक्के जड़ते हुए 41 रन की पारी खेली. आसिफ अली ने भी जबरदस्त पारी खेली. मैच में Central Punjab ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी Central Punjab की टीम को अहमद शहजाद और बाबर आजम (Babar Azam) की जोड़ी ने ठोस शुरुआत दी.

सेंट्रल पंजाब (Central Punjab) के सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद ने 20 गेंदों पर 8 चौके जड़ते हुए 37 रन की पारी खेली. सेंट्रल पंजाब (Central Punjab) केकप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने तूफ़ान उड़ाते हुए 63 गेंदों पर 11 चौके और 3 छक्के जड़ते हुए लगभग 167 के स्ट्राइक रेट से 105 रन बनाये

सेंट्रल पंजाब (Central Punjab) केबाबर आजम (Babar Azam) सलामी बल्लेबाज के तौर पर बल्लेबाजी करने उतरे और अंत तक मैदान पर टिके रहे. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सेंट्रल पंजाब (Central Punjab) के मुहम्मद अख़लाक़ ने 17 गेंदों पर 2 छक्के जड़ते हुए 21 रन की पारी खेली.

सेंट्रल पंजाब (Central Punjab) के बल्लेबाज  शोएब मलिक ने 21 गेंदों पर 04 चौके जड़ते हुए नाबाद 31 रन की पारी खेली. Central Punjab की टीम ने इन सभी के योगदान की मदद से 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 200 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.

Northern की तरफ से मोहम्मद नवाज ने 29 रन देकर 1 विकेट जबकि शादाब खान ने 34 रन देकर 1 विकेट लिया. बाबर आजम (Babar Azam) इस साल टी 20 क्रिकेट में दो शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गये हैं.

बाबर आजम (Babar Azam) ने इस साल टी 20 में सर्वाधिक औसत से रन बनाने के मामले में कोहली को पीछे छोड़ दिया. बाबर आजम (Babar Azam) ने इस साल 50 की अधिक की औसत से रन बनाये हैं. बाबर आजम (Babar Azam) इसके साथ ही पाकिस्तान की तरफ से टी 20 में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले भी पहले बल्लेबाज बन गये हैं.

बहुत कम उम्र में दुनिया छोड़ गये ये 10 बॉलीवुड सितारें, न० 9 की उम्र थी महज 14 साल

0

जिंदगी का सफर कब थम जाये कुछ नहीं कहा जा सकता|

हाल ही में बॉलीवुड के दिग्गज सेलेब्रेटी सिद्धार्थ शुक्ला की आ’कस्मिक मौ’त ने सबको स्तब्ध कर दिया था| सिद्धार्थ ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार भी बहुत कम उम्र में ही इस दुनिया से रुखसत हो गये| आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही बॉलीवुड स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो कम उम्र में ही दुनिया छोड़ गये| आइये जानते हैं इनके बारे में-

सुशांत सिंह राजपूत

Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) के निधन के बाद लोगों को जिस सितारे की याद आई वो थे Sushant Singh Rajput (सुशांत सिंह राजपूत)। साल 2020 में Sushant Singh Rajput (सुशांत सिंह राजपूत) का निधन हुआ था। Sushant Singh Rajput (सुशांत सिंह राजपूत) सिर्फ 34 साल के थे।

सिद्धार्थ शुक्ला
टीवी के पॉपुलर अभिनेता Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) के निधन के गम से उनके चाहने वाले अभी तक उबर नहीं पाए हैं। बीते महीने 2 सितबंर को Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) की दिल की धड़कनें थम गई थी। सिर्फ 40 साल की उम्र में Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला) का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ।

गुरूदत्त
बॉलीवुड के दिग्गज और सफल अभिनेता गुरूदत्त की मौ’त आज भी एक अनसुलझी पहली की तरह है। अत्यधिक शराब के बाद नींद की गोलियों का सेवन उनकी असामयिक मौत की वजह बना। बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में अभिनय करने वाले गुरूदत्त सिर्फ 39 साल के थे, जब वह दुनिया से रुख्सत हो गए थे।

