Home Blog Page 529

10 विकेट लेने वाले एजाज पटेल ने किया एक और बड़ा कारनामा, दिग्गजों को पछाड़कर रचा इतिहास

0

भारत के खिलाफ मुम्बई में खेले गए टेस्ट में एजाज पटेल ने धमाकेदार गेंदबाजी करते हुए ‘परफेक्ट टेन’ का अद्भुत रिकॉर्ड अपने नाम किया था. एजाज पटेल ऐसे तीसरे गेंदबाज हैं जिन्होने एक पारी में 10 विकेट लेकर का रिकॉर्ड अपने नाम किया.

इस शानदार प्रदर्शन के बाद अब आईसीसी ने उन्हे प्लेयर ऑफ द मंथ (दिसम्बर) के लिए नामंकित किया गया था. एजाज के साथ इस लिस्ट में भारत के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क का नाम भी शामिल किया गया था.Ajaz Patel – ICC Men's POTM December 2021एजाज पटेल ने दोनो प्रतिद्वदीयों के पछाड़ते हुए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड अपने नाम किया. उन्होने मुम्बई टेस्ट में भारत के खिलाफ परफेक्ट दस सहित मैच में 224 रन देकर 14 विकेट हासिल किए थे. वह इंग्लैंड के जिम लेकर और भारत के अनिल कुम्बले के बाद ऐसा करने वाले विश्व के तीसरे गेंदबाज बने थे.

दिसंबर के लिए आईसीसी वोटिंग अकादमी के सदस्य जेपी डुमिनी ने एजाज की इस उपलब्धि की सराहना की. उन्होंने कहा, “एजाज के लिए यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है! उन्होंने एक पारी में 10 विकेट लिए. इस प्रदर्शन को लोग वर्षो तक याद रखेंगे.”

बोल्ट की आंधी में उड़ा बांग्लादेश, बनाया शर्मनाक स्कोर, ट्रिपल सेंचुरी से चूके लैथम ने तोड़ा 75 साल पुराना रिकॉर्ड

0

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है. इस मैच के दूसरे दिन न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के चलते मेहमान बांग्लादेश की टीम 126 रन पर ढेर हो गई. इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम ने अपनी पहली पारी 521-6 रन पर घोषित की थी.

तोड़ा 75 साल पुराना अनोखा रिकॉर्ड: दरअसल, एक टेस्ट पारी में पहली गेंद का सामना कर किसी भी न्यूजीलैंड के कप्तान द्वारा खेली गई यह अब तक की सबसे बड़ी पारी है. लैथम से पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड के कप्तान वॉरेन हेडली ने टीम की पारी की पहली गेंद का सामना करने के बाद 116 रनों की पारी खेली थी, जो 1947 में इंग्लैंड के खिलाफ आई थी. इसके अलावा एक अजब संयोग भी देखने को मिला. लैथम को बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुल हक ने पवेलियन भेजा था. ऐसे में टेस्ट इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब एक दोहरा शतक जड़ने वाले कप्तान को विरोधी टीम के कप्तान ने आउट किया. इससे पहले 1955 में ऐसा देखने को मिला था, जब 219 रन बनाने वाले विंडीज के कप्तान डेनिस एटकिंसन को ऑस्ट्रेलिया के कप्तान इयान जॉनसन ने पवेलियन भेजा था.

बांग्लादेश का फ्लॉप शोः पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड को बुरी तरह से पटखनी देने वाली बांग्लादेश की टीम ने दूसरे टेस्ट में बॉलिंग के बाद बैटिंग में भी निराश किया. टीम का एक भी खिलाड़ी विकेट पर खड़े रहने का साहस नहीं दिखा सका. शादमान इस्लाम (7), मोहम्मद नईम (0), हुसैन शांतो (4), कप्तान मोमिनुल हक (0) और लिटन दास (8) रन बनाकर आउट हुए. BAN के आखिरी विकेट गिरने के साथ ही दूसरे दिन का खेल भी समाप्त हो गया.

