Home Blog Page 561

लेविस ने 6 छक्के जड़कर मचाया कोहराम, मोर्कम-ड्यूसन के तूफान में उड़ गए चैम्पियंस, SA की धमाकेदार जीत

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सुपर 12 चरण के ग्रुप 1 के मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने वेस्ट इंडीज को 8 विकेट से हरा दिया. साउथ अफ्रीका की यह पहली जीत है. वहीं वेस्ट इंडीज को लगातर दूसरी हार झेलनी पड़ी है. जिसके बाद उस पर वर्ल्डकप से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है.

साउथ अफ्रीका के आमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम इविन लुईस (56) की शानदार बल्लेबाजी के बाद लड़खड़ा गई. लुईस ने 3 चौको और 6 छक्कों की मदद से 35 गेंदो पर 56 रन बनाए. उन्होने लेंडल सिमंस (16) के साथ पहले विकेट के लिए 73 रन जोड़े.

अच्छी शुरूआत के बाद वेस्टइंडीज की टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गवांए. आखिर में कप्तान कीरेन पोलार्ड ने 20 गेंदो पर 1 छक्के की मदद से 26 रनों की आतिशी पारी जरूर खेली. जिसके चलते वेस्ट इंडीज की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 143 रन बनाए.

साउथ अफ्रीका की तरफ से पैट्रिओट्स ने तीन खिलाड़ियों को आउट किया. इसके अलावा केशव महाराज को दो विकेट मिले. एक-एक विकेट रबाडा और नोरत्जे को मिला.

जवाब में साउथ अफ्रीका ने 18.2 ओवर में 2 विकेट खोकर 144 रन बना लिए. सलामी बल्लेबाज रेजा हेंडरिक ने 30 गेंद पर 39 रन बनाए. इसके बाद एडम मोर्कम ने 26 गेदों पर 1 चौके और 4 छक्कों की मदद से 51 रनों की आतिशी पारी खेली. वहीं रूसो वान वरड्यूसेन ने 43 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई.

जानिए कितनी संपत्ति के मालिक है शाहीन अफरीदी, बड़े भाई ने भी पाकिस्तान की तरफ से खेला क्रिकेट

0

शाहीन शाह अफरीदी (شاہین آفریدی‎) एक पाकिस्तानी पेशेवर क्रिकेट खिलाड़ी है.

शाहीन अफरीदी (شاہین آفریدی‎) पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए तेज गेंदबाज के रूप में खेलते है. शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) ने खतरनाक गेंदबाजी कर टीम इंडिया के खिलाफ विश्व कप में पहली जीत दर्ज करने में पाक टीम की मदद की.

शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया. मैच में शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) ने तीन विकेट हासिल किये.

मैच में शाहीन अफरीदी (شاہین آفریدی‎) ने रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली के विकेट निकाल कर जीत की नींव रखी. इसके बाद बाकी कसर कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी ने बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य को हासिल करके पूरी कर दी.

जीत के बाद शाहीन अफरीदी (شاہین آفریدی‎) ने कहा कि यह उनके माता-पिता और सभी पाकिस्तानियों की शुभकामनाएं हैं. शाहीन अफरीदी (شاہین آفریدی‎) ने पाक टीम को अपनी जादुई गेंदबाजी से कई मैचों में जीत दिलाई है.

शाहीन अफरीदी ने 76 टेस्ट विकेट, 53 एकदिवसीय विकेट जबकि 35 टी 20 विकेट हासिल किये हैं. starsunfold वेबसाईट के अनुसार शाहीन अफरीदी की नेटवर्थ PKR 1.1 million (INR 5,20,000 approx.) per month (as per PCB Men’s Central Contract List for 2020-21 for Grade A contract players) है.

Shaheen Shah Afridi Biography – Age, Height, Father-in-law, Fiance,  Brother, Family, Career - Showbiz Hutएक अन्य साईट के अनुसार शाहीन अफरीदी की सम्पत्ति $3 million से $5 million है. शाहीन अफरीदी (شاہین آفریدی‎) के बड़े रियाज अफरीदी ने पाक की तरफ से एक टेस्ट मैच खेला.