दिव्या भारती
बॉलीवुड अभिनेत्री Divya Bharti (दिव्या भारती) की मौ’त भी आज तक एक पहेली ही बनी हुई है। छोटी सी उम्र में ही Divya Bharti (दिव्या भारती) ने स्टारडम की बुलंदियों को छुआ था। 19 साल की उम्र में Divya Bharti (दिव्या भारती) एक हादसे का शिकार हुई और दुनिया को अलविदा कह गयी।

मधुबाला
बॉलीवुड फिल्मों की बेमिसाल खूबसूरती की मल्लिका Madhubala (मधुबाला) को ‘वीनस ऑफ हिन्दी सिनेमा’ कहा जाता है। अफसोस Madhubala (मधुबाला) की जिंदगी का सफर बेहद छोटा रहा।

Birthday Special: 'मुगल-ए-आजम' की 'अनारकली' जिसकी मोहब्बत और खूबसूरती को  कभी नहीं भुलाया जा सका | Filmynism14 फरवरी को 1933 को जन्मी Madhubala (मधुबाला) ने 23 फरवरी 1969 को महज़ 36 साल की उम्र में दम तोड़ दिया था।

स्मिता पाटिल
राज बब्बर से शादी करने के बाद Smita Patil (स्मिता पाटिल) को होम-ब्रेकर का टैग दिया गया था। जिसकी वजह से Smita Patil (स्मिता पाटिल) काफी दुखी भी हुई थीं। Smita Patil (स्मिता पाटिल) का निधन, बेटे प्रतिक बब्बर को जन्म देने के बाद कुछ मेडिकल कॉम्पिलेकशन की वजह से हो गया था। आपको बता दें उस वक्त Smita Patil (स्मिता पाटिल) की उम्र महज 31 साल थी।

मीना कुमारी
बला की खूबसूरत एक्ट्रेस Meena Kumari (मीना कुमारी) को हिन्दी सिनेमा ‘ट्रैजेडी क्वीन’ कहा जाता था। महज 38 साल की उम्र में Meena Kumari (मीना कुमारी) ने लिवर सिरोसिस बीमारी की वजह से दम तोड़ दिया था।

गीता बाली
Geeta Bali (गीता बाली) बॉलीवुड की सबसे शानदार अभिनेत्रियों में से एक थीं। Geeta Bali (गीता बाली) के स्टारडम का सफर भी बेहद छोटा रहा। Geeta Bali (गीता बाली) के लिए चेचक की बीमारी जानलेवा साबित हुई थीं। 21 जनवरी 1965 को Geeta Bali (गीता बाली) इस दुनिया को अलविदा कह गई थीं।

तरुणी सचदेव
चाइल्ट एक्टर तरुणी सचदेव को फैंस आज भी ‘रसना गर्ल’ के तौर पर याद करते हैं। तरुणी ने फिल्म ‘पा’ में अमिताभ बच्चन की दोस्त का किरदार भी निभाया था। 14 मई 2012 को 14वें जन्मदिन के मौके पर ही तरुणी का निधन हो गया था।

जिया खान
बॉलीवुड की अभिनेत्री जिया खान ने2013 में सिर्फ 25 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था।

डेविड वार्नर के बाद क्रिस गेल भी हुए IPL 2021 से बाहर, वजह है बेहद चौंकाने वाली

0

आईपीएल 2021 का 45वां मैच आज कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जायेगा.

लेकिन उससे पहले पंजाब की टीम को एक बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल ने आईपीएल 2021 को छोड़ने का फैसला किया है. गेल ने यह फैसला टी20 विश्वकप में खुद को मान’सिक रूप से त’रोता’जा बनाए रखने के लिए किया है.

गेल कैरेबियन प्रीमियर लीग खेलने के बाद सीधे आईपीएल में हिस्सा लेने के लिए यूएई आ गए थे. लगातार बायो-बबल में रहने से होने वाली थकान के कारण उन्होने आईपीएल से हटने का फैसला किया है. इसकी जानकारी पंजाब किंग्स ने प्रेस रिलिज जारी कर दी है.

