Home Blog Page 580

“भविष्य में एक दिन हमारे पास टी20 विश्वकप होगा”, वर्ल्डकप पहले राशिद को इसलिए हैं पूरा यकीन

0

अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान अपने खेल को लेकर तो चर्चा में रहते हैं.

साथ खेल को लेकर अपने समर्पण की वजह से भी वह सुर्खियां में रहते हैं. राशिद खान ने अफगानिस्ता के भविष्य में विश्व चैंम्पियन बनने की उम्मीद जताई है.

उन्होने कहा है कि हमने पिछले 10 सालों में बहुत कुछ हासिल किया है. हमारे पास कौशल है और हमें खुद विश्वास है. हम चाहते हैं अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के पास भविष्य में विश्वकप हो.

राशिद ने टीम की तारीफ करते हुए कहा है कि, “हमने एक टीम के रूप में पिछले 10 वर्षों में बहुत कुछ हासिल किया है. हम जहां से आए हैं हमारे पास सुविधाएं नहीं हैं, हम उस चरण से आए हैं और हमने बहुत सारे विश्व कप खेले हैं. एक टेस्ट टीम बनने का हर देश का सपना होता है। हमारे पास एक टेस्ट टीम है और हमने टेस्ट मैच भी खेले हैं.”

दुनिया के चोंटी के गेंदबाजों में शुमार राशिद खान इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं. राशिद ओवर ऑल 280 टी20 मैचों में 387 विकेट ले चुके हैं. उन्होने इंटरनेशनल करियर में 51 टी20 मुकाबलों में 95 विकेट चटकाए हैं.

राशिद अफगानिस्तान को टी20 की एक मजबूत टीम के रूप मे देखते हैं. उन्होने कहा कि “हमारा लक्ष्य है कि भविष्य में एक दिन हमारे पास विश्व कप हो, खासकर हमारे पास टी20 विश्व कप जीतने की क्षमता भी है और यह पूरे देशवासी चाहते हैं. यही हर किसी का सपना है, यही हर खिलाड़ी का लक्ष्य है. और हम हैं और उस लक्ष्य को प्राप्त करने में सक्षम. हमें अपने कौशल और खुद पर विश्वास है, और मुझे पूरा यकीन है कि हम भविष्य में उस लक्ष्य को हासिल करने जा रहे हैं।”

संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में होने वाले आगामी टी20 विश्व कप में अफगानिस्तान 25 अक्टूबर को अपना पहला मुकाबला सुपर 12 चरण के ग्रुप 2 में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अलावा दो क्वालीफायर टीमों में से प्रथम से खेलेगी.

वर्ल्डकप से पहले पाकिस्तान टीम को लगा तगड़ा झटका, दिग्गज खिलाड़ी को लेकर आई बुरी खबर

0

अगले महीने यूएई में होने वाले टी20 विश्वकप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है.

टीम के दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद हफीज डेंगू की चपेट में आ गए हैं जिस कारण उनके विश्कप में खेलने को लेकर संशय है.

मोहम्मद हफीज डेंगू होने की वजह से नेशनल टी20 क्रिकेट चैंपियनशिप से बाह हो गए हैं. वह लाहौर में अपने घर पर ही इलाज करवा रहे हैं. उन्हें ठीक होने में एक महीने का समय भी लग सकता है. जिस कारण उनके विश्वकप में खेलने को लेकर संशय होने लगा है. पाकिस्तान को पहला मैच 24 अक्टूबर को भारत के खिलाफ खेलना है.

नैशनल चैंम्पियनशिप के दौरान हफीज ने फूड प्वाइजनिंग की शिकायत की थी. लेकिन जब उनकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो लाहौर आ गए जहां उन्हें डेंगू होने का पता चला.

हफीज की तबीयत को लेकर एक स्थानीय डॉक्टर ने कहा है कि ,‘यह इस पर निर्भर करता है कि उनका संक्रमण कितना गंभीर है. इस बीमारी से बहुत कमजोरी आ जाती है और प्लेटलेट सामान्य होने में एक महीना तक लग जाता है.’

40 वर्षीय हफीज अपने टी20 करियर में 339 मैचों में 7314 रन बना चुके हैं. उन्होने 2 शतक और 42 अर्धशतक बनाए हैं. उनके नाम 744 चौके और 234 छक्के दर्ज हैं. इसके अलावा उन्होने 190 विकेट भी लिए हैं.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक सूत्र ने बताया कि बोर्ड का मेडिकल पैनल हफीज के संपर्क में है. उनकी रिकवरी और उपचार पर नजर रखे हुए है. पाकिस्तानी टीम 14 अक्टूबर के आस-पास वर्ल्ड कप के लिए रवाना होगी. टीम को पहला मैच 24 अक्टूबर को भारत से खेलना है.

