Home Blog Page 575

153 की रफ्तार से गेंद फेंककर रचा इतिहास, लोग कर रहे हैं वकार युनुस से तुलना, VIDEO देख रह जायेंगे दंग

0

सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक अपनी रफ्तार से कहर ढा रहे हैं.

जम्मू-कश्मीर के इस 21 वर्षीय गेंदबाज ने सिर्फ दो आईपीएल मैच खेले हैं लेकिन अपनी गति से सभी का दिल जीत लिया है.

उमरान ने आरसीबी के खिलाफ मैच में 152.95 की रफ्तार से गेंद फेंक कर इतिहास रच दिया. वह आईपीएल के इस सीजन में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं. इसके अलावा आईपीएल इतिहास में भारत की तरफ से सबसे तेज फेंकने का रिकॉर्ड भी अब उनके नाम हो गया है.

उमरान मलिक की तुलना अब वकार युनुस की जा रही है. ट्वीटर पर वायरल एक विडियों में दोनो ही गेंदबाजों का एक्शन दिखाया गया है. जो कि बिल्कुल एक जैसा नजर आ रहा है.

https://twitter.com/pratheek_0/status/1445816281664421893?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1445816281664421893%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Fsports%2Fcricket-umran-malik-bowls-fastest-ball-of-ipl-2021his-run-up-action-resembles-of-waqar-younis-style-3784461.html

सनराइजर्स की तरफ से आईपीएल के डेब्‍यू मैच में उनकी 24 में से 11 गेंदों की रफ्तार 145 किलोमीटर से अधिक थी. उमरान को भले ही कोई विकेट नहीं मिला लेकिन उन्होंने 4 ओवर में कुल 27 रन ही दिए. बैंगलोर की खिलाफ उन्होंने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए जीत में अहम भूमिका निभाई. मलिक ने चार ओवर में 21 रन देकर श्रीकर भरत का विकेट झटका और हैदराबाद की तरफ से सबसे किफायती गेंदबाज रहे.

भारत के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज के श्रीकांत का मानना ​​है कि इस युवा खिलाड़ी को ‘शानदार तेज गेंदबाज’ के रूप में ढाला जा सकता है. अपने यूट्यूब चैनल ‘चीकी चीका’ पर श्रीकांत ने कहा, “मलिक का रन-अप उन्हें पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज वकार यूनिस की याद दिलाता है. उमरान के सामने नितीश राणा ने संघर्ष किया. केकेआर की बल्लेबाजी की कुछ कमजोरियां उजागर हुईं.”

उमरान मलिक ने टी20 क्रिकेट में अपना डेब्यू इसी साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जम्मू-कश्मीर के लिए किया था. मलिक को केकेआर के खिलाफ मैच में तेज गेंदबाज संदीप शर्मा के स्थान पर हैदराबाद की प्लेइंग-XI में शामिल किया गया.

इरफान पठान ने तराशे हैं ये कोहिनूर, हार्दिक पांड्या से लेकर उमरान तक IPL को दिए ये 4  धुरंधर

0

इरफान पठान हैं क्रिकेट की दुनिया के असली जौहरी, हार्दिक पांड्या से लेकर उमरान तक IPL को दिए ये 4  धुरंधर.

टी नटराजन के स्थान पर हैदराबाद सनराइजर्स में शामिल किए गए उमरान मलिक ने पहले ही मैच में तूफानी गेंदबाजी कर सबको प्रभावित कर दिया. उन्होने बुद्धवार को 153 की रफ्तार से गेंद फेंकी. जिसके साथ वही वह आईपीएल में सबस तेज गेंद फेंकने वाले भारतीय भी बन गए हैं.

उमरान मलिक की चौंतरफा तारीफ हो रही है साथ ही लोग इरफान पठान की भी तारीफ कर रहे हैं. इरफान पठान आईपीएल को कई धुरंधर खिलाड़ी दे चुके हैं. इसमें हार्दिक पांड्या से लेकर उमरान तक शामिल हैं.

इरफान पठान जब से कश्मीर क्रिकेट बॉर्ड के कोच बने हैं तब कश्मीर के कई प्रतिभान खिलाड़ी उभरकर सामने आए हैं. इसमें अब्दुल समद और रासिख सलम शामिल हैं. रासिख सलम 2019 में मुम्बई इंडियंस के लिए खेले थे. उन्हे तराशने का काम इरफान पठान ने ही किया था. वहीं समद को भी इरफान पठान के मेंटर होने का फायदा मिला.

May be an image of 5 people, people playing sports, people standing and text that says 'IRFAN SUGGESTED vVs LAXMAN TO PICK HARDIK PANDYA IN SRH IN 2013 ABDUL SAMAD WAS MENTORED BY IRFAN AND HE'S NOW REAPING BENEFITS IN THE PL UMRAN MALIK IS THE ATEST FIND IRFAN AND He HAS BOWLED 150 KPH IN IPL 2021 PACER RASIKH SALAM WAS PICKED MI& He WAS MENTORED BY IRFAN PATHAN TT KLAKSHMI THO MOTNG CRICEIY 6 CricTracker TALENT SCOUT EVERY TEAM NEEDS 'IRFAN PATHAN''
टीम इंडिया के हरफनमौला ऑलरांउडर हार्दिक पांड्या का नाम 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद के वीवीएस लक्ष्मण को इरफान पठान ने ही सुझाया था.

घरेलू क्रिकेट के शुरुआती दिनों में हार्दिक पांड्या के पास अपना खुद का बल्ला भी नहीं था. उन्होंने 2014 में विजय हज़ारे ट्रॉफी के दौरान इरफान पठान से उनका बैट मांगा और पठान ने इस युवा खिलाड़ी की मदद अपना बैट दे कर की थी.

VIDEO:उमरान मलिक की कातिलाना गेंदबाजी, गोली की रफ़्तार से फेंकी गेंदे, तोड़ा सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड

0

आईपीएल 2021 का 52वां मैच हैदराबाद और RCB के मध्य खेला जा रहा है.

मैच में SRH (सनराइजर्स हैदराबाद) की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर निर्धारित 20 ओवर के खेल में 141 रन बनाये. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स ने सात विकेट के नुकसान पर 141 रन का स्कोर खड़ा किया.

बैंगलोर की तरफ से हर्षल पटेल ने सर्वाधिक तीन और डैनियल क्रिश्चियन ने दो विकेट हासिल किये. हैदराबाद (सनराइजर्स हैदराबाद) की तरफ से ओपनिंग करने उतरे अभिषेक शर्मा 13 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद हैदराबाद के कप्तान विलियमसन और ओपनर जेसन रॉय ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 58 गेंदों में 70 रनों की साझेदारी की.

हालांकि RCB के प्रमुख तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने विलियमसन को 31 रन पर आउट कर इस साझेदारी का अंत किया. इसके बाद प्रियम गर्ग ने तेजी से बल्लेबाजी करने की कोशिश की लेकिन 15 रन बनाकर वह भी पवेलियन लौट गये.

इसके तुरंत बाद जेसन रॉय भी 44 रन पर आउट हो गए. अब्दुल समद भी नाकाम रहे और एक रन बनाकर आउट हो गये. RCB की शुरुआत भी खराब रही और कोहली सस्ते में ही आउट हो गये. हैदराबाद (सनराइजर्स हैदराबाद) की तरफ से गेंदबाजी करने आये उमरान मलिक ने एक बार फिर अपनी तेजी का लोहा मनवाया.

(सनराइजर्स हैदराबाद) के गेंदबाज उमरान ने अपने ओवर में लगातार 04 गेंदें 150 की स्पीड से ऊपर की फेंकी. इस दौरान इनकी सबसे तेज गेंद 153 किलोमीटर प्रति घंटा की रही. उमरान मलिक की तेज और सटीक गेंदबाजी का जवाब RCB के किसी भी बल्लेबाज के पास नहीं था.

उमरान ने सृकर भरत को आउट कर आईपीएल में अपना पहला विकेट अर्जित किया. उमरान मलिक ने आईपीएल 2021 में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

वीडियो: अम्मी का संदेश सुन फफक-फफककर रो पड़े उमरान मलिक, बहन व भाई ने बढ़ाया हौसला

0

उमरान मलिक ने पहले ही मैच में अपनी रफ़्तार से कई रिकॉर्ड बना डाले.