बोल्ट के 300 विकेटः मैच में पांच विकेट लेने वाले ट्रेंट बोल्ट टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले दुनिया के 36वें और न्यूजीलैंड के चौथे गेंदबाज बने. उनसे पहले सर रिचर्ड हेडली (431 विकेट), डेनियल विटोरी (361 विकेट), टिम साउदी (328 विकेट) का नाम आता है. साथ ही अनुभवी खिलाड़ी ने 9वीं बार एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट अपनी झोली में डाले।

पाकिस्तान में खेलना चाहते हैं उस्मान ख्वाजा, 30 साल बाद छलका दर्द, कहा- मेरा जन्म पाकिस्तान…

0

सिडनी के मैदान पर एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच की दोनों पारिओं में शतक जड़ने वाले उस्मान ख्वाजा सुर्खियों में बने हुए है. उस्मान ख्वाजा ने इंग्लैंड के विरुद्ध पहली पारी में 137 रन जबकि दूसरी इनिंग में नाबाद 101 रन बनाये.

उस्मान को उनकी काबिलेतारीफ बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया. आपको बता दें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम इस साल मार्च में एक पूर्ण अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी. इस सीरीज के अंतर्गत दोनों टीमों के बीच 3 टेस्ट, 3 वनडे और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाना है.

5 वर्ष की उम्र में पाक छोड़ने वाले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा ने कहा है कि उनका जन्म पाकिस्तान में हुआ था और जब भी वह उपमहाद्वीप में खेलते हैं तो उन्हें बहुत सपोर्ट मिलता है. उस्मान ख्वाजा ने यह भी कहा कि वह पाकिस्तान जाकर खेलना चाहेंगे.

यहां तक कि उस्मान ख्वाजा ने पाकिस्तान के दौरे को अद्भुत करार दिया. आपको बता दें उस्मान ख्वाजा जब 5 वर्ष के थे तब उनका परिवार ऑस्ट्रेलिया आकर बस गया था. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने इंग्लैंड के खिलाफ ड्रॉ रहे चौथे टेस्ट मैच के बाद फॉक्स क्रिकेट से कहा, ‘मुझे हमेशा उपमहाद्वीप, बांग्लादेश, भारत और विशेष रूप से पाकिस्तान में बहुत समर्थन मिलता है.

Imageउस्मान ख्वाजा ने कहा जहां मैं पैदा हुआ. जब मैं पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में खेला तो वह मेरे लिए अद्भुत अनुभव हुआ. मैं वहां (पाकिस्तान) जाकर खेलना चाहूंगा. उस्मान ने कहा कि यह उतना दूर नहीं है जितना लगता है. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा ने कहा कि अगर मैं पाकिस्तान दौरे पर जाता हूं, तो यह काफी अच्छा होगा.

पाक गेंदबाज ने फेंकी सबसे तेज गेंद, 8 छक्के जड़ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने मचाई तबाही, तनवीर का बड़ा धमाका

0

8 जनवरी को खेले गये मैच में सिडनी थंडर ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 129 रनों के अंतर से हराया. मेलबर्न रेनेगेड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी सिडनी थंडर की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही.

टीम ने मैथ्यू जिल्केस का विकेट जल्दी खो दिया. इसके बाद जेसन सांघा और एलेक्स हेल्स ने मोर्चा संभालते हुए दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय भागीदारी निभाई. जेसन सांघा 21 रन बनाकर जबकि इंग्लिश बल्लेबाज हेल्स 63 रन बनाकर आउट हुए.

वहीं ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेनियल सैम्स ने एक छोर से तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 44 गेंद में नाबद 98 रन बनाए. अपनी पारी में डेनियल सैम्स ने 7 चौके और 8 छक्के लगाये. इन सभी की पारियों की मदद से सिडनी का स्कोर 7 विकेट पर 209 रन तक पहुंचा. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए बल्लेबाजी करने उतरी मेलबर्न की टीम ने सैम हार्पर (4) के रूप में पहला विकेट जल्दी गंवा दिया.

