Home Blog Page 568

वर्ल्डकप फाइनल में मैन ऑफ़ द मैच बनने वाले 6 धुरंधर, कायम है इरफान पठान का 14 साल पुराना रिकॉर्ड

0

टी 20 वर्ल्ड कप 2021 का आगाज आज से हो रहा है.

कुछ साल के बाद टी 20 विश्व कप टूर्नामेंट का फिर से आयोजन हो रहा है. टी 20 विश्व कप का पहला मैच 17 अक्टूबर को ओमान और यूएई के बीच खेला जाएगा और 14 नवंबर को इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जाएगा. टी 20 विश्कप का पहली बार आयोजन 2007 में किया गया था. 2007 का विश्व कप भारतीय टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर अपने नाम किया था. आज के इस लेख में हम आपको विश्वकप के फ़ाइनल मैच में मैन ऑफ़ द मैच बने खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं. आइये जानते हैं इनके बारे में-

1- इरफान पठान (भारत)
पाकिस्तान के विरुद्ध फाइनल में इरफान पठान का स्पैल सबसे खतरनाक रहा था. जिसमें पठान ने शोएब मलिक और शाहिद अफरीदी जैसे धुरंधरों समेत 3 विकेट हासिल किए थे. पठान ने फाइनल में 4 ओवरों में सिर्फ 16 रन खर्चे थे. इस प्रदर्शन के लिए इरफान मैन ऑफ द मैच चुने गए थे.

2- शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान)
श्रीलंका के खिलाफ अफरीदी ने पहले 4 ओवरों में 20 रन देकर 1 विकेट लिया और फिर नाबाद 54 रन (40 गेंद) बनाकर टीम को खिताब दिलाया. जाहिर तौर पर उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

3- क्रेग किस्वैटर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड के ओपनर क्रेग कीस्वैटर की 63 रन (49 गेंद) की पारी की मदद से इंग्लैंड ने 17 ओवर में 148 रनों का लक्ष्य हासिलकर 7 विकेट से जीत दर्ज की. कीस्वैटर को उनकी इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया था.

4- मार्लन सैमुअल्स (वेस्टइंडीज)
श्रीलंका के विरुद्ध फाइनल में वेस्टइंडीज ने मार्लन सैमुअल्स की 78 रन (56 गेंद) की पारी के बावजूद सिर्फ 137 रन बनाए. इसके अलावा मुअल्स ने गेंद से भी कमाल किया और 4 ओवरों में 15 रन देकर1 विकेट लिया. वह मैन ऑफ द मैच चुने गए.

5- कुमार संगकारा (श्रीलंका)
ढाका में हुए भारत के खिलाफ टी 20 विश्व कप 2014 के फाइनल मैच में श्रीलंका ने 131 रनों के मामूली से लक्ष्य को 17.5 ओवरों में ही हासिल कर लिया था. श्रीलंका की इस जीत में दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगाकार की बड़ी भूमिका रही. कुमार संगकारा ने 35 गेंदों में 52 रनों की नाबाद पारी खेली और मैन ऑफ द मैच का ख़िताब जीता.

6- मार्लन सैमुअल्स (वेस्टइंडीज)

2016 में भारत में पहली बार टी20 विश्व कप खेला गया और फाइनल में एक बार फिर वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीम ने जगह बनाई. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया फाइनल आखिरी ओवर में कार्लोस ब्रैथवेट के बेन स्टोक्स पर जमाए 4 छक्कों के लिए याद किया जाता है, जिसने विंडीज टीम को दूसरी बार चैंपियन बनाया था, लेकिन टीम को जीत के करीब पहुंचाने वाले हीरो एक बार फिर मार्लन सैमुअल्स बने. सैमुअल्स ने 2012 फाइनल की तरह फिर अहम पारी खेली और 66 गेंदों में नाबाद 85 रन ठोके. जाहिर तौर पर वह मैन ऑफ द मैच चुने गए. (File Photo)2016 में भारत में पहली बार टी20 विश्व कप खेला गया और फाइनल में एक बार फिर वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टक्कर हुई. फाइनल में आखिरी ओवर में कार्लोस ब्रैथवेट के बेन स्टोक्स पर जमाए 4 छक्के जड़कर टीम को जीत दिलाई. हालांकि 66 गेंदों में नाबाद 85 रन ठोकने वाले सैमुअल को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.