जानिए कितनी सम्पत्ति के मालिक है बाबर आजम, मां ने क्रिकेटर बनाने के लिए बेच दिए अपने जेवर

0

बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान ने इतिहास रचते हुए टीम इंडिया को शिकस्त दी.

ये विश्व कप इतिहास का पहला ऐसा मौका है जब टीम इइंडिया को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से शिकस्त का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया को रविवार को खेले गये मुकाबले में पाक ने 10 विकेट से रौंदकर सबको चौंका दिया. जीत के बाद पाक टीम के कप्तान बाबर आजम की खूब तारीफ हो रही है.

पाक क्रिकेटर बाबर आजम का जन्म 15 अक्टूबर 1994 को पाकिस्तान के लाहौर में हुआ था। बाबर आजम का पूरा नाम मोहम्मद बाबर आजम है| दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज बाबर आजम के पिता एक सरकारी शिक्षक थे लेकिन परिवार बड़ा होने के वजह से उनके पिता बाबर को मनपसंद की चीजें नहीं खरीद पाते थे।

जिसके चलते बाबर आजम को क्रिकेट के जरूरी सामान भी नहीं मिल पाता था। एक दिन बाबर आजम की माँ ने उनसे पूछा कि आपको अपना कैरियर किस क्षेत्र में बनाना है और आपको क्या करना पसंद है। पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम को तो पहले से ही क्रिकेट खेलने का शौक था।

mohammad rizwan breaks paul stirling record: Mohammad Rizwan breaks Paul  Stirling record; most T20I runs in a calendar year; West Indies vs Pakistan  match scorecard; Mohammad Rizwan Record: मोहम्मद रिजवान ने बनायाइस सवाल पर बाबर आजम ने बिना देरी किये अपने माँ से क्रिकेट में करियर बनाने की बात कही| हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि मेरे पास क्रिकेट खेलने के लिए कुछ भी नहीं है। बेटे के सपने को पूरा करने के लिए उनकी माँ ने अपने जेवर बेचकर एक बल्ला खरीदा और लाहौर के एक क्रिकेट अकादमी में बाबर आजम का दाखिला करवा दिया।

इसके बाद तो मानों उनके जीवन में सपनों को पाने का पंख लग गया। इसके बाद बाबर आजम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपने सपने को पूरा करने के लिए पूरा जोर लगा दिया| आखिरकार बाबर आजम ने पहला वनडे मैच 31 मई 2015 को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला और अपने पहले ही मैच में बाबर आजम ने 54 रनों की शानदार पारी खेली|

बाबर आजम ने अपने पहले ही मैच में 60 गेंद पर 54 रन की पारी खेल अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। हालांकि बाबर आजम के करियर में सुनहरा पल तब आया जब बाबर आजम ने 2016 में वेस्टइंडीज के घरेलू दौरे पर तीन मैचों के तीन पारियों में लगातार तीन शतक लगाकर अपने प्रतिभा का लोहा मनवाया।

इस प्रदर्शन से बाबर आजम ने पाकिस्तान के ही दो महान बल्लेबाज सईद अनवर और जहीर अब्बास के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली। आज बाबर आजम दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार किये जाते हैं| गौरतलब है कि साइट्स पर आंकड़ों के हिसाब से बाबर आजम की नेटवर्थ 29.4 करोड़ रुपए है|

इन भारतीय क्रिकेटर्स पर बन चुकी है बायोपिक, धोनी और अजहरुद्दीन की कहानी ने तो तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड

0

बॉलीवुड में अब तक स्पोर्ट्स पर कई फिल्में बन चुकी हैं।

मेकर्स इन फिल्मों के जरिए भारतीय क्रिकेटर्स के जीवन को बड़े परदे पर उतारा। आज हम अपनी इस रिपोर्ट में उन बायोपिक और डॉक्यूमेंट्री फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो भारतीय क्रिकेटर्स पर बन चुकी हैं। सौरव गांगुली और युवराज सिंह जैसे पूर्व क्रिकेटर्स की बायोपिक बनाने की बात चल रही है। आइए देखें ये पूरी लिस्ट-