मेलबर्न की टीम विकेट गिरने का यह सिलसिला इसके बाद समाप्त ही नहीं हुआ. जेम्स सिमौर एकमात्र बल्लेबाज थे जिन्होंने सबसे ज्यादा 25 रन की पारी खेली. मेलबर्न रेनेगेड्स की पूरी टीम 15वें ओवर में सिर्फ 80 रन बनाकर आउट हो गई.

Imageमोहम्मद हसनैन ने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए सिडनी के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किये. उनके अलावा तनवीर सांघा और गुरिंदर संधू ने 2-2 विकेट अर्जित किये. इस दौरान हसनैन ने 155 किलोमीटर की रफ़्तार से गेंद फेंककर इतिहास रच दिया. बीबीएल 2021 में यह किसी भी गेंदबाज द्वारा सबसे तेज गेंद है.

वेस्टइंडीज के इस क्रिकेटर को बीच मैच में ही दे दी गई थी फांसी, वजह जानकर रह जायेंगे दंग

0

जेंटलमैन का गेम कहे जाने वाले क्रिकेट का नाता शुरु से ही विवादों का रहा है. कई दफा क्रिकेटरों पर मैच फिक्सिंग, सैक्स स्कैंडल जैसे संगीन अपराधों के आरोप लगते आए हैं और कई बार यह सिद्ध भी हो चुका है. अभी के समय में भी क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों में नोक-झोंक देखने को मिलती रहती है. गाली-गलौज के साथ-साथ विवादित बयानों को लेकर कई बार खिलाड़ियों को आइसीसी की लताड़ भी मिलती है.

इसी बीच हम आपको क्रिकेट से जुड़ी एक ऐसी ही कंट्रोवर्सी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में आज भी काफी क्रिकेट प्रेमी अनभिज्ञ हैं. हम आपको बता रहे हैं क्रिकेट इतिहास के एक ऐसे क्रिकेटर के बारे में, जिस पर हत्या के आरोप लगे थे और हत्या सिद्ध होने के बाद उसे फांसी के फंदे पर लटका दिया गया था.
Source-DropInPitch

6 मैच में निकाले थे कुल 19 विकेट
हम बात कर रहें है वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर लेस्ली हिल्टन के बारे में. लेसली हिल्टन 1930 के दशक के तेज गेंदबाजों में से एक थे. उन्हें 1935 में पहली बार वेस्टइंडीज की टीम में मौका मिला. हिल्टन ने बारबडोस के केंगिस्टन ओवल मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया. अपने पहले ही मैच में उन्होंने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. लेसली हिल्टन का ही कमाल था कि वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में जीत हासिल की. उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए कुल 6 टेस्ट मैच खेलें, जिनमें उन्होंने 19 विकेट निकालें. साल 1942 में उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड लर्लिन रोज से शादी कर ली. 5 साल बाद इस कपल को एक बेटा भी हुआ.

बीबी की बेवफाई
खबरों के मुताबिक लेसली हिल्टन ने पत्नी की बेवफाई से तंग आकर उसकी हत्या कर दी थी. बताया जाता है कि शादी के कुछ सालों बाद से ही हिल्टन को अपनी बीबी पर शक होने लगा था. साल 1954 में उनकी बीबी लर्लिन अपने ड्रेसमेकिंग बिजनेस का हवाला देकर अकसर न्यूयार्क जाने लगी. उसी साल हिल्टन को अपने घर में ही एक गुमनाम चिट्ठी मिली, जिसमें उनकी बीबी के ब्रूकलीन एवेन्यू में रहने वाले रॉय फ्रांसिस से नाजायज रिश्ते की बात थी.

चिट्ठी मिलते ही हिल्टन का शक यकीन में बदल गया. उन्होंने आनन-फानन में टेलीग्राम देकर अपनी बीबी को न्यूयार्क से वापस बुलाया. बताया जाता है कि फ्रांसिस से संबंध के बारे में लर्लिन ने इनकार कर दिया. लर्लिन ने बताया था कि फ्रांसिस सिर्फ उसके अच्छे दोस्त हैं.
जिसके बाद दोनों के रिश्ते में दरार पड़नी शुरु हुई और वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज लेस्ली हिल्टन ने अपनी बीबी की हत्या कर दी. खबरों के मुताबिक हिल्टन ने लर्लिन को 7 गोलियां मारी थी.

