आईपीएल में शुक्रवार को 29वीं बार वीर और ज़ारा यानी शाहरूख खान और प्रीति जिंटा की टीमें आमने सामने थी.
इससे पहले 18 बार वीर की केकेआऱ ने बाजी मारी थी वहीं 9 बार जारा की टीम पंजाब ने मैच जीता था. लेकिन इस बार ज़ारा को मिल गया नया शाहरूख खान जिसके केवल 9 गेंदो पर ही मैच का पासा पलट दिया.
पंजाब के आमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता ने पहले बल्लेबजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 165 रन बनाए. कोलकाता के लिए सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने सबसे ज्यादा 67 रनों की पारी खेली.
इसके अलावा राहुल त्रिपाठी ने 26 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 34 रन बनाए. इसके अलावा नीतीश राणा ने 18 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 31 रनों का योगदान दिया.
पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह ने तीन, रवि बिश्नोई ने दो जबकि मोहम्मद शमी ने एक विकेट लिए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरूआत शानदार रही और केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने मिलकर पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े. मयंक के रूप में राजस्थान को पहला झटका लगा और थोड़-थोड़े अंतराल में विकेट गिरते रहे. कप्तान केएल राहुल लने 55 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 67 रन, वहीं मयंक ने 27 गेंदों में तीन चौकों-तीन छक्कों की मदद से 40 रन की पारी खेली.
अंत में शाहरुख खान ने 2 छक्कों और 1 चौके की मदद से 9 गेंद में 22 रनों की पारी खेली. उन्होने अंतिम ओवर में वेंकटेश की गेंद पर छक्का लगाकर पंजाब को जीत दिलाई.
कोलकाता के लिए वरूण चक्रवर्ती ने दो विकेट, शिवम मावी, सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला.