Home Blog Page 528

विश्वकप में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, ऑस्ट्रेलिया की टीम को 9 विकेट से रौंदा, इसने जड़ा तूफानी शतक

0

एशिया कप जीतने के बाद भारत (India) की अंडर 19 टीम ने विश्वकप में अपनी धमाकेदार शुरुआत कर दी है. टीम इंडिया ने धमाल मचाते हुए दोनों अभ्यास मैचों में शानदार जीत हासिल की है. पहले मैच में वेस्टइंडीज और दूसरे में ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम को 9 विकेट से शिकस्त दी.

अंडर-19 विश्व कप (U19 World Cup) में भारतीय टीम अपने जीत के अभियान को दूसरे वॉर्म-अप में भी जारी रखा. टीम इंडिया ने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की. टीम इंडिया ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलियाई टीम के दोनों ओपनरों को भारतीय गेंदबाजों ने जल्दी ही पवेलियन भेज दिया.

ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान की शतकीय पारी की बदौलत कंगारू टीम ने 268 रन का स्कोर खड़ा किया. भारत की तरफ से रवि कुमार ऑस्ट्रेलिया के लिए खिलाफ सबसे अधिक 34 रन देकर चार विकेट हासिल किए. आपको बता दें ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने निर्धारित 50 ओवर भी नहीं खेल पाई.

लक्ष्य का पीछे करते हुए बल्लेबाजी करने उतरी भारत की टीम ने कंगारुओं गेंदबाजों की जमकर खबर ली. टीम इंडिया का पहला विकेट 74 के स्कोर पर गिरा. उसी समय से जीत साफ दिखाई दे रही थी. ओपनर अंगकृष रघुवंशी 27 के रूप में भारत ने अपना पहला और एकमात्र विकेट खोया.

Under-19 Cricket World Cup 2020 team preview: Australia | The Cricketerइसके बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को इस मैच में कुछ भी हाथ नहीं लगा. भारत के हरनूर सिंह ने सबसे ज्यादा 108 गेंदों पर 100 रन बनाए और बाद में रिटायर्ड हर्ट हुए. टीम इंडिया ने यह लक्ष्य 47.3 ओवरों में ही 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

रबाडा-जेन्सन के तूफ़ान में उड़ा भारत, 28वीं बार शतक से चूके कोहली, बदला 30 साल का इतिहास

0

दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध टीम इंडिया तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन 223 रन पर सिमट गयी. भारत और साउथ (India vs South Afirca) अफ्रीका के बीच मंगलवार को केपटाउन में तीसरा और निर्णायक टेस्‍ट मैच खेला जा रहा है.

भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मंगलवार को यहां तीसरे और अंतिम टेस्ट के शुरुआती दिन महज 223 रन बनाये. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया किस शुरुआत खराब रही. टीम इंडिया अफ़्रीकी गेंदबाजों के सामने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही.

सलामी बल्लेबाज भारत ने सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (12) और मयंक अग्रवाल (15)रन बनाकर आउट हुए. पहले दिन भारतीय टीम ने दूसरे सत्र में चेतेश्वर पुजारा (43) और अजिंक्य रहाणे (09) के विकेट गंवाए. भारत की तरफ से कप्तान कोहली ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया.

Imageकप्तान कोहली 201 गेंदों में 12 चौकों और 1 छक्के के साथ 79 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे. आपको बता दें कगिसो रबाडा की गेंद पर काइल वेरेने ने विराट कोहली का कैच लपका. कोहली ने 18वां अर्द्धशतक पूरा किया और एक बार फिर शतक अपनी पारी को शतक में तब्दील नहीं कर सके.

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से रबाडा ने 73 रन देकर 4 विकेट जबकि जेन्सन ने 55 रन देरक 3 विकेट हासिल किये. आपको बता दें विराट कोहली ने बतौर टेस्ट कप्तान साउथ अफ्रीका में तीसरी बार 50 से ज्यादा रनों की पारी खेली. अफ्रीका बनाम इंडिया मैचों के 30 साल के इतिहास में उनसे पहले कोई भारतीय कप्तान ये कारनामा नहीं कर पाया है.रबाडा-जेन्सन के तूफ़ान में उड़ा भारत, 28वीं बार शतक से चूके कोहली, बदला 30 साल का इतिहास

VIDEO:मलाइका अरोड़ा ने शेयर किया बेडरूम का सीक्रेट विडियो, अर्जुन कपूर के बिना रजाई में…….