17 मई 1955 को दी गई थी फांसी
अक्टूबर 1954 में कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई, जिसमें लेस्ली हिल्टन को दोषी पाया गया. कोर्ट में सुनवाई के दौरान अपनी सफाई में हिल्टन ने अपनी सफाई में कहा था कि उन्होंने खुद को गोली मारने की कोशिश की थी, जो गलती से उनकी बीबी को लग गई. लेकिन उनकी ये दलील बेकार साबित हुई, क्योंकि लर्लिन के शरीर में एक या दो नहीं कुल 7 गोलियां दागी गई थी. आरोप सिद्ध होने के बाद वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज लेस्ली हिल्टन को फांसी की सजा सुना दी गई. इस तरह वो दुनिया के इकलौते क्रिकेटर बने जिसे कोर्ट ने सजा-ए-मौत की सजा सुनाई. 17 मई 1955 की सुबह हिल्टन को फांसी दी गई थी.

उनकी फांसी के लिए जो तारीख तय हुई वो थी 17 मई 1955. इसी दिन ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच केंसिग्टन ओवल मैदान पर ही टेस्ट मैच खेला जा रहा था. वेस्ट इंडीज के ओपनर जॉन होल्ट क्रीज पर स्ट्रगल कर रहे थे. बाद में उन्होंने स्लिप में दो हलवा कैच भी छोड़ दिए. इसी दौरान दर्शक दीर्घा में एक बैनर दिखाई दिया, ‘हैंग होल्ट. सेव हिल्टन.’ लेकिन हिल्टन नहीं बचाए जा सके. वह अब तक इकलौते क्रिकेटर हैं, जिन्हें फांसी चढ़ाया गया.

मोहम्मद रिजवान को मिला बेस्ट क्रिकेटर का अवार्ड, बाबर आजम व शाहीन अफरीदी को मिला ये आवर्ड, देखें लिस्ट

0

हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने साल 2021 के लिए सर्वश्रेष्ठ पाकिस्तानी खिलाड़ियों की घोषणा की है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा पिछले वर्ष क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया.

पाक टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) का मोस्ट वैल्यूएबल क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. 2021 में विकेटकीपर बल्लेबाज रिजवान गजब के फॉर्म में रहे.

रिजवान पिछले साल एक कैलेंडर ईयर में टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज रहे. पाकिस्तान टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रिजवान ने पिछले वर्ष 2021 में टेस्ट में 455 रन, वनडे में 134 रन और टी-20 में 1326 रन बनाए.

पिछले वर्ष रिजवान ने बल्ले से कई आतिशी पारी खेली. रिजवान ने टी 20 में पिछले वर्ष 2000 से अधिक रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड भी कायम किया. पाक टीम के तेज गेंदबाज हसन अली को टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

Imageहसन अली ने पिछले साल आठ टेस्ट में 41 विकेट अर्जित किये. पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजा गया. पाक के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को साल का सबसे प्रभावशाली प्रदर्शन करने के लिए अवॉर्ड मिला. इनके अलावा पीसीबी के द्वारा वसीम जूनियर (पाकिस्तान का उभरता सितारा) और फरहान (साल का सर्वश्रेष्ठ घरेलू क्रिकेटर) को भी सम्मानित किया गया.

IPL 2022 में मेगा नीलामी में उस्मान ख्वाज को ये 3 फ्रेचाइज़ी कर सकती हैं अपनी टीम में शामिल

0

करीब ढाई साल बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी करने वाले उस्मान ख्वाजा ने एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट में इतिहास रच दिया. उन्होने दोनो पारीयों में (137, 101*) शतकीय पारी खेलकर खास रिकॉर्ड लिस्ट में अपना नाम दर्ज कर लिया. वह दोनो पारीयों में शतक बनाने वाले विश्व के 70वें बल्लेबाज बन गए हैं.

