Home Blog Page 564

भारत-पाक के मेगा मुकाबले से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका, मैच विनर खिलाड़ी हुआ चोटिल

0

यूएई में खेले जा रहे आईसीसी टी20 विश्वकप में भारतीय क्रिकेट टीम के सफर का आगाज़ 24 अक्टूबर से होने जा रहा है.

टीम का पहला मुकाबला प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान से होगा. यह वर्ल्डकप का सबसे मेगा मैच माना जा रहा है. लेकिन इससे पहले टीम इंडिया से अच्छी खबर नहीं आ रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टीम इंडिया में शामिल मिस्ट्री स्पिनर वरूण चक्रवर्ती रविवार को होने वाले मुकाबले के लिए फिट नहीं हुए हैं. उनका खेलना मुश्किल माना जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी भी संदेह में है. जिस वजह से टीम इंडिया की मुश्किल बढ़ गई है.

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वार्मअप मैच में हार्दिक पांड्या ने एक भी ओवर की गेंदबाजी नहीं की थी. वहीं वरूण भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो ओवर की गेंदबाजी कर पाए थे. जिसके बाद उनके बाकी ओवर विराट कोहली को करने पड़े थे.

वरूण की फिटनेस को लेकर टीम प्रबंधन उन्हे शुरूआती मैचों के लिए आराम दे सकता है. एनएआई को सूचित करते हुए कहा है कि ‘वरुण निस्संदेह इस प्रारूप में एक मैच विजेता हैं और भारतीय टीम इस बात से पूरी तरह से वाकिफ है. मेडिकल टीम उनके साथ मिलकर काम कर रही है और वरुण का इस्तेमाल समझदारी से किया जाएगा। वह तुरुप का इक्का है और विराट कोहली उनके चार ओवर को सोच समझकर यूज करेंगे.”

वरूण चक्रवर्ती आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए मैच विनर रहे हैं. उन्होने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया था. वरूण आईपीएल के दौरान चोटिल हो गए थे. हांलकी चोट के बावजूद उन्होने खेल जारी रखा.

5 कप्तान जो टी 20 में एक भी मैच नही हारे, नंबर 1 है चेन्नई का तूफानी बल्लेबाज

0

टी 20 विश्वकप का आयोजन हो चुके हैं और ऐसे में सभी की नजर विश्वकप पर टिकी हुई है.

टी 20 क्रिकेट का एक प्रचलित रूप बन गया है. दर्शक टी 20 प्रारूप को अन्य प्रारूपों के मुकाबले ज्यादा महत्व देते हैं. टी 20 में खिलाड़ी को अपनी प्रतिभा दिखाने का समय बहुत ही कम मिलता है. अगर कप्तानी की बात की जाये तो टी 20 में कप्तानी करना भी मुश्किल कामों में से एक है. टी 20 में एक गेंद से ही मैच की स्थिति तब्दील हो जाते है. हालांकि इसके सब के बावजूद कई ऐसे कप्तान हैं जो टी 20 में काफी सफल रहे हैं. आज के इस लेख में हम आपको टी 20 क्रिकेट में एक भी मैच न हारने वाले कुछ कप्तानों के बारे में बताने जा रहे हैं. आइये जानते हैं इनके बारे में-

1- सुरेश रैना

सोनू सूद ने सुरेश रैना के परिवार को ऑक्सीजन सिलेंडर दिलाने में मदद की- भारत  मेंभारतीय टी 20 टीम के पूर्व कप्तान रैना ने 3 मैचों में कप्तानी की और तीनों ही मुकाबलों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की. बतौर कप्तान रैना का कप्तानी में रिकॉर्ड 100 प्रतिशत है.

2- वीरेंद्र सहवाग
टीम इंडिया की कमान सहवाग को 2006 में सौपी गयी थी. सहवाग की कप्तानी में टीम इंडिया ने एक मैच खेला और इसी मैच में टीम इंडिया ने विजय हासिल की.

3- इंजमाम उल हक़
पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम Inzamam-ul-Haq को pak की टी 20 टीम की कप्तानी करने का मौका 2006-2006 मिला. पाकिस्तान की टीम ने इंजमाम की कप्तानी में एक मैच खेला और उसी में जीत दर्ज की.

