Home SPORTS VIDEO:लाइव मैच में डांस करने लगे साक्षी-ब्रावो, लाज-शर्म छोड़ मैदान में बीवी को किस करने लगा क्रिकेटर

VIDEO:लाइव मैच में डांस करने लगे साक्षी-ब्रावो, लाज-शर्म छोड़ मैदान में बीवी को किस करने लगा क्रिकेटर

0
VIDEO:लाइव मैच में डांस करने लगे साक्षी-ब्रावो, लाज-शर्म छोड़ मैदान में बीवी को किस करने लगा क्रिकेटर

केकेआर को 27 रनों से हराकर चेन्नई सुपर किंग्स चौथी बार आईपीएल चैम्पियन बनी.

मैच जीतते ही चेन्नई ने 2012 के फाइनल मुकाबले में केकेआर के हाथों मिली हार का बदला भी ले लिया. आपको बता दें चेन्नई सुपर किंग्स ने वर्ष 2010, 2011 और 2018 में भी आईपीएल का खिताब पर कब्जा किया था.

CSK के जीत दर्ज करने के बाद ही मैदान में मौजूद कप्तान एमएस धोनी की पत्नी साक्षी धोनी खुशी से झूम उठीं और डांस भी करने लगीं. इतना ही नहीं उन्होंने आस-पास में मौजूद अन्य साथी खिलाड़ियों की पत्नियों को गले लगाकर टीम की जीत का जश्न मनाया.

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी की पत्नी साक्षी और उनकी बेटी जीवा भी मैदान पर मौजूद थी. जैसे ही चेन्नई ने मुकाबमें में कोलकाता को पस्त किया, वैसे ही स्टैंड्स में मौजूद साक्षी धोनी और जीवा जमकर झूमने और खुशियां मनाने लगीं.

इन दोनों के अलावा टीम के अन्य खिलाड़ियों का परिवार भी इस जीत के जश्न में डूब गया. फाइनल में मैन ऑफ़ द मैच बने प्लेसिस ने मैदान में ही अपनी पत्नी को किस कर जीत का जश्न मनाया.

https://twitter.com/CSKFansArmy/status/1449275108212678666

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी रैना, मोईन, इमरान ताहिर, अम्बाती रायडू और रॉबिन उथप्पा की पत्नी मैदान में मौजूद रही.

चेन्नई सुपर किंग्स के चौथी आईपीएल ट्रॉफी जीतने के बाद ख़ुशी से डांस करने लगीं साक्षी धोनी, देखें विडियो 1

CSK के धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना के परिवार ने भी धोनी को जीत की बधाई दी और उनके साथ सेल्फी भी ली.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here