उस्मान ख्वाजा पिछले ने पिछले ढाई साल से इंटरनेशलन क्रिकेट नहीं खेला है. लेकिन एशेज में उनके दमदार प्रदर्शन ने उनके लिए आईपीएल के दरवाजे खोल दिए हैं. पिछले साल मेगा नीलामी में उस्मान ख्वाजा अनसोल्ड रहे थे. उनका बेस प्राइज एक करोड़ रूपये था.

इस साल उस्मान ख्वाजा जो तीन टीमें दांव लगा सकती हैं. उनमें लखनऊ, अहमदाबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें हैं. कोलकाता की टीम एक ऐसे विदेशी बल्लेबाज को टीम में शामिल करना चाहेगी जो मौका आने पर कप्तानी कर सके.  कोलकाका की टीम ने भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और दिनेश कार्तिक को टीम ने रिलीज कर दिया हैवहीं अहमदाबाद और लखनऊ की टीम को सीनियर खिलाड़ी को जरूरत रहेगी.

उस्मान ख्वाजा इससे पहले 2016 में पुणे सुपरजाइंट (Rising Pune Supergiant) की तरफ से खेल चुके हैं. यह उनका पहला और आखिरी आईपीएल टूर्नामेंट था. इसमें उनका प्रदर्शन औसत रहा था. उन्होने इस दौरान 6 मैच खेले थे.

बॉलीवुड की 5 सबसे लंबी अभिनेत्रियां, बौने नजर आते हैं एक्टर्स, न० 1 है 6 फीट से भी लंबी

0

बॉलीवुड अभिनेत्रियों की खूबसूरती में उनकी लंबाई का योगदान भी बेहद अहम माना जाता है. बॉलीवुड में बहुत सी ऐसी अभिनेत्रियां मौजूद हैं, जो न सिर्फ अभिनय में बल्कि लंबाई के मामले में भी कई एक्टर्स से आगे हैं. आज के इस पोस्ट में हम आपकी मुलाकात बॉलीवुड की कुछ ऐसी अभिनेत्रियों से करवाने जा रहे हैं, जिनकी हाइट सबसे ज्यादा है. इनके सामने कुछ एक्टर्स भी बौने नजर आते हैं. आइये जानते हैं इन अभिनेत्रियों के बारे में-

1- युक्ता मुखी
बॉलीवुड की फिल्म फिल्म ‘प्यासा में नजर आईं और पूर्व मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड एक्ट्रेस युक्ता मुखी की हाइट 6 फुट 1 इंच है.

2- सुष्मिता सेन
एक्ट्रेस सुष्मिता सेन बॉलीवुड की लंबी एक्ट्रेस हैं. सुष्मिता की लंबाई 5 फुट, 9.5 इंच है. कहा जाता है कि फिल्म ‘क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता’ में एक सीन के लिए गोविंदा को स्टूल का इस्तेमाल करना पड़ा था.

3- अनुष्का शर्मा
इसके बाद लिस्ट में नंबर आता है बॉलीवुड अभिनेत्री और क्रिकेटर कोहली की धर्मपत्नी अनुष्का शर्मा का. बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की हाइट 5 फुट 9 इंच है.

4- दीपिका पादुकोण
बॉलीवुड की ‘मस्तानी’ यानी दीपिका पादुकोण की हाइट भी बहुत अधिक है. दीपिका की हाइट भी अनुष्का के बराबर यानी 5 फुट 9 इंच है.

5- नरगिस फाखरी

TTWB: Nargis Fakhriएक्ट्रेस नरगिस फाखरी भी बॉलीवुड की सबसे लंबी अभिनेत्रियों में से एक है. एक्ट्रेस नरगिस फाखरी की हाइट 5 फुट 8.8 इंच है.