हैदराबाद की तरफ से आईपीएल में खेल रहे उमरान मलिक को अभी से ही लंबी रेस का घोड़ा कहा जा रहा है. कश्मीर के उभरते युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक कभी 500 रुपए लेकर टेनिस की गेंद से क्रिकेट खेला करते थे.

वहीं आज उमरान मलिक आईपीएल की नई सनसनी बन गए हैं. यहां (आईपीएल) एक मैच ने इस खिलाड़ी को शिखर पर पहुंचा दिया है. डेब्यू मैच के बाद ही हर कोई इस (उमरान मलिक) रफ्तार के सौदागर की बात कर रहा है.

इस बीच सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें मलिक का इमोशनल साइड देखने को मिल रहा है.

परिवार का संदेश सुन भावुक हुआ रफ्तार का राजा उमरान मलिक

ImageKKR के खिलाफ हुए मैच में उमरान मलिक ने 4 ओवर डाले थे. हालांकि इस दौरान उमरान मलिक को एक भी विकेट हासिल नहीं हुआ. उसके बावजूद भी कश्मीर के इस युवा खिलाड़ी ने अपनी धाक जमा दी और अब हर कोई इसके सुनहरे भविष्य की कामना कर रहा है.

इस स्तर तक पहुंचने के लिए हर खिलाड़ी के परिवार का बहुत बड़ा योगदान होता है. कश्मीर के युवा स्पीड स्टार उमरान मलिक के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है जिसकी बदौलत आज वो इस मुकाम तक आए हैं.

*सनराइजर्स हैदराबाद ने उमरान मलिक के डेब्यू मैच से पहले का एक वीडियो साझा किया.

*वीडियो में मलिक के माता-पिता और परिवार के बाकी अन्य लोग उमरान मलिक को मैच के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं.
*परिवार वालों के संदेश सुनकर रो पड़े कश्मीर के युवा और उभरते हुए स्पीड स्टार उमरान मलिक

गौरी खान से ज्यादा इस लड़की संग गुजरता है शाहरुख का वक़्त, खूबसूरती में बॉलीवुड एक्ट्रेस को देती है मात, जानिए कौन है?

0

किंग खान यानी शाहरुख खान के चाहने वाले आज देश ही नहीं पूरी दुनिया में है.

साल 1991 में शाहरुख खान ने गौरी खान से शादी की थी और आज भी शाहरुख और गौरी के बीच वही पहला प्यार बरक़रार है  हालांकि आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि शाहरुख खान अपनी वाइफ गौरी खान से ज्यादा समय खुद की मैनेजर के साथ बिताते हैं.

This woman celebrates her birthday each year with Shah Rukh Khan!
दरअसल काम के सिलसिले में शाहरुख खान को अपना ज्यादातर समय अपनी मैनेजर के साथ बिताना होता है. यकीनन गौरी की ही तरह उनकी मैनेजर भी काफी लकी कही जा सकती हैं जिन्हें किंग खान के साथ रहने का मौका मिलता है, जिनकी एक नजर पाने के लिए लड़कियां दीवानी हुई जाती हैं.

दरअसल यहां हम बात कर रहे हैं शाहरुख़ की मैनेजर पूजा ददलानी की. चाहे फिल्म की शूटिंग का सेट हो या फिर कोई खास प्रोग्राम सभी जगह शाहरुख़ के साथ उनकी पूजा ज़रूर नज़र आती हैं.

King Khan With Pooja Dadlani #KingOfBollywood #SuperstarShahrukh  #LoveShahrukh #ShahRukhKhan | Shahrukh khan, Bollywood, Khan
अभी कुछ दिन पहले भी पूजा शाहरुख और गौरी खान के साथ नजर आईं थी. दरअसल शाहरुख़ और गौरी खान ने ईशा अंबानी की संगीत सेरेमनी में पहुंचे थे. उदयपुर में हुए इस कार्यक्रम में शाहरुख़ और गौरी के साथ पूजा भी ईशा की संगीत सेरेमनी में शामिल हुईं थी.

Pooja Dadlani on Twitter: "Rakhi Twinning!!… "इस दौरान वे शाहरुख की वाइफ से ज्यादा चर्चा में रहीं. उदयपुर एयरपोर्ट से उनके कुछ फोटोज भी सामने आए थे. सामने आए फोटो में पूजा ने  इंडियन कॉस्टयूम पहना था. ग्रीन कलर के ट्रेडिशनल ड्रेस में पूजा बहुत खूबसूरत लग रही थीं.

