Home Blog Page 563

PAK के खिलाफ मैच से पहले आई बड़ी खबर, इस खिलाड़ी का कटेगा पत्ता?, कोहली ने दिया अपडेट

0

भारत और पाकिस्तान के बीच कुछ ही घंटो बाद महामुकाबला शुरू होने वाला है. इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन क्या होगी इसको लेकर अभी तक कोई अपडेट नहीं आया है. लेकिन मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने ऑलरांउडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को लेकर बड़ा बयान दिया है.

हार्दिक पांड्या की खराब फिटनेस टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बनी हुई है. पांड्या पिछले दो सालों से क्रिकेट खेल रहे हैं लेकिन वह गेंदबाज नहीं कर पाए हैं. 2019 में उन्होने अपनी पीठ के निचले हिस्से का ऑपरेशन करवाया था जिसके बाद से वह इस समस्या से जूझ रहे हैं.

कोहली ने टीम की प्लेइंग इलेवन क्या होगी इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन पांड्या को लेकर उन्होने कहा है कि ‘हार्दिक पांड्या का छठे नंबर पर टीम इंडिया के लिए होना बहुत का जरूरी है. रातों रात उनका विकल्प नहीं खोजा जा सकता है.’

कोहली से पूछा गया कि गेंदबाजी नहीं कर पाने की स्थिति में क्या हार्दिक पांड्या का चयन किया जाएगा, उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि हार्दिक की फिटनेस लगातार बेहतर होती जा रही है और उसे देखते हुए वह टूर्नामेंट के किसी चरण में हमारे लिये दो ओवर कर सकते हैं.’ कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में स्वयं गेंदबाजी की और उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर उनके पास विकल्प हैं.

पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी कोहली ने इस बारे में कोई जवाब नहीं दिया है. लेकिन उन्होने कहा है कि ‘हमने अपने संयोजनों पर बात की लेकिन मैं अभी इसका खुलासा नहीं करने जा रहा हूं. हमने बेहद संतुलित टीम तैयार की है, जो हमें लगता है कि सभी विभागों में अच्छा योगदान देगी.’

युवराज ने मुंह फेर लिया था, रोहित ने 2007 में पाक से फाइनल जीतने के आखिरी लम्हों का खोला राज

0

भारतीय टीम टी 20 विश्वकप में 2007 के बाद एक बार फिर अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाक से भिड़ेगी.

हालांकि इससे पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम इंडिया की 2007 फाइनल की जीत को याद किया. हिटमैन रोहित (Rohit Sharma) ने जीत के आखिरी लम्हों को याद किया है.

फाइनल जीत को यादकर रोहित ने पूर्व दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को लेकर अहम खुलासा किया है. टी 20 विश्वकप 2007 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 रन से हराकर टूर्नामेंट को अपने नाम किया था.

टीम इंडिया के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की वेबसाइट पर बताया कि मैं उस गेंद के दौरान कवर पर फील्डिंग कर रहा था. जबकि युवराज सिंह पॉइंट पर फील्डिंग कर रहे थे.

मैच के आखिरी ओवर में जिस क्षण मिस्बाह ने शॉट खेला, तो युवराज सिंह ने मुंह फेर लिया था. युवराज सिंह उस कैच को नहीं देखना चाह रहे थे, क्योंकि उन्हे लगा था कि श्रीसंत इस कैच को छोड़ देंगे.

टी-20 विश्व कप को जीते भारत के पूरे हुए 12 साल, जानिए कहां है आज जीत के  हीरो | On This Day: India triumph in ICC World T20 turns 12: Where areटीम इंडिया के बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस सन्दर्भ में आगे कहा कि मैं उस समय प्रार्थना कर रहा था कि श्रीसंथ इस कैच को पकड़ ले. श्रीसंथ उधर ही थे और वह बस दो या तीन कदम पीछे चले गए और कैच को लपक लिया.

