Home Blog Page 583

फिल्म के हीरो पर भारी पड़े बॉलीवुड के ये 7 धांसू साइड रोल, एक की एक्टिंग देख पानी मांगने लगे बड़े एक्टर

फिल्मों में लीड और साइड हीरो होते हैं।

वैसे तो फिल्में लीड हीरो के ईर्द-गिर्द ही घूमती हैं लेकिन कई बार ऐसा होता है कि कोई साइड रोल भी लीड रोल पर भारी पड़ जाता है। आज जानिए उन किरदारों के बारे में जिन्होंने लीड हीरो को भी मात दे दी। देखें पूरी लिस्ट…

विजय राज (रन)विजय राज (रन)
शानदार एक्टर विजय राज ने वैसे तो हर फिल्म में ही एक यादगार रोल किया है लेकिन फिल्म रन वे सिद्धार्थ (अभिषेक बच्चन) के दोस्त का रोल करते हैं। उनके रोल और कौआ बिरयानी सीन को भला कौन भूल सकता है। पूरी फिल्म से ज्यादा तो लोग विजय राज के छोटे से सीन पर हंसे हैं।

चंकी पांडे (बेगम जान)चंकी पांडे (बेगम जान)
फिल्म बेगम जान में चंकी पांडे ने कबीर का रोल किया था। इस रोल के लिए उनके लुक ने तो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा ही, साथ में उनकी एक्टिंग ने भी लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया।

इरफान खान (हैदर)इरफान खान (हैदर)
शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म हैदर एक शानदार फिल्म है जिसे हर किसी ने सराहा। फिल्म में हर एक्टर ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया। इन्हीं में से एक दिवंगत एक्टर इरफान खान रहे जिन्होंने फिल्म में रूहदार के तौर पर गेस्ट अपीयरेंस दी। उनका रोल इतना दमदार था कि उसने मेन हीरो शाहिद कपूर को भी पीछे कर

चेल्लम सर (द फैमिली मैन 2)चेल्लम सर (द फैमिली मैन 2)
मनोज बाजपेयी, सामंथा अक्किनेनी की वेब सीरीज द फैमिली मैन 2 के किरदार चेल्लम सर ने पूरा इंटरनेट हिलाकर रख दिया था। पूरी सीरीज में वे महज 10 मिनट तक स्क्रीन पर आए और छा गए। उन पर हजारों मीम बने और ये रोल करने वाले साउथ एक्टर उदय महेश रातों रात हीरो बन गए।

रजत कपूर (स्कैम 1992)रजत कपूर (स्कैम 1992)
साल 2020 की सबसे हिट वेब सीरीज स्कैम 1992 में प्रतीक गांधी के बाद अगर किसी एक एक्टर के किरदार ने हर किसी को दीवाना बनाया तो वो रजत कपूर हैं जिन्होंने सीबीआई ऑफिसर के. माधवन का रोल निभाया था। इस सीरीज में रजत की एक्टिंग को लोगों ने खासा पसंद किया।

पंकज त्रिपाठी (मसान)पंकज त्रिपाठी (मसान)
विकी कौशल और श्वेता त्रिपाठी की फिल्म मसान में पंकज ने सत्या जी का रोल किया था। पूरी फिल्म में बस कुछ मिनटों के इस रोल ने पंकज को हर किसी की जुबां पर ला खड़ा किया। उनके डायलॉग्स ने तो खासी लोकप्रियता बटोरी।

अभिषेक बनर्जी (हथौड़ा त्यागी)अभिषेक बनर्जी (हथौड़ा त्यागी)
अमेजन प्राइम की वेब सीरीज पाताल लोक में अभिषेक बनर्जी ने विशाल हथौड़ा यानी कि हथौड़ा त्यागी का रोल किया है। उनके रोल को क्रिटिक्स के साथ-साथ फैंस ने भी खासा सराहा। हथौड़ा का रोल सीरीज में लीड के बराबर था, फिर भी जयदीप अहलावत को ज्यादा प्राथमिकता दी गई। सीरीज में अपने किरदार के चलते हथौड़ा त्यागी उर्फ अभिषेक लोगों के दिलों में बस गए थे।

ये हैं बॉलीवुड की 13 सबसे लम्बी एक्ट्रेसेज, न० 3 से बिना सीढ़ी के बदलवा सकते हैं घर के बल्ब….