0

मलाइका अरोड़ा अक्सर अपनी निजी जिंदगी की वजह से मिडिया में सुर्खियों में रहती हैं. नए साल के मौके पर मलाइका ने एक बेहद ही जबरदस्त वीडियों अपने फैंस के साथ शेयर किया. हालांकि इस वीडियो को देखने के बाद उनके आलोचक उनकी कड़ी आलोचना कर रहे हैं.

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने पुरुष मित्र अर्जुन कपूर की वजह से भी सुर्ख़ियों में रहती हैं. मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) सोशल मीडिया पर अपना Bedroom वीडियो शेयर किया. मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का यह विडियो तेजी से वायरल होने लगा है.

इस वीडियो में मलाइका सोकर उठते हुए नजर आ रही हैं. वह इसमें बॉयफ्रेंड अर्जुन के बिना ही रजाई में ही लेटी हुई दिख रही हैं. इस वीडियो को देख लोग गुस्से में नजर आ रहे हैं. मलाइका के इस विडियो पर आलोचक तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.

बता दें कि अर्जुन कपूर हाल ही में कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. जिसके चलते उन्होंने खुद को क्वांरटीन कर लिया है. ऐसे में मलाइका नए साल के खास मौके पर अर्जुन (Arjun Kapoor) से नहीं मिल पाईं. मलाइका मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने अंगड़ाई लेते हुए इस वीडियो को शूट किया है.

वहीं, कुछ ही घंटों में इस पर लाखों लाइक्स आ चुके हैं. इस वीडियो में यूजर्स ने मिले-जुले कमेंट्स किए हैं. कई लोगों ने मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) को नए साल की बधाई दी है.

Malaika Arora in Maldives Look hot In A Printed Bikini ss | Malaika Arora  का प्रिंटेड बिकिनी में हॉट लुक, मालदीव में बॉयफ्रेंड के साथ कर रही एंजॉय |  Hindi News, Zeeतो वहीं कुछ यूजर्स ने मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) को ट्रोल भी किया है. एक यूजर ने लिखा, ‘नए साल पर सुबह-सुबह तो उठकर ईश्वर का नाम लेना चाहिए उसके बाद कुछ करो.

ठंड में मलाइका अरोड़ा ने की बेशर्मी की हदें पार, तस्वीर देख बोले लोग- बुढ्ढी जवान है, आंटी जी इस उम्र में….

0

बॉलीवुड में ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं जो अपने पहनावे की वजह से सुर्ख़ियों में रहती हैं. बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा उन्ही में से एक हैं. बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा हमेशा से अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं.

वह (मलाइका अरोड़ा) अक्सर अपनी बोल्ड ड्रेस और अंदाज को लेकर चर्चा में रहती है.अपने ग्लैमरस लुक से लोगों के होश उड़ाने वाली मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का लेटेस्ट फोटोशूट खूब वायरल हो रहा है. इस फोटोशूट में मलाइका (Malaika Arora) लाइट पिंक कलर का गाउन पहने हुई हैं.

इस रिवीलिंग गाउन में मलाइका (Malaika Arora)ने एक से बढ़कर एक फोटोशूट कराया. मलाइका (Malaika Arora) की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रही है. हमेशा से ही अपने लुक से लोगों के दिल को चुराने वाली मलाइका (Malaika Arora) ने इस बार भी कुछ ऐसा ही किया है.

मलाइका ने शिमरी गाउन के साथ अपने लुक को पूरा करने के लिए ओपन हेयर और सटल मेकअप किया है. मलाइका (Malaika Arora) का यह स्टाइल केवल उनके फैंस को नही बल्कि सेलेब्स को भी पसंद आ रहा है.

हालांकि इतनी ठडं में ऐसी ड्रेस पहनने पर कुछ लीग मलाइका (Malaika Arora) को ट्रोल भी कर रहे हैं.

वन पीस गाउन में नजर आ रही मलाइका को jasamir6080 नाम के यूजर तस्वीर पर कमेंट कर लिखा, ‘आंटी जी इस उम्र में भी अच्छी लगती हैं. वहीं ‘fahadkhanprince157 ने अपने कमेंट में लिखा, ‘बुढ्ढी जवान लगती है वैसे. montysharma455 ने लिखा है, ‘ऐसे पोज सिर्फ आप और रामदेव बाबा ही दे सकते हैं.

