Home ENTERTAINMENT Bollywood बॉलीवुड पार्टीज के ये 4 बेहद गंदे राज जानकर उठ जाएगा विश्वास, न० 3 को जानकर आएगी घिन…

बॉलीवुड पार्टीज के ये 4 बेहद गंदे राज जानकर उठ जाएगा विश्वास, न० 3 को जानकर आएगी घिन…

0
बॉलीवुड पार्टीज के ये 4 बेहद गंदे राज जानकर उठ जाएगा विश्वास, न० 3 को जानकर आएगी घिन…

बॉलीवुड पार्टीज़ के राज़ – बॉलीवुड इंडस्ट्री की हर बात अपने आप में अनोखी और गॉसिप की गलियारों के इर्द गिर्द घूमती रहती है|

कभी किसी से अफेयर तो कभी किसी से ब्रेकअप| कभी बर्थडे पार्टी तो कभी सक्सेस| इन पार्टियों की भी सुर्खियाँ बन जाती हैं, बनें भी क्यों न आखिर इन पार्टियों में होता ही कुछ ऐसा है कि बिना उसका ज़िक्र किये कोई ख़बर पूरी नहीं हो पाती|

आइये हम आपको बताते हैं बॉलीवुड पार्टीज़ के राज़|

बॉलीवुड पार्टीज़ के राज़ –

1 – लेट नाईट शुरू होती हर पार्टी
बॉलीवुड की पार्टी का सबसे पहला उसूल है लेट नाईट पार्टी| जी हाँ, हर पार्टी रात के 11 बजे के बाद ही शुरू होती है, ताकि एक्टर्स आम पब्लिक की नज़रों से बच सकें. उन्हें कोई देखे न और बेवजह उनके लिंकअप्स की खबरें सुर्ख़ियों में न आएं| इस तरह कोई भी किसी के साथ आराम से आ जा सकता है| इसके अवाला दिन के हैवी ट्रैफिक से भी जूझना नहीं पड़ता|

2 – मीडिया को नहीं मिलती है एंट्री
इन पार्टियों का दूसरा उसूल है, मीडिया से दूरी. इसके पीछे में मुख्या कारण ये है की कोई नहीं चाहता कि बॉलीवुड के अंदरखाने की कोई भी खबर किसी भी तरीके से पब्लिक तक पहुंचे| क्योंकि पार्टीयों में हर काम खुले आम होता है, हर ऐसे टॉपिक्स पर बात होती है जो आम आदमी के गले के नीचे जल्दी नहीं उतर सकती|

3 – शराब, सेक्स और शबाब की बातें
पार्टी में बिंदास बातें होती हैं. इसमें शराब और सेक्स के टॉपिक पर लोग एक दूसरे से खुल कर बात करते हैं| इन पार्टीज को लेकर एक बार रणधीर कपूर ने खुद खुलासा किआ था. उनका कहना था, कपूर खानदान में बड़ी से बड़ी सेलिब्रिटीज आती हैं और इन पार्टियों में शराब, सेक्स, नॉन वेज जोक्स और महिलाओं की बातें होती हैं| इसके पीछे कारण ये है कि हम खुद में ही इतने व्यस्त हैं कि हमें दूसरों की बातें करने की फुर्सत ही नहीं|

4 – राखी सावंत से लेकर कश्मीरा शाह तक के बने किस्से
पार्टियों की बात करें तो राखी सावंत की बर्थडे पार्टी में मिका और उनके किस का बवाल खूब सुर्ख़ियों में रहा था| वहीँ दूसरी तरफ कोमेडियन कृष्णा और एक्ट्रेस कश्मीरा शाह के किस का किस्सा भी लोगों ने खूब रस ले लेकर पढ़ा| एक बार राखी सावंत तो अपने चेस्ट पर पेंटिंग तक करवाती नज़र आई थी| बॉलीवुड किंग खान और प्रियंका चोपड़ा के अफेयर के किस्से भी इन्हीं पार्टियों की ही देन है|

ये है बॉलीवुड पार्टीज़ के राज़ – तो अब आपको पता चला कि क्यों इन पार्टीज़ में मीडिया की एंट्री बैन होती है| जी हाँ, जहाँ इस तरह का माहौल हो, वहां की खबरें तो कोई भी नहीं चाहेगा की दुनिया के सामने आए, क्योंकि इस इंडस्ट्री के कई सच हैं, जो आम लोगों तक पहुँच गए तो बातें तो बनेंगी ही और जब होंगी तो दूर तलक जाएँगी भी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here