0

बॉलीवुड अदाकराएं न केवल अपनी खूसुरती से फैंस को अपना दीवाना बनाती हैं बल्कि दर्शक उनकी हाइट के भी कायल हैं।

आज हम अपनी इस रिपोर्ट के जरिए बॉलीवुड इंडस्ट्री की उन अदाकाराओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी हाइट के सामने एक्टर्स भी फीके पड़ जाते हैं। आइए इस लिस्ट पर डालें एक नजर…अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा को उनके सिंपल लुक के कारण रोमांटिक ड्रामा “रब ने बना दी जोड़ी” में तानी साहनी की भूमिका मिली थी। उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने काफी पसंद किया और बॉलीवुड का लोकप्रिय चेहरा हैं। अनुष्का शर्मा की हाइट 5 फीट 9 इंच है।

दीपिका पादुकोण
अवॉर्ड शोज में दीपिका पादुकोण की हाइट को लेकर जोक्स तो सुने ही होंगे। दीपिका सबसे लंबी अभिनेत्री लगती हैं लेकिन यह पूरी तरह सच नहीं है। उनकी हाइट 5 फीट 9 इंच है।

डायना पेंटी
मॉडल से एक्ट्रेस बनी डायना पेंटी बॉलीवुड की खूबसूरत और स्टाइलिश अदाकाराओं में से एक हैं। उनकी हाइट 5 फीट 7 इंच है।

कटरीना कैफ
कटरीना कैफ बॉलीवुड इंडस्ट्री की लोकप्रिय अदाकाराओं में से एक हैं। कटरीना कैफ अक्सर फैशन शो में रैंप वॉक के दौरान अपनी लंबी टांगें दिखाती हैं। कटरीना कैफ की लम्बाई 5 फीट 6 इंच है।

कृति सेनॉन
कृति सेनॉन बॉलीवुड में किसी भी बाकी अभिनेत्रियों की तुलना में लंबी लगती हैं। उनकी हाइट 5 फीट 7 इंच है।

लीजा हेडन को सही पहचान सोनम कपूर की फिल्म ‘आयशा’ से मिली थी। लीजा भी बी-टाउन की सबसे लंबी लड़कियों में से एक हैं। लीजा की लम्बाई 5 फीट 8 इंच है।

नरगिस फाखरी
नरगिस फाखिर को रणबीर कपूर की फिल्म ‘रॉकस्टार’ में देखा गया था। इस फिल्म में उनके शानदार प्रदर्शन ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। नरगिस भी अपनी हाइट के लिए जानी-जाती हैं वो 5 फीट 7 इंच की हैं।

नेहा शर्मा
नेहा शर्मा एक बेहतरीन मॉडल और बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं। उन्होंने कई फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज में अभिनय किया। नेहा शर्मा की हाइट 5 फीट 5 इंच है।

निकोल फारिया
निकोल फारिया एक भारतीय अभिनेत्री हैं जिन्हें यारियां और कट्टी-बट्टी जैसी फिल्मों में देखा गया था। भले ही एक्ट्रेस को कुछ जबरदस्त परफॉर्मेंस देकर इंडस्ट्री में अपनी काबिलियत साबित करनी पड़े। इस लिस्ट में उनका नाम भी शामिल है। निकोल की हाइट 5 फीट 9 इंच है।

सारा जेन डायस
सारा जेन डायस का एक सफल मॉडलिंग करियर है क्योंकि उन्होंने 2007 में फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीता था। उन्होंने मॉडलिंग शो की मेजबानी की है और अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज ‘तांडव’ में सैफ अली खान के साथ काम किया है। सारा जेन डायस बॉलीवुड की सबसे लंबी अभिनेत्रियों में से एक हैं उनकी हाइट 5 फीट 10 इंच है।

सोनल चौहान
‘जन्नत’ की रिलीज के बाद सोनल चौहान देश की क्रश बन गईं। फिल्म स्मैश हिट रही और सोनल को मिली इंडस्ट्री में सही पहचान मिली। सोनल चौहान की हाइट 5 फीट 5 इंच है।