यह उनके जीवन का सबसे दबाव वाला कैच भी रहा. टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने युवा होने पर फाइनल खेलने को लेकर कहा कि मैं उस समय 20 साल का था और टी20 विश्व कप के पहले टूर्नामेंट का फाइनल खेलना मेरे लिए अपने आप में एक बड़ी बात थी.

पाकिस्तान जीत सकता है महामुकाबला, ये हैं 3 सबसे बड़ी वजह, न० 1 टीम इंडिया को पड़ सकती है भारी

0

भारत औए पाकिस्तान के बीच महामुकाबला आज 24 अक्टूबर को खेला जाना है.

टीम इंडिया इस मैच को जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी. वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम को कम आंकना टीम इंडिया को भारी पड़ सकता है. टीम इंडिया को विश्व कप मैचों में पाकिस्तान की टीम से कुछ खास टक्कर नहीं मिली है. हालांकि पाकिस्तान की टीम पहले से ही अपने प्रदर्शन की वजह से चौकाने वाली टीम रही है. आज के इस लेख में हम आपको तीन ऐसे कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी वजह से टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ सकता है. आइये जानते हैं इनके बारे में-

1- पाकिस्तान की टीम को आंकना और टीम इंडिया का अति आत्मविश्वास
भारतीय टीम को पाक टीम को कम आंकने की भूल भारी पड़ सकती है. टीम इंडिया को मैच में जीत दर्ज करने के लिए अपना 100 प्रतिशत देना होगा.

2- कुछ खिलाड़ियों की खराब फॉर्म
टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी जैसे कोहली, हार्दिक पांड्या,भुवनेश्वर कुमार अभी तक अपनी क्षमताओं के अनुरूप प्रदर्शन करने में सफल नहीं हुए हैं.

3- पाकिस्तान का टी 20 में बेहतर प्रदर्शन
टीम इंडिया को ये नहीं भूलना चाहिए की पाक की टीम का प्रदर्शन टी 20 में बेहतर हैं और वह सर्वाधिक टी 20 मैच जीतने वाली टीम है. बाबर आजम और रिजवान टीम के दो प्रमुख बल्लेबाज हैं जिन्हें रोकना टीम इंडिया का पहला टारगेट होगा.

भारत की की संभावित 11 सदस्य टीम-
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव/ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर//भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन/वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।

T20 World Cup: India, Pakistan in same group | Cricket - Hindustan Timesपाकिस्तान की संभावित 11 सदस्य टीम-
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, आसिफ अली/हैदर अली, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, हसन अली, शादाब खान, इमाद वसीम, हारिस रऊफ, शाहीन शाह अफरीदी।

वर्ल्ड कप में छाए धोनी के धुरंधर, सुपर-12 के पहले ही दिन ये 2 खिलाड़ी बने प्लेयर ऑफ द मैच

0

वर्ल्ड कप में छाए धोनी के धुरंधर, सुपर-12 के पहले ही दिन ये 2 खिलाड़ी बने प्लेयर ऑफ द मैच.

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में सुपर-12 के मुकाबले शनिवार से शुरू हो गए. पहला मैच अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया जबकि दिन का दूसरा मुकाबला इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच दुबई में खेला गया.

इन दोनो ही मुकाबलों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम विजेता बनी. वहीं दोनो मैचों में जीत के हीरो यानी प्लेयर ऑफ द मैच रहे महेंद्र सिंह धोनी के धुरंधर यानी चेन्नई सुपरकिंग्स में खेलने वाले खिलाड़ी.

पहला मैच अबु धाबी में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से जीत हासिल की. दक्षिण अफ्रीकी टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 118 रन ही बना पाई जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 2 गेंद शेष रहते 5 विकेट से मैच जीत लिया. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई पेसर जोश हेजलवुड को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जिन्होंने 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. जोश हेजलवुड आईपीएल-14 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ थे और उन्होंने 9 मैचों में कुल 11 विकेट अपने नाम किए.