मोईन ने बनाया 14 साल का इतिहास, धोनी की तारीफ कर कहा- किसी और टीम में होता तो बाहर हो जाता

0

आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाले पहले इंग्लिश क्रिेकेटर बने मोईन अली.

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स ने चौथी बार आईपीएल ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया. फाइनल मैच में चेन्नई ने कोलकाता को 27 रनों से शिकस्त दी. इस मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करत हुए 20 ओवर में 192 रन बनाए थे. जिसके जवाब में केकेआर की टीम 165 रन पर सिमट गई.

इस मैच में गायकवड़ के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे मोईन अली ने 37 रनों की विस्फोटक पारी खेली. जिसमें उन्होने 3 छक्के लगाए. मोईन की धमाकेदार पारी के बाद मैच का रूख बदल गया.

जीत के बाद मोईन अली ने सीएसके की तारीफ करे हुए कहा कि आईपीएल जीतने वाले पहले इंग्लैंड के खिलाड़ी बन के अद्भुत लग रहा है, इसका वर्णन नहीं कर सकता. मेरा पहला साल अद्भुत रहा.

उन्होने कहा कि मुझे कुछ मैच पहले ही बाहर किया जा सकता था लेकिन वो ज्यादा बदलाव नहीं करते. मुझे ऐसा लगता है कि यह बहुत ही जमीनी और विनम्र टीम है, और इसका हिस्सा बनना बहुत अच्छा है.

मोईन आईपीएल के 14 साल के इतिहास में ऐसे पहले इंग्लिश क्रिकेटर हैं जिन्होने आईपीएल ट्रॉफी जीती है. मोईन ने इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए कहा था कि वह खिलाड़ियों को खेलने की पूरी आज़ादी देते हैं.

भारत के आगे झुका पाकिस्तान, विश्वकप में ‘इंडिया’ लिखी जर्सी पहनकर खेलेगा, VIDEO से मचा था हंगामा

0

टी20 वर्ल्ड कप 2021 का आगाज 17 अक्टूबर हो रहा है.

ऐसे में सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारी को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. UAE अपनी तैयारियों को जांचने की लिए टीमें वार्मअप मैच खेल चुकी हैं. ICC के इस टूर्नामेंट का आयोजन भारत में ना होकर यूएई और ओमान में हो रहा है.

हालांकि मेजबानी भारत क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के हाथों में ही है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team New Jersey) ने अपनी नई जर्सी का वीडियो पीसीबी के एकाउंट से ट्वीट किया है.

आपको बता दें पाकिस्तान की टीम इस नवीन जर्सी पर इंडिया लिखा है. कुछ दिनों पहले पाकिस्तान टीम की जर्सी की एक तस्वीर वायरल हुई थी. जिसमें मेजबान देश के रूप में भारत की जगह यूएई का नाम लिखा हुआ था.

हालांकि अब पीसीबी पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team New Jersey) ने अपनी गलती सुधार ली है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के नियमों के अनुसार उन सभी टूर्नामेंट में जो ICC के द्वारा कराये जा रहे हैं.

उन टूर्नामेंट्स में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों को अपनी जर्सी पर अपने सीने के दाईं और टूर्नामेंट के नाम के साथ उस मेजबान देश का नाम लिखना अनिवार्य है जो टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है. इसके साथ-साथ टूर्नामेंट के आयोजन का साल लिखना भी जरूरी है.

गौरतलब है कि भारत टी20 विश्व कप 2021 का मेजबान है. ऐसे में सभी देशों की जर्सी पर भारत का नाम लिखा होना बेहद अनिवार्य है.

पाकिस्तान की टीम ने अपनी इस गलती को सुधार कर पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team New Jersey) ने खिलाड़ियों की जर्सी पर इंडिया लिखवा दिया है. आपको बता दें 24 अक्टूबर को दोनों टीमों के मध्य विश्वकप का लीग मैच खेला जाना है.

जानिए कितनी सम्पत्ति के मालिक है वेंकटेश अय्यर, जीवन सफ़र रहा है बेहद रोमांचक

0

KKR के फाइनल तक के सफर में वेंकटेश (Venkatesh Iyer) का अहम् योगदान रहा.

फाइनल मैच में भी इस युवा बल्लेबाज ने शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली. हालांकि अय्यर टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे/ लेकिन इस युवा बल्लेबाज ने अपनी कलात्मक और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सबको अपना मुरीद बना लिया.