सोनम कपूर
सोनम कपूर भले ही बॉलीवुड में खुद को एक लीड एक्ट्रेस के तौर स्थापित नहीं कर पाईं लेकिन वह अपने फैशन सेंस से लाइमलाइट का हिस्सा बनी रहती हैं। सोनम कपूर की हाइट 5 फीट 9 इंच है।

सुष्मिता सेन
सुष्मिता सेन मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय थीं। उन्होंने पिछले साल वेब ओरिजिनल ‘आर्या’ के साथ ओटीटी डेब्यू भी किया था। एक्ट्रेस की हाइट 5 फीट 7 इंच है।

VIDEO:शारजाह में शमी की गेंदों ने उगली आग, महारिकॉर्ड तोड़ रचा इतिहास, बने IPL के सबसे कंजूस गेंदबाज

0

आईपीएल के 37वें मैच में पंजाब के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरी SRH की शुरुआत बेहद खराब रही.

पंजाब के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने लगातार दो ओवर में डेविड वार्नर और कप्तान केन विलियमसन को पवेलियन की राह दिखाई. शमी ने पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को 2 रन के स्कोर पर राहुल के हाथों कैच कराकर पवेलियन की राह दिखाई.

इसके बाद शमी ने केन विलियम्सन को एक शानदार गेंद पर गच्चा देते हुए बोल्ड आउट कर पवेलियन की तरफ भेजा. कप्तान केन ने हैदराबाद के फैंस को निराश किया और महज एक रन बनाया.

शमी ने अपने पहले स्पैल में 3 ओवर में एक मेडन रखते हुए सिर्फ 5 रन देकर 2 विकेट हासिल किये. इसके साथ ही शमी आईपीएल में इस साल सबसे ज्यादा डॉट गेंद डालने वाले पहले गेंदबाज बन गये.

इसके अलावा शमी ने आईपीएल के इस सीजन में सर्वाधिक विकेट अर्जित करने के मामले में राशिद खान (12 विकेट) और जसप्रीत बुमराह (11 विकेट) को पीछे छोड़ा. शमी इस सीजन में अब तक 13 विकेट हासिल कर चुके हैं.

इससे पहले मुकाबले में हैदराबाद के कप्तान विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले पंजाब की टीम को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. हैदराबाद के आमन्त्रण पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम शुरुआत खराब रही और मयंक अग्रवाल महज 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गये.

पंजाब की टीम नियमित अन्तराल पर विकेट गंवाती रही. टीम का कोई भी बल्लेबाज विकेट पर टिकने का साहस नहीं दिखा सके. पंजाब की तरफ से राहुल ने 21 रन, गेल ने 14 रन और माकर्रम ने सबसे अधिक 27 रन की पारी खेली.

सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से जेसन होल्डर ने 04 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट जबकि सदीप, भुवनेश्वर और अब्दुल समद ने 1-1 विकेट अर्जित किया.

VIDEO:अब्दुल समद की धारदार गेंदबाजी, टूटा सिराज-शाकिब का रिकॉर्ड, होल्डर ने बांधा पंजाब का पुलिंदा

0

पंजाब की टीम आईपीएल 2021 के 37वें मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 125 रन बनाये.

मुकाबले में हैदराबाद के कप्तान विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले पंजाब की टीम को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. हैदराबाद के आमन्त्रण पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम शुरुआत खराब रही और मयंक अग्रवाल महज 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गये.

पंजाब की टीम नियमित अन्तराल पर विकेट गंवाती रही. टीम का कोई भी बल्लेबाज विकेट पर टिकने का साहस नहीं दिखा सके. पंजाब की तरफ से राहुल ने 21 रन, गेल ने 14 रन और माकर्रम ने सबसे अधिक 27 रन की पारी खेली.

हैदराबाद की तरफ से जेसन होल्डर ने 04 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट जबकि सदीप, भुवनेश्वर और अब्दुल समद ने 1-1 विकेट हासिल किया. मैच में कप्तान केन विलियमसन ने सबको चकित करते हुए अब्दुल समद को गेंदबाजी करने के लिए बुलाया.