WWW के साथ हर्षल पटेल ने फिर रचा इतिहास, तोड़ दिए 14 साल के ये 8 सबसे अद्भुत रिकॉर्ड

0

आईपीएल 2021 में 43वां मैच राजस्थान रॉयल्स औऱ आरसीबी के बीच खेला गया.

इस मैच में हर्षल पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे दौड़ रहे हर्षल अब तक 26 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. जानते हैं हर्षल अब तक कितने रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं.

1- आईपीएल के एक सेशन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर आए. 2020 में बुमराह ने 27 विकेट, भुवनेश्वर ने 2017 में 26 विकेट लिए थे. हर्षल के नाम अबतक 26 विकेट दर्ज हो गए हैं.

2- हर्षल पटेल पर्पल कैप की रेस में ऐसे इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होने एक सीजन में 5 विकेट हॉल, हैट्रिक और 30 से ज्यादा रन बनाए हैं.

3- हर्षल के नाम आईपीएल 2021 में डेथ ओवर में सबसे ज्यादा विकेट हो गए हैं. उन्होने अबतक 17 विकेट लिए हैं. वहीं 9 विकेट बुमराह और मोरिस के नाम हैं.

4- हर्षल पटेल आरसीबी की तरफ से एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. 14 साल के इतिहास में वह आरसीबी के पहले गेंदबाज हैं जिन्होने 25 से ज्यादा विकेट लिए हैं. इससे पहले चहल और विनय कुमार ने 23-23 विकेट लिए थे.

5- 2021 के आईपीएल सीजन में हर्षल पटेल ने पांचवी बार 3 विकेट हॉल प्राप्त किया है. उनके बाद इस मामले में दूसरे नम्बर पर आवेश खान (3बार) हैं.

6- हर्षल पटेल छठी बार हैट्रिक के करीब आकर चूके हैं. इससे पहले मुम्बई के खिलाफ उन्होने शानदार हैट्रिक बनाई थी.

7- हर्षल पटेल आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अनकैप्पिड गेंदबाज बन गए हैं. उन्होने 75 विकेट हासिल किए हैं. उनके बाद दूसरे नम्बर पर रजत भाटिया (71 विकेट) और तीसरे पर सिद्धार्थ त्रिवेदी (65 विकेट) हैं.

8- हर्षल पटेल 20वें ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हो गए हैं. इस सीजन में उन्होने 13 विकेट पारी के आखिरी ओवर में लिए हैं. इसके बाद 5 विकेट लेकर बोल्ट दूसरे नम्बर पर हैं.

जानिए कौन है शाहबाज अहमद ? जिसने दुबई में गेंद से आग बरसाकर रचा इतिहास, अब इनाम व पैसों की हुई बारिश

0

दुबई में खेले जा रहे राजस्थान बनाम बैंगलोर मैच में शाहबाज ने शानदार प्रदर्शन किया.

RCB के बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 2 ओवर में महज 10 रन देकर 2 विकेट हासिल किये. शाहबाज अहमद ने खतरनाक बल्लेबाज संजू सैमसन 19 रन और राहुल तेवतिया 2 रन को पवेलियन की राह दिखाई.

ये पहला मौका नहीं है जब शाहबाज ने आईपीएल में धारदार गेंदबाजी का लोहा मनवाया. मेवात के इस गेंदबाज ने आईपीएल 2021 के पहले फेज में भी टीम को अपनी कातिलाना गेंदबाजी से जीत दिलाई थी. आपको बता दें आईपीएल 2021 के छठे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 6 रनों से मात दी थी.

एक समय में यह मैच बेंगलुरु के हाथ से निकल गया था लेकिन 17वें ओवर में गेंदबाजी करने आए शाहबाज़ अहमद ने बाजी पलट दी. अपने एक ही ओवर में 3 विकेट लेकर उन्होंने मैच हैदराबाद से छीनकर बेंगलुरु की झोली में डाल दिया था.

ऐसे में शाहबाज़ जब गेंदबाजी करने आए तब हैदराबाद की टीम को मैच जीतने के लिए कुल 37 रन चाहिए थे लेकिन उन्होंने बेयरस्टो, मनीष पांडे और अब्दुल समद को एक के बाद एक आउट कर पूरा मैच ही बदल दिया.