Pooja Dadlani on Twitter: "Happy Diwali ❤️❤️… "पूजा ददलानी काफी समय से शाहरुख की मैनेजर हैं. शाहरुख की मैनेजर के अलावा वे अच्छी प्रोड्यूसर भी हैं. पूजा ने शाहरुख की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ को प्रोड्यूस किया है. बता दें कि पूजा शादीशुदा हैं और उनके दो बच्चे भी हैं. पूजा ददलानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे सबसे ज्यादा एक्टिव Instagram पर रहती हैं.

यहां वे आए दिन अपनी फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. पूजा के सोशल मीडिया पर लाखों फैन्स हैं.

WWW के साथ हर्षल पटेल ने मचाया गदर, बदल डाला 14 साल का इतिहास, तोड़े ये 7 अद्भुत रिकॉर्ड

0

हर्षल पटेल ने 3 विकेट हासिल किए.

आईपीएल का 52वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. इस मैच में आरसीबी के आमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 141 रन बनाए.

हैदराबाद की तरफ से जेसन रॉय ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए. इसके अलावा विलियमसन ने 31 और होल्डर ने 16 रन बनाए. आरसीबी के हर्षल पटेल ने 3, क्रिश्चन ने 2 और चहल-गार्टन को 1-1 विकेट मिला.

हर्षल पटेल ने रचा इतिहास
3 विकेट लेकर हर्षल पटेल ने खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वह आईपीएल के 14 साल के इतिहास में एक सीजन में सर्विधिक विकेट लेने वाले भारतीय बन गए हैं. हर्षल अबतक 13 मैचों में 29 विकेट ले चुके हैं. इसके अलावा उनके नाम कई और रिकॉर्ड दर्ज हो गए हैं.

1- आईपीएल के एक सेशन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में हर्षल पहले स्थान पर आ गए हैं. उन्होने बुमराह ने 27 विकेट, भुवनेश्वर 26 विकेट को पीछे छोड़ दिया.

2- 29 विकेट लेने वाले हर्षल पटेल पर्पल कैप की रेस में ऐसे इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होने एक सीजन में 5 विकेट हॉल, हैट्रिक और 30 से ज्यादा रन बनाए हैं.

3- हर्षल के नाम आईपीएल 2021 में डेथ ओवर में सबसे ज्यादा विकेट हो गए हैं. उन्होने अबतक 20 विकेट लिए हैं. वहीं 9 विकेट लेन जसप्रीत बुमराह और क्रिस मोरिस दूसरे स्थान पर हैं.

4- हर्षल पटेल आरसीबी की तरफ से एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. 14 साल के इतिहास में वह आरसीबी के पहले गेंदबाज हैं जिन्होने 25 से ज्यादा विकेट लिए हैं. इससे पहले चहल और विनय कुमार ने 23-23 विकेट लिए थे.

5- 2021 के आईपीएल सीजन में हर्षल पटेल ने छठी बार 3 विकेट हॉल प्राप्त किया है. उनके बाद इस मामले में दूसरे नम्बर पर दिल्ली कैपिटल के आवेश खान (3बार) हैं.

6- हर्षल पटेल आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अनकैप्पिड गेंदबाज बन गए हैं. उन्होने 78 विकेट हासिल किए हैं. उनके बाद दूसरे नम्बर पर रजत भाटिया (71 विकेट) और तीसरे पर सिद्धार्थ त्रिवेदी (65 विकेट) हैं.

7- हर्षल पटेल 20वें ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हो गए हैं. इस सीजन में उन्होने 14 विकेट पारी के आखिरी ओवर में लिए हैं. इसके बाद 5 विकेट लेकर बोल्ट दूसरे नम्बर पर हैं.

इरफान पठान व युसूफ पठान में किसके पास है सबसे ज्यादा धन-दौलत, सच जानकर आपका माथा ठनक जाएगा

0

पठान बंधुओं ने काफी समय तक टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेला.

हालांकि काफी समय टीम से बाहर रहने की वजह से दोनों ने असमय ही क्रिकेट को अलविदा कह दिया. दोनों भाई अब क्रिकेट खिलाड़ियों की नई फ़ौज तैयार कर रहे हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) का जन्म 17 नवंबर,1982 को गुजरात के वडोदरा में हुआ था.

