Home Blog Page 57

WhatsApp पर अब किसी को पता नहीं चलेगा आपका असली नाम, आ रहे कई कमाल के फीचर्स

0

WhatsApp एक साथ कई सारे नए फीचर्स पर काम कर रहा है. नई रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp में अब यूजरनेम का भी फीचर आने वाला है. इसके अलावा किसी ग्रुप में किसी खास मैसेज को पिन किया जा सकेगा जो कि 30 दिनों के लिए होगा. यूजरनेम फीचर को लेकर कंपनी ने कहा है कि यह प्राइवेसी के लिए है.

इन दोनों नए फीचर्स को WhatsApp के एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.23.21.4 पर देखा गया है. बीटा टेस्टिंग का एक स्क्रीनशॉट भी सामने आया है जिसमें ग्रुप चैट के एक मैसेज को 30 दिनों के लिए पिन टू टॉप करने का ऑप्शन नजर आ रहा है.

WhatsApp के फीचर को ट्रैक करने वाले WABetaInfo ने इसकी जानकारी दी है. फिलहाल यह फीचर कुछ ही यूजर को मिल रहा है. पिन मैसेज के लिए 24 घंटे, 7 दिन और 30 दिन का समय मिलेगा, हालांकि एक बार पिन करने के बाद किसी भी वक्त मैसेज को अनपिन किया जा सकेगा.

आमतौर पर वीडियो और ऑडियो कॉल के दौरान IP एड्रेस की जानकारी सबको मिल जाती है. इससे बचने के लिए WhatsApp एक नए फीचर पर काम कर रहा है जिसे लेबल प्रोटेक्ट IP एड्रेस कहा जाएगा. इस फीचर को ऑन करने के बाद आईपी एड्रेस आपकी सुरक्षित रहेगी. इसके बारे में किसी को जानकारी नहीं होगी. Signal एप में यह फीचर कई वर्षों से है.

यूजरनेम पिकर की बात करें तो इस फीचर को iOS 2.23.20.71 बीटा वर्जन पर देखा गया है. इस फीचर की मदद से आप अपने वास्तविक नाम को छिपा सकते हैं और अपना WhatsApp अकाउंट किसी अन्य नाम से बना सकते हैं. ऐसे में अनजान लोगों से बातचीत के दौरान आपका असली नाम सामने नहीं आएगा. यूजरनेम में नंबर, अक्षर और स्पेशल कैरेक्टर का इस्तेमाल किया जा सकेगा.

अजिंक्य रहाणे बने कप्तान, शम्स मुलानी को मिली उपकप्तानी, सरफराज-जायसवाल व शिवम दुबे की चमकी किस्मत

0

Syed Mushtaq Ali Trophy: सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) टूर्नामेंट के आगामी सीजन के लिए टीमों की घोषणा का क्रम जारी है| इसी सिलसिले में डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई ने भी Syed Mushtaq Ali Trophy के आगामी सीजन के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। Syed Mushtaq Ali Trophy में मुंबई टीम के कप्तान के तौर पर अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को एक बार फिर मौका दिया गया है।

आपको बता दें टीम ने रहाणे के नेतृत्व में ही पिछले सीजन ख़िताब (Syed Mushtaq Ali Trophy) अपने नाम किया था। वहीं, उपकप्तानी की जिम्मेदारी हरफनमौला खिलाड़ी शम्स मुलानी को सौंपी गई है। टूर्नामेंट (Syed Mushtaq Ali Trophy) का आयोजन 16 अक्टूबर से छह नवंबर के बीच होगा।

फ़िलहाल चीन में एशियन गेम्स में भारतीय टीम की तरफ से खेल रहे युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और ऑलराउंडर शिवम दुबे को भी मुंबई की टीम में जगह मिली है। इसके अलावा, सरफ़राज़ खान, तुषार देशपांडे और धवल कुलकर्णी को भी टीम में बरकरार रखा गया है। टूर्नामेंट (Syed Mushtaq Ali Trophy) में मुंबई अपने अभियान की शुरुआत 16 अक्टूबर को हरियाणा के खिलाफ करेगी।

उनके ग्रुप में अन्य टीमों में छत्तीसगढ़, हैदराबाद, बड़ौदा, मेघालय, जम्मू-कश्मीर और मिजोरम जैसी टीमें शामिल है। सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट (Syed Mushtaq Ali Trophy) का लीग चरण मोहाली, मुंबई, रांची, जयपुर और देहरादून में खेला जायेगा| जबकि सभी नॉकआउट मैच मोहाली में 31 अक्टूबर से छह नवंबर तक खेले जाने तय हैं।