शाहबाज अहमद के जीवन के बारे में अहम जानकारी

आईपीएल में RCB की तरफ से खेल रहे 26 वर्षीय शाहबाज अहमद हरियाणा के रहने वाले हैं और 12 दिसंबर 1994 को हरियाणा के मेवात में पैदा हुए शाहबाज ने 2018-19 में अपना प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर शुरू किया था. उन्होंने बंगाल के लिए 20 सितंबर 2018 को वि,जय ह,जारे टूर्नामेंट में अपना डेब्यू मैच खेला था.

इसी साल 14 दिसंबर को बंगाल के लिए ही रणजी ट्रॉफी भी खेले खेले. वहीं टी-20 की बात करें तो उन्होंने सैय्यद मुस्ताक अली ट्रॉफी से सफ़र शुरु किया था. आंकड़ों की बात करें उन्होंने अब तक के अपने करियर में 13 फर्स्ट क्लास, 21 लिस्ट-ए और 25 टी20 मैच खेले हैं.

लिस्ट-ए क्रिकेट में शाहबाज अहमद के नाम एक शतक के साथ कुल 435 रन और 18 विकेट दर्ज हैं. वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 559 रन बना चुके हैं यहां उनके नाम 37 विकेट भी दर्ज हैं. इसी क्रम में टी20 क्रिकेट में उन्होंने 25 मैचों में 195 रन बनाए हैं, जबकि बॉलिंग में उनके नाम कुल 24 विकेट दर्ज हैं.

हर्षल फिर हैट्रिक से चूके, शाहबाज़-सिराज ने घातक गेंदबाजी कर बरपाया कहर, तोड़ा मोईन-पोलार्ड का रिकॉर्ड

0

शाहबाज और हर्षल पटेल ने राजस्थान को किया बेदम.

आईपीएल 2021 का 43वां मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. इस मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय किया. राजस्थान की टी 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 149 रन ही बना सकी.

इविन लुईस की तूफानी पारी
राजस्थान रॉयल्स की शुरूआत काफी दमदार रही. सलामी बल्लेबाज इविन लुईस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 5 चौको और 3 छक्कों की मदद से 37 गेंदो पर 58 रन बनाए. उन्होने यशस्वी जैसवाल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 77 रन जोड़े. जैसवाल ने 22 गेंदो पर 3 चौके और 2 छक्के लगाए.

शाहबाज ने दिखाया दम
हांलकी इसके बाद राजस्थान की पारी लड़ खड़ा गई. करीबन पांच महीने बाद खेल रहे मेवात के शाहबाज अहमद ने पहले ओवर में ही 2 विकेट लेकर राजस्थान को बैकफुट पर ला दिया. शाहबाज ने इस टूर्नामेंट में 7 मैंचों में 6 विकेट लेकर मोईन अली और कीरेन पोलार्ड (5 विकेट) को पीछे छोड़ दिया.

हर्षल फिर हैट्रिक से चूके
पिछले मैच में हैट्रिक लेने वाले हर्षल पटेल इस बार हैट्रिक से चूक गए. उन्होने 4 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट लिए. हर्षल ने अपने आखिरी ओवर में दूसरी और तीसरी गेंद पर रेहान पराग, क्रिस मोरिस को लगातार आउट किया. इसके बाद आखिर गेंद पर चेतन सकारिया का विकेट लिया.

सिराज ने उगली आग
मोहम्मद सिराज ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए राजस्थान के बल्लेबाजों को बांधे रखा. उन्होने पहले 2 ओवर में केवल 9 रन खर्च किए. सिराज ने 140 से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी की.

जब शाहरुख ने किया खुलासा- मैं समलैंगिक नहीं हूँ, बोले- मैं जूही, माधुरी, मनीषा व शिल्पा के साथ बिस्तर पर…

0

बॉलीवुड के ‘बादशाह’ शाहरुख खान (Shahrukh Khan) पिछले कई सालों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं।

‘बाजीगर’, ‘दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे’ और ‘कुछ-कुछ होता है’ जैसी फिल्मों के हीरो शाहरुख खान ने बॉलीवुड की सफल अभिनेत्रियों के साथ काम किया है। माधुरी दीक्षित से लेकर करिश्मा कपूर, जूही चावला और काजोल तक, अभिनेता ने कई एक्ट्रेसेस के साथ सफल ऑनस्क्रीन जोड़ी बनाई है।