KKR के बल्लेबाज अय्यर (Venkatesh Iyer) को उनकी आक्रामक बल्लेबाजी के कारण उन्हें भारत की विश्व कप टीम में चुना गया है. युवा बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने इस सीजन में खेले 11 मैचों में 41.11 की शानदार औसत से 370 रन बनाए. इस दौरान वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने 04 अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं केकेआर की टीम ने इन 10 मैचों में से 7 मुकाबलों में जीत दर्ज की है.

फाइनल मैच में भी अय्यर (Venkatesh Iyer) ने जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए अर्द्धशतक जड़ा. आपको बता दें ऑलराउंडर (All-rounder Venkatesh Iyer) वेंकटेश अय्यर की उम्र 26 साल है. 26 वर्षीय अय्यर मध्यप्रदेश के इंदौर के रहने वाले हैं. वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने अभी सिर्फ 38 घरेलू टी20 के मुकाबले खेले हैं. इस दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने इया दौरान 21 विकेट भी हासिल किये हैं.

कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज वेंकटेश (Venkatesh Iyer) ने बल्लेबाजी करते हुए इस दौरान 36 की औसत से 724 रन बनाए हैं. जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल है. इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उनका (Venkatesh Iyer) स्ट्राइक रेट 138 का है, जो टी20 के लिहाज से बेहद अच्छा माना जाता है.

कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज अय्यर (Venkatesh Iyer) ने 10 फर्स्ट क्लास मैच भी खेलें हैं, जिसमें 545 रन, 7 विकेट और 24 लिस्ट मैच में 849 रन और 10 विकेट हासिल किये हैं. 25 दिसंबर 1994 को जन्मे कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज अय्यर (Venkatesh Iyer) के पिता का नाम राजशेखरन अय्यर है.

आपको बता दें कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा खिलाड़ी अय्यर (Venkatesh Iyer) को 2018 में बेंगलुरु में अपने भारत मुख्यालय में “बिग फोर” अकाउंटिंग फर्म डेलॉइट के साथ नौकरी मिली.

Venkatesh Iyer: অর্থনীতিতে এমবিএ! পড়াশোনায় তুখোড়, চিনুন কেকেআরের  ভেঙ্কটেশকে/Venkatesh Iyer, the explosive KKR opener who was once a MBA  studentहालांकि कोलकाता नाइट राइडर्स के अय्यर (Venkatesh Iyer) ने इस प्रस्ताव को छोड़ दिया, जिसका उन्हें अंततः पछतावा नहीं होगा. क्योंकि उन्होंने (Venkatesh Iyer) जल्द ही अपना उसी साल दिसंबर में मध्य प्रदेश के लिए रणजी ट्रॉफी की शुरुआत की. कोलकाता के युवा बल्लेबाज अय्यर (Venkatesh Iyer) की नेटवर्थ 1 million है.

13 साल बाद पाकिस्तान में क्रिकेट खेलेगी टीम इंडिया?, ACC के फैसले को जय शाह का समर्थन

0

एशियन क्रिकेट कांउसिल ने बड़ा फैसला करते हुए 2023 में होने वाले एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को दी है.

दुबई में हुई एसीसी की बैठक में यह फैसला लिया गया. ACC के अध्यक्ष और BCCI के सचिव जय शाह ने भी इस फैसले का समर्थन किया है. उन्होंने कहा है कि यह टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में होगा. इसके 2024 का एशिया कप श्रीलंका में आयोजित होगा जो की टी20 प्रारूप में खेला जायेगा.

जय शाह की अध्यक्षता में हुई एसीसी की बैठक में जय शाह ने कहा कि इस बार एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में ही होना चाहिए और साथ ही फैसला लिया गया कि टूर्नामेंट किसी तटस्थ स्थान पर नहीं होगा.

इस फैसले को पीसीबी के नए अध्यक्ष रमीज राजा की बड़ी उपलब्धि कहा जा सकता है. क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो पीसीबी और बीसीसीआई ने भी इस फैसले की पुष्टि की है. बता दें साल 2023 में ही भारत में वर्ल्ड कप भी होना है.