Syed Mushtaq Ali Trophy के लिए मुंबई टीम:
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), शम्स मुलानी (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, शिवम दुबे, प्रसाद पवार, हार्दिक तामोर, अंगकृष रघुवंशी, तनुष कोटियान, अथर्व अंकोलेकर, मोहित अवस्थी, रॉयस्टन डायस, तुषार देशपांडे, धवल कुलकर्णी, अजीत यादव और साईराज पाटिल।

आखिरी साँस तक लड़ी नीदरलैंड, 27 साल बाद जीता पाकिस्तान, पॉइंट टेबल में हुआ उलटफेर, ये बना मैन ऑफ द मैच

0

ICC Cricket World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के दूसरे मैच में पाकिस्तान ने हैदराबाद (Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad) में नीदरलैंड्स को 81 रनों से हराया| इस तरह से पाकिस्तान ने जीत के साथ अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत हुई। मैच (Pakistan vs Netherlands, 2nd Match) में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में 286 रन बनाकर ऑल आउट हुई| जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड्स की टीम पाक गेंदबाजी के समक्ष 41 ओवर में सिर्फ 205 रन बना सकी। नीदरलैंड्स की तरफ से बास डी लीड ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया| डी लीड ने पहले गेंदबाजी में चार विकेट लेने के बाद बैटिंग के दौरान 67 रनों की बढ़िया पारी भी खेली।

Pakistan vs Netherlands, 2nd Match

नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर पहले पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया| पहले खेलने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। 10वें ओवर में 38 के स्कोर तक पाकिस्तान के तीन विकेट गिर गये। इमाम-उल-हक 15, फखर ज़मान 12 और बाबर आज़म सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गये।

इसके बाद मोहम्मद रिज़वान ने सऊद शकील के साथ मिलकर टीम को संभाला| शकील और रिजवान ने चौथे विकेट के लिए 120 रनों की साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजों ने 68-68 रनों की पारी खेली। सऊद शकील और रिज़वान के अलावा इफ्तिखार अहमद (9) सस्ते में आउट हो गये।

मोहम्मद नवाज़ (39) ने शादाब खान (32) के साथ पाक की तरफ से सातवें विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी निभाई| 44वें ओवर में 252 के ही स्कोर पर दो गेंदों में दो विकेट (शादाब खान और हसन अली) लेकर नीदरलैंड की टीम ने फिर से मैच में वापसी की। 47वें ओवर में 267 के स्कोर पर पाकिस्तान को नौवां झटका लगा और मोहम्मद नवाज़ रन आउट हुए। हारिस रउफ (16) और शाहीन अफरीदी (13*) ने आखिर में कुछ आकर्षक शॉट्स खेले और टीम को 280 के पार पहुंचाया पारी 49वें ओवर की आखिरी गेंद पर हारिस के आउट होते ही पाकिस्तान की ऑल आउट हो गई।

मैच (Pakistan vs Netherlands, 2nd Match) नीदरलैंड्स की तरफ से बास डी लीड ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए। उनके अलावा कॉलिन एकरमैन ने दो विकेट लिए और आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकरन एवं लोगान वैन बीक ने एक-एक विकेट हासिल किया।

लक्ष्य के जवाब में नीदरलैंड की शुरुआत खराब रही और टीम के पहले दो विकेट 12वें ओवर में 50 के स्कोर तक गिर गये। बास डी लीड ने इसके बाद विक्रमजीत सिंह के साथ तीसरे विकेट के लिए 70 रनों की शानदार साझेदारी निभाई।

सलामी बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह ने 67 गेंदों में 04 चौके और छक्का जड़ते हुए 52 रनों की पारी खेली। 27वें ओवर में 133 के स्कोर पर हारिस रउफ ने तेजा निदिमानुरु (5) और कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स (0) को आउट पाक की मैच में जबरदस्त वापसी कराइ। 33वें ओवर में 158 के स्कोर पर साकिब ज़ुल्फ़िकार (10) भी पवेलियन लौट गये। बास डी लीड 68 गेंदों में 6 चौके और दो छक्के जड़ते हुए 67 रन बनाकर आउट हुए।