समद ने केन की आशाओं पर खरा उतरते हुए पंजाब की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले मार्करम को आउट कर पवेलियन की राह दिखाई. आपको बता दें अब्दुल समद मुख्यतः एक बल्लेबाज हैं जो अपनी हार्ड हिटिंग के लिए जाने जाते हैं.

पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 125 रन बनाये. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम की शुरुआत भी बेहद खरब रही शमी ने एक के बाद एक झटका दिया.

राशिद ने टी 20 में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में शाकिब को पीछे छोड़ा. वहीं होल्डर ने आईपीएल 2021 में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में सिराज को पीछे कर दिया है.

राशिद खान ने रचा इतिहास, क्रिस गेल को फिर बनाया भीगी बिल्ली, ध्वस्त किया शाकिब का बड़ा रिकॉर्ड

0

पंजाब किंग्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 125 रन ही बना सकी.

शनिवार को शारजाह में खेले गए आईपीएल के 37वें मैच में हैदराबाद सनराइजर्स के गेंदबाजों आगे पंजाब किंग्स के बल्लेबाज नतमस्तक नजर आए. जेसन होल्डर और राशिद खान की घातक गेंदबाजी के चलते पंजाब की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 125 रन ही बना सकी.
होल्डर ने लिए 3 विकेट

तेज गेंदबाज जेसन होल्डर ने पंजाब को शुरूआती झटके देकर टीम को बैकफुट पर ला दिया. होल्डर ने राहुल को 15, अग्रवाल को 5 और दीपक हुड्डा को 13 रन के स्कोर पर आउट किया. उन्होने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट लिए.

राशिद के आगे गेल फिर फेल
फटाफट क्रिकेट के किंग कहे जाने वाले क्रिस गेल राशिद खान के आगे फिर से चित हो गए. राशिद ने टी20 क्रिकेट में छठी बार उनका शिकार किया. गेल 17 गेंदो पर केवल 14 रन ही बना सके. राशिद ने 4 ओवर में केवल 17 रन खर्च करते हुए 1 विकेट लिया. राशिद ड्वेन ब्रावो (7) के बाद गेल को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज बन गए हैं.

राशिद खान ने टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में शाकिब अल हसन को पछाड़ दिया. राशिद के नाम 278 टी20 मैच में 386 विकेट दर्ज हो गए हैं. वहीं शाकिब ने 385 विकेट लिए हैं. सबसे ज्यादा विकेट ड्वेन ब्रावो (502 मैच में 546 विकेट) के नाम दर्ज हैं.

समद भी चमके
कश्मीर के रहने वाले अब्दुल समद ने अहम मौके पर बड़ा विकेट लेकर दिल जीत लिया. समद ने 27 रन पर खेल रहे मोर्कम को आउट किया. उन्होने 1 ओवर में 9 रन देकर 1 विकेट लिया.

मुस्लिम होने की वजह से लोग करते हैं ट्रोल, उर्फी जावेद ने किया चौंकाने वाला खुलासा…!

0

उर्फी जावेद बिग बॉस में आने के बाद से काफी चर्चा में बनी हुई है।

उर्फी जावेद अपनी ड्रेस के कारण सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड में रहती है। वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं जो कि बड़ी तेजी से वायरल होती है। ऊर्फी जावेद अपने फैशन को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं।

इसके अलावा इसे लेकर उन्हें जमकर ट्रोल भी किया जाता है। ऊर्फी जावेद अपने अनोखे फैशन अंदाज के लिए जानी जाती हैं। इसके चलते उन्हें काफी ट्रोल भी किया जाता है। ऊर्फी जावेद ने कई शो में काम किया है। इनमें बड़े भैया की दुल्हनियां, कसौटी जिंदगी की 2 और चंद्र नंदिनी जैसे सीरियल शामिल है।

ऊर्फी जावेद सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं जो कि बड़ी तेजी से वायरल होती है। ऊर्फी जावेद अपने फैशन को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। इसके अलावा इसे लेकर उन्हें जमकर ट्रोल भी किया जाता है।

ऊर्फी जावेद अपने अनोखे फैशन अंदाज के लिए जानी जाती हैं। इसके चलते उन्हें काफी ट्रोल भी किया जाता है। ऊर्फी जावेद ने कई शो में काम किया है। इनमें बड़े भैया की दुल्हनियां, कसौटी जिंदगी की 2 और चंद्र नंदिनी जैसे सीरियल शामिल है।