बांग्लादेश को मिली सबसे बड़ी हार, लिटन दास ने ठोका तूफानी शतक, तोड़ा रोहित-बाबर व कोहली का रिकॉर्ड

0

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के मध्य खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन ही नतीजा सामने आ गया| न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) ने क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) की टीम को एक पारी और 117 रनों के विशाल अंतर से हराया|

इस जीत के साथ ही दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से ड्रॉ पर समाप्त हुई| दूसरे टेस्ट मैच में कीवी टीम (New Zealand Cricket Team) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 6 विकेट पर 521 रन बनाए थे| जवाब में बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Cricket Team) ने अपनी पहली पारी में 126 और फॉलोआन खेलते हुए दूसरी पारी में 278 रन बनाये।

न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के कप्तान टॉम लैथम को उनके दोहरे शतक के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया और डेवोन कॉनवे को मैन ऑफ द सीरीज के अवार्ड से नवाजा गया। मैच के चौथे दिन बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) की टीम ने 105 के स्कोर पर तीसरा विकेट खोया| बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Cricket Team) इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही|

Imageनूरुल हसन और लिटन दास के बीच छठे विकेट के लिए 101 रन की साझेदारी निभाई| लिटन दास ने 114 गेंद पर 102 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली| इसके साथ ही लिटन दास ICC टेस्ट चैम्पियनशिप में रोहित-पुजारा को पीछे छोडकर सर्वाधिक रन बनाने वाले बंगलादेशी बल्लेबाज बन गये हैं| लिटन दस ने ICC टेस्ट चैम्पियनशिप में चौथी बार 50 से अधिक का स्कोर बनाकर बाबर आजम को पीछे छोड़ा|

जीनत अमान ने खोला राज, बताया- प्रोड्यूसर क्यों जानबूझकर करवाते थे बारिश में नहाने का सीन

0

बॉलीवुड एक्ट्रेस जीनत अमान (Zeenat Aman) अपने समय की बॉलीवुड की सबसे फैमस अभिनेत्री रही। जीनत अमान ने अपने बॉलीवुड(Bollywood) करियर दौरान कई सुपरहिट फिल्मों में अभिनय किया। बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री जीनत (Zeenat Aman) की लगातार कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई।

बॉलीवुड में एक दौर ऐसा भी आया जब जीनत अमान (Zeenat Aman) को हिट फिल्मों का गारंटी कार्ड कहा जाने लगा। जीनत (Zeenat Aman) प्रोफेशनल के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में बनी रही है। वही हाल ही में एक बार फिर जीनत अमान (Zeenat Aman) अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ खासा सुर्खियों में आ गई है।

अक्सर जीनत (Zeenat Aman) अब टीवी शोज में बतौर होस्ट दिखाई देती रहती हैं| हाल ही में जीनत (Zeenat Aman) टीवी शो द कपिल शर्मा (the Kapil Sharma Show) में नजर आई, जहां कपिल शर्मा ने उनके साथ कई मजेदार सवाल किए। कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में जीनत अमान (Zeenat Aman) के साथ अभिनेत्री पूनम ढिल्लों भी आई थी।

कपिल शर्मा ने अपने अंदाज के अनुरूप यहां पूनम ढिल्लों (Poonam Dhillon) की खूबसूरती की जमकर तारीफ की। साथ ही कपिल ने जीनत अमान (Zeenat Aman) से भी कई दिलचस्प सवाल किए। कपिल ने कहा आपने जीनत जी (Zeenat Aman) के बहुत सारे गाने देखे होंगे, इनमें भीगी भीगी रातों में, हाय-हाय ये मजबूरी…. कभी आपने झरने के नीचे शावर लेती दिखी, तो कभी आप बारिश में नहा रही है… आपने कभी अपने डायरेक्टर से पूछा नहीं कि- आपको क्या लगता है मैं घर से नहा कर नहीं आती हूं. बॉलीवुड अभिनेत्री जीनत (Zeenat Aman) ने दिया मजेदार जबाव|