अजहर (Azhar)
अजहर (Azhar)
पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजरुद्दीन के जीवन पर आधारित इस फिल्म में इमरान हाशमी लीड रोल में नजर आए थे। मोहम्मद अजरुद्दीन की जिंदगी में आए उतार-चढ़ाव को मेकर्स ने बड़े परदे पर दिखाया था।

कभी अजनबी थे (Kabhie Ajnabi The)
यह फिल्म पूर्व क्रिकेटर संदीप पाटिल और विकेट कीपर किरमानी की जिंदगी पर आधारित थी। हालांकि ये फिल्म कभी रिलीज नहीं हो पाई।

सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स (Sachin: A Billion Dreams)
क्रिकेट की दुनिया के भगवान कहे जाने वाले पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के ये फिल एक डॉक्यूमेंट्री थी। इसे ब्रिटिश डायरेक्टर जेम्स एर्सकीन ने बनाया था।

एम. एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी (M.S. Dhoni: The Untold Story)
एम. एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी (M.S. Dhoni: The Untold Story)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर आधारित फिल्म बन चुकी हैं। इस फिल्म में धोनी का किरदार दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने निभाया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी।

शाबाश मिथु (Shabaash Mithu)
राहुल ढोलकिया के निर्देशन में बन रही ये फिल्म भारतीय महिला क्रिकेट की कैप्टन मिताली राज की बायोपिक है। फिल्म में तापसी पन्नू लीड रोल में दिखाई देंगी। Also Read – ’83’ के साथ एक और रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं रणवीर सिंह, उत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक बजेगा ‘सिम्बा’ स्टार का डंका

83 मूवी (83 Movie)
83 मूवी (83 Movie)
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ’83’ इस साल रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म की कहानी साल 1983 के वर्ल्ड कप (World Cup 1983) के इर्द गिर्द घूमती दिखाई देगी। रणवीर सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और शानदार ऑलराउंडर कपिल देव की भूमिका में दिखाई देंगे।

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly)
पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली पर बायोपिक इन दिनों चर्चा में हैं। रिपोर्ट्स की मानें, सौरव का किरदार रणबीर कपूर निभा सकते हैं।

युवराज सिंह (Yuvraj Singh)
युवराज सिंह (Yuvraj Singh)
पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह की बायोपिक को लेकर बातें चल रही हैं। उनकी बायोपिक बनाने में कई प्रोडक्शन हाउस ने दिलचस्पी दिखाई है।

mohammed shami and wife
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)
भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी की जिंदगी उठापटक वाली रही है, बता दें कि उनके जन्मदिन पर ही उन्हें गिरफ्तारी का वारेंट मिला, ऐसे ही कई अन्य मामले शमी की जिंदगी में देखने को मिलें. ichowk डॉट इन के अनुसार शमी खेतों से निकलकर क्रिकेट मैदान और फिर विवादों में घिरे रहे हैं. ऐसे में एक बायोपिक तो बनती ही है.

शमी के समर्थन में घुटने पर बैठेगी टीम इंडिया?, अपशब्द कहने वालों पर फेसबुक ने लिया कड़ा एक्शन

0

आईसीसी टी20 विश्वकप में रविवार को खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.

जिसके बाद सोशल मीडिया पर हार से बौखलाए फैंस द्वारा टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जमकर ट्रोल किया गया. उन्हे पाकिस्तानी और गद्दार तक कहा गया.

इसके बाद उनके समर्थन नें कई क्रिकेटर और राजनेता उतरे. इसमें वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर ने लेकर राहुल गांधी और असद्दुद्दीन औवेसी शामिल हैं. जिन्होने आलोचकों को जमकर खरी खोटी सुनाई है.