लोगान वैन बीक ने 28 रनों की नाबाद पारी खेलकर नीदरलैंड को 200 के पार पहुंचाया। पाकिस्तान की तरफ से तेज गेंदबाज हारिस रउफ ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए| वहीं हसन अली ने 2 विकेट लिए। शाहीन अफरीदी, शादाब खान, मोहम्मद नवाज़ और इफ्तिखार अहमद ने एक-एक विकेट प्राप्त किया।

एलिस पेरी-मैक्ग्रा ने बल्ले से मचाई तबाही, ऑस्ट्रेलिया ने विंडीज को रौंद जीती टी 20 सीरीज, मैथ्यूज की पारी बेकार

0

West Indies Women tour of Australia, 2023: सीरीज के तीसरे मैच में ब्रिस्बेन (Allan Border Field, Brisbane) में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज (AUS-W vs WI-W) को 47 रनों से शिकस्त दी| इसके साथ ही तीसरा टी 20 हराकर 3 मैचों की सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से अपने नाम कर ली। मैच (Australia Women vs West Indies Women, 3rd T20I) में पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 20 ओवर में 190/9 का स्कोर खड़ा किया| जवाब में वेस्टइंडीज टीम 19.5 ओवर में 143 रन पर सिमट गयी। वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज (40 गेंद 79 और 1/34) को मैच में प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

Australia Women vs West Indies Women, 3rd T20I

मैच (Australia Women vs West Indies Women, 3rd T20I) में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही| ऑस्ट्रेलिया की टीम को दूसरे ओवर में महज 13 के स्कोर पर पहला झटका लगा| टीम की ओपनर बेथ मूनी 3 के निजी स्कोर पर रन आउट हो गईं। एलिसा हीली 12 गेंदों में 18 रन बनाकर 31 के स्कोर पर विंडीज गेंदबाज आलियाह एलेन का शिकार बनीं। ऐसे हालात में ताहलिया मैक्ग्रा और एलिसा पेरी ने मोर्चा संभाला और तीसरे विकेट के लिए जबरदस्त साझेदारी की।

मैक्ग्रा और पेरी दोनों ने मिलर तीसरे विकेट के लिए 45 गेंदों में 80 रन बनाये। मैक्ग्रा ने 34 गेंदों में 11 चौके और दो छक्के की मदद से 65 रनों की पारी खेली। वहीं पेरी ने भी 30 गेंदों में चार चौके और एक छक्का जड़ते हुए 40 रन बनाये। आखिरी के ओवरों में फिबी लिचफील्ड और एनाबेल सदरलैंड ने 26 गेंदों में 49 रन कूट दिए। लिचफील्ड ने 17 गेंदों में 5 चौके और छक्का जड़ते हुए 36 रनों की तेज पारी खेली, वहीं सदरलैंड ने तेजी से 19 रनों का योगदान दिया। वेस्टइंडीज की तरफ से शमिलिया कॉनेल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत धमाकेदार रही। विंडीज टीम की कप्तान और ओपनर हेली मैथ्यूज ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शबिका गजनबी (16) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 97 रन जोड़े। मैथ्यूज ने 40 गेंदों में 11 चौके और चार छक्के जड़ते हुए सबसे अधिक 79 रन बनाये| यह इस सीरीज में उनका लगातार तीसरा 50+ का स्कोर भी रहा।

हालाँकि, हेली मैथ्यूज के आउट होते ही विंडीज टीम की बल्लेबाजी बिखर गई| विंडीज की तरफ से हेली मैथ्यूज के बाद सिर्फ आलियाह एलेन के बल्ले से 26 रन आये। बाकी बल्लेबाज दहाई के स्कोर तक भी नहीं पकड सकी। इस तरह टीम अपनी पारी में एक गेंद शेष रहते ही आखिरी ओएर में ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डार्सी ब्राउन और एश्ली गार्डनर ने तीन-तीन विकेट चटकाए।

अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को रौंदा, गोल्ड के लिए भारत से होगी टक्कर, जादरान-नायब ने जबड़े से छीनी जीत

0

Asian Games Mens T20I 2023: पाकिस्तान को दूसरे सेमीफाइनल में रौंदकर अफगानिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम एशियन गेम्स 2023 के फाइनल में पहुंच गई है. सेमीफाइनल में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को चार विकेट से हराकर फाइनल का टिकट कटाया. एशियन गेम में फाइनल में अब भारत और अफगानिस्तान की टक्कर होगी.

