वेस्टइंडीज टीम अपने खेल के अलावा अपने प्लेयर्स की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहती है|
वेस्टइंडीज के क्रिकेटर्स अक्सर मैदान पर और मैदान के बहार अपने रंगीन मिजाज के लिए चर्चा में रहते हैं । वेस्टइंडीज टीम का एक क्रिकेटर ऐसा भी है जो खुद को पुरुष वे’श्या कहता हे ।
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज टिनो बेस्ट Tino Best (टीनो बैस्ट) अपनी आत्मकथा में अपनी प्रेमिका और उनके साथ बिताए अंतरंग पलों के बारे में लिख चुके हैं । अपनी किताब में वेस्ट इंडीज के तेज गेंदबाज टिनो Tino Best (टीनो बैस्ट) लिखते हैं कि उन्होंने अपने पहले ही अपने जीवन में 650 से अधिक महिलाओं के साथ रात बिता चुके हैं|
टीनो बेस्ट Tino Best (टीनो बैस्ट) ने अपनी किताब में आगे लिखा हैं कि कि उनके साथी खिलाड़ी भी इस काम में उनका साथ दे रहे हैं । वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज टीनो Tino Best (टीनो बैस्ट) के अनुसार वो खुद को दुनिया का सबसे सुंदर गंजा काला आदमी मानते है|
बेस्ट Tino Best (टीनो बैस्ट) ने बताया कि खेलने के लिए उन्होंने अलग-अलग देशों की यात्रा की है| Tino Best (टीनो बैस्ट) हर देश में अलग-अलग महिलाओं के साथ डेटिंग और उनके साथ शारीरिक संबंध बना चुके हैं।
Tino Best (टीनो बैस्ट) का आखिरी एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच जनवरी 2014 में नेल्सन में खेला गया था। इसी तरह Tino Best (टीनो बैस्ट) ने 24 एकदिवसीय मैचों में 1,154 रन बनाए और 36 विकेट हासिल किये हैं।