इनमें काजोल के साथ उनकी जोड़ी को फैंस ने खूब पसंद किया है। ऐसे में, यह हैरानी की बात नहीं है कि, उन्हें अक्सर इन खूबसूरत अभिनेत्रियों के साथ ऑफ-स्क्रीन भी जोड़ा गया है। ‘रोमांस के बादशाह’ के डेटिंग की अफवाहें तो उड़ीं, लेकिन बॉलीवुड के ‘किंग खान’ अपने हाजिर जवाब से ट्रोलर्स का मुंह बंद करना भी अच्छे से जानते हैं।

एक पुराने साक्षात्कार में शाहरुख खान ने एक बार अपनी महिला को-स्टार के साथ उनके कामकाजी संबंधों को सनसनीखेज बनाने वाली पत्रिकाओं के बारे में बात की थी।

काजोल, जूही चावला और अन्य के साथ अपनी अफवाहों के बारे में बात करते हुए उन्होंने लिंकअप को घृणित बताया था और कहा था, “काजोल और मैं? चलो, वो तो बस एक बच्ची है, आंटी तनुजा की बेटी, मेरी छोटी बहन।

शाहरुख-काजोल को एक-साथ देख शिल्पा को होती थी जलन, 26 साल बाद किया खुलासा shilpa shetty upset with kajol bollywood Tadkaगौरी भी उन्हें पसंद करती है। एक अलग बातचीत में शाहरुख खान ने यह कहा ​था कि मैं जूही, माधुरी, मनीषा, शिल्पा, सोनाली, नगमा, सुचित्रा कृष्णमूर्ति, उर्मिला के साथ काम करता हूं| मैं उनके साथ बिस्तर पर नहीं गया, मैं काजोल के साथ सोने नहीं गया था।

अपने को-स्टार्स का सम्मान करने के बारे में बोलते हुए शहरुख ने कहा था कि वह समलैंगिक नहीं हैं, लेकिन वह लड़कियों द्वारा केवल इसलिए नहीं आकर्षित होते क्योंकि उनके पास सुंदरता है।

शाहरुख के अनुसार, इसका स्त्री के चरित्र, बुद्धि और शारीरिक आकर्षण से अधिक संबंध होना चाहिए। शाहरुख ने कबूल किया था कि, गौरी के पास ये सब है, तो मैं दूसरी लड़कियों का पीछा क्यों करूं ?

इन 6 खिलाड़ियों की अनदेखी करना विश्वकप में भारत को पड़ सकता है भारी, IPL में मचा रहें हैं गदर

0

विश्वकप 2021 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है.

इससे पहले यूएई में खेले जा रहे आईपीएल 2021 में भारतीय खिलाड़ी अपने प्रदर्शन का जौहर दिखा रहे हैं. हांलकी, भारतीय टीम में चुने गए कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. कुछ ऐसे खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में गदर मचा रखा है जिनकी अनदेखी की गई थी. जिसके बाद सवाल उठ रहे हैं कि कहीं इन खिलाड़ियों की अनदेखी करना भारतीय टीम को महंगा न पड़ जाए. आइये देखते हैं इन खिलाड़ियों को.

1- हर्षल पटेल
30 वर्षीय हर्षल पटेल आरसीबी के लिए खेल रहे हैं. वह अब तक 10 मैचों में 23 विकेट ले चुके हैं. इस दौरान उन्होने एक हैट्रिक भी ली है. हर्षल पर्पल कैप की लिस्ट में सबसे आगे हैं.

2- औवेश खान
दिल्ली कैपिटल के औवेश खान ने अपनी गेंदबाजी के काफी प्रभावित किया है. आईपीएल 2021 में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. आवेश ने अब तक 11 मैंचों में 18 विकेट हासिल किए है. उनका इकॉनमी रेट 7.31 का है.

3- ऋतुराज गायकवड़
चेन्नई सुपरकिंग्स के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवड़ शानदार फॉर्म में हैं. उन्होने इस सीजन में 10 मैचों में 40.22 की औसत से 362 रन बनाए हैं. उन्होने 2020 के सीजन में भी 300 से अधिक रन बनाए थे.

4- वेंकटेश अय्यर
कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा ऑलरांउडर वेंकटेश अय्यर ने दूसरे हाफ के केवल 4 मैच खेलकर ही दिल जीत लिया है. वेंकटेश अय्यर ने 4 मैचों में 42 की औसत से 126 रन बनाए हैं. इसके अलावा 2 विकेट भी लिए हैं.