Pingfeng Campus Cricket Field, Hangzhou मैदान में खेले गये दूसरे सेमीफाइनल में अफगान टीम को जीत के लिए 116 रन का लक्ष्य मिला. अफगानिस्तान ने लक्ष्य को नूर अली जादरान और कप्तान गुलबदीन नईब के दमदार पारियों के दम पर आसानी से अर्जित कर लिया. अफगानिस्तान तीसरे नंबर के बल्लेबाज जादरान ने 39 तो नईब ने नाबाद 26 रन बनाए.

इससे पहले सेमीफाइनल (Pakistan vs Afghanistan, Semi Final 2) में पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तानी टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी. पहले खेलते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम महज 115 रन पर ऑलआउट हो गई. पाक की तरफ से ओपनर ओमैर यूसुफ ने सबसे ज्यादा 24 रन का योगदान दिया. अफगानिस्तान की ओर से फरीद अहमद सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. फरीद अहमद ने तीन ओवर में 15 रन देकर सबसे अधिक तीन विकेट लिए. कैस अहमद और जहीर खान ने दो-दो विकेट हासिल किए.

अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदीन नईब ने टॉस जीतकर पहले पाकिस्तान को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. पाक की पारी के दूसरे ओवर में अफगान गेंदबाज शराफुद्दीन अशरफ ने 15 रन लुटाए. इसमें आठ रन बाय के रूप में आये. अगले ओवर में पाक के ओपनर मिर्जा बेग चार रन बनाकर रन आउट हो गए. रोहैल नज़ीर और यूसुफ ने मिलकर टीम को 49 रन पहुंचाया. हालांकि इसके बाद पाकिस्तान की पारी पत्तों की तरह ढह गई. 75 रन तक छह विकेट गिर गये. हैदर अली (2), कासिम अकरम (9), खुशदिल शाह (8) सस्त में आउट हो गये. अराफात मिन्हास (13) और आमिर जमाल (14) ने मिलकर टीम को किसी तरह 100 के पार पहुंचाया.

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगान टीम की शुरुआत खराब रही. सलामी बल्लेबाज सदीकुल्लाह अटल (5) और मोहम्मद शहजाद (9) जल्दी पवेलियन लौट गये. वहीं शाहिदुल्लाह खाता तक नहीं खोल सके. 35 पर तीन विकेट गिरने के बाद नूर अली जादरान ने एक अफगानिस्तान के एक छोर को थामा. नूर अली जादरान ने अफसर जजाई के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी की. दोनों मिलकर टीम को 71 रन तक ले गए. नूर अली जादरान ने 33 गेंद में चार चौकों व दो छक्कों से 39 रन बनाए. जजाई ने 21 गेंद में 13 रन की पारी खेली.

रचिन रविंद्र की गर्लफ्रेंड का हुस्न है क़यामत, खूबसूरती में दिखती है चाँद का टुकड़ा, मलाइका-आलिया भी फेल

0

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) ने वर्ल्ड कप के पहले मैच में ही शतक जड़कर इतिहास रच दिया. आपको बता दें रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra भारतीय मूल के हैं. रविन्द्र (Rachin Ravindra) के पिता रवि कृष्णमूर्ति भारत के बंगलौर में सॉफ़्टवेयर शिल्पकार (software architect) थे. रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra के पिता कृष्णमूर्ति बंगलौर में क्लब क्रिकेटर भी रहे. हालांकि इसके बाद रविन्द्र के पिता ने न्यूज़ीलैंड जाने का फैसला किया. रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra का परिवार के न्यूजीलैंड में ही आकर बस गया.

वहीं रविंद्र (Rachin Ravindra) के दादा बेंगलुरु के विजया कॉलेज में अध्यापन कार्य करते थे. रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) का जन्म विलिंगटन में हुआ था. रविन्द्र (Rachin Ravindra) ने वहीं क्रिकेट खेलना शुरू किया. रविन्द्र (Rachin Ravindra) के पिता सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बड़े फैन थे. रविन्द्र (Rachin Ravindra) ने दोनों का नाम मिला कर अपने बेटे का नाम रचिन रविंद्र रखा था.

