Home Blog Page 578

VIDEO:आखिरी गेंद पर छक्का जड़ गायकवाड़ ने ठोका शतक, जडेजा-मोईन ने मचाया बवंडर, टूटा 10 साल का रिकॉर्ड

0

IPL 2021 के 47वें मैच में शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स के ऋतुराज गायकवाड़ ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार शतक जड़ा.

यह गायकवाड़ का आईपीएल इतिहास में पहला शतक है. चेन्नई के बल्लेबाज गायकवाड़ ने छक्का जड़कर महज 60 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. ऋतुराज गायकवाड़ ने चेन्नई की पारी की आखिरी गेंद पर छक्के के साथ अपना शतक पूरा किया.

ऋतुराज ने अपनी नाबाद 101 रनों की पारी में 60 गेंदों का सामना किया और पांच छक्के व नौ चौके लगाये. इसके साथ ही ऋतुराज गायकवाड़ ऑरैंज कैप की रेस में पहले पायदान पर आ गये है. इससे पहले अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेन्नई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया.

चेन्नई की शुरुआत बेहद ही शानदार रही और गायकवाड व प्लेसिस ने अच्छी साझेदारी निभाई. चेन्नई की तरफ से फाफ डुप्लेसी ने 25 रन और मोईन अली ने 21 रन बनाए. CSK के बल्लेबाज सुरेश रैना ने एक बार फिर निराश किया और वह अपने सीएसके लिए वह अपने 200वें मैच में केवल तीन रन बनाकर आउट हो गये.

चेन्नई की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के खेल में चार विकेट पर 189 रनों का स्कोर बनाया. चेन्नई के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने 60 गेंदों पर नौ चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 101 रनों की शतकीय पारी खेली.

गायकवाड़ के अलावा रवींद्र जडेजा ने नाबाद 32 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. राजस्थान टीम की तरफ से राहुल तेवतिया ने 4 ओवर में 39 रन देकर सबसे अधिक तीन विकेट हासिल किये.

आपको बता दें ऋतुराज गायकवाड़ चेन्नई की तरफ से आईपीएल में शतक जमाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं. ऋतुराज गायकवाड़ ने महज 24 साल 244 दिनों में शतक पूरा करने का कारनामा किया.

जानिए कौन हैं यॉर्कर किंग आवेश खान? जिसने युएई में गेंद से आग बरसाकर रचा इतिहास, अब इनाम व पैसों की हुई बारिश

आवेश खान एक भारतीय पेशेवर क्रिकेटर हैं जो घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश के लिए खेलते हैं।

आईपीएल के स्टार गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) का जन्म 13 दिसंबर 1996 को इंदौर, मध्य प्रदेश में हुआ था। 14 अप्रैल 2017 को, उन्होंने (Avesh Khan) इंडियन प्रीमियर लीग 2017 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया।

5 फरवरी 2018 को, उन्होंने (Avesh Khan)  2017-18 विजय हजारे ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के लिए लिस्ट-ए क्रिकेट में डेब्यू किया। उनके (Avesh Khan) पिता का आशिक खान हैं। (Avesh Khan) ने अपनी शुरुआती पढ़ाई एडवांस एकेडमी, इंदौर से की और रेनेसां कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट से बैचलर ऑफ कॉमर्स (बीकॉम) की डिग्री हासिल की।

आईपीएल में कहर बरपा रहे ओवेश खान (Avesh Khan) की लंबाई 1.80 मीटर या 180 सेंटीमीटर है। इस्लाम धर्म को मानने वाले आवेश खान (Avesh Khan) के पिता आशिक खान एक पान का खोखा चलाते थे और बाद में Private Company में Finance Manager बन गये।

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिये आईपीएल के मौजूदा सीजन में आवेश खान (Avesh Khan) अब तक 12 मैचों में 21 विकेट ले चुके हैं। आईपीएल में खतरनाक यॉर्कर डाल रहे इंदौर के इस तेज गेंदबाज ने यूएई से भाषा को दिये इंटरव्यू में कहा कि मैं अभ्यास करते समय 10-12 यॉर्कर जरूर डालता हूं|

ऑवेश (Avesh Khan) ने कहा कि यॉर्कर ऐसी गेंद है जिस पर महारत निरंतर अभ्यास से आती है| आवेश खान (Avesh Khan) कहते हैं कि मैं बोतल या जूते रखकर गेंद डालता हूं और उस पर गेंद लगती है तो मेरा आत्मविश्वास बढ़ता है और परफेक्शन आती है|

70 लाख का ये गेंदबाज 16 करोड़ वाले पर भारी, धोनी-कोहली, रोहित भी इसके आगे रहे फेल

0

आवेश खान और हर्षल पटेल ने गर्दा उड़ा रखा है.