ऊर्फी जावेद का लुक उनके मुस्लिम फैंस को पसंद नहीं आया था। एक इंटरव्यू में ऊर्फी जावेद ने इस बारे में बताते हुए कहा, लोग कुछ भी कहेंगे, चाहे मैं कुछ भी करूं। मैं एक मुस्लिम परिवार से हूं।

मुझे कई बार कहा गया है कि मुझे क्या पहनना चाहिए और क्या नहीं। मुझे जींस पहनने की अनुमति नहीं थी। मैं हमेशा दुपट्टा लिए रहती थी। इसके चलते मैं बागी हो गई और आज मैं जो मेरा मन करता है, वह पहनती हूं।

ऊर्फी ने यह भी कहा, ‘मैं मुस्लिम लड़की हूं। इसलिए मैं कई प्रकार के कपड़े पहनती हूं जो कि कई लोगों को अच्छे नहीं लगते। मेरा धर्म लोगों को पसंद नहीं आता।’ ऊर्फी जावेद ने यह भी कहा कि मुंबई में एक बार जब वह घर किराए पर लेना चाह रही थी।

तब घर के मकान मालिक उन्हें किराए पर देने के लिए इसलिए तैयार नहीं थे क्योंकि वह मुस्लिम थी। यह उनके लिए चुनौती बना रहा।’ ऊर्फी जावेद बिग बॉस ओटीटी में नजर आई थी। शो में उनकी लोकप्रियता काफी अच्छी थी। उन्हें काफी पसंद भी किया गया था।

शाहरुख खान की ये 7 फिल्में कभी नहीं हुईं रिलीज, नंबर 2 का फैंस को था बेसब्री से इंतजार

0

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) बॉलीवुड के सबसे सफल एक्टर हैं|

शाहरुख खान कई सालों से बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं| शाहरुख खान फिल्म इंडस्ट्री में आज एक ऐसे मोड़ पर खड़े हैं जहां केवल उनका नाम ही फैंस को फिल्म देखने के लिए मजबूर कर देता है। शाहरुख खान ने कई सुपर हिट फ़िल्में दी हैं| हालांकि इस दौरान किंग खान की कई फ़िल्में ऐसी हैं जो रिलीज ही नहीं हो सकी। आइए जानते हैं इन फिल्मों के बारे में-

1- अहमक (Ahamaq)
यह 1991 की फिल्म थी जिसमें बॉलीवुड के सबसे सफल एक्टर शाहरुख ने अभिनय किया था और 2015 में मुंबई फिल्म फेस्टिवल मामी में रिलीज हुई थी। यह मिनी सीरीज बॉलीवुड फिल्म में बदल गई थी जो सिनेमाघरों तक कभी नहीं पहुंच पाई।

2- डॉन 3 (Don 3)
बॉलीवुड के सबसे सफल एक्टर शाहरुख खान की डॉन सीरीज की तीसरी किस्त भी बनने से पहले ही टाल दी गई है।

Don 3 : The Final Chapter : Official Trailer Big Climax|ShahRukh Khan  ,Hrithik Roshan ,Farhan Akhtar - YouTube3- कूची कूची होता है (Koochie Koochie Hota Hai)

बॉलीवुड के सबसे सफल एक्टर शाहरुख खान की हिट फिल्म, कुछ कुछ होता है का एनिमेटेड वर्जन जिसका टाइटल कूची कूची होता है अज्ञात कारणों से शाहरुख खान की यह फिल्म बंद हो गई थी।

4- राष्क (Raashq)
इस फिल्म में 2001 में शाहरुख खान के साथ ऐश्वर्या राय और जूही चावला नजर आने वाली थीं। हालांकि ये फिल्म कभी रिलीज नहीं हुई। आपको बता दें इस फिल्म को स्थगित करने के कारण आज तक पता नहीं चला।

