सिराज ने अफ्रीका दौरे पर एक बार फिर सटीक लाइन लेंथ से गेंदबाजी कर अपनी प्रतिभा दिखाई. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन टेस्ट के पांचवें दिन का खेल खेला जा रहा है. लंच तक अफ्रीका की टीम ने 7 विकेट खोकर 182 रन बना लिए थे.
टीम इंडिया जीत से महज 3 विकेट दूर है. हालांकि अब भी अफ्रीका की टीम को जीत हासिल करने के लिए 123 रनों की दरकार है. जबकि टीम इंडिया को जीत के लिए 3 विकेट चाहिए. देखना होगा लंच के बाद भारतीय गेंदबाज कितनी जल्दी 3 विकेट हासिल करेंगे.
मैच में क्विंटन डिकॉक को मोहम्मद सिराज ने 21 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा. मैच के आखिरी दिन बुमराह ने कप्तान डीन एल्गर को 77 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज टीम इंडिया को दिन की पहली सफलता दिलाई.
अब तक बुमराह दूसरी पारी में 3 विकेट चटका चुके हैं, वहीं शमी और सिराज ने दो-दो विकेट हासिल किये हैं. सिराज इसके साथ ही इस साल सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज बन गये हैं.