गेल ने कहा है कि , “पिछले कुछ महीनों में मैं विंडीज क्रिकेट, सीपीएल और उसके बाद आईपीएल के बायो-बबल का हिस्सा रहा हूं और मैं खुद को मा’नसिक रूप तैयार औऱ तरोताजा रखना चाहता हूं. मैं फिर से अपना ध्यान टी-20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज की मदद करने में लगाना चाहता हूं और दुबई में एक ब्रेक लेना चाहता हूं. पंजाब किंग्स को मुझे यह समय देने के लिए धन्यवाद. मेरी दुआएं और उम्मीदें हमेशा टीम (पंजाब किंग्स) के साथ हैं। आने वाले मुकाबलों के लिए शुभकामनाएं.”

क्रिस गेल ने आईपीएल 2021 यूएई में केवल 2 मैच खेले हैं जिसमें उन्होने केवल 15 रन बनाए हैं. इससे पहले उन्होने सीपीएल में 10 मैचों में 193 रन बनाए थे. इस सीजन में गेल चार टीमों- वेस्ट इंडीज, सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स, क्वेटा ग्लैडिएटर्स और किंग्स की तरफ से खेल चुके हैं.

गेल से पहले आईपीएल को कई और खिलाड़ी छोड़ चुके हैं. इसमें सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर भी शामिल हैं. इससे पहले बेन स्टोक्स भी मान’सिक स्वास्थ्य का ह’वाला देकर आईपीएल से नाम वापस ले लिया था.

IPL में धोनी ने ठोका ऐसा शतक, ब्रावो ने गेंद से आग बरसाकर रचा इतिहास, अब्दुल समद ने लूटी महफ़िल

0

आईपीएल 2021 के 44वें मैच में Hyderabad का मैच Chennai से हो रहा है.

मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. चेन्नई के आमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 134 रन बनाए.

विकेटकीपर बल्लेबाज साहा ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए. हैदराबाद की टीम का मिडिल ऑर्डर एक बार फिर फ्लॉप रहा. विकेटकीपर बल्लेबाज साहा के बाद अब्दुल समद और अभिषेक शर्मा ने 18-18 रनों की पारी खेली.

सनराइजर्स हैदराबादका अन्य कोई बल्लेबाज चेन्नई की खतरनाक गेंदबाजी का मुकाबला नहीं कर सका. धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई की टीम की तरफ से तेज गेंदबाज हेजलवुड ने 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट लिये.

वहीं अनुभवी गेंदबाज ड्वेन ब्रावो ने सिर्फ 17 रन देकर 2 विकेट हासिल किये. पिछले मैच में हैदराबाद की तरफ से अर्धशतक लगाने वाले जेसन रॉय सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए. जेसन रॉय को हेजलवुड ने आउट किया.

आखिर में राशिद खान ने नाबाद 17 रन की पारी खेलकर टीम को कुछ सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. चेन्नई की अगुवाई कर रहे धोनी ने एक ख़ास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. धोनी आईपीएल में बतौर विकेटकीपर कैच लेने के मामले में शतक जड़ने में सफल रहे.

धोनी के आईपीएल में CSK की तरफ से अब विकेटकीपर के तौर पर 100 कैच हो गये हैं. वहीं ब्रावो ने आईपीएल 2021 में CSK की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गये हैं. हैदराबाद के अब्दुल समद ने अपनी पारी के दौरान स्ट्रेथ छक्का जड़कर खूब वाहवाही बटोरी.

भुवनेश्वर कुमार ने रचा इतिहास, जहीर खान का अद्भुत रिकॉर्ड तोड़कर हासिल की खास उपलब्धि

0

आईपीएल का 44वां मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और हैदराबाद सनराइजर्स के बीच खेला जा गया.

हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वह आईपीएल के शुरूआती 6 ओवर यानी पॉवरप्ले में 50 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं.

आईपीएल में अभी तक सिर्फ तीन गेंदबाजों ने यह कारनामा किया है. उनसे पहले दिग्गज गेंदबाज जहीर खान और संदीप शर्मा ने ही यह रिकॉर्ड बनाया है. जहीर बैंगलोर, मुंबई और दिल्ली तीन फ्रेंचाइजी ओर से खेले हैं. उन्होंने लीग में पावरप्ले में कुल 50 विकेट लिए हैं.

