Home Blog Page 576

11 छक्के लगाकर 37 गेंदों पर ठोका था शतक, लेकिन इस बल्लेबाज को कोहली नहीं दे रहे डेब्यू का मौका

0

आईपीएल 2021 में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर की टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है.

आरसीबी 12 में से 8 मैच जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. हांलकी इसके बावजूद टीम का एक जबरदस्त हिटर बल्लेबाज अभी तक बेंच पर बैठकर अपने डेब्यू मैच का इंतजार कर रहा है.

हम बात कर रहे हैं विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद अज़हरूद्दीन की जिसे आईपीएल 2021 की नीलामी में आरसीबी ने 20 लाख की बेस प्राइस में खरीदा था, लेकिन हैरानी की बात ये है कि विराट कोहली ने उन्हें मौजूदा सीजन में एक बार भी बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया.

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी 2021 में मुंबई के खिलाफ विस्फोटक पारी खेलते हुए 37 गेंदों में शतक ठोका था. उन्होने इस मैच में अजहर ने 54 गेंदों पर 137 रनों की तूफानी पारी खेली थी. इस दौरान 9 चौके और 11 गगनचुंबी छक्के लगाए थे.

इसके अलावा आईपीएल के दूसरे फेज़ से पहले इंट्रा स्क्वाड मैच में भी उन्होने अपनी आतिशी पारी से सबका दिल जीता था. उन्होने 43 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 66 रन बनाए थे. हांलकी इस शानदार प्रदर्शन का अब तक उन्हे फायदा नहीं मिला है.

इसकी वजह आरसीबी के पास पहले से ही मौजूद एबी डिविलियर्स जैसा स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज है जिन्हें रिप्लेस किया जाना तकरीबन नामुमकिन है. इसके अलावा एक्स्ट्रा विकेटकीपर के तौर पर विराट कोहली ने केएस भरत को 5 मैचों में मौका दिया. यही वजह है कि मोहम्मद अजहरुद्दीन अब तक आईपीएल डेब्यू नहीं कर पाए.

दो देशों की तरफ से टी 20 क्रिकेट खेलने वाले 10 क्रिकेटर, टॉप पर है ये अफगानिस्तानी

0

अपने देश का प्रतिनिधित्व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सभी खिलाड़ी करना चाहते हैं.

क्रिकेट के क्षेत्र में बहुत कम खिलाड़ियों को ये सौभाग्य हासिल हो पता है. हालांकि अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिन्होंने दो देशों की तरफ से क्रिकेट खेला. कई क्रिकेटर्स ऐसे हैं जिन्होंने एक टीम से कुछ सालों तक खेलने के बाद दूसरे देश से भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है.

PSL most Popular cricketers hairstyles - Haircuts 2021दक्षिण अफ्रीका के कई खिलाड़ी इंग्लैंड में जाकर खेले हैं. इसके अलावा भी अन्य देशों से कुछ खिलाड़ी भी अपने देश से अलग दूसरे देशों की तरफ से क्रिकेट खेले हैं. हाल ही में एक देश से खेलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरे देश से खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में एक नाम दक्षिण अफ्रीका के डेविड विसे का है.

हाल ही में डेविड विसे ने यूएई टी20 बैश में नामीबिया के लिए यूएई के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला. आपको बता दें डेविड विसे से पहले 9 खिलाड़ियों ने दो देशों की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टी20 प्रारूप खेला है. आइये जानते हैं इनके बारे में-

दो देशों से अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची
इजातुल्लाह दौलतजई (अफगानिस्तान, जर्मनी)

एड जॉयस (इंग्लैंड, आयरलैंड)
बॉयड रैंकिन (आयरलैंड, इंग्लैंड)

रूलोफ वैन डर मर्व (दक्षिण अफ्रीका, नीदरलैंड्स)
मार्क चैपमैन (हांगकांग, नीदरलैंड्स)

जेवियर मार्शल (वेस्टइंडीज, यूएस)
ल्युक रोंकी (ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड)
डर्क नैन्स (नीदरलैंड्स, ऑस्ट्रेलिया)

हेडन वॉल्श जूनियर (यूएस, वेस्टइंडीज)
डेविड विसे (दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया)टी 20

शाहरुख खान के बेटे आर्यन के समर्थन में उतरे ये बॉलीवुड सितारें, शशि थरूर बोले- उससे नफरत सी महसूस…

ड्रग्स केस के मामले में शाहरुख खान के पुत्र आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया है.