एशिया कप की वजह से टीम इंडिया भी 13 साल बाद पाकिस्तान का दौरा कर सकती है. पिछली बार भारत ने पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया था. इस बार जय शाह ने इस टूर्नामेंट के लिए जो अप्रोच दिखाया है, उससे लग रहा है कि भारत मैच खेलने पाकिस्तान जा सकता है. भारत ने 2008 के बाद से पाकिस्तान की धरती पर कोई मैच नहीं खेला है.
(सोर्स- भास्कर और टीवी9)

VIDEO:लाइव मैच में डांस करने लगे साक्षी-ब्रावो, लाज-शर्म छोड़ मैदान में बीवी को किस करने लगा क्रिकेटर

0

केकेआर को 27 रनों से हराकर चेन्नई सुपर किंग्स चौथी बार आईपीएल चैम्पियन बनी.

मैच जीतते ही चेन्नई ने 2012 के फाइनल मुकाबले में केकेआर के हाथों मिली हार का बदला भी ले लिया. आपको बता दें चेन्नई सुपर किंग्स ने वर्ष 2010, 2011 और 2018 में भी आईपीएल का खिताब पर कब्जा किया था.

CSK के जीत दर्ज करने के बाद ही मैदान में मौजूद कप्तान एमएस धोनी की पत्नी साक्षी धोनी खुशी से झूम उठीं और डांस भी करने लगीं. इतना ही नहीं उन्होंने आस-पास में मौजूद अन्य साथी खिलाड़ियों की पत्नियों को गले लगाकर टीम की जीत का जश्न मनाया.

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी की पत्नी साक्षी और उनकी बेटी जीवा भी मैदान पर मौजूद थी. जैसे ही चेन्नई ने मुकाबमें में कोलकाता को पस्त किया, वैसे ही स्टैंड्स में मौजूद साक्षी धोनी और जीवा जमकर झूमने और खुशियां मनाने लगीं.

इन दोनों के अलावा टीम के अन्य खिलाड़ियों का परिवार भी इस जीत के जश्न में डूब गया. फाइनल में मैन ऑफ़ द मैच बने प्लेसिस ने मैदान में ही अपनी पत्नी को किस कर जीत का जश्न मनाया.

https://twitter.com/CSKFansArmy/status/1449275108212678666

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी रैना, मोईन, इमरान ताहिर, अम्बाती रायडू और रॉबिन उथप्पा की पत्नी मैदान में मौजूद रही.

चेन्नई सुपर किंग्स के चौथी आईपीएल ट्रॉफी जीतने के बाद ख़ुशी से डांस करने लगीं साक्षी धोनी, देखें विडियो 1CSK के धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना के परिवार ने भी धोनी को जीत की बधाई दी और उनके साथ सेल्फी भी ली.

जानिए कौन हैं इमरान ताहिर की पत्नी सुमैया, जिसके लिए पाकिस्तान छोड़ अफ्रीका में बस गया ये गेंदबाज

0

इमरान-सुमैया की लव स्टोरी काफी मज़ेदार है.

आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की जीत के बाद टीम के खिलाड़ीयों ने विनिंग ट्रॉफी पास अपनी फैमिली संग फोटो शूट कराया. इस दौरान टीम के स्टार गेंदबादज इमरान ताहिर और पत्नि सुमैया दिलदार भी मैदान पर ट्रॉफी संग फोटो कराती नज़र आई. इमरान ताहिर की यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.

Meet Imran Tahir's Wife Sumayya Dildar For Whom He Left His Nation, And She  Left Her Modeling Career

सुमैया इमरान की ऐसे शुरू हुई लव स्टोरी
कहते हैं कि जब प्यार होता है तब सरहदें की दीवारें मिट जाती है. इमरान ताहिर और सुमैया दिलदार की लव स्टोरी भी कुछ ऐसी है. भारत की सुमैया से ताहिर को इतना प्यार हो गया कि दूसरे देश की नागरिकता अपना ली थी.

खूबसूरत भारतीय लड़की के खातिर साउथ अफ्रीका के इस क्रिकेटर ने छोड़ा अपना देश - african cricketer tahir and sumayya love story - Sports Punjab Kesari
बात 1998 की है जब इमरान ताहिर पाकिस्तान की जूनियर टीम की तरफ से दक्षिण अफ्रिका के दौरे पर गए थे. दक्षिण अफ्रिका में ताहिर कि भारतीय मूल की मॉडल सुमैय्या दिलदार से मुलाकात हुई, सुमैय्या को देखते ही ताहिर अपना दिल हार बैठे.