शमी कै फैंस की मांग
सोशल मीडिया पर शमी के अपमान के बाद टीम के साथी खिलाड़ीयों द्वारा कोई बयान नहीं आया है. जिसके बाद शमी के फैंस ने अगले मैच से लिए #BLM की तरह शमी के समर्थन में घुटने पर बैठने की मांग की है. दरअसल, टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले अश्वे’तों के समर्थन में घुटने पर बैठी थी. ऐसे में देखने वाली बात है कि क्या टीम इंडिया रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में शमी के समर्थन में घुटने पर बैठेगी.

फेसबुक ने लिया कड़ा एक्शन
इंटरनेट यूजर ने शमी के लिए देश’द्रो’ही और ग’द्दार जैसे शब्द इस्तेमाल किए हैं, उन्हें फेसबुक ने हटा दिया है. फेसबुक के प्रवक्ता ने कहा, ‘हमने भारतीय क्रिकेटर पर दुर्व्य”वहार वाली टिप्पणियों को हटाने के लिए तुरंत उपाय शुरू किए हैं और हम उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करना जारी रखेंगे, जो हमारे सामुदा’यिक मानकों का उ’ल्लंघन करते हैं.’ प्रवक्ता ने आगे कहा, ‘हमारे पास हि’डन वर्ड्स जैसे उपकरण हैं.’

मुजीब-राशिद की जुगलबंदी, अफगान ने रिकॉर्ड 130 रनों से जीता मैच, प्वाइंट टेबल में भारत-पाक को पछाड़ा

आईसीसी टी20 विश्वकप में सोमवार को खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को 130 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 190 रन बनाए थे. जिसके जवाब में स्कॉटलैंड की टीम 60 रन पर ढेर हो गई.

शाहजाह में खेले गए इस मुकाबले में मुजीब उर रहमान (20 रन देकर 5 विकेट) और राशिद खान (9 रन देकर 4 विकेट) की घातक गेंदबाजी के आगे स्कॉटलैंड की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई.

स्कॉटलैंड की तरफ से जार्ज मुनसे ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए. उन्होने कप्तान कायले कोएत्जर (10) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 28 रन जोड़े. हांलकी इसके बाद पारी के चौथे ओवर में मुजीब ने कोएत्जर, मैकलॉर्ड और ब्रिंग्टन को आउट करके स्कॉटलैंड को बैकफुट पर ला दिया.

क्रिस ग्रीव्स (12) के अलावा स्कॉटलैंड का कोई भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नहीं छु सका. टीम के पांच खिलाड़ी शून्य पर आउट हुए. आखिर में पूरी टीम 10.2 ओवर में 60 रन पर ऑल आउट हो गई.

इससे पहले अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 190 रन बनाए थे. सलामी बल्लेबाज हज़रतुल्ला ज़ज़ई ने 30 गेंदो पर 3 चौको और 3 छक्कों की मदद से 44 रन की पारी खेली. वहीं शहजाद 22 रन बनाकर आउट हुए. तीसरे नम्बर पर बल्लेबाजी करने उतरे गुरबाज ने 4 छक्कों की मदद से 37 गेंदो पर 46 रन बनाए. इसके अलावा नजीबुल्ला ने 34 गेंदों पर 5 चौको और 3 छक्कों की मददसे 59 रनों की विस्फोटक पारी खेली.

प्वाइंट टेबल में उछाल
धमाकेदार जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने प्वाइंट टेबल में बड़ी छलांग लगाई है. वह सुपर-12 के ग्रुप-2 में भारत, पाकिस्तान को पछाड़कर पहले स्थान पर आ गई है. अफगानिस्तान का रन रेट +6.500 है. वहीं पाकिस्तान का रन रेट +0.973 है. दोनो ही टीमों के 2-2 अंक हैं.

IPL में अब 10 टीमें मचाएगीं धमाल, दो नई टीमों का ऐलान, लखनऊ बनी इतिहास की सबसे महंगी टीम

0

आईपीएल की दो नई टीमें के लिए रेस में 6 शहर थे.

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में अब 8 की जगह 10 टीमें खेलेंगी. सोमवार को दो नई टीमों का ऐलान हो गया. ये टीमें लखनऊ और अहमदाबाद को होंगी. अहमदाबाद को सीवीसी कैपिटल ने 5200 करोड़ में खरीदा वहीं लखनऊ की टीम को आरपी संजीव गोयनका ग्रुप ने 7090 करोड़ रुपए में खरीदा. BCCI को दोनों टीमों से 12 हजार करोड़ की कमाई हुई है, जो उम्मीद से बहुत ज्यादा अधिक है.