कानपुर टेस्ट बचाने वाले रचिन रविंद्र की गर्लफ्रैंड है बेहद खूबसूरत, देखें  फोटोज - kanpur test saver rachin ravindra s girlfriend is very beautiful  see photos-mobileन्यूजीलैंड के क्रिकेटर रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) की गर्लफ्रेंड का नाम प्रेमिला मोरार (Premila Morar) है. क्रिकेट की प्रेमिका प्रेमिला मोरार (Premila Morar) दिखने में काफी ग्लैमरस हैं. प्रेमिला मोरार (Premila Morar) ऑकलैंड (Auckland) के पास छोटे से शहर पुकेकोहे ईस्ट (Pukekohe East) में रहती हैं. प्रेमिला मोरार (Premila Morar) के फेसबुक अकाउंट के अनुसार उनका जन्म 22 नवंबर 2000 को हुआ था.

कानपुर टेस्ट बचाने वाले रचिन रविंद्र की गर्लफ्रैंड है बेहद खूबसूरत, देखें  फोटोज - kanpur test saver rachin ravindra s girlfriend is very beautiful  see photos-mobileप्रेमिला मोरार (Premila Morar) उम्र में क्रिकेटर रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) से लगभग एक साल छोटी हैं. प्रेमिला मोरार (Premila Morar) मेस्सी यूनिवर्सिटी (Massey University) की स्टूडेंड हैं. इसके अलावा रविन्द्र की प्रेमिका प्रेमिला मोरार (Premila Morar) ‘The Food Dudes NZ’ कंपनी में कार्य करती हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि प्रेमिला मोरार (Premila Morar) को क्रिकेट में ज्यादा दिलस्पी नहीं है.

Who Is Rachin Ravindra: कौन हैं रचिन रवींद्र? पिता ने सचिन और राहुल से  प्रभावित होकर रखा था बेटे का नामहालांकि क्रिकेट जगत के उभरते हुए सितारे और अपने बॉयफ्रेंड रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) की वजह से प्रेमिला ‘जेंटलमैन गेम’ पर ध्यान देने लगी हैं. रविन्द्र की गर्लफ्रेंड प्रेमिला मोरार (Premila Morar) अक्सर सोशल मीडिया ओअर दोनों की फोटो शेयर करती हैं.

Pathan और Jawan बाद फिर धमाल मचाने को तैयार शाहरुख, Dunki में बनेंगे एलियन!

Shahrukh Khan Movi Dunki: ‘पठान’ और ‘जवान’ की सफलता के बाद बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान अब अपनी अगामी फिल्म ‘डंकी’ के साथ हैट्रिक बनाने के लिए तैयार हैं. राजू हिरानी द्वारा निर्देशित ‘डंकी’ इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है, लेकिन फिल्म और इसकी कहानी के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. फिल्म के आधार को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं.

एलियन के किरदार में नजर आ सकते हैं शाहरुख खान

शाहरुख खान की ‘जवान’ फिल्म की हर जगह तारीफ की गई थी. इस फिल्म में शाहरुख 7 अलग-अलग गेटअप में नजर आए थे. अब शाहरुख खान अगली फिल्म ‘डंकी’ में एक अलग गेटअप में नज़र आने वाले हैं. बताया जा रहा है कि शाहरुख खान इस फिल्म में एक ‘एलियन’ एलिमेंट का रोल अदा कर सकते हैं.

दरअसल, शाहरुख खान की अगली फिल्म ‘डंकी’ मशहूर डायरेक्टर राजकुमार हिरानी बना रहे हैं. अगर आपने उनकी पुरानी फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’, ‘लगे रहो मुन्नाभाई’, ‘3 इडियट्स’ और ‘पीके’ देखी है, तो आप ‘डंकी’ में शाहरुख के ‘एलियन’ वाले रोल का अंदाजा लगा सकते हैं. चलिए हम बताते हैं कैसे…?

किसी फिल्म में ‘एलियन’ एलिमेंट का मतलब ऐसे कैरेक्टर से होता है, जो उस फिल्म में डिस्रप्शन पैदा करता है, यानी एक सिस्टम होता है जिसमें वह कैरेक्टर फिट नहीं बैठता. अब यही बात आप ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ के उदाहरण से समझ सकते हैं, जिसमें मेडिकल एजुकेशन का एक सिस्टम है, और उसमें मवाली टाइप का एक कैरेक्टर ‘मुन्नाभाई’ (संजय दत्त) हलचल पैदा करता है. मेडिकल एजुकेशन के सिस्टम को हर तरह से चैलेंज करता है. इसी तरह ‘लगे रहो मुन्नाभाई’ में भाईगिरी और हफ्ता वसूली का एक सिस्टम है जिसे संजय दत्त गांधीगिरी करके चुनौती देते हैं.