अरेस्ट करने के बाद मुंबई की एक अदालत ने आर्यन खान को तीन दिन की एनसीबी रिमांड पर भेज दिया है. आर्यन के साथ ड्रग्स पार्टी में शामिल दो अन्य व्यक्तियों को भी हिरासत में ले लिया गया है. इस मामले के बाद शाहरुख खान के आलोचक निरंतर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग शाहरुख खान के साथ खड़े हैं. आइये जाने-

एक्टर ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान ने लिखा कि मेरे ख्याल से ये आर्यन खान के बारे में नहीं है क्योंकि वो दुर्भाग्यवश गलत समय पर गलत जगह था. आर्यन बहुत बहुत अच्छा बच्चा है. इस हालात को एक उदाहरण के तौर पर देख सकते हैं कि कैसे बॉलीवुड के लोगों को विच हंट किया जाता है.

So how was Aryan caught? NCB officials suddenly came in front of Aryan Khanमैं शाहरुख और गौरी के साथ हूं. वहीं सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने कहा कि मेरे परिवार के एक सदस्य के पास एक क्रूज है, इसलिए मुझे पता है कि वहां सुरक्षा जांच के कई दौर होते हैं. इसलिए मुझे समझ में नहीं आता कि आखिर सुरक्षा का यह उल्लंघन कैसे हुआ.

मुझे लगता है कि यह एक टारगेट करने जैसा है और उनकी छवि को धुमिल करने वाला है. सुचित्रा ने आगे कहा कि यह सिर्फ 8 बच्चों का झुंड नहीं हो सकता.

मीका सिंह ने भी शाहरुख खान का समर्थन करते हुए लिखा कि वाह क्या खूबसूरत है कॉर्डेलिया क्रूज, काश मैं वहां जा पाता. मैंने सुना है कि बहुत सारे लोग थे. सिंगर मीका सिंह ने आगे लिखा, इतने बड़े क्रूज में सिर्फ आर्यन खान ही घूम रहा था क्या हद है. गुड मॉर्निंग आपका दिन शानदार हो.

दिग्गज नेता शशि थरूर ने लिखा- मैं ड्रग्स का प्रशंसक नहीं हूं और ना ही मैंने कभी ड्रग्स लेने की कोशिश की. लेकिन जिस तरह से शाहरुख खान के बेटे आर्यन की गिरफ्तारी को लेकर लोग मजाक बना रहे हैं, उससे नफरत सी महसूस होती है. कुछ तो सहानुभूति रखें. अपने मजे के लिए 23 साल के लड़के को इतना ट्रोल करने की आवश्यकता नहीं है.

बॉलीवुड फिल्मों में धमाल मचा चुके हैं ये 12 क्रिकेटर, नंबर 4 ने निभाया डॉन का किरदार

0

क्रिकेट और बॉलीवुड का रिश्ता बहुत पुराना है।

क्रिकेट जगत के कई खिलाड़ी बॉलीवुड अभिनेत्रियों से शादी कर चुके हैं तो वहीं कई क्रिकेटर फिल्मों में अभिनय करते हुए भी नजर आ चुके है। आइये जानते हैं कुछ ऐसे क्रिकेटर्स के बारे में जो फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं-

सुनील गावस्कर
टीम इंडिया के लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर एक मराठी फिल्म ‘सांवली प्रेमांची’ और हिंदी फिल्म ‘मालामाल’ में अभिनय कर चुके हैं। हालांकि बड़े पर्दे पर सुनील गावस्कर ज्यादा खास कमाल नहीं दिखा सके।

विनोद कांबली (Vindod Kambli)
भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली (Vindod Kambli) ने सचिन तेंदुलकर के साथ खेलना शुरू किया था। विनोद कांबली साल 2002 में रिलीज हुई संजय दत्त और सुनील शेट्टी स्टाररर फिल्म ‘अनर्थ’ में नजर आए।