दूसरा मैच दुबई में इंग्लैंड और वेस्टइंजीड के बीच खेला गया. स्पिनर मोईन अली ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. उन्हें ही मैन ऑफ द मैच चुना गया. इंग्लैंड ने इस मैच में वेस्टइंडीज की पारी मात्र 55 रन पर समेट दी. बाद में उसने 8.2 ओवर में लक्ष्य हासिल करने में 4 विकेट भी खोए. इंग्लिश टीम के लेग स्पिनर आदिल राशिद ने भी 4 विकेट लिए. मोईन ने आईपीएल के 14वें सीजन में 15 मैचों में कुल 357 रन बनाए और 6 विकेट भी लिए.

धोनी बतौर मेंटॉर टीम इंडिया के साथ यूएई में हैं. टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज दुबई में करेगी और चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी. धोनी की ही कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2007 में पहला टी20 वर्ल्ड कप जीता था. इस बार विराट कोहली टीम की कमान संभाल रहे हैं लेकिन उन्होंने भी ऐलान कर दिया है कि इस टूर्नामेंट के बाद वह टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी नहीं करेंगे.

आदिल राशिद-मोईन अली की किलर गेंदबाजी, चैम्पियंस हुए 55 रन पर ढेर, टूट गया 14 साल का रिकॉर्ड

0

आईसीसी टी20 विश्वकप सुपर-12 का दूसरा मैच शनिवार को इंग्लैड और वेस्ट इंडीज के बीच खेला गया. इस मैच में इंग्लैंड के गेंदबाजों आगे वेस्ट इंडीज की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. दो बार चैंम्पियन टीम मात्र 55 रन पर ऑल आउट हो गई.

आदिल राशिद और मोईन अली स्पिन जोड़ी के आगे कैरोबियाई बल्लेबाज बेबस नजर आए. क्रिस गेल (13 रन) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छु सका. टीम के अंतिम 6 विकेट मात्र 18 रन के अंदर ढेर हो गए.

हेटमायर 9, पोलार्ड 6, होसैन 6 और लेविस 6 रन बनाकर पवेलिय लौटे. वेस्टइंडीज की पूरी टीम 14.2 ओवर में मात्र 55 रन पर सिमट गई. इंग्लैंड के आदिल राशिद ने 2.2 ओवर में केवल 2 रन देकर 4 विकेट लिए.

इसके अलावा मोईन अली ने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. 4 ओवर में 17 रन देकर ही 2 विकेट टायल मिल्स को मिले. वहीं एक-एक विकेट क्रिस जॉर्डन और क्रिस वोक्स के खाते में आया.

वेस्ट इंडीज का न्यूनतम स्कोर
55 रन टी20 के 14 साल के इतिहास में वेस्टइंडीज का यह सबसे छोटा स्कोर है. इसके अलावा टेस्ट का दर्जा रखने वाली किसी भी टीम का टी20 में यह अब तक का सबसे छोटा स्कोर है. इससे पहले न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज को टीम 60 रनों पर आउट हुए थे.

वहीं टी20 वर्ल्डकप में यह तीसरा सबसे छोटा स्कोर है. इससे पहले नीदरलैंड की टीम 39 और 44 रन पर ऑल आउट हुए है.

टूट सकता है 31 साल का मिथक, पाकिस्तान के खिलाफ ये 2 ‘स्पीडब्रेकर’ भारत को पड़ सकते हैं महंगे

0

भारत और पाकिस्तान क्रिकेट की दुनिया की दो ऐसी प्रतिद्वंदी टीमें जिनका हर एक मैच किसी युद्ध से कम नहीं होता है. ये दोनो टीमों पिछले 31 सालों से विश्वकप में एक दूसरे से मैच खेलती आ रही है. हांलकी हर बार मैच टीम इंडिया के ही पक्ष में गया है.

यूएई में खेले जा रहे आईसीसी टी20 विश्वकप में भारत और पाकिस्तान की टीमें 24 अक्टूबर को एक बार फिर आमने सामने होगीं. दोनो टीमें अपने अभियान की शुरूआत इस मेगा मुकाबले से करेंगी.