जीनत अमान ने खोला राज, बताया- प्रोड्यूसर क्यों जानबूझकर करवाते थे बारिश में नहाने का सीन - Daily Newsकपिल के सवाल के जवाब में जीनत अमान (Zeenat Aman) ने मुस्कुराते हुए कहा- मेरे जहन में किसी ने डाला कि जब आपको बारिश में नहलाते हैं, तो प्रोड्यूसर के यहां बारिश होती है..और वह भी पैसों की बारिश। यही वजह है कि प्रोड्यूसर मुझे ऐसे सीन करवाते थे। इसके बाद कपिल ने पूनम ढिल्लों से भी सवाल किया था।

कपिल ने कहा- पूनम जी आप सोनी महिवाल से लेकर अभी तक इतनी खूबसूरत लगती है। उस फिल्म में सनी देओल साहब आप के चक्कर में रोमांस कर गए, क्योंकि यह सामने थी। उसके बाद वह सीधा मारपीट वाली चीजों पर उतर आए।

5 खिलाड़ी जिनके विदाई मैच में रो पड़ा था पूरा स्टेडियम, न० 1 को आज तक नहीं भूली दुनिया

0

क्रिकेट खिलाड़ी एक न एक दिन अपने प्रोफेशन को अलविदा जरूर कहता है. सन्यास वाले दिन क्रिकेटर चाहता है कि उसकी विदाई यादगार ढंग से हो मैच खेलते हुए. क्रिकेट जगत के के कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें विदाई मैच खेलने का अवसर नहीं मिला.

वहीं क्रिकेट जगत के कई ऐसे खिलाड़ी भी जिनके आखिरी और विदाई मैच में पूरा स्टेडियम भावुक हो गया था. जब इन्होने अपने क्रिकेट करियर को बाय-बाय कहा तो मैदान और मैदान के बाहर हर कोई भावुक नजर आयाआइये जानते हैं इनके बारे में-

1- ब्रायन लारा
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम में उन महान खिलाड़ियों में से एक ब्रायन लारा भी रहे हैं. विंडीज के पूर्व बल्लेबाज ब्रायन लारा का एक बहुत ही अभूतपूर्व योगदान रहा है. ब्रायन लारा ने अपने क्रिकेट करियर को अलविदा कहा तो मैदान में मौजूद हर शख्स गमगीन हो गया था.

2- मुथैया मुरलीधरन
टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे मुरलीधरन का विदाई मैच काफी यादगार रहा. श्रीलंकाई स्पिनर मुरलीधरन ने अपने टेस्ट करियर में कुल 800 विकेट हासिल किए. श्रीलंका टीम के पूर्व स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन ने अपना आखिरी मैच 2011 के विश्व कप फाइनल मैच में खेला था.

3- लसिथ मलिंगा
बांग्लादेश के खिलाफ खेले अपने आखिरी वनडे मैच में श्रीलंका के तेज गेंदबाज मलिंगा को बहुत ही यादगार विदाई दी गई थी. इस मौके पर उनके फैंस और उनका परिवार बहुत ही भावुक हो गया था.

4- सौरव गांगुली
सचिन तेंदुलकर, और राहुल द्रविड़ के समकालिन रहे सौरव गांगुली का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव ने अपने करियर को साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खत्म किया.

5- सचिन तेंदुलकर
मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर क्रिकेट जगत के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं जिन्होंने इस खेल में 24 साल का करियर दिया. आपको बता दें सचिन ने जब साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच खेलकर अपने घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में विदाई ली तो हर किसी की आंखे भर आयी थी.

मजेदार जोक्स : लड़की- सर, मेरा बॉयफ्रेंड 2 दिन से गायब है पुलिसवाला- घर से कुछ बताकर निकला था क्या?

0

ठंडी-ठंडी सर्द हवाओं के बीच आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लकर आये हैं जो आपको हंसने पर मजबूर कर देंगे. तो पेश हैं आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स-

दादी और पोता आपस में बात करते हुए
दादी- लगता है उस लड़की को लकवा हो गया है। देख कैसे उसका एक हाथ ऊपर हो रहा है और मुंह पिचका सा हो गया है।
पोता- दादी लकवा नहीं, वह सेल्फी ले रही है|

पप्पू- सर जी मेरा दोस्त बहुत दिनों से लापता है
पुलिस- ओके आखिरी बार कहां देखा था
पप्पू- व्हाट्स एप चैट पर 3 दिन पहले का लास्ट सीन है
पुलिस- बाहर निकल पागल

एक आदमी बाबा जी का सत्संग सुनकर घर आया.
घर आकर उसने अपनी बीवी को निकाल दिया
और नौकरानी से शादी कर ली.
रिश्तेदारों ने पूछा तुमने ऐसा क्यों किया?
आदमी ने जवाब दिया, “बाबा जी ने कहा है कि माया
को छोड़ दो और शांति के साथ रहो!”