कपिल देव (Kapil Dev)
टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जीतने वाले पहले भारतीय क्रिकेट कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। हालांकि वे किसी भी फिल्म में लीड रोल में नजर नहीं आए हैं। कपिल देव फिल्म ‘इकबाल’, ‘स्टंप्ड’ और ‘चैन खुली कि मैन खुली’ जैसी कई फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। अब उनके विश्व विजेता बनने पर 83 नाम की एक फिल्म आ रही है जिसमें रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण लीड रोल में नजर आएंगे।

इरफान पठान (Irfan Pathan)
टीम इंडिया के जाने माने पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) जल्द ही तमिल फिल्म कोबरा में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ चियान विक्रम और श्रीनिधि शेट्टी भी अभिनय करते हुए नजर आएंगी।

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh)
पूर्व भारतीय ऑफ स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) हाल ही में तमिल फिल्म फ्रेंडशिप में अभिनय करते हुए नजर आए। फिल्म को भले ही ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स ना मिला हो लेकिन टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज हरभजन को पर्दे पर देख लोग खासे आनन्दित हो गये।

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)
टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) अपने जीवन पर बनी फिल्म ‘सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स’ में नजर आ चुके हैं। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी।

अजय जडेजा (Ajay Jadeja)
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी अजय जडेजा (Ajay Jadeja) भी कई बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने सनी देओल, सेलिना जेटली और सुनील शेट्टी के साथ फिल्म ‘खेल’ में रोल किया था।

एसएस धोनी (MS Dhoni)
एसएस धोनी (MS Dhoni) ने फिल्म हूक या क्रूक में अभिनय किया था। आपको बता दें इस फिल्म को डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में धोनी के साथ जॉन अब्राहिम और जेनेलिया डिसूजा भी नजर आईं थी।

दिनेश मोंगिया (Dinesh Mongia)
एक समय भारतीय टीम का हिस्सा रहे विकेटकीपर दिनेश मोंगिया (Dinesh Mongia) ने फिल्म कबाब में हड्डी में काम किया था। हालांकि फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी।

ब्रेट ली (Brett Lee)
ऑस्ट्रेलिया टीम के तेज बॉलर ब्रेट ली (Brett Lee) ने इंडो ऑस्ट्रेलियन फिल्म अनइंडियन में काम किया था और वो इस फिल्म में मुख्य किरदार में नजर आए थे।

युवराज सिंह (Yuvraj Singh)
युवराज सिंह (Yuvraj Singh) भी कई फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं। वे कई फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आए हैं।

एस. श्रीसंत
क्रिकेट में फिक्सिंग के आरोपों में बैन झेल रहे फास्ट बोलर एस. श्रीसंत ने कई टीवी शोज और फिल्मों में काम किया है। श्रीसंत बॉलीवुड फिल्म अक्सर-2 में नजर आए थे। हालांकि ये फिल्म श्रीसंत के लिए कुछ खास नहीं कर पाई।

उन्मुक्त की टीम ने जीता माइनर लीग का खिताब, 612 रन बनाकर उन्मुक्त ने रचा इतिहास, हुई पैसों की बारिश

0

माइनर क्रिकेट लीग का खिताब सिलिकॉन वैली स्ट्राइकर्स ने जीता.

भारतीय क्रिकेट को अलविदा कहकर अमेरीका का दामन थामने वाले उन्मुक्त चंद ने पहले ही टूर्नामेंट में धमाल मचा दिया. उन्मुक्त चंद की शानदार बल्लेबाजी के दम पर उनकी टीम ने न केवल फाइनल में जगह बनाई, बल्कि फाइनल में एक तरफा जीत हासिल करते हुए माइनर टी20 क्रिकेट लीग का खिताब अपने नाम कर लिया.

उन्मुक्त की टीम सिलिकॉन वैली का फाइनल में मुकाबला न्यूजर्सी स्टालियन्स से था. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजर्सी की टीम 20 ओवर में 140 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.

टीम के लिए डॉमिनिक रिकी और साई मुक्कामला ने दूसरे विकेट के लिए 60 रन जोड़ते हुई टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया. हालांकि, कुलविंदर सिंह और सौरभ नेत्रवालकर ने 4 ओवर में 4 विकेट लेकर सिलिकॉन वैली की मैच में वापसी कराई.

