Home Blog Page 512

पहले ODI में ये हो सकती है भारतीय प्लेइंग XI, रोहित ने दिए संकेत, विस्फोटक बल्लेबाज की टीम में वापसी संभव

0

वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले वनडे के लिए टीम इंडिया ने अपने पत्ते लगभग खोल दिए हैं. कप्तान रोहित शर्मा ( ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में ओपनिंग कौन करेगा इस पर मुहर लगा दी. साथ ही उन्होंने गेंदबाजों को लेकर भी बड़ा इशारा किया है. मतलब ये कि भले ही उन्होंने प्लेइंग इलेवन  को लेकर अभी साफ साफ कुछ ना कहा हो, पर इशारों ही इशारों में काफी संकेत दिए हैं. यानी, वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले वनडे में खेलने वाले 11 चेहरे कौन होंगे, इसका जवाब तलााशा जा सकता है. भारत और वेस्ट इंडीज के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला वनडे रविवार यानी 6 फरवरी को खेला जाएगा. सीरीज के सभी मुकाबले अहमदाबाद में ही होंगे.

रोहित शर्मा ने मयंक अग्रवाल के अभी भी क्वारंटीन में होने के चलते इशान किशन के ओपनिंग करने पर मुहर लगा दी है. मतलब प्लेइंग इलेवन की ओपनिंग जोड़ी कि पिक्चर साफ है. ये जोड़ी रोहित शर्मा और इशान किशन की होगी. वनडे में ये दोनों खिलाड़ी पहली बार साथ में ओपन करेंगे.

ऐसा हो सकता है भारत का मिडिल ऑर्डर
भारतीय कप्तान ने टॉप ऑर्डर में नए युवाओं को फिलहाल मौका दिए जाने की बात नहीं कि. मतलब ये कि मिडिल ऑर्डर विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और दीपक हुड्डा से मिलकर बनेगा. ऑलराउंडर के तौर पर दीपक चाहर या शार्दुल ठाकुर में से किसी एक को मौका मिल सकता है. हालांकि, संभावना दीपक चाहर के खेलने की ज्यादा है.

कुलदीप-चहल की जोड़ी फिर दिखेगी साथ-साथ
स्पिन डिपार्टमेंट में ‘KulCha’ यानी कुलदीप और चहल की जोड़ी साथ खेलती दिख सकती है. इस बात के संकेत रोहित शर्मा ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिए हैं. उन्होंने कहा कि इन दोनों ने पहले जोड़ियों में काफी शानदार प्रदर्शन किया है. बीच में ये जोड़ी टूटी क्योंकि हम दूसरे कॉम्बिनेशन तलाशने लगे. लेकिन मेरे विचार से अब इन्हें साथ खिलाना ठीक रहेगा. इसके अलावा तेज गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.

वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुडा, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज

मलाइका अरोड़ा ने पहना बिना ब्रा के टॉप, साइड से दिख गया सब कुछ, करीना के संग हुई ऊप्स मोमेंट का शिकार

0

बॉलीवुड में जब भी सबसे फिट एक्ट्रेस की बात आती है तो मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का नाम उसमें सबसे पहले आता है. मलाइका (Malaika Arora) अपनी खूबसूरती और अपनी फिटनेस पर काफी मेहनत करती हैं. वह अकसर सोशल मीडिया पर एक्सरसाइज़ और योगा करते हुए विडियो और फोटो शेयर करती रहती हैं.

40 साल की उम्र में मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) की फिटनेस देखने लायक है. हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora Oops Moment) फिर से ऊप्स मूमेंट का शिकार हो गई हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह करीना कपूर और अपनी बहन अमृता अरोड़ा के साथ हैं. वीडियो में दिख रहा है बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोडा ने स्किन टाइट क्रॉप टॉप पहना हुआ है, और वह कार में बैठने जा रही हैं लेकिन जैसे ही वह कार में बैठने की कोशिश करती हैं वैसे ही वह ऊप्स मूमेंट का शिकार हो जाती हैं.

आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा को ट्रोल किया जा रहा है. इस से पहले भी उन्हें कई बार ट्रोल किया जा चुका है. हाल ही में वह ब्रालेस होकर बाहर कुत्ते को टहला रहीं थी.