5- संजू सैमसन
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. उन्होने अभी तक 10 मैचों में 54.12 की औसत से 433 रन बनाए हैं. सैमसन ने इस दौरान एक शतक और दो अर्धशतक जड़े हैं.

6- मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड दौरे पर घातक गेंदबाजी करने वाले मोहम्मद सिराज को विश्वकप टीम में जगह न देने का फैसला हैरानी भरा रहा है. सिराज टेस्ट ही नहीं बल्कि सीमित ओवर के क्रिकेट में भी शानदार खिलाड़ी हैं.

टी20 विश्वकप में टीम इंडिया के लिए विलेन साबित हो सकते हैं ये 5 खिलाड़ी, IPL में हो रही है तगड़ी फजीहत

0

वर्ल्डकप जीताने के लिए BCCI ने जिन धुरंधरों को टीम में चुना, IPL में हो रही उनकी तगड़ी फजीहत.

यूएई-ओमान में खेले जाने वाले टी20 विश्वकप में अब कुछ ही दिन का समय शेष हैं. लेकिन उससे पहले विश्वकप के लिए चुनी गई भारतीय टीम के चयन को लेकर सवाल उठन लगे हैं. टीम में शामिल किए गए कई खिलाड़ी आईपीएल के दूसरे फेस में बुरी तरह फ्लॉप नजर आए हैं. आईये देखते उन खिलाड़ियों को जिनके प्रदर्शन ने भारतीय फैंस को काफी निराश किया है.

1- ईशान किशन
विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को टी20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम में जगह दी गई है. BCCI को उन पर भरोसा है कि वह टीम को कप दिलायेंगे हांलकी इसके उलट उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम मुम्बई इंडियंस ने उन्हे प्लेइंग इलेवन में भी जगह देना मुनासिब नहीं समझा. किशन ने इस पूरे टूर्नामेंट ने 8 मैंचों में 13.37 की औसत से केवल 107 रन बनाए हैं.

2- सूर्यकुमार यादव
मुम्बई इंडियंस के एक और बल्लेबाज सूर्याकुमार यादव ने भी पूरे सीजन में निराश किया है. यादव ने 11 मैंचो में 17.18 की औसत के 189 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होने केवल एक अर्धशतक बनाया है.

3- हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या का टी20 विश्वकप के लिए चुने जाने पर शुरू से ही उंगली उठती आ रही है. बताया जा रहा है कि वह न तो फिटनेस की कसौटी पर खरे उतर पाए हैं और न ही वह फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उन्होने इस सीजन में 9 मैंचो में मात्र 95 रन बनाए हैं.

No pressure of being senior SRH player, says Bhuvneshwar Kumar
4- भुवनेश्वकर कुमार
आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैरदराबाद का प्रदर्शन तो खराब रहा है ही साथ ही भुनेश्वर भी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए हैं. इस सीजन में भुवी न तो विकेट लेने में कामयाब रहे हैं न ही रन बना पाए हैं. उन्होने 8 मैचों में केवल 5 विकेट लिए हैं. वहीं प्रति ओवर 8.53 की औसत से रन खर्च किए हैं.

5- आर अश्विन
अश्विन का टी20 विश्वकप के लिए चयन हैरानी भरा रहा है. वह करीब पिछले पांच साल से टी20 टीम से बाहर हैं. अश्विन ने आईपीएल 2021 में भी निराश किया है. उन्होने दिल्ली कैपिटल की तरफ से खेलते हुए पूरे सीजन में 8 मैचों केवल 3 विकेट लिए हैं.

मुम्बई इंडियंस जीती लेकिन रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ 14 साल का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड

0

लगातार 3 हार के बाद आखिरकार मुम्बई इंडियंस ने जीत का स्वाद चखा.

मंगलवार को आईपीएल के 42वें मुकाबले में मुम्बई ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराकर अपने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा रखी हैं.

इस मैच में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 135 रन बनाए थे. टीम के लिए मोर्कम ने सबसे ज्यादा 42 रन और दीपक हुड्डा ने 28 रन बनाए. इसके जवाब में मुम्बई इंडियंस ने सौरभ तिवारी 45, हार्दिक पांड्या 40* की बदौलत 19 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाकर जीत हासिल की.

रोहित के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया. रोहित इस मुकाबले में 10 गेंद में सिर्फ 8 रन बनाकर युवा रवि बिश्नोई का शिकार बने.