पूर्व भारतीय बल्लेबाज युसुफ (Yusuf Pathan) राइट हैंड बल्लेबाज और राइट आर्म ऑफ ब्रेक गेंदबाज हैं. युसुफ पठान (Yusuf Pathan) क्रिकेटर इरफान पठान के बड़े भाई हैं. यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) ने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का डेब्यू टी-20 में पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच में किया था.

पूर्व क्रिकेटर युसूफ पठान की नेटवर्थ $26.5 million हैं जो भारतीय करेंसी के अनुसार 196 करोड़ रुपए है. यूसुफ (Yusuf Pathan) ने एक सादे और पारिवारिक आफरीन से शादी की है. आपको बता दें युसूफ (Yusuf Pathan) की पत्नी आफरीन मुंबई में पली बढ़ी हैं लेकिन वह वड़ोदरा में फिजियोथेरेपिस्ट हैं.

पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान Irfan Pathan (इरफ़ान पठान) भारत के एक बेहतरीन आल राउंडर रहे. इरफान पठान Irfan Pathan (इरफ़ान पठान) ने अपने करियर में कुल 173 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमे 301 विकेट लेने के साथ साथ 2821 रन भी बनाये हैं.

इरफान पठान ने इशारों ही इशारों में कहा- सोसाइटी में मुसलमानों को घर न देना  भी नस्लवाद-Irfan Panthan tweets Not allowing to buy a home in a society  just because u haveइरफ़ान पठान Irfan Pathan (इरफ़ान पठान)काफी लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर रहे जिसके चलते अंततः इरफान पठान Irfan Pathan (इरफ़ान पठान)ने 4 जनवरी 2020 को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा ले लिया. टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज इरफान पठान Irfan Pathan (इरफ़ान पठान) की नेट वर्थ 51 करोड़ रुपए है.

3 भारतीय खिलाड़ी जिन्होने दो देशों की तरफ से क्रिकेट खेला, नम्बर 2 तो भारत का कप्तान रहा

0

भारतीय को अंडर-19 विश्वकप जीताने वाले उन्मुक्त चंद ने हांलही में भारतीय क्रिकेट को अलविदा कहकर अमेरीका का रूख किया.

हांलकी उन्होने ऐसा प्रोफेशनल क्रिकेट के लिए किया. लेकिन कई खिलाड़ी ऐसे भी रहे हैं जिन्होने एक देश को छोड़कर दूसरे देश के क्रिकटे खेला है.

किसी दूसरे देश में जन्म लेकर किसी और देश की टीम के लिए खेलना, असल जिंदगी में ऐसे कई क्रिकेटर हैं. लेकिन यहां हम बात कर रहे हैं कुछ ऐसे भारतीय क्रिकेटर्स के बारे में.Iftikhar Ali Khan Pataudi profile and biography, stats, records, averages,  photos and videos1. इफ्तिखार अली खान पटौदी
ये मशहूर मंसूर अली खान पटौदी के पिता थे. क्रिकेट के क्षेत्र में इन्‍होंने भारत और इंग्‍लैंड दोनों देशों की तरफ से मैच खेले. 1946 में इंग्‍लैंड टूर पर जाने वाली टीम इंडिया के वह कप्‍तान भी थे. इसके अलावा 1932 और 1934 में उन्‍होंने इंग्‍लैंड टीम की तरफ से में भी मैच खेला था.

2. आमिर इलाही
1 सितम्‍बर 1908 में पाकिस्‍तान, लाहौर में जन्में आमिर ने अपने कॅरियर की शुरुआत भारत के लिए टेस्‍ट मैच खेलकर की, इसके बाद वह पाकिस्‍तान आ गए और फिर उन्‍होंने 1952 से 1953 तक यहीं के लिए टेस्‍ट मैच खेला. उन्‍हें बेस्‍ट पाकिस्‍तानी टेस्‍ट क्रिकेटर होने का खिताब भी मिल चुका है.