4- फ्लोयड रीफर (FL Reifer)
फ्लोयड रीफर की कप्तानी में वेस्टइंडीज की टीम ने एक मैच खेला और उसी टी 20 मैच में टीम ने जीत दर्ज की.

5- मिशेल संतनेर (MJ Santner)
Mitchell Santner (मिशेल संतनेर) की कप्तानी में न्यूजीलैंड की टीम ने 2020 में एक टी 20 मैच खेला. इस मैच में किवी टीम ने जीत दर्ज की थी.

वर्ल्डकप में एक नहीं बल्कि दो होगें भारत-पाकिस्तान के मैच!, 14 साल बाद फिर बनेगा इतिहास

0

यूएई में खेले जा रहे आईसीसी टी20 विश्वकप में सुपर-12 के मुकाबले कल से शुरू होंगे. इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टीव हार्मिसन ने फाइनल में पहुंचने वाली टीमें के लकर भविष्यवाणी की है.

हार्मिसन के अनुसार भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया इस बार वर्ल्डकप की प्रबल दावेदार हैं. हार्मिसन का मानना है कि भारत और पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट में एक नहीं बल्कि दो बार आमने सामने हो सकती हैं.

स्टीव हार्मिसन के अनुसार टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला इस बार इंडिया बनाम पाकिस्तान या फिर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हो सकता है.

दीप दासगुप्ता के यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा स्टीव हार्मिसन ने कहा इंडिया और इंग्लैंड सुपर 12 में अपने-अपने ग्रुप में जीत हासिल करेंगे. उनके मुताबिक ग्रुप 1 में वेस्टइंडीज की बजाय ऑस्ट्रेलिया दूसरे पायदान पर रहेगी और ग्रुप 2 में पाकिस्तान की टीम रनर अप रहेगी.

भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार 24 अक्टूबर को मैच खेला जायेगा. इस मैच में जो भी टीम हारेगी उसके लिए आगे की राह मुश्किल हो सकती है. वैसे वर्ल्डकप में टीम इंडिया हमेशा पाकिस्तान पर भारी रही है.

अगर हार्मिसन की भविष्यवाणी सच होती है तो वर्ल्डकप का 14 साल पुराना इतिहास दोहराया जा सकता है. 2007 में खेले गए वर्ल्डकप में भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में थे. इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को फाइनल में हराकर खिताब अपने नाम किया था.

उमरान मलिक का टी 20 टीम में हुआ चयन, अब्दुल समद बने उपकप्तान, अजिंक्य रहाणे को मिली कप्तानी

0

भारत में खेली जाने वाली Syed Mushtaq Ali Trophy के लिए सभी राज्य अपनी-अपनी टीम घोषित कर रहे हैं.

ऐसे में कई राज्य Syed Mushtaq Ali Trophyके लिए अपनी टीम का ऐलान कर चुके हैं. हाल ही में जम्मू कश्मीर की टीम का Syed Mushtaq Ali Trophy टी 20 के लिए ऐलान किया गया है. जम्मू कश्मीर की टीम में उमरान मलिक को शामिल किया गया है.

Syed Mushtaq Ali Trophy 2021-22 के लिए कश्मीर की टीम में अब्दुल समद को उपकप्तान नामित किया गया है. वहीं दिल्ली की टीम की कप्तानी पृथ्वी शॉ को जबकि मुंबई की कप्तानी भारतीय टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे को सौंपी गयी है.

Syed Mushtaq Ali Trophy 2021-22 के लिए मुंबई की टीम
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), पृथ्वी शॉ (उप कप्तान), आदित्य तारे, शिवम दुबे, तुषार देशपांडे, सरफराज खान, प्रशांत सोलंकी, शम्स मुलानी, अथर्व अंकोलेकर, धवल कुलकर्णी, हार्दिक तमोरे, मोहित अवस्थी, सिद्धेश लाड, साईराज पाटिल, अमन खान, अरमान जाफर, यशस्वी जायसवाल, तनुश कोटियन, दीपक शेट्टी और रोयस्तान डियास|