इसके जवाब में स्ट्राइकर्स के लिए उनमुक्त और राहुल जरीवाला ने शानदार शुरुआत की. दोनों ने पहले 5 ओवर में 49 रन जोड़े. हालांकि, इसके बाद स्ट्राइकर्स ने जल्दी-जल्दी 3 विकेट गंवा दिए.

एक वक्त टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 53 रन हो गया था. इसके बाद वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज नरसिंह देवनारायण ने 43 गेंद में 52 रन की पारी खेल टीम को माइनर क्रिकेट लीग का चैम्पियन बना दिया.

सिलिकॉन स्ट्राइकर्स को 1,25,000 हजार डॉलर इनामी राशि के रूप में मिली. यह अमेरिका के क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़ी इनामी राशि है.
उन्मुक्त चंद ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होने 16 मैचों में 51 की औसत से एक शतक और 5 अर्धशतक की मदद से 612 रन बनाए. वह माइनर लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

उमर अकमल ने तोड़ा पाकिस्तान क्रिकेट से नाता, अब इस देश की तरफ से खेलेगें क्रिकेट

0

पिछले कुछ महीनों से कई देशों के क्रिकेटर ने अमेरीका का रूख किया है. इसमें एक नाम पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज उमर अकमल का भी शामिल होने जा रहा है. पीसीबी से विवाद की चलते अकमल अमेरीका का रूख करने जा रहा हैं.

उमर अकमल ने पाकिस्तान का साथ छोड़ते हुए नॉर्दर्न कैलिफोर्निया क्रिकेट एसोसिएशन के साथ करार किया है. वो इस दौरान प्रीमियर सी लीग में कैलिफोर्निया जाल्मी के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.

ईएसपीएन की एक रिपोर्ट के अनुसार इस बात का खुलासा उमर अकमल के परिवार के लोगों ने किया है. हांलकी इस उनके बड़े भाई कामरान की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

माना जा रहा है कि उमर पाकिस्तान की टॉप घरेलू टीमों के साथ कोई करार नहीं कर पाए जिसके बाद उन्हें अमेरिका का रुख करना पड़ा.

उमर अकमल पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से भ्रष्टाचार का आरोप लगा था और वो इस वजह से ना तो पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट में खेल पाए और नाही उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप में जगह मिली.

उमर अकमल ने अपने टी20 करियर में 260 मैच खेले हैं. इसमें उन्होने 28.95 की औसत से 5530 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होने एक शतक और 33 अर्धशतक बनाए हैं. इसके अलावा उमर ने 84 अंतर्राष्ट्रीय टी20 में 1690 रन बनाए हैं.

आवेश खान के जाल में फिर फंसे धोनी, टूटा मुनाफ का 10 साल पुराना रिकॉर्ड, बनाए 3 अद्भुत रिकॉर्ड

0

आवेश ने 5 महीने पहले आईपीएल के इसी सीजन में धोनी को बोल्ड किया था.

आईपीएल 2021 में 50वां मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल के बीच खेला गया. इस मैच में दिल्ली के आंत्रमण पर बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 136 रन ही बना सकी.

दुबई में खेले गए इस मुकाबले में चेन्नई की तरफ से अंबाती रायडू ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए. उन्होने 43 गेंदो का सामना करते हुए 5 चौके और 2 छक्के लगाए. इसके अलावा उथप्पा ने 19, धोनी ने 18 और गायकवड़ ने 13 रन बनाए.

दिल्ली की तरफ अक्षर पटेल ने 2 विकेट लिए. जबकि आवेश खान, नोतर्जे और आर अश्विन को एक-एक विकेट मिला.

आवेश ने बनाए कई रिकॉर्ड
आवेश खान ने मैच में एक लिया लेकिन उन्होने कई रिकॉर्ड पर अपना नाम दर्ज करा लिया. आवेश ने 4 ओवर में 32 रन दिए.

1- आवेश खान के आईपीएल 2021 में 22 विकेट हो गए हैं. उन्होने एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में शमी, सिराज जैसे धुरंधरों को पीछे छोड़ दिया.

2- आवेश ने एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में मुनाफ पटेल (14 मैच में 21 विकेट) को पीछे छोड़ दिया. मुनाफ ने 2011 में यह कारनामा किया था.