अब अगर राजकुमार हिरानी की आमिर खान के साथ बनी दो फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ और ‘पीके’ को देखें. अब ‘थ्री इडियट्स’ में इंजीनियरिंग एजुकेशन सिस्टम और पढ़ने-पढ़ाने का एक सिस्टम है, जिसे आप चाहें तो ‘वायरस सिस्टम’ भी कह सकते हैं. उस पूरे सिस्टम की धज्जियां उड़ाने का काम आमिर खान का एलियन कैरेक्टर यानी रैंचो करता है.
राजकुमार हिरानी की आमिर खान के साथ अगली फिल्म ‘पीके’ में तो वह असली में ही एलियन कैरेक्टर को सामने ले आते हैं. इस फिल्म में आमिर खान का कैरेक्टर धर्म और उससे जुड़े अंधविश्वास के सिस्टम पर चोट करता है. इस तरह राजकुमार हिरानी की लगभग हर फिल्म में आपको ‘एलियन’ एलिमेंट देखने को मिलता है.

अवैध इमिग्रेशन पर आधारित Dunki की कहानी

अब तक सामने आई जानकारी के हिसाब से राजकुमार हिरानी की शाहरुख खान के साथ आ रही फिल्म ‘डंकी’ की कहानी भारत से अवैध इमिग्रेशन करने वाले लोगों पर बेस्ड है. अवैध तरीके से विदेश पहुंचने वाले सिस्टम को ‘डंकी फ्लाइट’ कहा जाता है. ऐसे में पूरी संभावना है कि शाहरुख इस फिल्म में ‘डंकी फ्लाइट’ सिस्टम में डिस्रप्शन पैदा करने का काम करें, यानी एक बार फिर राजकुमार हिरानी अपने सिग्नेचर स्टाइल में फिल्म के लीड कैरेक्टर को ‘एलियन’ एलिमेंट बना सकते हैं.

666666..तिलक वर्मा ने की छक्कों की बारिश, फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, गायकवाड़-साईं किशोर ने मचाया धमाल

0

Asian Games Mens T20I 2023: एशियन गेम्स 2023 (Asian Games Mens T20I 2023) में क्रिकेट के पहले सेमीफाइनल (India vs Bangladesh, Semi Final 1) में भारत और बांग्लादेश की टीम आमने-सामने है. मैच (India vs Bangladesh, Semi Final 1) का आयोजन चीन के हांग्जो में पिंगफेंग कैंपस क्रिकेट फील्ड (Pingfeng Campus Cricket Field, Hangzhou) में किया जा रहा है. सेमीफाइनल में टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

India vs Bangladesh, Semi Final 1

टीम इंडिया के आमंत्रण पर पहले खेलते हुए बांग्लादेश ने भारत को सेमीफाइनल में जीत के लिए 96 रनों का लक्ष्य दिया. पहले सेमीफाइनल भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. टीम इंडिया की तरफ से साई किशोर सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 ओवरों में महज 12 रन देकर 3 विकेट झटके.

वहीं स्पिनर वाशिंगटन सुंदर ने 4 ओवरों में सिर्फ 15 रन खर्च करते हुए 2 विकेट लिए. अर्शदीप सिंह, तिलक वर्मा, रवि बिश्नोई और शाहबाज अहमद ने एक-एक विकेट लिया. मुकाबले में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा 24 रन जाकिर अली ने बनाए. जाकिर अली ने 29 गेंदों क सामना करते हुए एक चौका लगाया. वहीं परवेज ने 32 गेंदों में 23 रन बनाए.

इस तरह से बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 96 रन ही बना सकी. भारत को गोल्ड मेडल मैच यानी फाइनल का टिकट कटाने के लिए 97 रनों की दरकार है. टीम इंडिया ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन कर मैच का रुख अपनी तरफ मोड़ लिया है.