इसी दौरान एक पैपराजी ने उनकी तस्वीर निकाल ली थी. जिसके बाद लोगों ने बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका को खूब ट्रोल किया था. इस से पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अपनी चाल को लेकर भी ट्रोल हो चुकी हैं.

पिता के बलिदान व जूनून से स्टार बने हैं शेख रशीद, दो बार कहा गया था ‘आप ऑफिस मत आना’

0

ICC U19 वर्ल्ड के सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम के उपकप्तान शेख रशीद ने 96 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। जिसके बाद पूरी दुनिया शेख रशीद के नाम से परिचित हो गई है। आपको बता दें ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध इस मैच में कप्तान यश ढूल ने शतकीय प्रहार किया था|

जिसके बाद टीम ने 290 रन बनाए और आखिर में जीत भी हासिल की। लेकिन ये सब जो हमें अंडर19 के सेमीफाइनल में देखने को मिला, वो सिर्फ इन युवा खिलाड़ियों की मेहनत है ये कहना कतई ठीक नहीं है। इसलिए आज हम आपको बताएंगे उस जुनूनी पिता के बारे में जिसकी मेहनत, त्याग और कोशिश आज सभी को यंग स्टार शेख रशीद के रूप में देखने को मिल रही है।

शेख रशीद के शेख बालिशा आंध्र प्रदेश के गुंटूर के रहने वाले, जिन्हें दो बार उनके ऑफिस में ये कहा गया कि आप ऑफिस मत आना। कारण सिर्फ एक, वो अपने बेटे शेख रशीद को रोज प्रैक्टिस करवाने लेकर जाते थे| जिस कारण शेख बलिशा ऑफिस अक्सर लेट पहुंचते। वो अपने बेटे को रोज 12 किलोमीटर स्कूटर पर बैठाकर प्रैक्टिस करवाने लेकर जाते थे।

जिस वजह से ऑफिस कभी समय से नहीं पहुंचते थे। यहीं कारण भी था कि उन्हें ऑटोमोबाइल फर्म से अपनी नौकरी छोड़नी पड़ी थी।
बालिशा ने अपने बेटे का करियर सुनहरा बनाने के लिए सिर्फ ऑफिस या टाइम की चुनौतियों का ही नहीं बल्कि पैसों की तंगी का भी सामना किया।

बेटे को प्रैक्टिस करवाने के लिए लैदर की बॉल 400 रुपये की आती थी, क्रिकेट कीट भी काफी महंगा था। यहीं कारण था कि इस पिता ने अपने बेटे की प्रैक्टिस जारी रहे इसके लिए उसे सिंथेटिक की बॉल से प्रैक्टिस करवानी शुरू कर दी। सिंथेटिक की बॉल लैदर की बॉल की कीमत पर तीन-चार आ जाती थी, जिस वजह से उन्होंने ऐसा करना शुरू किया था।

शेख रशीद बताते हैं कि जब टीम वेस्टइंडीज के लिए रवाना हो रही थी, तब उनके पिता के लिए पैसों का इंतजाम करना आसान नहीं था। लेकिन पिता ने किसी तरह पैसों का इंतजाम किया था। आंध्र प्रदेश के कोच ने अंडर19 के उपकप्तान रशीद के बारे में बात करते हुए कहा है कि ‘रशीद काफी सामान्य परिवार से आते हैं, मैंने उनके पिता जैसा समर्पित पिता कभी नहीं देखा।

शेख रशीद के पिता की मेहनत और सिस्टम का साथ रंग लाया: shaik rasheed doing  good in under 19 world cup - Navbharat Timesमुझे पता है कि उनका करियर बनाने में उनके पिता का कितना बलिदान दिया है। उनके अलावा पूर्व सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने भी इस खिलाड़ी की कामियाबी के पीछे उनके पिता का ही हाथ बताया है। एमएसके प्रसाद को हमेशा ही रशीद के टैलेंट पर भरोसा था, लेकिन इस सब के लिए वह उनके पिता को ही श्रेय देते हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि बालिशवली ने बेटे के क्रिकेट करियर के लिए कितना ज्यादा बलिदान किया है।

शतक से चूके बाबर आजम, नाबाद 90 रन ठोक रचा इतिहास, बने नंबर 1 बल्लेबाज, टीम को मिली लगातार चौथी हार

0

पाकिस्‍तान सुपर लीग 2022 (PSL 2022) में शुक्रवार को पेशावर जल्‍मी (Peshawar Zalmi) ने कराची किंग्‍स (Karachi Kings) को करीबी मुकाबले में 6 रन से शिकस्त दी. कराची के नेशनल स्‍टेडियम में खेले गये मैच में कराची किंग्‍सके आमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करते हुए शावर जल्‍मी ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 173 रन बनाए.