रोहित आईपीएल में सबसे ज्यादा बार सिंगल डिजिट स्कोर पह आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. हिटमैन के आईपीएल करियर में यह 59वीं बार है जब वह दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके.

इस मामले में रोहित ने दिनेश कार्तिक को पीछे छोड़ा, जो अब तक आईपीएल में 58 बार सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुए हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रॉबिन उथप्पा (51) और सुरेश रैना (51) हैं.

बता दें कि रोहित इस सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा 10 मुकाबलों में 334 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है।ृ. वह चोटिल होने के कारण चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दूसरे चरण का पहला मुकाबला नहीं खेले थे.

आईपीएल इतिहास में सिंगल डिजिट स्कोर पर सबसे ज्यादा आउट होने वाले खिलाड़ी-
59: रोहित शर्मा*
58: दिनेश कार्तिक
51: रॉबिन उथप्पा
51: सुरेश रैना
47: शिखर धवन

मुम्बई इंडियंस की यह 11वें मुकाबले में पांचवीं जीत है और वह पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है. उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने आने वाले सभी मुकाबले जीतने होंगे.

दूध से भी ज्यादा सफ़ेद हैं इन 5 क्रिकेटर्स की बेटियां, न० 5 की बेटी का हुस्न है क़यामत

0

क्रिकेटर का परिवार उसी की तरफ अक्सर सुर्खियों में रहता है.

क्रिकेट जगत के कई क्रिकेटर की सन्तान बेटी है. क्रिकेट की दुनिया में अब क्रिकेटर बहुत फेमस हो चुके है और बहुत नाम भी कमा चुके है. क्रिकेट जगत के कई क्रिकेटर्स की बेटियां अपनी सुन्दरता और स्टाइल की वजह से काफी फैमस हैं. क्रिकेटर्स की सिर्फ पत्नियाँ ही बहुत खूबसूरत है ही लेकिन इनकी बेटियां भी गजब की खूबसूरत है जिन्हे देख कर आप बहुत हैरान हो जायेगा। आइये जानते है इनके बारे में-

कामरान अकमल (Kamran Akmal)
चौदहवीं के चाँद से भी खूबसूरत है कामरान अकमल की बेटी, परिवार संग 14वें जन्मदिन का ऐसे मनाया जश्न - Duniya Todayकामरान अकमल ने 2006 में आयजा इलियास से निकाह किया। आयजा और कामरान की एक बेटी भी है जिसका नाम लाइबा है। कामरान अकमल ने अपनी बेटी का आज 14वां जन्मदिन कुछ माह पहले पूरे परिवार संग सेलिब्रेट किया|

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)
सारा तेंदुलकर ये फोटोज हो रही है सोशल मीडिया पर वायरलसचिन तेंदुलकर जिन्हे क्रिकेट का भगवान कहा जाता है इन्हें भी भगवान की दी हुई सबसे खूबसूरत सौगात दी गयी है. इनकी बेटी का नाम सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) है. इनकी (Sara Tendulkar) उम्र 22 साल है. सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) भी दिखने में बहुत खूबसूरत है और Sara Tendulkar लंदन से पढाई भी कर चुकी है।

सौरव गांगुली (Saurav Ganguly)

सौरव गांगुली की बेटी की खूबसूरती के सामने कुछ भी नहीं है सचिन की बेटी, देखें तस्वीरें | Hari Bhoomiक्रिकेट जगत के दादा और बंगाल टाइगर के नाम से मशहूर सौरव गांगुली की बेटी का नाम सना गांगुली (Sana Ganguly) है. 17 साल की सना (Sana Ganguly) बेहद ही खूबसूरत है।

शाहिद अफरीदी
Shaheen Afridi to get engaged with Shahid Afridis daughter Aqsa Afridi soonशाहिद अफरीदी जो पाकिस्तान के खतरनाक खिलाड़ी है इनके 4 बेटियां है इनकी बड़ी बेटी का नाम अक्सा अफरीदी है ये भी 17 साल की हो चुकी है।

नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot singh sidhu)

नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी राबिया ने शेयर की सिजलिंग तस्वीरें, Navjot Singh Sidhu Daughter Rabia Sidhu Shared Sizzling Pictures Checkout Rabia Sidhu Instagram Picsनवजोत सिंह सिद्धू की बेटी का नाम राबिया (Rabia Sidhu) है. ये (Rabia Sidhu) देखने में मॉडल जैसी दिखती है. आपको बता दें Rabia Sidhu सोशल मीडिया पर अक्सर छायी रहती है।

साभार