जहीर के नाम आईपीएल में कुल 100 मैच में 102 विकेट दर्ज हैं. वहीं, संदीप के नाम आईपीएल के पावरप्ले में 53 विकेट हैं. संदीप ने लीग में कुल 99 मैच खेले हैं और 113 विकेट चटकाए हैं।

भुवनेश्वर ने अब तक आईपीएल में 131* मैच खेले हैं और 142 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए 21 टेस्ट, 119 वनडे और 51 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले हैं. टेस्ट में उनके नाम 63 विकेट, वनडे में 141 विकेट और टी-20 में 50 विकेट हैं.

भुवनेश्वर यूएई और ओमान में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम भी चुने गए हैं. हांलकी, आईपीएल के इस सीजन में उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है.

शमी और स्टेन से प्रभावित आवेश खान ने बताया क्या है उनकी सफलता का राज, कैसे बने यार्कर किंग

0

आवेश खान शानदार गेंदबाजी  की वजह से चर्चा में हैं.

दिल्ली कैपिटल के तेज़ गेंदबाज आवेश खान ने आईपीएल 2021 में अपनी उम्दा गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है. आवेश खान की ताकत उनकी सटीक यार्कर गेंदें हैं. जिसके लिए वह अभ्यास के लिए घंटो मेहनत करते हैं. आवेश ने एक इंटरव्यू में अपनी सफलता के राज का खुलासा किया है.

आवेश खान की खतरनाक गेंदबाजी से उनकी टीम के साथी गेंदबाज एनरिक नॉर्किया काफी प्रभावित हैं. वह कहते हैं कि आवेश से सटीक यार्कर गेंद डालने की कला सीखनी होगी.

इंदौर के इस तेज गेंदबाज ने यूएई से भाषा को दिये इंटरव्यू में कहा ,’मैं अभ्यास करते समय 10-12 यॉर्कर जरूर डालता हूं . यॉर्कर ऐसी गेंद है जिस पर महारत अभ्यास से आती है . मैं बोतल या जूते रखकर गेंद डालता हूं और उस पर गेंद लगती है तो मेरा आत्मविश्वास बढ़ता है और परफेक्शन आती है .’

आवेश खान का मानना है कि यार्कर गेंद से नए बल्लेबाज को आसानी से दबाव में लाया जा सकता है, क्योंकि उसे इसकी उम्मीद कम रहती है. यह ही ऐसी गेंद है जिससे मार खाने से बच सकते हैं.

आवेश खान पिछले कई सालों से आईपीएल में खेल रहें हैं. लेकिन इस साल उनका प्रर्दशन बेहद शानदार रहा है. आवेश 11 मैचों में 18 विकेट ले चुके हैं. वह इस सीजन में सबस ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं.

आवेश खान दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन और भारत के मोहम्मद शमी से काफी प्रभावित हैं. अपनी टीम के साथी गेंदबाज रबाडा और नॉर्किया के बारे में आवेश कहते हैं कि उन से काफी कुछ सीखने को मिलता है.

अपने करियर में दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पॉन्टिंग के योगदान को भी उन्होंने बेहद खास बताया. उन्होंने कहा, ‘रिकी सर के साथ यह चौथा साल है और मैं इतना कह सकता हूं कि वह जितने महान क्रिकेटर रहे, उतने ही उम्दा कोच भी हैं. उन्होंने कहा ,’पहले वह बोलते थे कि गुमनाम नायक हूं लेकिन पिछले मैच के बाद कहा कि अब तुम गुमनाम नहीं रहे . मेरे लिये यह बहुत बड़ी बात है.’

VIDEO:बेली डांस करते-करते नीचे खिसक गई उर्फी जावेद की ड्रेस, भड़के लोग बोले- ऐसे कपड़े…

0

अपने पहनावे की वजह से उर्फी जावेद (Urfi Javed) हमेशा आलोचकों के निशाने पर रहती हैं|

उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने पिछले कुछ महीनों में अपनी उट-पटांग ड्रेस की वजह से खूब सुर्खियाँ बटोरी हैं| बिग बॉस ओटीटी से चर्चा में आईं उर्फी जावेद (Urfi Javed) की एक वीडियोज इन दिनों लगातार वायरल हो रही हैं।