3. गुल मोहम्मद
गुल मोहम्‍मद ने भारत और पाकिस्‍तान दोनों देशों के लिए टेस्‍ट मैच खेले. 17 साल की उम्र में ही बॉम्‍बे पैंटागुलर में उन्‍होंने अपने कॅरियर की फर्स्‍ट क्‍लास शुरुआत की. 1955 में उन्‍होंने पाकिस्‍तान की नागरिकता ले ली और पाकिस्‍तान के लिए एक टेस्‍ट मैच खेलने लगे.

विश्वकप से पहले भारत का मिस्ट्री गेंदबाज हुआ चोटिल, यार्कर किंग आवेश खान को मिल सकता है मौका

0

17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में होने वाले टी20 विश्वकप से पहले टीम इंडिया की तरफ से एक बुरी खबर सामने आ रही है.

17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में होने वाले टी20 विश्वकप से पहले टीम इंडिया की तरफ से एक बुरी खबर सामने आ रही है. टीम के मिस्ट्री गेंदबाज वरूण चक्रवर्ती चोटिल हो गए हैं. उनके टी20 विश्वकप में खेलने की उम्मीदे कम मानी जा रही हैं.

भारतीय खिलाड़ी इस समय यूएई में ही आईपीएल खेल रहे हैं. वरूण चक्रवर्ती केकेआर की तरफ से खेल रहे हैं. उनका आईपीएल 2021 मेंप्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. इस सीजन में उन्होने 13 मैचों में 15 विकेट लिए हैं. बताया जा रहा है कि केकेआर की तरफ से खेलते हुए उनके इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

बीसीसीआई से जुड़े एक करीबी सूत्र ने पीटीआई से एक खास बातचीत के दौरान कहा,” वरुण के घुटने अच्छी हालत में नहीं हैं. वह दर्द में है और अगर वर्ल्ड कप की बात नहीं होती तो इंडियन टीम उन्हें खेलने का रिस्क नहीं लेती.”

हांलकी, अगर उनकी फिटनेस अगर सही नहीं रहती है तो टीम उनके स्थान पर किसी दूसरे खिलाड़ी को टीम से जोड़ सकती है. टीम इंडिया को 10 अक्टूबर तक विश्वकप के लिए टीम स्क्वाड की सूची आईसीसी को सबमिट करनी है.

वरूण के स्थान पर तेज गेंदबाज आवेश खान को जगह दी जा सकती है. आवेश खान इससे पहले 2019 में स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर विश्वकप में भारतीय टीम का हिस्सा रहे चुके हैं. आवेश ने इस आईपीएल में 12 मैचों में 22 विकेट हासिल किए हैं.

‘हिटमैन’ रोहित शर्मा ने फिर रचा इतिहास, बनाए ये 3 अद्भुत रिकॉर्ड, बने एशिया के ऐसे पहले बल्लेबाज

0

आईपीएल 2021 के 51वें मैच में मुम्बई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हरा दिया.

राजस्थान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 92 रन ही बना सकी. इसके जवाब में मुम्बई ने 8.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 94 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया.

मुम्बई के कप्तान रोहिता शर्मा ने इस मैच मैच में 2 छक्के लगाकर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. रोहित शर्मा ने टी20 में अपने 400 छक्के पूरे कर लिए हैं. वह ऐसा करने वाले एशिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

रोहित ने मंगलवार को राजस्थान के खिलाफ 13 गेंदो पर 22 रन बनाए. इस दौरान उन्होने 1 चौका और छक्के लगाए. जिसके साथ ही वह टी20 में ओवर ऑल 400 छक्के लगाने वाले दुनिया के सातवें बल्लेबाज बन गए हैं.

रोहित से पहले पहले क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल, ब्रैंडन मैकुलम, शेन वॉटसन और एबी डी विलियर्स ने ही यह कारनामा किया था. बतौर भारतीय इस फॉर्मेट में छक्के जड़ने के मामले में रोहित के बाद दूसरे नंबर पर सुरेश रैना है, जिन्होंने 325 छक्के जड़े हैं. 320 छक्कों के साथ विराट कोहली तीसरे नंबर पर हैं.

रोहित के नाम हुए ये रिकॉर्ड
1- रोहित ने टी20 में 400 छक्के पूरे किए. 2- रोहित टी20 में 400 या उससे अधिक छक्के लगाने वाले दुनिया के सातवें खिलाड़ी बने. 3- रोहित टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले एशियाई खिलाड़ी बने.