जवाब में टीम इंडिया ने एक विकेट खोकर 97 रन बनाए और मैच अपने नाम कर लिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए शून्य के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिरने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ और तिलक वर्मा ने पारी संभाली. भारत के लिए इस मैच में तिलक वर्मा ने शानदार अर्धशतक जड़ा. जबकि 40 रन कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने बनाए. टीम इंडिया के लिए तिलक वर्मा ने 6 छक्के और दो चौके जड़ते हुए नाबाद 55 रन बनाए. इस तरह से जजवाब में भारत ने 9.2 ओवरों में एक विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

वाशिंगटन सुंदर-साईं किशोर के तूफ़ान में उड़ा बांग्लादेश, सेमीफाइनल में तिलक-शाहबाज की कातिलाना गेंदबाजी

0

Asian Games Mens T20I 2023: एशियन गेम्स 2023 (Asian Games Mens T20I 2023) में क्रिकेट के पहले सेमीफाइनल (India vs Bangladesh, Semi Final 1) में भारत और बांग्लादेश की टीम आमने-सामने है. मैच (India vs Bangladesh, Semi Final 1) का आयोजन चीन के हांग्जो में पिंगफेंग कैंपस क्रिकेट फील्ड (Pingfeng Campus Cricket Field, Hangzhou) में किया जा रहा है. सेमीफाइनल में टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

India vs Bangladesh, Semi Final 1

टीम इंडिया के आमंत्रण पर पहले खेलते हुए बांग्लादेश ने भारत को सेमीफाइनल में जीत के लिए 96 रनों का लक्ष्य दिया. पहले सेमीफाइनल भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. टीम इंडिया की तरफ से साई किशोर सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 ओवरों में महज 12 रन देकर 3 विकेट झटके.

वहीं स्पिनर वाशिंगटन सुंदर ने 4 ओवरों में सिर्फ 15 रन खर्च करते हुए 2 विकेट लिए. अर्शदीप सिंह, तिलक वर्मा, रवि बिश्नोई और शाहबाज अहमद ने एक-एक विकेट लिया. मुकाबले में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा 24 रन जाकिर अली ने बनाए. जाकिर अली ने 29 गेंदों क सामना करते हुए एक चौका लगाया. वहीं परवेज ने 32 गेंदों में 23 रन बनाए.

इस तरह से बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 96 रन ही बना सकी. भारत को गोल्ड मेडल मैच यानी फाइनल का टिकट कटाने के लिए 97 रनों की दरकार है. टीम इंडिया ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन कर मैच का रुख अपनी तरफ मोड़ लिया है.

जानिए कौन हैं रचिन रविन्द्र, जिन्होंने डेब्यू में शतक ठोक तोड़ा इंग्लैंड का गुरुर, भारत से है ख़ास रिश्ता

0

न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज रचिन रविन्द्र ने इंग्लैंड (England Vs New Zealand) के खिलाफ मैच के दौरान शतक जड़ते हुए टीम को जीत दिलाई. वर्ल्डकप 2023 के पहले ही मैच में इंग्लैंड के विरुद्ध रचिन ने केवल 82 गेंद पर शतक लगाकर इतिहास रच दिया. दरअसल, रचिन रविंद्र वनडे विश्व कप में न्यूजीलैंड की ओर से सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ मैच में न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट से जबरदस्त जीत हासिल की. मुकाबले में न्यूजीलैंड की तरफ से कॉन्वे ने 152 रन की धाकड़ पारी खेली. वहीं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये रचिन रविंद्र ने 5 छक्कों की मदद से 123 रन की नाबाद पारी खेली. कॉन्वें और रविन्द्र दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 273 रनों की मैच विनिंग अविजित साझेदारी की.

जानिए कौन हैं रचिन रविन्द्र

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) भारतीय मूल के हैं. रविन्द्र (Rachin Ravindra) के पिता रवि कृष्णमूर्ति भारत के बंगलौर में सॉफ़्टवेयर शिल्पकार (software architect) थे .आपको बता दें कृष्णमूर्ति बंगलौर में क्लब क्रिकेट भी खेलते थे. फिर उन्होंने न्यूज़ीलैंड जाने का फैसला किया. इसके बाद वह परिवार के साथ वहीं जा कर बस गए.

रविंद्र (Rachin Ravindra) के दादा बेंगलुरु के विजया कॉलेज में अध्यापन कार्य करते थे. रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) का जन्म विलिंगटन में हुआ था. रविन्द्र (Rachin Ravindra) ने वहीं क्रिकेट खेलना शुरू किया. रविन्द्र (Rachin Ravindra) के पिता सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बड़े फैन थे. रविन्द्र (Rachin Ravindra) ने दोनों का नाम मिला कर अपने बेटे का नाम रचिन रविंद्र रखा था.