यह 13वां होगा जब भारत और पाकिस्तान की टीमें विश्वकप में भिड़ेंगी. इससे पहले टी20 में 5 बार और वनडे में 7 बार दोनो टीमों के बीच मैच हुआ है. हांलकी हर बार रिजल्ट एक जैसा ही रहा है. लेकिन इस बार पाकिस्तान की टीम के खिलाड़ियों की दावा है कि वह इतिहास बदल सकते हैं.

पाकिस्तान ने पिछले 31 सालों में किसी भी विश्वकप में भारत से मैच नहीं जीता है. लेकिन इस बार दो बातें पाकिस्तान के फेवर में दिख रही हैं. यह टीम इंडिया के लिए किसी स्पीडब्रेकर कम नहीं हैं. जो महामुकाबले में भारत के लिए महंगी साबित हो सकती हैं.

विराट कोहली के फैसले
जिन स्पीडब्रेकर की हम बात कर रहे हैं उनमें सबसे पहला है भारतीय कप्तान विराट कोहली के फैसले. 2017 चैंम्पियन ट्रॉफी में कप्तान कोहली का पहले गेंदबाजी करने का फैसला टीम इंडिया काफी महंगा पड़ा था.

इसके अलावा 2019 विश्वकप में अहम मैचों में शमी को मौका न देना. सेमीफाइनल मैच में धोनी का बैटिंग क्रम बदलना गलत फैसला साबित हुआ है. यूएई में चूंकि पाक खिलाड़ियों का अनुभव ज्यादा है ऐसे में कोहली की एक गलती भी महंगी पड़ सकती है.

पाकिस्तान के गेंमचेंजर बल्लेबाज
पीसीबी ने अंतिम समय में विश्वकप टीम में बदलाव करते हुए शोएब मलिक जैसे अनुभवी खिलाड़ी को जगह दी. इसके अलावा टीम में अनुभवी मोहम्मद हफीज भी हैं. जो कि अकेले ही मैच का पासा पलटने में माहिर हैं.

मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आज़म खुद जबरदस्त फॉर्म में हैं. इसके अलावा फखर जमान और आसिफ अली बड़ी हिट लगाने में माहिर हैं. पाक के पास एक अच्छा बैटिंग ऑर्डर है. हसन अली और शाहीन अफरीदी के रूप में पाकिस्तान के पास दो शानदार गेंदबाज हैं.

भारत के पास एक बेहतरीन टीम के साथ बड़े इवेंट्स में दबाव झेलने की क्षमता है. लेकिन 2017 चैंपियंस ट्राफी के फाइनल में सिर्फ एक गलती के बाद टीम का बिखरना भी भारतीय फैन्स को जरुर चिंता में डालेगा.

650 लड़कियों से शारीरिक संबंध बना चुका वेस्टइंडीज का ये क्रिकेटर, खुद को बताया है पुरुष वे’श्या

0

वेस्टइंडीज टीम अपने खेल के अलावा अपने प्लेयर्स की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहती है|

वेस्टइंडीज के क्रिकेटर्स अक्सर मैदान पर और मैदान के बहार अपने रंगीन मिजाज के लिए चर्चा में रहते हैं । वेस्टइंडीज टीम का एक क्रिकेटर ऐसा भी है जो खुद को पुरुष वे’श्या कहता हे ।

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज टिनो बेस्ट Tino Best (टीनो बैस्ट) अपनी आत्मकथा में अपनी प्रेमिका और उनके साथ बिताए अंतरंग पलों के बारे में लिख चुके हैं । अपनी किताब में वेस्ट इंडीज के तेज गेंदबाज टिनो Tino Best (टीनो बैस्ट) लिखते हैं कि उन्होंने अपने पहले ही अपने जीवन में 650 से अधिक महिलाओं के साथ रात बिता चुके हैं|

टीनो बेस्ट Tino Best (टीनो बैस्ट) ने अपनी किताब में आगे लिखा हैं कि कि उनके साथी खिलाड़ी भी इस काम में उनका साथ दे रहे हैं । वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज टीनो Tino Best (टीनो बैस्ट) के अनुसार वो खुद को दुनिया का सबसे सुंदर गंजा काला आदमी मानते है|