5- किसी से दिल लगा कर तो देखो (Kisi Se Dil Laga Kar Toh Dekho)
बॉलीवुड के सबसे सफल एक्टर शाहरुख खान की ये फिल्म 1996 में अनाउंस हुई थी लेकिन अज्ञात कारणों से कभी रिलीज़ नहीं हुई। फिल्म का संगीत राजेश रोशन ने दिया था और इसका निर्देशन कल्पतरु ने किया था। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ आयशा जुल्का और मधु नजर आने वाली थीं।

6- एक्सट्रीम सिटी (Xtreme City)
बॉलीवुड के सबसे सफल एक्टर शाहरुख खान 2011 में लियोनार्डो के साथ एक फिल्म करने वाले थे। हॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक मैटिन स्कॉर्सेसी को फिल्म बनानी थी। हालांकि ये फिल्म कभी नहीं बन सकी।

7- शिखर (Shikhar)
यह सुभाष घई का प्रोजेक्ट था जो 1995 में उनकी फिल्म त्रिमूर्ति के फ्लॉप होने के बाद बंद हो गया था। इसके बजाय सुभाष घई ने परदेस का निर्देशन किया, लेकिन बाद में शिखर की पटकथा पर दोबारा गौर किया और 1999 में अक्षय खन्ना और ऐश्वर्या राय के साथ फिल्म को बनाने की प्लानिंग तयारी की गयी।

जब महेश भट्ट ने कहा- ‘मैं एक मुस्लिम मां की नाजायज औलाद हूं, मेरी मां ने…

0

महेश भट्ट हिंदी सिनेमा के दिग्गज़ निर्देशकों में अपना एक अलग मुकाम रखते हैं.

जिंदगी के 73 वर्ष  देख चुके महेश भट्ट ने अपने निर्देशन में बॉलीवुड की एक से बढ़कर एक फिट फ़िल्में बनाई है. दर्शकों ने महेश भट्ट की फिल्मों को खूब सराहा और पसंद किया है. 20 सितंबर 1948 को बॉम्‍बे (अब मुंबई) में जन्मे महेश ने खूब शोहरत और दौलत भी कमाई है.

महेश भट्ट एक ऐसे बॉलीवुड निर्देशक हैं जो अक्सर विवादों में रहे हैं. महेश अपनी बेटी को लिपलोक करने की वजह से काफी विवादों में रहे थे.

Valentine Week:Mahesh Bhatt Talks About His Love Story With Parveen Babi On Propose Day | महेश भट्ट बोले- परवीन बॉबी को गले लगाने के उस अहसास को ताउम्र नहीं भुलाया जा सकता -कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कई दशकों से हिंदी सिनेमा से जुड़े और बतौर निर्देशक काम कर एह महेश भट्ट कुल (Mahesh Bhatt Net Worth) 350 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं.

महेश भट्ट ने किरन से शादी की जो पूजा भट्ट और राहुल भट्ट की मां हैं. हालांकि बादमे परवीन बॉबी के साथ नाम जुड़ने की वजह से उनकी शादी किरण से टूट गयी. इसके बाद महेश भट्ट का बॉलीवुड एक्ट्रेस परवीन से भी ब्रेकअप हो गया.

आपको बता दें महेश भट्ट ने किरण से तलाक नहीं लिया था हालांकि इसके बावजूद उन्होंने सोनी राजदान से शादी कर ली. दोनों दो बेटियों आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट के माता-पिता बने. एक इंटरव्यू में जब महेश भट्ट से पूछा गया कि वो कैसे पिता हैं.

तब महेश ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि पिता कैसा होता है. मेरे पास मेरे पिता की कोई यादें नहीं हैं. इसलिए मुझे नहीं पता कि एक पिता का क्या रोल होता है. मैं एक मुस्लिम मां की नाजायज औलाद हूं जिन्होंने मुझे अकेले पाला.

उनका नाम शिरिन मोहम्मद अली है. महेश भट्ट कहते हैं, ‘मेरे पिता नानाभाई भट्ट मेरे लिए होकर भी नहीं थे. बस उनका सरनेम ‘भट्ट’ मुझे जरूर मिला और जिसकी वजह से मैं आज महेश भट्ट बन पाया. महेश से उनके बेटे के साथ रिश्ते को लेकर भी सवाल किया गया था.