Syed Mushtaq Ali Trophy 2021-22 के लिए कर्नाटक की टीम

Imageमनीष पांडे (सी), मयंक अग्रवाल, देवदत्त पडिक्कल, केवी सिद्धार्थ, रोहन कदम, अनिरुद्ध जोशी, अभिनव मनोहर, करुण नायर, शरथ बीआर, निहाल उल्लाल, श्रेयस गोपाल, कृष्णप्पा गौतम, जगदीश सुचित, प्रवीण दुबे, केसी करियप्पा, प्रसिद्ध कृष्णा , प्रतीक जैन, वैशाख विजयकुमार, एमबी दर्शन, विद्याधर पाटिल।

Syed Mushtaq Ali Trophy 2021-22 के लिए तमिलनाडु की टीम
तमिलनाडु टीम:- वी शंकर (सी), एन जगदीशन (वीसी), डब्ल्यू सुंदर, टी नटराजन, एस वारियर, एस किशोर, बी अपराजित, ए गणेश, एम अश्विन, एस खान, एच निशांत, एम सिद्धार्थ, जीएस राजू, एम मोहम्मद, जे कौसिक, एस यादव, आर सिलंबरासन, वी राज, एस सुदर्शन, एस कुमार|

ब्रेट ली ने कहा ये टीम जीतेगी वर्ल्डकप, मोहम्मद शमी को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, जानिए

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली का विश्वकप के लेकर बड़ा बयान सामने आया है. उन्होने भारतीय टीम को इस बार विश्वकप का प्रबल दावेदार बताया है. इसके साथ ही उन्होने केएल राहुल और मोहम्मद शमी को लेकर भी भविष्यवाणी की है.

44 वर्षीय ब्रेटली ने यूएई में खेले जा रहे विश्वकप में दो भारतीय खिलाड़ियों के बहद अहम बताया है. उन्होने कहा है कि रत के केएल राहुल और मोहम्मद शमी टी20 विश्व कप के सुपर-12 चरण में क्रमश: सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज और सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन सकते हैं.

इन दोनो खिलाड़ियों ने आईपीएल के दौरान शानदार प्रदर्शन किया था. राहुल ने जहां 500 से अधिक बनाए थे वहीं मोहम्मद शमी ने 18 विकेट हासिल किए थे. आईपीएल में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलने वाले इन दोनो खिलाड़ियों को प्रदर्शन वार्मअप मैच में भी शानदार रहा.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के लिए लिखे कॉलम में ब्रेटली ने लिखा है कि ‘मुझे लगता है कि शीर्ष चार या पांच बल्लेबाज और गेंदबाजी आक्रमण के साथ भारत संभवत: खिताब का प्रबल दावेदार है. पिछले कुछ महीनों के प्रदर्शन को देखें तो मेरी नजर में केएल राहुल टूर्नामेंट का शीर्ष स्कोरर और मोहम्मद शमी सबसे अधिक विकेट चटकाने वाला गेंदबाज होंगे.

भारत को विश्वकप का प्रबल दावेदार बताने वाले ब्रेटली ने दूसरी और ऑस्ट्रेलियाई टीम को लेकर भी उम्मीद जताई है. उन्होने कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम इस बार अपना पहला विश्वकप जीत सकती है. उन्होने डेविड वार्नर, जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क पर भरोसा जताया है.

10 विदेशी क्रिकेटर जिन्होंने भारतीय लड़कियों से की शादी, नंबर 3 ने किया धर्म परिवर्तन

0

भारत में क्रिकेट बहुत ही लोकप्रिय  है.

भारत में क्रिकेट एक खेल नहीं बल्कि लोगों के दिलों और जज्बातों से जुड़ा अहसास है. भारत के दौरे पर लगभग हर देश की टीम आ चुकी है. विदेश आये क्रिकेटर्स भारत की संस्कृति और विरासत के दीवाने हो जाते हैं. आईपीएल के आयोजन के बाद विदेश क्रिकेटर्स भारत में आकर रहने लगे हैं. दुनियाभर की कई टीमों के खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने भारतीय लड़की से शादी की है. आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे विदेशी क्रिकेटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने भारतीय लड़कियों की शादी की है. आइये जानते हैं इनके बारे में-