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए कराची किंग्‍स की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 164 रन बना सकी. मैच में धमाल मचाने वाले शोएब मलिक (52*, 1 विकेट, दो कैच) को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.

मैच में पेशावर जाल्‍मी को हजरतुल्‍लाह जजई (41) और कामरान अकमल (21) ने 53 रन जोडकर दमदार शुरुआत दिलाई. हैदर अली (16) और बेन कटिंग (24) ने टीम को योगदान दिया. पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज शोएब मलिक ने 28 गेंदों में 5 चौके और दो छक्‍के की मदद से नाबाद 52 रन बनाए.

कराची की तरफ से उमैद आसिफ ने सबसे ज्‍यादा तीन विकेट अर्जित किये. लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी कराची किंग्‍स की शुरूआत निराशाजनक रही. शर्जील खान और साहिबजादा फरहान बिना कोई रन बनाये पवेलियन लौट गये.

करांची किंग्स के कप्तान बाबर आजम (90*) ने इयान कोकबैन (31) के साथ तीसरे विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी की निभाई. मोहम्‍मद नबी (10), आमिर यामीन (20), इमाद वसीम (0) खास योगदान नहीं दे सके.

https://twitter.com/BabarAzam_PAK/status/1489811655793987584

करांची के कप्तान बाबर ने 63 गेंदों में 12 चौके और एक छक्‍के की मदद से नाबाद 90 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. पेशावर जाल्मी की तरफ से मोहम्‍मद उमर ने सबसे ज्‍यादा तीन विकेट अर्जित किये. बाबर आजम PSL में 2200 से अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गये हैं.

40 की उम्र में शोएब मलिक ने दिखाए 20 के तेवर, सबसे तेज फिफ्टी ठोक रचा इतिहास, हुई पैसों की बारिश

0

पाकिस्‍तान सुपर लीग 2022 (PSL 2022) में शुक्रवार को पेशावर जल्‍मी (Peshawar Zalmi) ने कराची किंग्‍स (Karachi Kings) को करीबी मुकाबले में 6 रन से शिकस्त दी. कराची के नेशनल स्‍टेडियम में खेले गये मैच में कराची किंग्‍सके आमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करते हुए शावर जल्‍मी ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 173 रन बनाए.

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए कराची किंग्‍स की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 164 रन बना सकी. मैच में धमाल मचाने वाले शोएब मलिक (52*, 1 विकेट, दो कैच) को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.

मैच में पेशावर जाल्‍मी को हजरतुल्‍लाह जजई (41) और कामरान अकमल (21) ने 53 रन जोडकर दमदार शुरुआत दिलाई. हैदर अली (16) और बेन कटिंग (24) ने टीम को योगदान दिया. पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज शोएब मलिक ने 2

8 गेंदों में 5 चौके और दो छक्‍के की मदद से नाबाद 52 रन बनाए.

कराची की तरफ से उमैद आसिफ ने सबसे ज्‍यादा तीन विकेट अर्जित किये. लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी कराची किंग्‍स की शुरूआत निराशाजनक रही. शर्जील खान और साहिबजादा फरहान बिना कोई रन बनाये पवेलियन लौट गये.

करांची किंग्स के कप्तान बाबर आजम (90*) ने इयान कोकबैन (31) के साथ तीसरे विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी की निभाई. मोहम्‍मद नबी (10), आमिर यामीन (20), इमाद वसीम (0) खास योगदान नहीं दे सके.

करांची के कप्तान बाबर ने 63 गेंदों में 12 चौके और एक छक्‍के की मदद से नाबाद 90 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. पेशावर जाल्मी की तरफ से मोहम्‍मद उमर ने सबसे ज्‍यादा तीन विकेट अर्जित किये.

