न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज ने अचानक संन्यास का ऐलान करके किया हैरान, एक झटके में तोड़ा फैंस का दिल

न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज रोस टेलर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों से संन्यास का ऐलान किया है. उन्होने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंम्पियशिप 2019 में न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए थे. टेलर विश्व के ऐसे इकलौते खिलाड़ी हैं जिन्होने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों (टेस्ट, वनडे और टी20) में 100 मैच खेले हैं.

38 वर्षीय रोस टेलर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा है कि वह घरेलू समर के बाद वह इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. न्‍यूजीलैंड के लिए उनका आखिरी मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज होगी. इससे पहले बांग्‍लादेश के खिलाफ 2 टेस्‍ट मैच और ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैच और खेलेंगे. वह अपने करियर का आखिरी इंटरनेशनल मैच 4 अप्रैल को हैमिल्‍टन में खेलेंगे.

टेलर पिछले 17 सालों से न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की तरफ से खेल रहे हैं. उन्होने अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच 2005 में खेला था.

टेलर ने टेस्ट क्रिकेट में 7584 और वनडे में 8591 रन बनाए हैं. उन्होंने तीनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर 18,074 रन बनाए हैं. टेलर न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. वो पहले क्रिकेट खिलाड़ी हैं, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में 100 से ज्यादा मैच खेले हैं. उन्होंने पिछले साल भारत के खिलाफ टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड के लिए विजयी रन बनाए थे.

Leave a Comment