VIDEO: मालदीव में सना खान मौलाना अनस संग हुई रोमांटिक, लोगों ऐसे भद्दे कमेंट्स, पढ़कर आ जाएगी शर्म

सना खान (Sana Khan) के पीछे पड़े ट्रोलर्स इंडस्ट्री में तमाम ऐसे कलाकार हैं,

जिनका पीछा ट्रोलर्स कभी भी नहीं छोड़ते है। इस लिस्ट में सना खान का नाम सबसे ऊपर आता है। सना खान को उनकी लेटेस्ट तस्वीरों के चलते ट्रोलर्स के भद्दे-भद्दे कमेंट्स का शिकार होना पड़ रहा है। नीचे जानिए पूरी बात…

लोगों ने सना खान (Sana Khan) पर किए भद्दे-भद्दे कमेंट्स


मालदीव में हैं सना खान (Sana Khan)
इन दिनों सना खान मालदीव में पति अनस सैय्यद संग क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। सना सोशल मीडिया पर लगातार अपनी तस्वीरों को शेयर कर रही हैं।

पति संग बिता रही हैं क्वालिटी टाइम
सना इस वेकेशन के हर पल को खूब एन्जॉय कर रही हैं। सना और अनस की नई तस्वीरें इस बात का सबूत हैं।

वायरल हो रही हैं सना खान और अनस सैय्यद (Anas Saiyad) की तस्वीरें
अक्सर ट्रोलिंग का शिकार होती हैं सना खान (Sana Khan)
बिग बॉस में धमाल मचा चुकी सना खान कुछ भी करती हैं। उन्हें अक्सर ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता है।

वायरल हो रही हैं सना खान और अनस सैय्यद (Anas Saiyad) की तस्वीरें
फिलहाल तो सोशल मीडिया पर सना खान और उनके पति अनस सैय्यद के वेकेशन की तस्वीरें धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में दोनों समंदर के बीचों बीच क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। हाउस बोट में दोनों की ये तस्वीरें लोगों को काफी पसंद आ रही हैं।

सना खान (Sana Khan) ने छोड़ी एक्टिंग
सना खान ने शादी से पहले जब एक्टिंग की दुनिया छोड़ी थी, तब उन्हें लोगों की आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था। सना ने साफ कर दिया था कि वो अब फिल्म इंडस्ट्री से सारा नाता तोड़ रही हैं।

सना खान (Sana Khan) की तस्वीरों पर पड़ी ट्रोलर्स की नजर
जहां एक और लोग सना खान की तस्वीरों को पसंद कर रहे हैं वहीं ट्रोलर्स भी पीछे नहीं हटे हैं। ट्रोलर्स की नजर सना खान की इन तस्वीरों पर भी पड़ चुकी हैं।

लोगों ने सना खान (Sana Khan) पर किए भद्दे-भद्दे कमेंट्स
सना खान की इन तस्वीरों पर एक यूजर ने कमेंट किया है, ‘क्या तुम लोग एक बंदा पकड़ के ही यहां जाती हो?’ तो एक दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘तुम्हारी **** काफी सेक्सी लग रही है।’ सना खान के फैंस कमेंटबॉक्स में इन ट्रोलर्स की जमकर क्लास भी लगा रहे हैं।

Leave a Comment