उत्तर प्रदेश के इन 6 क्रिकेटर्स को लखनऊ की टीम नीलामी में जरूर खरीदना चाहेगी, न० 1 खड़ा कर देता है तूफ़ान

0

आईपीएल के अगले संस्करण की शुरुआत बहुत जल्द होने वाली है| आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के अगले सीज़न में 10 टीमें हिस्सा लेने जा रही है। आईपीएल 2022 में दो नई टीमें लखनऊ सुपर जायंट और अहमदाबाद होंगी। लखनऊ की टीम को RPSG ग्रुप ने 7090 करोड़ रुपये में संजीव गोयनका ने टेकओवर किया है।

गौरतलब है कि 2016-2017 में आईपीएल की राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स भी उन्हीं की टीम थी। ऐसे में मेगा नीलामी के बाद लखनऊ की टीम में उत्तर प्रदेश के कई लोकप्रिय खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई दे सकते है जो भारत के लिए भी खेल चुके है। आज के इस लेख में हम हम आपको कुछ ऐसे ही उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे जिन्हे लखनऊ की टीम नीलामी में अपनी टीम से जोड़ सकती है।

1- सुरेश रैना

Chennai Super Kings Did Not Retain Suresh Raina - सीएसके ने किया रिलीज,  क्या सुरेश रैना का आईपीएल करियर हो चुका है खत्म?मिस्टर आईपीएल के नाम से प्रसिद्ध यूपी के सबसे बड़े स्टार सुरेश रैना जो काफ़ी समय से चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए आ रहे है और उन्होंने टीम इंडिया के लिए भी अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है,उनको ये टीम टारगेट कर सकती है।

2- भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार डेथ ओवरों में गेंदबाज़ी करने के लिए प्रसिद्ध है। पर जब उन्होंने भारतीय टीम में पर्दापण किया था तो धोनी उनसे शुरु में ही उनके कोटे का पूरा ओवर करवा देते थे।

3- प्रियम गर्ग
प्रियम गर्ग 2020 के अंडर 19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के कप्तान थे,उनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने फाइनल तक का सफर तय किया था लेकिन फाइनल में उन्हें बांग्लादेश ने हरा दिया था। युवा बल्लेबाज प्रियम गर्ग ने 2020 से लेकर अब तक आईपीएल के 19 मैच खेले है जिसमे 205 रन बनाये हैं| इस दौरान प्रियं गर्ग का स्ट्राइक रेट 110.81 का रहा है।

4- समीर रिजवी
युवा बल्लेबाज समीर रिजवी लंबे शॉट्स खेलने में माहिर हैं| घरेलू क्रिकेट में इनका प्रदर्शन औसत रहा है| अगर लखनऊ फ्रैंचाइजी उन्हें खरीदेगी तो उनके लिए ये फायदे का सौदा साबित होने वाला है क्योंकि इस युवा बल्लेबाज के पास काफ़ी टैलेंट है।

5- कार्तिक त्यागी
यूपी के हापुड़ में रहने वाले तेज गेंदबाज़ कार्तिक त्यागी भी 2020 के अंडर 19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा थे। विश्व कप में अच्छे प्रदर्शन बदौलत आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें अपनी टीम से जोड़ा था।

6- शिवम मावी
उत्तर प्रदेश के शिवम मावी को 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में शामिल किया और तब से वो इसी टीम का हिस्सा थे।मावी ने पिछले सीजन के दूसरे हाफ में बेहद शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने फाइनल मैच में भी जबरदस्त गेंदबाजी की थी लेकिन उनकी टीम हार गई।

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने रचा इतिहास, वनडे में ठोका तिहरा शतक, 40 छक्के जड़कर मचाया कोहराम

0

क्रिकेट को अनिश्चिताओं का खेल कहा जाता है. यहां आए दिन कुछ नये रिकॉर्ड बनते है और कुछ टूटते है. एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर इंग्लैण्ड के अली ब्रायन के नाम है. जिन्होने सर्रे की टीम की तरफ से खेलते हुए 268 रन बनाये थे. इंटरनेशनल क्रिकेट में यह रिकॉर्ड 264 रन रोहित शर्मा के नाम दर्ज है.