3- आवेश एक ही सीजन में धोनी को दो बार आउट करने वाले आईपीएल के चौथे गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले प्रज्ञान ओझा (2009), जहीर खान (2011), वरूण (2018) ने ऐसा किया है.

परवेज रसूल से लेकर उमरान तक, ये 6 कश्मीरी खिलाड़ी रहे हैं IPL का हिस्सा, जानें कैसा रहा प्रदर्शन

0

परवेज रसूल से लेकर उमरान तक, इन 6 कश्मीरी खिलाड़ियों ने तय IPL का सफर, जानें कैसा रहा प्रदर्शन.

कोलकाता नाइट राइडर्स खिलाफ रविवार को खेले गए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद तेज़ गेंदबाज़ उमरान मलिक ने अपनी रफ्तार से काफी प्रभावित किया. कश्मीर के 21 वर्षीय इस गेंदबाज ने पहले ओवर में 150 की रफ्तार से गेंद फेंककर आईपीएल 2021 में सबसे तेज भारतीय गेंदबाज को तौर पर अपना नाम दर्ज करा लिया है.

उमरान टी नटराजन के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में जोड़ा गया था. वह कश्मीर के रहने वाले हैं. उमरान कश्मीर के चौथे खिलाड़ी हैं जिन्हे आईपीएल में खेलने का मौका मिला. वहीं कुल छठे कश्मीरी क्रिकेटर हैं जिन्होने आईपीएल तक अपना सफर तय किया.SRH's Umran Malik bowls fastest delivery by an Indian pacer in IPL 2021उमरान से पहले परवेज रसूल, अब्दुल समद और रासिख सलम आईपीएल में खेल चुके हैं. वहीं मंजूर डार और मोहम्मद मुदस्सिर आईपीएल भी में सलेक्ट हो चुके हैं. लेकिन उन्हे खेलने का मौका नहीं मिला.

परवेज रसूल 2013 से 2016 तक आईपीएल में खेलें. वह पुणे वॉरियर और हैदराबाद सनराइजर्स का हिस्सा रहे हैं. उन्होने 11 मैच खेले. अब्दुल समद 2020 में हैदराबाद टीम में शामिल किए गये थे. उन्होने 21 मैचों में 219 रन बनाए हैं.

2018 में मुम्बई इंडियंस ने रासिख सलम को शामिल किया था. वह सिर्फ एक मैच ही खेल सके. इसके अलावा इसी साल पंजाब किंग्स ने मंजूर डार, मोहम्मद मुदस्सिर को टीम में शामिल किया था. हांलकी उन्हे कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिल पाया था.

बेटों की करतूतों की वजह से शर्मशार हुए ये 6 बॉलीवुड सितारें, आज भी नहीं मिला पाते लोगों से नजरे

0

हाल ही में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स मामले में हिरासत में लिया गया|

इसके बाद शाहरुख खान की कड़ी आलोचना की जा रही है| फिल्म इंडस्ट्री बॉलीवुड (Bollywood) में ऐसा पहली बार नहीं है जब बॉलीवुड सितारों को पाने बेटों की वजह से शर्मिंदा होना पड़ा है| आज के इस लेख में हम आपको बॉलीवुड बॉलीवुड (Bollywood) के कुछ ऐसे ही चुनिंदा सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें अपने बेटों की वजह से शर्मिंदा होना पड़ा| आइये जानते हैं इनके बारे में-

6- शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)
बॉलीवुड (Bollywood) के किंग खान शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का नाम इस लिस्ट में ताजा शामिल हुआ है। बॉलीवुड (Bollywood) के एक्टर शाहरुख के लाडले आर्यन खान को एनसीबी ने एक रेव पार्टी से अरेस्ट किया जहां बताया जा रहा है कि वे ड्रग ले रहे थे।

5- सुनील दत्त (Sunil Dutt)
बॉलीवुड (Bollywood) दिवंगत एक्टर सुनील दत्त (Sunil Dutt) का हाल भी कुछ ऐसा ही रहा है। सुनील के बेटे और नामी एक्टर संजय दत्त कई बार जेल की हवा खा चुके हैं। ड्रग के साथ-साथ ही संजय अवैध तरीके से हथियार रखने के आरोप में भी जेल गए। संजय के कारण पिता सुनील दत्त को काफी बदनामी झेलनी पड़ी।