कीवी क्रिकेटर ने रचा इतिहास, लगातार 5वें टेस्ट में किया करिश्मा, बनाया 145 साल का सबसे धांसू रिकॉर्ड

0

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. कानवे ने पहले दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली. वह दिन खेल समाप्त होने तक 99 रन के स्कोर पर नाबाद पवेलियन लौटे. इस दौरान उन्होने 148 गेंदो का सामना करते हुए 10 चौके और 1 छक्का लगाया.

लगातार पांचवे मैच में पचास प्लस
डेवोन कॉनवे टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होने करियर के शुरूआती 5 मैचों में 50 से अधिक रन की पारी खेली है. कॉनवे ने पिछले साल जून में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था. उन्होने डेब्यू पारी में 200 रन बनाए थे. इसके बाद उन्होने दूसरे मैच में 80, तीसरे मैच में 54 और चौथे मैच में 122 रन की पारी खेली.

टेस्ट क्रिकेट के 145 साल के इतिहास में ऐसा कारनाम कोई और बल्लेबाज नहीं कर पाया है. कॉनवे अब तक 5 टेस्ट की 9 पारीयों में 613 रन बना चुके हैं. वह अपने तीसरे शतक से केवल एक रन की दूरी पर हैं.

मैच का हाल
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 349 रन बना लिए हैं. टीम का एकमात्र विकेट ओपनिंग बल्लेबाज विल यंग के रूप में गिरा, जिन्हें शोरफुल इस्लाम ने अपना शिकार बनाया. कप्तान टॉम लैथम 186 और कॉनवे 99 रन बनाकर नाबाद रहे.

6,6,6,6 जड़ पोलार्ड ने मचाई ताबाही, तोड़ा लारा-वॉटसन का रिकॉर्ड, ब्रुक्स के धमाल से विंडीज ने आयरलैण्ड को रौंदा

0

वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) और आयरलैंड (Ireland Cricket Team) के बीच जमैका में मुकाबला खेला गया. सीरीज के पहले वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) ने आयरलैंड (Ireland Cricket Team) की टीम को 24 रनों से हरा दिया.

मैच में पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 48.5 ओवरों में 269 रन बनाए और इसके जवाब में आयरलैंड की टीम 49.1 ओवर में 245 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी. शामराह ब्रूक्स को उनकी 93 रनों की धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया. आयरलैंड के कप्तान एंडी बैलबर्नी ने टॉस जीतकर पहले विंडीज टीम को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया.

पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की शुरूआत अच्छी नहीं रही और सिर्फ 18 रन पर अपना पहला विकेट गंवा दिया. शुरुआती चार विकेट जल्दी-जल्दी गिरने के बाद शामराह ब्रूक्स और कप्तान किरोन पोलार्ड ने विंडीज टीम की पारी को संभाला.

दोनों ने समझदारी से बल्लेबाजी करते हुए पांचवें विकेट के लिए 155 रनों की बेहतरीन साझेदारी की. पोलार्ड ने 66 गेंद पर 4 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए 69 रनों की पारी खेली और शामराह ब्रूक्स ने 89 गेंद पर 93 रन की पारी खेली. आयरलैंड की तरफ से मार्क अडेयर और क्रेग यंग ने 3-3 विकेट प्राप्त किये.

लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरिश टीम ने शुरुआती विकेट जल्दी खो दिया. हालांकि इसके बाद कप्तान एंडी बैलबर्नी और एंडी मैकब्रायन ने दूसरे विकेट के लिए 164 रनों की बेहतरीन साझेदारी की. आयरिस बल्लेबाज बैलबर्नी 94 गेंद पर 71 रन बनाकर आउट हुए.

Imageवहीं मैकब्रायन 34 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट आउट हुए. वेस्टइंडीज की तरफ से अल्जारी जोसेफ और रोमारियो शेफर्ड ने 3-3 सफलताएँ हासिल की. पोलार्ड ने वनडे में सर्वाधिक छक्के जड़ने के मामले में लारा (133 छक्के) और शेन वाटसन (131 छक्के) को पीछे छोड़ा.