1-शॉन टैट और माशूम सिंघा (Shaun Tait and Mashoom Singha)
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज शॉन टेट ने भारत की मॉडल मासूम सिंघा (Shaun Tait and Mashoom Singha) से शादी की हैं। शॉन टेट माशूम सिंघा से साल 2010 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए मिले थे। 3 साल बाद उन्होंने मुंबई की रहने वाली माशूम को पेरिस में प्रपोज किया। दोनों मुंबई में एक साल के भीतर भारतीय पारंपरिक परिधानों में शादी की।

2- माइक ब्रियरली और मन साराभाई (Mike Brearley and Mana Sarabha)
1981 एशेज सीरीज के हीरो माइक ब्रियरली ने मशहूर उद्योगपति गौतम साराभाई की बेटी मन साराभाई (Mike Brearley and Mana Sarabha) से शादी की। इंग्लिश क्रिकेटर माइक ब्रियरली के ससुर की मांग थी उनका दामाद गुजराती और अन्य भारतीय भाषाओँ का ज्ञाता हो इसके लिए माइक ब्रियरली को एक गुजराती कवि से गुजराती भी सीखनी पड़ी।

3- जहीर अब्बास और रीता लूथरा (Zaheer Abbas and Rita Luthra)

5 Overseas cricketers who married Indian womenपाक के पूर्व क्रिकेटर जहीर अब्बास ने इंग्लिश क्लब ग्लॉस्टरशायर के लिए काउंटी क्रिकेट खेलते हुए रीता लूथरा से मुलाकात की। वर्ष 1988 में शादी करने तक एक इंटीरियर डिज़ाइनिंग की छात्रा रीता ने अब्बास को डेट किया। कुछ समय के बाद अब्बास और रीता ने शादी कर ली। हालांकि शादी के बाद रीता को अपना नाम बदलकर समीना अब्बास रखना पड़ा।

4- मोहसिन खान और रीना रॉय (Mohsin Khan and Rina Roy)
पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मोहसिन खान ने बॉलीवुड अभिनेत्री रीना रॉय (Zaheer Abbas and Rita Luthra) से 1983 में शादी की। मोहसिन खान बॉलीवुड में बतौर एक्टर भी नज़र आ चुके हैं। उन्होंने एक अभिनेता के रूप में एक छोटे से करियर की शुरुआत जे पी दत्ता की 1989 की फिल्म बाटवारा से शुरू हुई। रीना रॉय और मोहसिन खान की एक बेटी सनम खान है जो अपनी माँ के साथ रहती है।

5- मुथैया मुरलीधरन और मधिमलार राममूर्ति (Muttiah Muralitharan and Madhimalar Ramamurthy)
श्रीलंका के पूर्व जादुई स्पिनर मुथैया मुरलीधरन को भारतीय लड़की मधिलार ने बोल्ड कर दिया। चेन्नई के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ राममूर्ति की बेटी मधिमलार राममूर्ति ने टेस्ट और एकदिवसीय दोनों प्रारूपों में अधिकतम विकेट लेने का रिकॉर्ड रखने वाले श्रीलंका के गेंदबाज मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan and Madhimalar Ramamurthy) से 21 मार्च 2005 को चेन्नई में शादी की।

6- शोएब मलिक और सानिया मिर्ज़ा (Shoaib Malik and Sania Mirza)
शोएब मलिक और सानिया मिर्जा की शादी सबसे ज्यादा चर्चित शादी रही है। 2010 में दोनों की शादी हुई। भारत की टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा ने बचपन के दोस्त सोहराब मिर्जा के साथ अपनी सगाई तोड़कर पाक क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की।

7- सर विवियन रिचर्ड्स और नीना गुप्ता (Vivian Richards and Neena Gupta)
वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज़ विवियन रिचर्ड्स और नीना गुप्ता की शादी तो नहीं हुई लेकिन दोनों की एक बेटी है जिसका नाम मसाबा गुप्ता है जो एक मशहूर फैशन डिजाइनर हैं। नीना ने रिचर्ड्स से कभी शादी नहीं की और मसाबा को भारत में अकेली माँ के रूप में पाला।

8- ग्लेन मैक्सवेल और विनी रमन (Glen Maxwell and his girlfriend)
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने भारतीय मूल की अपनी प्रेमिका विनी रमन के साथ अपनी सगाई की घोषणा की है। विनी रमन मेलबर्न में स्थित एक फार्मासिस्ट है और पिछले कुछ समय से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को डेट कर रही थी।

9- हसन अली और शामिय आरजू
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज ने भारत की शामिया आरजू से शादी की.