बच्चा अपनी मम्मी से बोला- मम्मी जी, गांधी जी के
सर पर बाल क्यों नहीं थे?
मम्मी- क्योंकि बेटा वे हमेशा सच बोलते थे
बच्चा- ओ हो अब समझ में आया तुम औरतों के
बाल इतने लंबे क्यों होते हैं

लड़का- हाय जानेमन, 100 का रिचार्ज करा दूं क्या?
लड़की- नही
लड़का(मन ही मन मे)- वाह कितनी शरीफ लड़की है
लड़की- अच्छा 500 का करा, दो फुल टॉकटाइम ऑफर चल रहा है
लड़का- जा बहन! तेरी क्लास शुरू होने वाली होगी..

पप्पू की पत्नी रोमांटिक मूड में थी.
वह पूरे बेड पर बाहें फैलाये लेट गयी.
जैसे ही पप्पू कमरे में आया वो मुस्कुराती हुई बोली…
पत्नी- कुछ समझे??
पप्पू- हां, आज पूरे बेड पर तू अकेली ही सोना चाहती है ना,
चल सो जा मैं आज सोफे पर सो जाता हूं

दुकानदार- बताइए सर क्या चाहिए आपको?
राहुल- अपनी होने वाली बीवी के कुत्ते के लिए केक चाहिए.
दुकानदार- यहीं खाओगे या पैक कर दूं?
दुकान में सन्नाटा छा गया.

पत्नी- सुनो जी, डॉक्टर ने मुझे एक महीना आराम के लिए
स्विट्ज़रलैंड या पेरिस जाने को कहा है…
हम कहां जायेंगे?
पति- दूसरे डॉक्टर के पास

एक दिन पप्पू अपनी साली के साथ बैठकर बात कर रहा था.
पप्पू (रोमांटिक अंदाज़ में)- मैं भी अंधा था जो तुम्हारी बहन को देखने आया
लेकिन उस वक़्त तुम पर नजर नहीं गई
साली- हां, उसके साथ-साथ बेवकूफ भी जो मेरे इशारे भी नहीं समझ सके
(ये सुनने के बाद बेचारा पप्पू अब तक पछता रहा है)

पत्नी- चल तो रहे हो, मायके लड़ना मत वो मेरे पापा का घर है।

पति (झुंझलाकर)- तो मेरे पापा का घर क्या कुरुक्षेत्र है, जो रोज यहां महाभारत करती हो

गप्पू और पप्पू आपस में बात कर रहे थे.
पप्पू- यार मैं जब सूट पहन कर सब्जी लेने
जाता हूं तो दुकानदार मुझे महंगी सब्जी देते हैं और जब गंदे कपड़े
पहनकर जाता हूं तो सस्ते देते हैं.
गप्पू ने सुझाव दिया- यार, तुम कटोरा लेकर जाया करो…मुफ्त में ही दे देंगे.

लड़की- सॉरी बेबी, मैं फ्रेंड के साथ मॉल शॉपिंग कने
गयी थी. बहुत सारा सामान खरीदा.
लड़का- क्या-क्या लिया?
लड़की- ज्यादा कुछ नहीं..2 ब्रेसलेट, 1 रूमाल और 300
सेल्फी.

(साभार)

49 साल के हुए कोच राहुल द्रविड़, आज तक नही टूटे उनके ये 5 महारिकॉर्ड, न० 1 से कोहली-सचिन भी कोसों दूर

0

टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ के लिए आज का दिन बेहद ही खास है. भारतीय क्रिकेट टीम (India National Cricket Team) के 49 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर एवं मौजूदा समय में टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं.

भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ का जन्म आज ही के दिन यानी 11 जनवरी साल 1973 में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) स्थित इंदौर (Indore) शहर में हुआ था. टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ को खेल जगत में द वॉल, द ग्रेट वॉल और जैमी मिस्टर डिपेंडेबल जैसे उप नामों से जाना जाता है. द्रविड़ को पहली बार भारतीय टीम में श्रीलंका के खिलाफ सिंगापुर में वनडे प्रारूप के लिए चुना गया था. टीम इंडिया के कोच राहुल को साल 2005 में भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था. आज उनसे जुड़े कुछ रोचक रिकार्ड्स बताने जा रहे हैं. आइये जानते हैं इनके बारे में-

1- टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ टेस्ट क्रिकेट में 30000 प्लस गेंद खेलने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं. राहुल द्रविड़ अपने ने अपने टेस्ट करियर में रिकॉर्ड 31258 गेंदों का सामना किया.