आईपीएल 2021 में जिन दो गेंदबाजों ने बल्लेबाजों की नाक में दम कर रखा है वो हैं हर्षल पटेल और आवेश खान. दोनो ही गेंदबाज इस सीजन में 20 से अधिक विकेट ले चुके हैं. कमाल की बात ये कि इन दोनो गेंदबाजों की कीमत 1 करोड़ से भी कम है.

आवेश खान इस सीजन में 12 मैचों में 21 विकेट ले चुके हैं. वह इस सीजन में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. आवेश ने धोनी, कोहली और रोहित तीनों धुरंधरों को आउट किया है. खास बात ये कि इनमें से कोई भी आवेश खान का ओवर पूरा नहीं खेल सका.

आवेश खान इस सीजन में महेंद्र सिहं धोनी, विराट कोहली कोहली और रोहित शर्मा और फाफ डुप्लेसिस को लगाकर कुल 4 अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कप्तानों को आउट कर चुके हैं.

आवेश खान ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल ने केवल 70 लाख रूपये में खरीदी गए थे. उनके आगे आईपीएल 2016 के सबसे महंगे गेंदबाज क्रिस मोरिस भी फेल नजर आते हैं. मोरिस को राजस्थान ने 16 करोड़ में खरीदा था. उन्होने अब तक 14 विकेट लिए हैं. आरसीबी के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन को टीम ने 15 करोड़ रुपए में खरीदा था. लेकिन वे मौजूदा सीजन के 9 मैच में 9 विकेट ही ले सके हैं.

24 साल के आवेश खान के टी20 करियर की बात करें तो वे 39 मैच में 53 विकेट ले चुके हैं. एक बार 4 और एक बार 5 विकेट लिया है. उन्होने 2017 में आईपीएल डेब्यू किया था.

आवेश खान अपनी सटीक यार्कर के लिए जाने जाते हैं. उन्होने आईपीएल में आंद्रे रसेल, धोनी, कोहली, हार्दिक पांड्य और दिनेश कार्तिक जैसे धुरंधरों को अपनी यार्कर से बोल्ड किया है.

इसके अलावा इस सीजन में आरसीबी द्वारा 20 लाख में खरीदे गए हर्षल पटेल 12 मैचों में 26 विकेट लेकर टॉप पर हैं. उन्होने एक हैट्रिक भी बनाई है. वह एक बार 5 विकेट भी हासिल कर चुके हैं.

WWW के साथ आवेश खान ने फिर मचाया तहलका, मुम्बई का बजाया बाजा, तोड़ा शमी-जहीर का रिकॉर्ड

0

आवेश खान दूसरे हाईऐस्ट विकेट टेकर बने हुए हैं.

आईपीएल 2021 का 46वां मैच मुम्बई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल के बीच शारजाह में खेला गया. इस मैच में दिल्ली के आमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुम्बई की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 129 रन ही बना सकी.

दिल्ली कैपिटल के तेज़ गेंदबाजी आवेश खान ने मुम्बई को पहला झटका दूसरे ओवर में रोहित शर्मा के रूप दिया. रोहित 7 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद अक्षर पटेल ने थोड़े अंतराल पर डीकॉक (19) सूर्यकुमार (33) और सौरभ तिवारी (15) को आउट करके मुम्बई को दबाव में ला दिया.

आखिर में आवेश खान ने एक ही ओवर में हार्दिक पांड्या (17) और कुल्टरनाइल (1) को बोल्ड करके बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया. आवेश खान ने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट लिए. वहीं 21 रन देकर 3 विकेट अक्षर पटेल ने हासिल किए. 1-1 विकेट नोर्त्जे और अश्विन को मिला.

आवेश खान के आईपीएल 2021 में 12 मैचों में 21 विकेट हो गए हैं. उन्होने एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में मोहम्मद शमी (2019 में 14 मैच 19 विकेट) और जहीर खान (2013 में 13 मैच 18 विकेट) को पीछे छोड़ दिया.