आईपीएल की दो नई टीमों के जुड़ने पर BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा- हम बेहद खुश हैं कि भारतीय क्रिकेट आगे बढ़ रहा है. वही हमारे लिए महत्वपूर्ण है। हम भारतीय क्रिकेट को देखते हैं और यही हमारा काम है. भारतीय क्रिकेट जितना समृद्ध होगा, उतना ही अच्छा होगा.

दो नई टीमों के बढ़ने से आईपीएल के मौचों की संख्या अब 60 से बढ़कर 74 हो जायेगी. ऐसा पहली बार नहीं है जब आईपीएल में 10 टीमें खेलेंगी इससे पहले 2011 में भी आईपीएल में 10 टीमें खेली थीं. उस वक्त कोच्चि टस्कर्स केरला और पुणे वॉरियर्स नाम की फ्रेंचाइजी लीग का हिस्सा बनीं थीं.

उस वक्त पुणे वॉरियर्स को सहारा ग्रुप ने 370 मिलियन डॉलर में खरीदा था. यह इतिहास की सबसे महंगी टीम का रिकॉर्ड है. जिसे अब संजीव गोयनका ग्रुप ने 7090 करोड़ रुपए में लखनऊ को खरीदकर तोड़ दिया.

आईपीएल की दो नई टीमें के लिए रेस में 6 शहर थे. इसमें अहमदाबाद, लखनऊ, कटक, गुवाहाटी, धर्मशाला और इंदौर का नाम था. हालांकि, सबसे मजबूत दावेदार अहमदाबाद ही थी. इसकी बड़ी वजह वहां इस साल बना दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम. इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता 1 लाख से ज्यादा है. इसके अलावा लखनऊ का नाम भी इस लिस्ट में सबसे आगे था. इस शहर में भी विश्वस्तरीय क्रिकेट स्टेडियम है.

“बाबर आजम की बल्लेबाजी कोहली से बेहतर है, 10 साल में वह कोहली के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर देगा”

0

बाबर आजम की कप्तानी में पाक टीम ने टीम इंडिया को शिकस्त दी.

वर्ल्डकप के इतिहास में पाकिस्तान की यह भारत के विरुद्ध पहली जीत है. आपको बता दें भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में 10 विकेट के अंतर से करारी हार का सामना करना पड़ा.

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 151 रन का स्कोर खड़ा कर सकी. जवाब में इसके बाद जीत के लिए मिले 152 रन के लक्ष्य को पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की सलामी जोड़ी ने बगैर कोई विकेट गंवाए 18.5 ओवर में अर्जित कर लिया.

मोहम्मद रिजवान 79*(55) और कप्तान बाबर आजम 68*(52) रन बनाकर नाबाद रहे. मैच में हार के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम का पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में 29 साल से चल रहा जीत का सिलसिला भी रुक गया.

पाकिस्तान की टीम के जीतने के बाद पाक के पूर्व बल्लेबाज इंजमाम उल हक़ ने बाबर आजम की जमकर तारीफ की. इंजमाम उल हक़ ने कोहली की तुलना बाबर से करते हुएबाबर आजम की बल्लेबाजी तकनीक को बेहतर बताया.

इंजमाम उल हक़ ने कहा कि बाबर आजम दस साल में कोहली के सभी रिकार्ड्स को तोड़ सकते हैं. हालांकि ऐसी बातें करना अपने आप में बेतुकी बातें हैं.

कोहली के रिकार्ड्स को तोड़ने के लिए बाबर आजम को अभी बहुत लंबा सफर तय करना होगा. कोहली और बाबर दोनों ही मौजूदा दौर के बेहतरीन बल्लेबाज हैं लेकिन बाबर आजम को अभी से ही कोहली से बेह्तर बताना बहुत जल्दबाजी है.

पाक से हार के बाद इन 4 खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज, बूढ़े शेर की वापसी लगभग तय !

0

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के भारत-पाकिस्तान महामुकाबले में टीम इंडिया को 10 विकेट से करारी हार मिली।

असल में टीम इंडिया को पाक के बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी की तिकड़ी ने ही हरा दिया। आपको बता दें वर्ल्ड कप में भारत के विरुद्ध पाकिस्तान की ये पहली जीत है।

टॉस हारकार मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 151 रन का स्कोर खड़ा किया। भारत की तरफ से कप्तान विराट कोहली ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 29वां अर्धशतक लगाते हुए 49 गेंदों में 57 रन की पारी खेली।

भारत के 151 रनों के जवाब में पाकिस्तान ने बिना किसी नुकसान के 152 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। पाक की तरफ से बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने 152 रनों की साझेदारी निभाई।

पाक बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 55 गेंदों में 79 और बाबर आजम 52 गेंदों 68 रन बनाकर नाबाद रहे। सुपर 12 के ग्रुप 2 के पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान के 2 अंक हो गए हैं। अब टीम इंडिया का अगला मुकाबला 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के साथ है।

इस मैच में भारत की तरफ से बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। टीम इंडिया में शमी, हार्दिक, भुवनेश्वर और चक्रवर्ती को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

वही टीम में अश्विन, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर और राहुल को जगह दी सकती है। सभी फैंस आशा कर रहे हैं कि टीम इंडिया इस हार कोभुलाकर जल्द ही दमदार वापसी करेगी।

भारत की हार के बाद शमी को दी गई गालियां, यूजर्स पर भड़के सहवाग-पठान व औवेसी, सुना दी खरी खोटी

0

आईसीसी टी20 वर्ल्डकप में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

वर्ल्डकप के इतिहास में यह पहला मौका है जब पाकिस्तान ने बाजी मारी है. टीम इंडिया की इस करारी शिकस्त के बाद यूजर्स का सोशल मीडिया पर गुस्सा फूट रहा है. इस दौरान भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को काफी ट्रोल किया जा रहा है.

पाकिस्तान के खिलाफ मोहम्मद शमी ने 3.5 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 43 रन खर्च किए. मोहम्मद शमी आखिरी ओवर की पांच गेंदो पर ही पाक बल्लेबाजों ने 16 रन बनाकर मैच जीत लिया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर बौखलाए यूजर ने शमी को निशाना बनाया. उनके बारे में अपमानजनक बातें करते हुए गालियां लिखी.

शमी पर हुए ऑनलाइन अटैक के बाद कई भारतीय क्रिकेटर उनके बचाव में उतरे हैं. पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने ऐसे लोगों को खरी-खोटी सुनाई. वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया कि मोहम्मद शमी पर जिस तरह का ऑनलाइट अटैक हुआ है, वह काफी चौंकाने वाला है. हम मोहम्मद शमी के साथ खड़े हैं, वो एक चैम्पियन हैं और जो भी भारतीय की कैप पहनता है उसके दिल में भारत बसता है. शमी हम तुम्हारे साथ हैं, अगले मैच में दिखा दो जलवा.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने भी ट्विटर पर मोहम्मद शमी के समर्थन में ट्वीट किया है. इरफान पठान ने लिखा कि मैं भी भारत-पाकिस्तान मैच का हिस्सा रहा हूं, जहां हम हारे थे. लेकिन कभी भी मुझे पाकिस्तान जाने को नहीं कहा गया. मैं कुछ वक्त पहले के तिरंगे की बात कर रहा हूं, ये सब बंद होना चाहिए.

इस बीच हैदराबाद के सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी इस मसले पर बयान दिया. असदुद्दीन ओवैसी बोले कि कल भारत पाकिस्तान मैच के बाद तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को निशाना बनाया जा रहा है. यह दिखाता है कि देश में कितनी नफ़रत बढ़ गई है. टीम में 11 खिलाड़ी हैं और एक मुस्लिम खिलाड़ी है उसे ये लोग निशाना बना रहे हैं, इसे कौन फैला रहा है?