शमी ने सबसे कम गेंदों पर पूरे किए 200 विकेट, भारत के नम्बर 1 गेंदबाज बने, कपिल-अश्विन का रिकॉर्ड तोड़ा

मोहम्मद शमी ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने पहले टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट झटके. इसके साथ उनके टेस्ट में 200 विकेट भी पूरे हो गए हैं. वे भारत की ओर से ऐसा करने वाले ओवरऑल 11वें गेंदबाज बने.

मोहम्मद शमी ने 55वें टेस्ट में यह कारनामा किया. वे अब तक टेस्ट में 6 बार 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं. 56 रन देकर 6 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है. उनकी शानदार गेंदबाजी की बदौलत साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में सिर्फ 197 रन बना सकी. भारत ने 327 रन बनाए थे.

भारतीय तेज गेंदबाज शमी का टेस्ट में स्ट्राइक रेट 49.4 का है. यह 200 या उससे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों में बेस्ट है. यानी वे भारत के बेस्ट गेंदबाज कहे जा सकते हैं. कपिल देव ने टेस्ट में 434 विकेट लिए हैं. वे भारत की ओर से टेस्ट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं. लेकिन उनका स्ट्राइक रेट 63.9 का है.

मोहम्मद शमी टेस्ट में सबसे कम गेंद में 200 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं. उन्होंने 9896 गेंद पर यह कारनामा किया. इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑफ स्पिनर आर अश्विन के पास था. उन्होंने 10,248 गेंद पर ऐसा किया था. कपिल देव ने 11,066 गेंद पर और रवींद्र जडेजा ने 11,989 गेंद पर ऐसा किया है.

मोहम्मद शमी भारत की ओर से तीसरे सबसे कम मैच में 200 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बने. कपिल देव ने 50 मैच में जबकि जवागल श्रीनाथ ने 54 मैच में यह कारनामा किया. शमी 55वें टेस्ट में यहां तक पहुंचे. जहीर खान और इशांत शर्मा दोनों ने 63-63 मैच में ऐसा किया था.

भारत की ओर टेस्ट में सबसे तेज 200 विकेट लेने का रिकॉर्ड आर अश्विन के नाम है. उन्होंने 37 टेस्ट में यह रिकॉर्ड बनाया. ओवरऑल यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के लेग स्पिनर यासिर शाह के नाम है. उन्होंने 33 टेस्ट में यह कारनामा किया है.

Leave a Comment