Imran Tahir wife (Sumayya Dildar) | Love Story | Marriage | Children -  Sportslibro.com

उसके बाद ताहिर पाकिस्तान लौट आए लेकिन ताहिर सुमैय्या की तलाश में एक बार फिर से दक्षिण अफ्रीका पहुंच गए. आखिरकार ताहिर ने अपनी दिल की बात सुमैय्या को बता ही दी और कुछ समय के बाद सुमैय्या भी शादी के लिए तैयार हो गईं.

Imran Tahir Wife Sumayya Dildar Ask Play For South Africa Cricket Team |  इमरान ताहिर ने बताया कैसे पत्नी की वजह से पाकिस्तान से नहीं साउथ अफ्रीका के  लिए खेला क्रिकेट |

लेकिन इस दिलचस्प प्रेम कहानी में एक मोड़ आया जब सुमैय्या ने एक शर्त रख दी. सुमैय्या ने दक्षिण अफ्रीका छोड़कर कहीं दूसरे देश नहीं जाना चाहती थी और फिर ताहिर ने एक बड़ा फैसला लेते हुए साल 2006 में पाकिस्तान को ही छोड़ दिया.

Vivo IPL 2019 M55 - KXIP v CSK | SPORTZPICS Photography

इमरान ताहिर ने 2011 में साउथ अफ्रीका की तरफ से डेब्यू किया. वह 2011, 2015 और 2019 विश्वकप में साउथ अफ्रीका का हिस्सा रह चुके हैं. उन्हे 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स ने 1 करोड़ की राशि देकर टीम में शामिल किया था. ताहिर ने 2018 में टीम को चैंम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होने 26 विकेट लेकर पर्पल कैप हासिल की थी.

पहली बार टीम सेलिब्रेशन में नज़र आईं मोईन अली-इमरान ताहिर की पत्नियां, ट्रॉफी के साथ देखें अन्य तस्वीरें

0

पहली बार टीम सेलिब्रेशन में नज़र आईं मोईन अली-इमरान ताहिर की पत्नियां, ट्रॉफी के साथ देखें अन्य तस्वीरें.

शुक्रवार को पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने चौथी बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम कर ली. दुबई में खेले गए इस मैच में चेन्नई ने इयान मॉर्गन की कप्तान वाली कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से हराया.

चेन्नई की जीत को तमाम खिलाड़ियों ने मैदान पर जमकर सेलिब्रेट किया. इस दौरान खिलाड़ियों ने अपनी फैमिली के साथ भी फोटो शूट कराया. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ नजर आए तो वहीं दूसरे खिलाड़ियों ने भी अपनी पत्नी संग इन लम्हों को कैमरे में कैद किया.

इस दौरान सीएसके के इमरान ताहिर पत्नी सुमैया और बेटे गिबरान के साथ नजर आए तो वहीं पहली बार चेन्नई का हिस्सा बने इंग्लैंड के मोईन अली ने पत्नि फिरोजा, बेटे अबू बक्र और बेटी हादिया के साथ फोटो शूट कराया.

देखें अन्य खिलाड़ियों की तस्वीरें-

साउथ अफ्रीका के फाफ डुप्लेसिस अपनी वाइफ इमारी विसर और विनिंग ट्रॉफी के साथ.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरैश रैना विनिंग अपने बेटे रियो और बेटी ग्रेसिका व पत्नि प्रियंका के साथ.

पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी उनकी पत्नि प्रिया थालुर और बेटा अरान.

चेन्नई सुपरकिंग्स के तेज गेंदबाद दीपक चहर अपनी मंगेतर प्रिया भारद्वाज के साथ.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर रोबिन उथप्पा उनकी पत्नी नीलम गौतम और बेटे नीएले नोलम के साथ.

विनिंग ट्रॉफी के साथ फोटो कराते इंग्लैंड के मोईन अली साथ हैं पत्नि फिरोजा, बेटे अबू बक्र और बेटी हादिया.

रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा सोलंकी और बेटी निधयाना.

चेन्नई सुपरकिंग्स के ऑलरांउडर कृष्णप्पा गौतम अपनी वाइफ अर्चना सुंदर के साथ.

साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर इमरान ताहिर पत्नी सुमैया और बेटे गिबरान के साथ.

चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान  महेंद्र सिंह धोनी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ.

32 विकेट लेने वाले हर्षल पटेल की लगी लॉटरी, पर्पल कैप सहित मिले इतने सारे अवार्ड, पैसे की हुई बारिश.

0

32 विकेट लेने वाले हर्षल पटेल की लगी लॉटरी, पर्पल कैप सहित मिले इतने सारे अवार्ड, पैसे की हुई बारिश.

आईपीएल 2021 के निर्णायक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से हराकर चेन्नई सुपरकिंग्स ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली. यह चौथा मौका है जब सीएसके ने आईपीएल खिताब अपने नाम किया है. इसे पहले टीम 2010,2011, 2018 में विनर रही है.

आईपीएल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर भले ही फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही हो लेकिन टीम के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल पर्पल कैप जीतकर इतिहास रच दिया. उन्होने पूरे सीजन में 15 मैच खेलकर 32 विकेट हासिल किए.

हर्षल को पर्पल कैप के रूप में 10 लाख की राशि प्रदान की गई. उन्हे मैन ऑफ द सीरीज़, गेमचेंजर ऑफ द सीजन और मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर ऑफ द सीजन का अवार्ड मिला. जिसके तहत उन्हे दस-दस लाख रूपये की धनराशि मिली.IPL 2021: After years of obscurity, Harshal Patel is owning the stage and  RCB are reapingहर्षल पटेल को इतने सारे अवार्ड और धनराशि तो मिली ही साथ ही उन्हे टी20 विश्वकप के लिए टीम इंडिया के साथ नेट बॉलर के रूप में जगह भी मिली है. पटेल आईपीएल में पर्पल कैप हासिल करने वाले पहले अनकैप्ड प्लेयर हैं.

उन्होने 15 मैचों में 32 विकेट लेकर ब्रावो के रिकॉर्ड की बराबरी की थी. ब्रावो ने 2015 के सीजन में 32 विकेट लेने का कारनामा किया था.

जानिए कौन हैं ऋतुराज गायकवाड़, जिन्होने IPL 2021 में जीता ऑरेंज कैप, गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत

0

चेन्नई  सुपरकिंग्स ने आईपीएल 2021 के फाइनल मुकाबले में केकेआर को हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली.

चेन्नई को चैंम्पियन बनाने में  ऋतुराज गायकवाड़ ने अहम भूमिका निभाई. ऋतुराज ने आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप हासिल किया. उन्होने 16 मैचों में 635 रन बनाए. वह चेन्नई की तरफ से ऑरेंज कैप हासिल करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं.

ऋतुराज ने आईपीएल के 14वें संस्करण में 16 मैचों में 45.35 की औसत से 635 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 4 अर्धशतक बने. उन्होने 64 चौके और 23 छक्के लगाए.

चेन्नई के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ का जन्म 31 जनवरी 1997 को पुणे, महाराष्ट्र में हुआ था.Is Ruturaj Gaikwad Dating Actor Sayali Sanjeev? Social Media Interaction Sparks Rumoursहिटर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ भारत के लिए रणजी ट्रॉफी समेत आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच (ODI) भी खेल चुके हैं. ऋतुराज गायकवाड़ ने रणजी ट्रॉफी में पदार्पण 6 अक्टूबर 2016 को किया था. ऋतुराज गायकवाड़ ने 2018-19 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali trophy) में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया था.

ऋतुराज के पिता का नाम दशरथ गायकवाड Dashrath Gaikwad (रक्षा अनुसंधान विकास अधिकारी) जबकि माता का नाम (Mother Name) सविता गायकवाड़ है. इनकी माता सविता नगरपालिका के स्कूल में पढ़ाती है उसके बाद इनके परिवार में इनकी एक बहन भी है.

ऋतुराज ने मात्र 11 साल की उम्र में पुणे के वेंगसरकर क्रिकेट अकादमी ने ज्वाइन कर ली थी. खबरों की माने तो कुछ वर्षों से उत्कर्षा के साथ ऋतुराज का अफेयर चल रहा है जो कि अभी इनकी गर्लफ्रेंड हैं. आपको बता दें 2017 के विजय हजारे ट्रॉफी में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 110 गेंद पर 132 रन ऋतुराज छा गये थे.