जब से रोहित शर्मा ने 264 रनो की मैराथन पारी खेली है. तब से एकदिवसीय मैचो में तिहरे शतक के कयास लगाए जा रहे है. घरेलू गैर-अधिकारिक मैंचों में ऐसा कई बार हुआ है जब बल्लेबाजों ने किसी एदिवसीय मैंच में तीन से ज्यादा रन की व्यक्तिगत पारी खेली हो. ऐसा ही एक कारनामा हुआ था ऑस्ट्रेलिया में जहाँ एक बल्लेबाज ने 34 ओवर के एक मैच मे तिहरा शतक ठोक दिया था।

अक्टूबर 2017 में ऑस्ट्रेलिया में एक लोकल टूर्नामेंट में सेंन्ट्रल स्टर्लिंग और ऑगस्टा नामक दो टीमों के बीच मैच खेला जा रहा था। इस मैंच में ऑगस्टा के बल्लेबाज जोश डंस्टन ने तूफानी पारी खेलते हुए इतिहास रच दिया। उन्होने इस मैच में नाबाद 307 रन की पारी खेली। डंस्टन किस आक्रमक अंदाज में रन बना रहे थे इस का अंदाजा आप उनके बॉउंड्री शॉर्ट से लगा सकते हैं। उन्होने अपनी इस विशाल पारी में 8 चौके और 40 छक्के उड़ाए थे। डंस्टन ने 272 रन तो मात्र 48 गेंदों पर चौकों-छक्कों से ही बना दिये।

डंस्टन ने धमाकेदार पारी के साथ ही एकदिवसीय क्रिकेट में तिहरे शतक का कीर्तिमान बना दिया. उनकी यह पारी भले ही एक घेरलू गैर-अधिकारिक मैच के दौरान खेली गई हो लेकिन उनकी इस पारी ने सबका दिल जीत लिया. डंस्टन की इस पारी की बदौलत ऑग्स्ट की टीम ने निर्धारित 34 ओवर में 357 रन का स्कोर खड़ा किया. डंस्टन का उनकी टीम के स्कोर में योगदान 86.72 फिसदी रन का रहा. जो की एक रिकॉर्ड है. इससे पहले वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विव रिचर्डसन के नाम यह रिकॉर्ड था. जिन्होने अपनी 189 रन की पारी में टीम के कुल स्कोर 272 रन में 69.68 फीसदी का योगदान दिया था. इसके अलावा डंस्टन ने एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का भी रिकॉर्ड बनाया.

शादी की सालगिरह पर इरफान पठान ने शेयर की बीवी की तस्वीर, भड़के फैंस बोले- पहले बुर्का तो उतरवा…

0

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने 3 फरवरी को शादी की सालगिरह बनाई. पठान ने सफा बेग से शादी की और फिलहाल दोनों खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं. 27 अक्टूबर 1984 को पैदा हुए इरफान वडोदरा की गलियों से खेलते हुए टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम तक पहुंचे.

छोटे से घर में खेलते हुए वे बड़े हुए और अपनी स्विंग के दम पर केवल 19 साल की उम्र में टीम इंडिया में जगह बनाई. भारत को पाकिस्तान में कामयाबी दिलाई. टी20 वर्ल्ड कप का चैंपियन बनने में योगदान दिया. जनवरी 2006 में इरफान पठान ने इतिहास रचा.

वह टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने. पठान ने पाकिस्तान के खिलाफ कराची टेस्ट में पहले ही ओवर में सलमान बट्ट, यूनिस खान और मोहम्मद यूसुफ को आउट कर हैट्रिक जमाई.

4 जनवरी 2020 को इरफान पठान ने 35 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कहा. इरफान पठान की पत्नी का नाम सफा बेग है और दोनों ने लव मैरिज की थी. आपको बता दें मिडिल ईस्ट में अपने हुस्न से अच्छी-अच्छी मॉडल्स को पीछे छोड़ दिया था.

सफा मूल रूप से भारत के हैदराबाद की हैं, लेकिन उनकी परवरिश सऊदी अरब के जेद्दा में हुई है. सफा बैग ने वहां पर उन्होंने इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई करके उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा. जिसके बाद सफा मॉडलिंग की दुनिया का चमकता हुआ सितारा बन गईं. सफा ने कई पॉपुलर फैशन मैगजीन के साथ काम किया है. इसके अलावा, सफा एक मशहूर नेल आर्टिस्ट और एक पीआर फर्म की एग्जिक्यूटिव एडिटर भी हैं.

https://twitter.com/mishra_alok11/status/1489273122238779394

हालांकि, सफा ने इरफान पठान से शादी करने के बाद मॉडलिंग की दुनिया और लाइमलाइट से दूरी बना ली है. हाल ही में पठान ने सफा के साथ एक तस्वीर शेयर की है जिस पर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं.