हार के बाद मॉर्गन पर गिर सकती है गाज, शाकिब अल हसन बनेगें KKR के अगले कप्तान?

0

केकेआर के लिए करो या मरो की स्थिति.

पंजाब किंग्स के खिलाफ करारी शिकस्त के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयान मोर्गन के प्रदर्शन को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने केकेआर को कप्तान बदलने की सलाह दी है.

इयान मॉर्गन आईपीएल के इस सीजन में पूरी तरह बेरंग नजर आए हैं. उन्होने दूसरे सीजन में 4 मैचों में केवल 17 रन बनाए हैं. इस दौरान वह एक बार भी 10 का आंकड़ा नहीं छु सके हैं. ऐसे में उनकी बल्लेबाज केकेआर के लिए सिरदर्द साबित होती जा रही है.

अगर टीम को प्लेऑफ में जगह बनानी है तो अगले मुकाबलों के लिए इयान मॉर्गन को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठाना पड़ेगा. ऐसे में टीम शाकिब अल हसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल करके उन्हे कमान दे सकती है.

आकाश चोपडा का मानना है कि इस समय कोलकाता के टीम मैनेजमेंट को मॉर्गन की जगह शाकिब अल हसन को टीम का कप्तान बना देना चाहिए.

चोपड़ा का मानना है कि मॉर्गन के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं और टीम पर प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. उन्होंने ट्वीट किया कि मुश्किल दौर में आपको कड़े कदम उठाने पड़ते हैं. क्या केकेआर बाकी बचे मैचों के लिए शाकिब को कप्तान बनाने पर विचार कर सकता है?

शाकिब अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ कुछ ओवर भी फेंक सकते हैं. मेरे मन में मॉर्गन के खिलाफ कुछ भी नहीं है, लेकिन अगर रन नहीं आ रहे हैं, तो वो बस में नहीं हैं. सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ भी ऐसा हो सकता है.

इयान मॉर्गन ने आईपीएल 2021 में 12 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होने 11 पारीयों में 10.90 की औसत से 109 रन बनाए हैं. जिसमें उनकी सबसे बड़ी पारी 47* रन की रही है.

केकेआर टीम को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अपने अगले दोनो मैच जीतने होंगे. टीम ने अब तक 12 मैच में से 5 जीते हैं. वह 10 अंक के साथ प्वाइंट टेबल में चौथे स्थान पर है. केकेआर को अगले मैच हैदराबाद और राजस्थान से खेलने हैं.

टीम इंडिया ने रचा इतिहास, धवस्त किया 86 साल का मिथक, ऐसा करने वाली दुनिया की पहली टीम बनी

0

पिंक टेस्ट की तीसरे दिन भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया.

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अपने सबसे बड़े स्कोर का 37 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. यहीं नहीं इंडिया वुमैन टीम ने एक कंगारू धरती पर सबसे बड़े स्कोर का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.

क्वींसलैंड के करारा ओवल में खेले जा रहे एकमात्र डे-नाइट टेस्ट के चौथे दिन भारतीय टीम ने समाचार लिखे जाने तक 140 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 355 रन बना लिए थे. दीप्ति शर्मा ने जुझारू बल्लेबाजी करते हुए 148 गेंदो पर 5 चौकेों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया.

इससे पहले मैच के दूसरे दिन स्मृति मंधाना ने 216 गेंदो पर 22 चौकों और 1 छक्के की मदद से 127 रन की शानदार शतकीय पारी खेली थी.

भारतीय महिला टीम ने तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 300 का आंकड़ा पार किया है. वहीं ऑस्ट्रेलिया की धरती पर यह पहला मौका है. इससे पहले भारतीय महिला टीम ने 1984 में अहमदाबाद टेस्ट में 343 रन और इसी साल मुम्बई में खेले गए दूसरे टेस्ट में 340 रन का स्कोर बनाया था.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले 1998 में इंग्लैंड ने गुलिडफोर्ड में 414 रन बनाए थे. वहीं न्यूजीलैंड ने 1975 में वेलिगंटन टेस्ट में 359 रन का स्कोर बनाया था.

ऑस्ट्रेलिया की धरती पर सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम था जो 1972 में बना था. कीवी टीम ने मेलबर्न में 335 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलियाई वुमैन टीम 1935 से टेस्ट खेल रही है टीम इंडिया अब 86 साल के इतिहास में पहली टीम बन गई है जिसने कंगारू धरती पर 350 रन का आंकड़ा पार किया है.