4- सलीम खान (Salim Khan)
बॉलीवुड (Bollywood) के दिग्गज कथाकार सलीम खान (Salim Khan) के बेटे दबंग खान सलमान खान से सभी वाकिफ हैं। बॉलीवुड (Bollywood) के दिग्गज स्टार सलमान खान पर कई सारे मामले चल रहे हैं। हिट एंड रन, काला हिरण समेत कई सारे मामलों में वे आए दिन कोर्ट में हाजिरी लगाते हैं।

3- आदित्य पंचोली (Aditya Pancholi)
बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर आदित्य पंचोली (Aditya Pancholi) के बेटे सूरज पंचोली का नाम एक्ट्रेस जिया खान सुसाइड केस में सबके सामने आया है। दावा किया गया था कि आदित्य के बेटे सूरज और जिया रिलेशन में थे और सूरज ने ही जिया को आत्महत्या के लिए उकसाया था।

2- फिरोज खान (Feroz Khan)

after weight loss transformation fardeen khan comeback with movie visfot |  ट्रांसफॉर्मेशन के बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं 'चॉकलेटी बॉय'  फरदीन खान | Hindi News, Zee Hindustan ...बॉलीवुड (Bollywood) के एक्टर फरदीन खान (Fardeen Khan) के पिता फिरोज खान (Feroz Khan) भी अपने बेटे की वजह से कई बार शर्मिंदा हुए। कुछ सालों पहले फरदीन ड्रग अडिक्ट हो गए थे। आपको बता दें ड्रग्स के सिलसिले में उनका नाम आया था।

1- राजकुमार कोहली (Rajkumar Kohli)
बॉलीवुड (Bollywood) के कलाकार राजकुमार कोहली (Rajkumar Kohli) के बेटे का नाम अरमान कोहली (Armaan Kohli) है जो कि बिग बॉस के कारण खासे फेमस हुए थे। हालांकि अरमान कोहली भी भी ड्रग मामले में फंस चुके हैं।

जानिए कौन है कश्मीर के उमरान मलिक, जिसकी गेंदों ने IPL में उगली आग, इरफान पठान से है खास कनेक्शन

0

आईपीएल 2021 का 49वां मैच सन राइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 3 अक्टूबर को खेला गया.

इस मैच में कोलकाता ने आखिरी ओवर में जीत हासिल की. हालांकि इस मैच के बाद हर तरफ चर्चा हैदराबाद के एक नए खिलाड़ी उमरान मलिक (Umran Malik) की हो रही है.

कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक को हैदराबाद में टी नटराजन के स्थान पर टीम में शामिल किया गया था. मैच में कश्मीर के इस खिलाड़ी को मौका मिला और मलिक ने 150 किमी प्रति घंटे से अधिक की गति से गेंदबाजी कर इतिहास रच दिया.

कौन है उमरान मालिक ?

umran malik bowled fastest delivery in ipl debut match against kkr as indian bowler fastest ball in ipl history - IPL 2021: डेब्यू मैच में युवा गेंदबाज ने डाली सबसे तेज गेंद,हैदराबाद की नई सनसनी उमरान मलिक का जन्म 22 नवंबर 1999 को श्रीनगर, जम्मू कश्मीर में हुआ था. 21 वर्ष के उमरान मलिक इस्लाम धर्म के मानने वाले हैं.

जम्मू और कश्मीर के लिए घरेलू क्रिकेट में उमरान मलिक ने चार मैचों में कुल चार विकेट लेने के बाद अभी तक बहुत अधिक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है. कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान ने अपने टी20 डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन अहम विकेट चटकाए थे.

वहीं रेलवे के खिलाफ अपने चार ओवर के कोटे में सिर्फ 24 रन दिए थे. अब्दुल समद की तरह ही उमरान मलिक को भी भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने तैयार किया है जो मेंटर-कम-कोच के रूप में भी काम करते हैं.

उमरान मलिक के जबरदस्त डेब्यू पर इरफान पठान ने खुशी जाहिर की है. इरफान पठान ने ट्वीट करके लिखा है कि जम्मू-कश्मीर क्रिकेट के लिए बहुत शानदार पल है.