10- ग्‍लेन टर्नर और सुखिंदर कौर ( Glane Turner and Sukhinder Kaur )
न्यूजीलैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज ग्‍लेन टर्नर के बारे में शायद ही आपको पता होगा. टर्नर ने भारत की सुखिंदर से सन 1973 में शादी की.

WWWW और 666 के साथ शाकिब का डबल धमाका, रोहित-अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ा, बने दुनिया में सर्वश्रेष्ठ

0

शाकिब अल हसन टी20 वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा विकेट के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आए.

आईसीसी टी20 विश्वकप के ग्रुप बी खेले गए मैच में बांग्लादेश ने पपुआ न्यू गिनी को 84 रनों से हरा दिया. इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 181 रन बनाए थे. जिसके जवाब में पीएनजी की टीम 19.3 ओवर में 97 रन पर सिमट गई.

बांग्लादेश की तरफ से शाकिब अल हसन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदो पर 46 रनों की शानदार पारी खेली. इस पारी में उन्होने 3 छक्के लगाए. कप्तान महमदुल्ला ने 3 चौको और 3 छक्कों की मदद से 28 गेंदो पर 50 रन बनाए.

इसके अलावा लिंटनदास ने 29, अफीफ हौसेन ने 21 और सैफुद्दीन ने 6 गेंदो पर 1 चौके ओर 2 छक्कों की मदद से 19 बनाए. जिसके चलते बांग्लादेश ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 181 रन बनाए.

इसके जवाब में पीएनजी टीम की टीम 19.3 ओवर में 97 रन पर सिमट गई. एक समय टीम ने 7 विकेट महज 29 रन पर गंवा दिए थे. लेकिन किपलिन डोरिगा ने 46 रन की साहसिक पारी खेलकर टीम को 90 के पार पहुंचा दिया.

बांग्लादेश के शाकिब ने 4 ओवर में 9 रन देकर 4 विकेट लिए. इसके अलावा तस्कीन और सैफुद्दीन को दो-दो विकेट मिले. एक विकेट मेहदी हसन को मिला.

शाकिब के नाम हुए ये रिकॉर्ड
1- शाकिब टी20 विश्वकप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में शाहिद अफरीदी (39 विकेट) के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आए.
2- शाकिब ने टी20 विश्वकप में सबसे ज्यादा रन के मामले में रोहित शर्मा (28 मैच 673 रन) को पछाड़ा. शाकिब 28 मैचों में 675 रन बना चुके हैं.

शाहबाज अहमद का टी 20 टीम में हुआ चयन, शमी के भाई कैफ को भी मिली जगह, देखें 15 सदस्य टीम

0

सैयद मुस्ताक अली टी 20 ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) का आयोजन जल्द ही होने जा रहा है.

ऐसे में सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में हिस्से लीं जा रही सभी राज्यअपनी-अपनी टीमें घोषित कर रही है. हाल ही में बंगाल राज्य ने अपनी 15 सदस्य टीम का ऐलान किया है.

सैयद मुस्ताक अली टी 20 ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) के लिए टीम की कमान अनुभवी बल्लेबाज सुदीप चटर्जी को दी गई है. आपको बता दें सुदीप ने हाल ही में हाल ही में बंगाल टी20 चैलेंज में बैरकपुर बैशर्स की टीम को चैम्पियन बनाया था.

भारतीय टेस्ट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) को विकेटकीपर के तौर पर टीम में जगह दी गयी है. वहीं उनके बैक अप के तौर पर विकेटकीपर शाकिर हबीब गाँधी को टीम में जगह मिली है.

पंजाब किंग्स के लिए पहला आईपीएल मैच खेलने वाले ईशान पोरेल टीम की गेंदबाजी का नेतृत्व करेंगे और उनके साथ आकाश दीप और मुकेश कुमार भी टीम में शामिल किये गये हैं.

दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्पिनर शाहबाज अहमद को ऋतिक चटर्जी के साथ स्पिन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. बंगाल की तरफ से खेलने वाले शमी के भाई कैफ को भी टीम में जगह दी गयी है.