बेस्ट Tino Best (टीनो बैस्ट) ने बताया कि खेलने के लिए उन्होंने अलग-अलग देशों की यात्रा की है| Tino Best (टीनो बैस्ट) हर देश में अलग-अलग महिलाओं के साथ डेटिंग और उनके साथ शारीरिक संबंध बना चुके हैं।

I am still heartbroken'- Tino Best wants his son to play in IPL and fulfil  his dreamआपको बता दें तेज गेंदबाज के रूप में टिनो Tino Best (टीनो बैस्ट)ने वेस्टइंडीज के लिए 22 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 56 विकेट हासिल किये और इस दौरान बेस्ट ने 2241 रन बनाए। Tino Best (टीनो बैस्ट) ने अपना आखिरी टेस्ट दिसंबर 2013 में हैमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था|

Tino Best (टीनो बैस्ट) का आखिरी एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच जनवरी 2014 में नेल्सन में खेला गया था। इसी तरह Tino Best (टीनो बैस्ट) ने 24 एकदिवसीय मैचों में 1,154 रन बनाए और 36 विकेट हासिल किये हैं।

शराब के नशे में खेली गयी 3 ऐसी तूफानी पारियां, जिनके सामने विपक्षी टीम ने टेके घुटने, लिस्ट में एक भारतीय

0

क्रिकेट दुनिया का सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक है.

क्रिकेट के मैदान में किसी बल्लेबज्ज को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर बहुत कम मिलता है. एक गेंद ही बल्लेबाज की साड़ी उम्मीदों को तोड़ देती है. क्रिकेट इतिहास में कई ऐसे मौके आये जब बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ पारी खेलकर पुरे मैच का नक्शा ही बदल दिया. आज के इस लेख में हम आपको क्रिकेट इतिहास की कुछ ऐसी तूफानी पारियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें बल्लेबाज के द्वारा नशे का सेवन करने के बाद खेला गया. आइये जानते हैं इनके बारे में-

1- हर्शल गिब्स (175) बनाम आस्ट्रेलिया
साल 2006 में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच जोहान्सबर्ग में एक मुकाबला खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गये 435 रन के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम के लिए पूर्व बल्लेबाज हर्शल गिब्स ने 175 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। अपनी इस पारी में हर्शल गिब्स ने कुल 111 गेंदों का सामन करते हुए 21 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के जड़े|

इस पारी के दौरान हर्शल गिब्स का स्ट्राइक रेट 157. 65 रहा। हर्शल गिब्स के शानदार पारी के बदौलत दक्षिण अफ्रीका की टीम ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को 1 गेंद शेष रहते हुए एक विकेट से शिकस्त दी। हालांकि बाद में यह खुलासा हुआ कि हर्शल गिब्स ने श’रा’ब के न’शे में यह पारी खेली थी। इस बात खुलासा स्वयं हर्शल ने अपनी बायोग्राफी में किया था।

2- लोकेश राहुल (110) बनाम वेस्टइंडीज
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने कुछ समय पहले अपने इंटरव्यू में यह खुलासा किया था कि साल 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 मैच से पहले पूरी रात पार्टी में थे, रिपोर्ट की माने तो पार्टी के दौरान लोकेश राहुल ने श’राब का सेवन किया था। आपको बता दें टीम इंडिया का मुकाबला 27 अगस्त 2016 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला गया था। इस मुकाबले में केएल राहुल ने गजब का प्रदर्शन करते हुए महज 51 गेंदों में 110 रनों की पारी खेली थी।

