ब्रेट ली ने कहा ये टीम जीतेगी वर्ल्डकप, मोहम्मद शमी को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, जानिए

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली का विश्वकप के लेकर बड़ा बयान सामने आया है. उन्होने भारतीय टीम को इस बार विश्वकप का प्रबल दावेदार बताया है. इसके साथ ही उन्होने केएल राहुल और मोहम्मद शमी को लेकर भी भविष्यवाणी की है.

44 वर्षीय ब्रेटली ने यूएई में खेले जा रहे विश्वकप में दो भारतीय खिलाड़ियों के बहद अहम बताया है. उन्होने कहा है कि रत के केएल राहुल और मोहम्मद शमी टी20 विश्व कप के सुपर-12 चरण में क्रमश: सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज और सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन सकते हैं.

इन दोनो खिलाड़ियों ने आईपीएल के दौरान शानदार प्रदर्शन किया था. राहुल ने जहां 500 से अधिक बनाए थे वहीं मोहम्मद शमी ने 18 विकेट हासिल किए थे. आईपीएल में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलने वाले इन दोनो खिलाड़ियों को प्रदर्शन वार्मअप मैच में भी शानदार रहा.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के लिए लिखे कॉलम में ब्रेटली ने लिखा है कि ‘मुझे लगता है कि शीर्ष चार या पांच बल्लेबाज और गेंदबाजी आक्रमण के साथ भारत संभवत: खिताब का प्रबल दावेदार है. पिछले कुछ महीनों के प्रदर्शन को देखें तो मेरी नजर में केएल राहुल टूर्नामेंट का शीर्ष स्कोरर और मोहम्मद शमी सबसे अधिक विकेट चटकाने वाला गेंदबाज होंगे.

भारत को विश्वकप का प्रबल दावेदार बताने वाले ब्रेटली ने दूसरी और ऑस्ट्रेलियाई टीम को लेकर भी उम्मीद जताई है. उन्होने कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम इस बार अपना पहला विश्वकप जीत सकती है. उन्होने डेविड वार्नर, जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क पर भरोसा जताया है.

Leave a Comment