इन वीडियोज में उर्फी जावेद (Urfi Javed) अक्सर अपने हुस्न के जलवे बिखेरती नजर आती हैं। उर्फी (Urfi Javed) का एक वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है, जिसमें वो अपनी ड्रेस संभालती नजर आ रही हैं। असल में उर्फी (Urfi Javed) एक स्टाइलिश ड्रेस पहनकर घर से निकली थीं।

मीडिया के सामने उन्होंने (Urfi Javed) फैंस की डिमांड पर डांस करने का फैसला किया और इसी दौरान उनकी ड्रेस खिसकने लगी। बस फिर क्या था उर्फी जावेद (Urfi Javed) तुंरत ही अपनी ड्रेस संभालने लगीं। उर्फी की यह वीडियो देख लोगों ने कमेंट में उन्हें अच्छी ड्रेस पहनने की सलाह दी है।

उर्फी (Urfi Javed) के फैंस का कहन है कि वो ऐसी ड्रेस पहनती ही क्यों हैं, जो डांस के दौरान खिसक जाती हैं। आपको बता दें उर्फी (Urfi Javed) इस समय किसी को डेट नहीं कर रही, ऐसे में वह युवा दिलों की धड़कन बनी हुई हैं।

कुछ दिनों पहले उर्फी (Urfi Javed) ने लहंगे के साथ अपनी तस्वीर शेयर की थी। जिसमें वह (Urfi Javed) लाइट ग्रीन कलर के लहंगे में नजर आ रही थी। उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने लहंगे पहने हुए कई पोज दिए जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आईं।

करण जौहर के बिग बॉस ओटीटी से एलिमिनेट होने वाली पहली कंटेस्टेंट होने के बावजूद उर्फी जावेद (Urfi Javed) पिछले कई हफ्तों से सुर्खियां बटोर रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

उर्फी (Urfi Javed) Bigg Boss OTT की ट्राॅफी तो नहीं जीत वहीं उर्फी (Urfi Javed) अपने अनोखे, परिधानों की वजह से चर्चा में रही हैं। चाहे वह(Urfi Javed) उसका बोल्ड एयरपोर्ट लुक हो या DIY OOTDs, वह निश्चित रूप से जानती है कि लोगों का अट्रैक्शन कैसे पाना है।

VIDEO:बाबर आजम ने टी 20 में ठोका तूफानी शतक, टूटा सबसे ज्यादा शतक का महारिकॉर्ड, कोहली-रोहित को पछाड़ा

0

पाकिस्तान में खेली जा रही नेशनल टी 20 लीग में Central Punjab का मैच Northern से हो रहा है.

मैच में Central Punjab ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी Central Punjab की टीम को अहमद शहजाद और बाबर आजम (Babar Azam) की जोड़ी ने ठोस शुरुआत दी.

Central Punjab के सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद ने 20 गेंदों पर 8 चौके जड़ते हुए 37 रन की पारी खेली. कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने तूफ़ान उड़ाते हुए 63 गेंदों पर 11 चौके और 3 छक्के जड़ते हुए लगभग 167 के स्ट्राइक रेट से 105 रन बनाये

बाबर आजम (Babar Azam) सलामी बल्लेबाज के तौर पर बल्लेबाजी करने उतरे और अंत तक मैदान पर टिके रहे. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मुहम्मद अख़लाक़ ने 17 गेंदों पर 2 छक्के जड़ते हुए 21 रन की पारी खेली.

वहीं शोएब मलिक ने 21 गेंदों पर ४ चौके जड़ते हुए नाबाद 31 रन की पारी खेली. Central Punjab की टीम ने इन सभी के योगदान की मदद से 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 200 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.

Northern की तरफ से मोहम्मद नवाज ने 29 रन देकर 1 विकेट जबकि शादाब खान ने 34 रन देकर 1 विकेट लिया. बाबर आजम (Babar Azam) इस साल टी 20 क्रिकेट में दो शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गये हैं.

बाबर आजम (Babar Azam) ने इस साल टी 20 में सर्वाधिक औसत से रन बनाने के मामले में कोहली को पीछे छोड़ दिया. बाबर आजम (Babar Azam) ने इस साल 50 की अधिक की औसत से रन बनाये हैं.

बाबर आजम (Babar Azam) इसके साथ ही पाकिस्तान की तरफ से टी 20 में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले भी पहले बल्लेबाज बन गये हैं.