क्रिकेट इतिहास के यह तीन रिकॉर्ड सिर्फ और सिर्फ राहुल द्रविड़ के नाम2- टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के नाम टेस्ट क्रिकेट की शुरुआती 286 पारियों में एक बार भी गोल्डन डक नहीं होने का विश्व रिकॉर्ड दर्ज है.

3- राहुल द्रविड़ का प्रदर्शन बतौर फिल्डर भी बहुत शानदार रहा है. टीम इंडिया के हेड कोच द्रविड़ के नाम टेस्ट में सबसे ज्यादा 210 कैच पकड़ने वाले गैर-विकेटकीपर खिलाड़ी होने का रिकॉर्ड दर्ज है.

4- वनडे क्रिकेट के इतिहास में राहुल द्रविड़ पहले ऐसे प्लेयर हैं, जो दो बार 300 प्लस साझेदारियों का हिस्सा रहे हैं. द्रविड़ ने टीम इंडिया को दीवार की तरह खड़े होकर हार से बचाया.

5- टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ टेस्ट में 50 या उससे ज्यादा रनों की 126 पार्टनरशिप और 100 या उससे ज्यादा रनों की 88 पार्टनरशिप कर चुके हैं

IPL की सभी 10 टीमों के कप्तान तय!, पांड्या-रसेल समेत इन 7 भारतीय और 3 विदेशीयों को मिलेगी कमान

0

आईपीएल 2022 को लेकर भारतीय क्रिकेट बॉर्ड (BCCI) तैयारियों में जुटा हुआ है. इस बार आईपीएल (IPL) पहले से ज्यादा मज़ेदार होने जा रहा है. इस बार टीमों की संख्या 8 से बढ़कर 10 हो गई है. जिसकी वजह से मैचों की संख्या 60 से बढ़कर 74 हो गई है. ऐसे में दर्शकों को और ज्यादा एंटरटेनमेंट मिलने वाला है.

इस बीच रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्दिक पंड्या को अहमदाबाद टीम ने अपना कप्तान बनाया है. टीम पहली बार लीग में उतर रही है. पिछले दिनों हुए रिटेन्शन में मुंबई इंडियंस ने पंड्या को रिटेन नहीं किया था. वे पिछले कुछ समय से खराब प्रदर्शन से जूझ रहे हैं.

केएल राहुल ने पंजाब किंग्स का साथ छोड़ दिया है. टी20 लीग से जुड़ी नई टीम लखनऊ उन्हें अपना कप्तान बना सकती है. राहुल बल्ले से कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्हें टीम इंडिया (Team India) का टी20 टीम का नया उप-कप्तान पहले ही बनाया जा चुका है. हालांकि बतौर कप्तान वे पंजाब को अधिक सफलता नहीं दिला सके.

एमएस धोनी के पास सीएसके और रोहित शर्मा के पास मुंबई इंडियंस की कमान है. यानी बतौर कप्तान हार्दिक पंड्या और केएल राहुल को इन 2 दिग्गजों से पार पाना होगा. धोनी ने टीम को 4 बार जबकि रोहित ने मुंबई को 5 बार आईपीएल का चैंपियन बनाया है.

ऋषभ पंत के पास दिल्ली कैपिटल्स की जबकि संजू सैमसन के पास राजस्थान रॉयल्स की कमान है. न्यूजीलैंड के केन विलियमसन को सनराइजर्स हैदराबाद की कमान सौंपी गई है. हालांकि पिछले सीजन में हैदराबाद का प्रदर्शन खराब रहा था.

विराट कोहली ने आरसीबी की कप्तानी छोड़ दी है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल को कप्तान बनाया जा सकता है. इसके अलावा पंजाब किंग्स मयंक अग्रवाल को जबकि केकेआर की टीम वेस्टइंडीज के आंद्र रसेल को यह जिम्मेदारी दे सकती है. पिछले दिनों 8 टीमों ने 27 खिलाड़ियों काे रिटेन किया है. अगले महीने मेगा ऑक्शन की तैयारी चल रही है.