3- गैरी सोबर्स (150) बनाम इंग्लैंड

Happy Birthday सर गैरी सोबर्स: 6 गेंदों पर जड़े थे 6 छक्के, जानिए महानतम  ऑलराउंडर से जुड़े रोचक तथ्यइंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज गैरी ने अपनी आत्मकथा GARRY SOBERS: MY AUTOBIOGRAPHY में खुलासा किया कि उस टेस्ट में बल्लेबाजी से पहले पूरी रात पार्टी में थे और जमकर श’राब का सेवन किए थे। गौरतलब है कि वेस्टइंडीज टीम के महान ऑलराउंडर गैरी सोबर्स ने साल 1973 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में 150 रन बनाते हुए अपने करियर का 26वां शतक बनाया था।

भारत के खिलाफ मेगा मुकाबले से पहले पाकिस्तान टीम का ऐलान, 334 छक्के लगाने वाले हिटर को दी जगह

0

इसकी घोषणा पाक टीम के कप्तान बाबर आजम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए की.

आईसीसी टी20 विश्वकप में 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के दरम्यान खेले जाने वाले हाईवोल्टेज मुकाबले से के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपने 12 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया है. इसमें पूर्व कप्तान सरफराज अहमद का नाम शामिल नहीं किया है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पाक कप्तान बाबर आज़म द्वारा मैच से 24 घंटे पहले इसकी घोषणा की गई है. इस टीम में शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज को जगह दी गई है. शोएब मलिक टीम के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं.

शोएब मलिक पहले टीम का हिस्सा नहीं थे लेकिन सोहेब मकसूद के चोटिल होने के बाद उन्होने टूर्नामेंट के लिए टीम में शामिल किया गया था. उन्होने 443 टी20 मैचों में 11033 रन बनाए हैं. इस दौरान वह 334 छक्के जड़ चुके हैं.

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद की जगह युवा हैदर अली पर टीम ने भरोसा जताया है. 21 साल के हैदर ने पाकिस्तान के लिए अब तक 15 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम कुल 256 रन दर्ज हैं.

पाकिस्तान की 12 सदस्यीय टीम: बाबर आजम (कप्तान), आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, मोहम्मद रिजवान, इमाद वसीम, मोहम्मद हफीज, शादाब खान, शोएब मलिक, हारिस रऊफ, हसन अली और शाहीन अफरीदी.

पाक के खिलाफ महामुकाबले से पहले टीम इंडिया का बड़ा फैसला, उमरान-आवेश को दी बड़ी जिम्मेदारी

0

आईसीसी टी20 विश्वकप में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरूआत 24 अक्टूबर से करेगी. पहला मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होना है. इससे पहले टीम ने रविवार को अभ्यास सत्र में भाग लिया. जहां टीम मेंटर धोनी थ्रो डाउन की भूमिका में नजर आए.

पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मेगा मुकाबले से पहले टीम इंडिया 4 नेट गेंदबाजों को वापस टीम इंडिया भेजने का फैसला किया है. स्पिनर कर्ण शर्मा, शाहबाज अहमद, के गौतम और वेंकटेश अय्यर शामिल हैं. ऐसे में अब नेट बॉलर जिम्मेदारी औवेश खान और उमरान मलिक पर रहेगी.

बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने बताया, ‘‘टूर्नामेंट शुरू होने के बाद इतने नेट सत्र नहीं होंगे. राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को लगा कि इन गेंदबाजों को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलने से मैच अभ्यास मिलेगा.’’ जिन चार तेज गेंदबाजों को रुोकने के लिये कहा गया है उनमें आवेश खान, उमरान मलिक, हर्षल पटेल और लुकमान मेरिवाला शामिल हैं.

भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ अपने सफर का आगाज करेगी. भारत ने वनडे और टी20 वर्ल्ड कप में हमेशा पाकिस्तान को हराया है. इन दोनों टीमों के बीच 50 ओवरों के विश्व कप में सात मैच खेले गये हैं और इन सभी में भारत ने जीत दर्ज की.

टी20 विश्व कप की शुरुआत 2007 में हुई और तब से इन दोनों टीमों के बीच जो पांच मैच खेले गये उनमें से चार मैच भारत ने जीते. एक मैच (डरबन, 2007) टाई रहा लेकिन उसे भी बॉल आउट में भारत ने जीता था.