6 गेंदो पर 6 छक्के लगाए, अफ्रीका के जुबैर हम्जा ने ठोका तूफानी शतक, 16 छक्के-चौके लगाकर मचाई तबाही

0

साउथ अफ्रीका के जुबैर हम्जा ने ठोका तूफानी शतक, 16 छक्के-चौके लगाकर मचाई तबाही.

साउथ अफ्रीका के जुबैर हम्जा ने तूफानी पारी खेलकर कोहराम मचा दिया. हांलकी उन्होने यह पारी किसी इंटरनेशनल मैच में नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे सीएसए प्रोविजनल टी20 कप के दौरान खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होने 16 बांउड्री लगाई.

शुक्रवार को साउथ अफ्रीका में घरेलू टी20 सीरीज सीएसए प्रोविजनल टी20 कप की शुरूआत हो गई. इसका पहला मैच वेस्टर्न प्रोविंस और लॉयंस इनिंग्स के बीच खेला गया. इस मैच में जुबैर हम्जा ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 106 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. जुबैर ने अपनी पारी में 6 छक्के और 10 चौके लगाए. इस दौरान उन्होने 63 गेंदो का सामना किया.

जुबैर की पारी के दम पर उनकी टीम वेस्टर्न प्रोविंस ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 197 रन बनाए. इसके जवाब में लॉयंस इनिंग्स की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 195 रन ही बना सकी.

26 वर्षीय जुबैर हम्जा साउथ अफ्रीका की टेस्ट टीम का हिस्सा हैं. वह अब तक 5 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. जिसमें उन्होने एक अर्द्धशतक की मदद से 181 रन बनाए हैं. जुबैर साउथ अफ्रीका के इतिहास के चौथे सबसे युवा खिलाड़ी हैं उन्होने इंटरनेशनल डेब्यू किया है. उन्होने 19 साल 113 दिन की उम्र में पहला इंटरनेशनल मैच खेला था.

VIDEO:बाबर आजम टी 20 में तूफानी शतक से चूके, हसन अली ने मचाया ग़दर, वहाब रियाज ने 8 गेंद में जिताया मैच

0

पाकिस्तान में फिलहाल नेशनल टी 20 कप का आयोजन हो रहा है.

बीते कल Baluchistan vs Central Punjab का मुकाबला खेला गया. इस मैच में बलूचिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 142/7 रन बनाये. Baluchistan ने तीसरे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया.

पहले बल्लेबाजी करते हुए Baluchistan की तरफ से बिस्मिल्ला खान ने 19 गेंद पर 21 रन, अब्दुल ने 18 गेंद पर 19 रन और अकबर उर रहमान ने 11 रन बनाये. इनके अलावा अमद बट ने 11 रन और काशिफ भट्टी ने 27 रन की पारी खेली.

वहीं उमैद आसिफ ने 18 गेंदों पर 3 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए 32 रन की सबसे बड़ी पारी खेली. सेंट्रल पंजाब की तरफ से उस्मान कादिर ने सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 04 ओवर में महज 25 रन देकर ४ विकेट हासिल किये.

वहीं एक विकेट फहीम अशरफ के खाते में जबकि दो विकेट वहाब रियाज ने चटकाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम सेन्ट्रल पंजाब की शुरुआत खराब रही और अकमल एक रन बनाकर आउट हो गये.

इसके बाद बल्लेबाजी करने आये शहजाद बजी ४ रन बनाकर जावेद का शिकार बने. कप्तान बाबर आजम ने एक छोर संभालते हुए 45 गेंदों पर 8 चौके और एक छक्का जड़ते हुए 65 रन की धुंआधार पारी खेली. एम् अख़लाक़ ने 14 रन और हसन अली ने 2 चौके और एक छक्के जड़ते हुए 19 रन की पारी खेली.

आखिर में वहाब रियाज ने महज 8 गेंदों पर 2 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए नाबाद 20 रन बनाकर सेन्ट्रल पंजाब की जीत सुनिश्चित कर दी.

Baluchistan की तरफ से जुनैद ने 41 रन ददेकर 3 विकेट और अकिफ जावेद ने 31 रन देकर 2 विकेट और यासिर शाह ने 26 रन देकर 1 विकेट हासिल किया. वहाब रियाज को उनकी शानदार पारी और गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच के ख़िताब से नवाजा गया.