बंगाल की टीम-

Ranji Trophy final: Vidarbha beat Delhi by 9 wickets, clinch maiden titleसुदीप चटर्जी (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), कैफ अहमद, ऋत्विक रॉय चौधरी, अभिमन्यु ईश्वरन, अभिषेक दास, रंजोत सिंह खैरा, शाकिर हबीब गांधी, सुवनकर बल, करण लाल, शाहबाज अहमद, ऋतिक चटर्जी, प्रदीप्त प्रमाणिक, सुजीत केआर यादव, ईशान पोरेल, मुकेश कुमार, आकाश दीप, आलोक प्रताप सिंह, मोहम्मद कैफ, सयान घोष।

शाकिब अल हसन ने रचा इतिहास, 37 गेंदो पर खेली धांसू पारी, चकनाचूर किया रोहित का बड़ा रिकॉर्ड

आईसीसी टी20 विश्वकप के ग्रुप बी में बांग्लादेश और पपुआ न्यू गिनी के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच दुनिया के नम्बर 1 ऑलरांउडर शाकिब अल हसन ने 46 रन रनों की तूफानी पारी खेलकर रोहित शर्मा का खास रिकॉर्ड तोड़ दिया.

शाकिब अल हसन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदो पर 46 रनों की शानदार पारी खेली. वह अपना 11वां टी20 अर्धशतक पूरा करने से महज 4 रन से चूक गए. उन्होने अपनी पारी में 3 छक्के लगाए.

टी20 विश्वकप में 28वां मैच खेल रहे शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा रन के मामले में रोहित शर्मा को पछाड़ दिया. रोहित ने टी20 विश्वकप के 28 मैचों में 673 रन बनाए हैं. वहीं शाकिब के नाम इतने ही मुकाबलों में 675 रन हो गए हैं.

शाकिब अल हसन टी20 विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामल में पहले स्थान पर श्रीलंका के महेला जयवर्धने हैं जिन्होने 31 मैचों में 1016 रन बनाए हैं. इसके अलावा क्रिस गेल ने (920), टी दिलशान (897), विराट कोहली (777) और डीविलिर्यस (717) रन बनाए हैं.

इस मैच में शाकिब अल हसन (46) के अलावा महमदुल्ला ने 3 चौको और 3 छक्कों की मदद से 28 गेंदो पर 50 रन, लिंटनदास ने 29, अफीफ हौसेन ने 21 और सैफुद्दीन ने 6 गेंदो पर 1 चौके ओर 2 छक्कों की मदद से 19 बनाए. जिसके चलते बांग्लादेश ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 181 रन बनाए.

पहले मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन की घोषणा, शमी, अश्विन, शार्दुल को जगह नहीं!

0

टीम में ऋषभ पंत को भी जगह नहीं मिली है.

आईसीसी टी20 विश्वकप में भारतीय टीम के सफ़र का आगाज़ 24 अक्टूबर से होने जा रहा है. पहला मुकाबला प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान से होगा. इस मैच से पहले भारत की प्लेइंग इलेवन को लेकर क्या होगी इसके लेकर कयास लगाए जा रहे हैं.

वर्ल्डकप के वार्मअप मैचों में उन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया जो की प्लेइंग इलेवन से बाहर माने जा रहे थे. ऐसे में उनके अच्छे प्रदर्शन से क्रिकेट एक्सपर्ट को भी माथापच्ची करने के लिए मजबूर कर दिया है.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने विश्वकप के पहले मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन की घोषणा की है. इसमें उन्होने मोहम्मद शमी, आर अश्विन और शार्दुल ठाकुर को बाहर रखा है. उन्होने टीम में रविन्द्र जडेजा के साथ वरूण चक्रवर्ती और राहुल चहर के रूप में तीन स्पिनर रखे हैं.

लक्ष्मण की टीम में भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह के रूप में दो ही तेज गेंदबाज हैं. उनका मानना है कि यूएई की पिचों पर स्पिनर ज्यादा कारगर साबित होगें ऐसे में उन्होने तीन स्पिनर को जगह दी है.

इस टीम में 2 ऑलरांउडर हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा हैं. इसके बल्लेबज टीम में केएल राहुल को सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर के रूप में रखा गया है. बल्लेबाजों में सूर्यकुमार को जगह दी गई है.

वीवीएस लक्ष्मण ने चुनी ये प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर और वरुण चक्रवर्ती.