पंजाब के शाहरूख ने तोड़ा KKR के शाहरूख का दिल, छक्का लगाकर जीताया मैच, टूटे कई सारे रिकॉर्ड

0

आईपीएल में शुक्रवार को 29वीं बार वीर और ज़ारा यानी शाहरूख खान और प्रीति जिंटा की टीमें आमने सामने थी.

इससे पहले 18 बार वीर की केकेआऱ ने बाजी मारी थी वहीं 9 बार जारा की टीम पंजाब ने मैच जीता था. लेकिन इस बार ज़ारा को मिल गया नया शाहरूख खान जिसके केवल 9 गेंदो पर ही मैच का पासा पलट दिया.

पंजाब के आमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता ने पहले बल्लेबजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 165 रन बनाए. कोलकाता के लिए सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने सबसे ज्यादा 67 रनों की पारी खेली.

इसके अलावा राहुल त्रिपाठी ने 26 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 34 रन बनाए. इसके अलावा नीतीश राणा ने 18 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 31 रनों का योगदान दिया.

पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह ने तीन, रवि बिश्नोई ने दो जबकि मोहम्मद शमी ने एक विकेट लिए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरूआत शानदार रही और केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने मिलकर पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े. मयंक के रूप में राजस्थान को पहला झटका लगा और थोड़-थोड़े अंतराल में विकेट गिरते रहे. कप्तान केएल राहुल लने 55 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 67 रन, वहीं मयंक ने 27 गेंदों में तीन चौकों-तीन छक्कों की मदद से 40 रन की पारी खेली.

अंत में शाहरुख खान ने 2 छक्कों और 1 चौके की मदद से 9 गेंद में 22 रनों की पारी खेली. उन्होने अंतिम ओवर में वेंकटेश की गेंद पर छक्का लगाकर पंजाब को जीत दिलाई.

कोलकाता के लिए वरूण चक्रवर्ती ने दो विकेट, शिवम मावी, सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला.

KKR के अय्यर ने फिर मचाया तहलका, शमी-अर्शदीप ने बरपाया कहर, राशिद-मुनाफ का रिकॉर्ड टूटा

0

आईपीएल 2021 का 45वां मैच.

दुबई का इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम. कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स की टीम आमने सामने. और प्लेऑफ में पहुचने के लिए दोनो टीमों के बीच करो या मरो की जंग. पंजाब ने टॉस जीता और कोलकाता को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया.

कोलकाता ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 165 रन बनाए. सलामी बल्लेबाजी वेंकटेश अय्यर ने फिर से आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 67 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस पारी में उन्होने 49 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और एक छक्का लगाया.

अय्यर ने राहुल त्रिपाठी (34 रन) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 72 रन जोड़े. राहुल ने अपना पारी में 3 चौके और एक छक्का लगाया. इसके अलाव नितिश राणा ने 2 चौको और 2 छक्कों की मदद से 31 रन की पारी खेली.

पंजाब की तरफ से अर्शदीप ने 32 रन देकर 3 विकेट लिए. इसके अलाव रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. मोहम्मद शमी को 1 विकेट मिला. उन्होने 4 ओवर में 23 रन खर्च किए.

शमी के नाम आईपीएल में 76 विकेट दर्ज हो गए हैं. इस मामले में उन्होने मुनाफ पटेल (75 विकेट) को पीछे छोड़ दिया. इसके अलावा मौजूदा सीजन में वह सर्वाधिक विकेट के मामले में 15 विकेट लेकर टॉप 5 में आ गए हैं. उन्होने राशिद खान (14 विकेट ) को रिप्लेस कर दिया.

5 बल्लेबाज जिन्होंने IPL में 20वें ओवर में सर्वाधिक छक्के लगाए हैं, नम्बर 1 ने लगाए हैं 50 छक्के

0

टी20 मैच में 20वां ओवर बेहद कीमती होता है.

अधिकतर मौकों पर इसी ओवर में मैच का नतीजा तय होता है. ऐसे में बल्लेबाजों की कोशिश होती है इस ओवर में बड़े शॉट लगाना. फिर चाहे टीम पहले बल्लेबाजी कर रही हो या फिर लक्ष्य का पीछा कर रही हो.

गुरूवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ महेंद्र सिहं धोनी ने आखरी ओवर में छक्का लगातर चेन्नई सुपर किंग्स को मैच जीताया था. धोनी इससे पहले भी कई बार ऐसा कर चुके हैं. धोनी ही बल्कि कई बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 20वें ओवर में सर्वाधिक छक्के लगाने का काम किया है. इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं.

5. रविन्द्र जडेजा
चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलरांउडर रविंद्र जडेजा आखिरी ओवरों में हार्ड हिटिंग के लिए जाने जाते हैं. जडेजा कई बार आखरी ओवर में टीम को जीत दिला चुके हैं. उन्होने आखरी ओवर में अब तक 15 छक्के लगाए हैं.

4. हार्दिक पांड्या
मुम्बई इंडियंस के हरफनमौला ऑलरांउडर हार्दिक पांड्या एक अच्छे फिनिशर बल्लेबाज माने जाते हैं. हार्दिक विस्फोटक खेल के जाने जाते हैं. उन्होने कई बार बड़े-बड़े हिट लगाकर टीम को मैच जीताया है. वह 23 बार अंतिम ओवर में छक्के लगा चुके हैं.

3. रोहित शर्मा
टीम इंडिया के सक्सेफुल बल्लेबाज और मुम्बई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. रोहिता ने आईपीएल में वैसे तो खूब छक्के लगाए हैं और इस दौरान उन्होंने 20वें ओवर में भी ताबड़तोड़ छक्के जड़े हैं. रोहित ने आईपीएल में 27 बार 20वां ओवर खेला है और इस दौरान उनके बल्ले से 23 छक्के निकले हैं.

2. किरोन पोलार्ड
वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज किरोन पोलार्ड मुम्बई इंडियंस की तरफ से खेलते हैं. पोलार्ड किसी भी गेंदबाज की धज्जियां उड़ाने की क्षमता रखते हैं. पोलार्ड ने आईपीएल में 20वें ओवर में छक्का लगाने का कारनामा कई बार किया है. पोलार्ड ने अब तक आईपीएल में 30 बार 20वें ओवर में छक्के लगाने का कारनामा किया है.

1. एमएस धोनी
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी छक्के के साथ मैच फिनिश करने को लेकर जाने जाते हैं. धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लेकर आईपीएल या अन्य कोई टूर्नामेंट कितनी ही बार छक्के के साथ मैच फिनिश किया है. आईपीएल के इसी सीजन में उन्होने सनराइज़र्स के खिलाफ 20वें ओवर में धोनी ने छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी. धोनी आईपीएल में अब तक 20वें ओवर में 50 बार छक्का लगा चुके हैं.

बाबर ने तूफानी शतक लगाकर रचा इतिहास, तोड़ा कोहली-रोहित का रिकॉर्ड, बने एशिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज

0

टी20 में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले दूसरे एशियाई बल्लेबाज बने बाबर आज़म.

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने टी20 विश्वकप से पहले शतक लगाकर अपनी जबरदस्त फॉर्म के संकेत दिए हैं. बाबर ने नेशनल टी20 चैंम्पियनशिप में 105 रनों की आतिशी पारी खेली. इसके साथ ही उन्होने टी20 में सबसे ज्यादा शतक मामले में विराट कोहली को पछाड़ दिया.

बाबर ने गुरूवार को सेंट्रल पंजाब की तरफ से खेलते हुए नॉर्थन के खिलाफ 63 गेंदो पर 105 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. यह बाबर आज़म का टी20 में 6वां शतक हैं. उन्होने ओवर ऑल टी20 में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में विराट कोहली, अहमद शहजाद और कामरान अकमल (5-5 शतक) को पीछे छोड़ दिया.

बाबर ने 194 मैंचो में 6 शतक बनाए हैं. वहीं इस मामले में रोहित और वाटसन भी उनसे पीछे रह गए हैं. रोहित ने 6 शतक 353 मैचों में पूरे किए हैं वहीं वाटसन ने 343 मैच खेले हैं. कोहली ने 15 टी-20 मैचों में 5 शतक लगाए हैं.

बाबर आज़म ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 63 गेंदों में 11 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 105 रन बनाए. टी20 विश्वकप से उन्होने दमदार पारी खेलकर शानदार फॉर्म के संकेत दे दिए हैं.

टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज इसी महीने 24 अक्टूबर से भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत के साथ होने जा रहा है. भारत और पाकिस्तान की टीमें इससे पहले आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में भिड़े थे.