VIDEO:जड़े 9 छक्के अब झटके 5 विकेट, शादाब खान ने सजदा कर मनाया जश्न, फैंस बोले- अल्लाह बुरी…

0

पाकिस्‍तान सुपर लीग 2022 (PSL 2022) में गुरुवार को शादाब खान की कप्तानी वाली इस्‍लामाबाद यूनाइटेड (Islamabad United) ने क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स (Quetta Gladiators) की टीम को मात दी. पिछले मैच में हार झेलने वाले इस्‍लामाबाद यूनाइटेड (Islamabad United) की टीम ने 43 रन के विशाल अंतर से जीत दर्ज की.

पहले बल्लेबाजी करते हुए इस्‍लामाबाद यूनाइटेड ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 229 रन बनाये. इस्‍लामाबाद यूनाइटेड को पॉल स्‍टर्लिंग (58) और एलेक्‍स हेल्‍स (22) ने ओपनिंग की. कॉलिन मुनरो ने 39 गेंदों में तीन चौके और पांच छक्‍के की मदद से नाबाद 72 रन बनाए.

वहीं आजम खान ने 35 गेंदों में दो चौके और 6 छक्‍के की मदद से 65 रन बनाए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स (Quetta Gladiators) की टीम 186 रन पर सिमट गयी. इस्‍लामाबाद यूनाइटेड (Islamabad United) के कप्तान शादाब खान ने 28 रन देकर रिकॉर्ड 5 विकेट हासिल किये.

पिछले मैच में शादाब खान ने 9 छक्के जड़कर अर्द्धशतकीय पारी खेली. क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स की तरफ से अहसान अली ने 50 रन और अब्‍दुल बंगालजई 14 रन बनाये.

इसके बाद शादाब खान ने अपनी फिरकी का जादू चलाया और एक-एक करके पांच बल्‍लेबाजों को अपना शिकार बनाया. सरफराज अहमद (11) शाहिद अफरीदी पूरी तरह फ्लॉप रहे.

पाकिस्तानी कप्तान ने बनाया वर्ल्डरिकॉर्ड, पहले 135 रन की विस्फोटक पारी खेली फिर 5 विकेट लेकर मचाया कोहराम

0

अंडर-19 वर्ल्ड कप में 5वें स्थान के लिए खेले गए मैच में पाकिस्तान ने कासिम अकरम की ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका को 238 रनों से हरा दिया. कासिम अकरम ने 80 गेंदों पर नाबाद 135 रन बनाने के साथ ही पाकिस्तान के लिए 5 विकेट भी लिए. वह अंडर-19 वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं. कासिम ने महज 63 गेंदों में शतक ठोका. वो पाकिस्तान की ओर से अंडर 19 वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. अकरम ने अपने 135 रनों की पारी में 13 चौके और 6 छक्के जड़े.

हसीबुल्लाह और कासिम अकरम के बीच 227 रनों की साझेदारी
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 365 रन बनाए. कासिम के अलावा हसीबुल्लाह ने भी शतक ठोके. उन्होंने 151 गेंदों पर 136 रन की पारी खेली और उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 2 छक्के भी जड़े. कासिम और हसीबुल्लाह पाकिस्तान के पहले खिलाड़ी बन गए, जिन्होंने एक ही मैच में शतक लगाने का कारनामा किया है. इन दोनों खिलाड़ियों ने दूसरे विकेट के लिए 229 रनों की साझेदारी की. इन दोनों के अलावा पाकिस्तान के ओपनर मोहम्मद शहजाद ने भी 69 गेंदों में 73 रनों की पारी खेली. उनके बल्ले से 7 चौके और 2 छक्के निकले. उन्होंने हसीबुल्लाह के साथ पहले विकेट के लिए 134 रनों की बेमिसाल साझेदारी की.

पाकिस्तान ने बनाए 366 रन
वहीं 366 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 127 रन पर ही सिमट गई. अकरम ने 37 रन देकर 5 विकेट लिए. वहीं श्रीलंका की तरफ से विनुजा रनपुल ने नाबाद 53 रन की पारी खेली. वहीं कप्तान दुनिथ ने 40 रन बनाए. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कोई भी खिलाड़ी दोहरे आंकड़े को पार नहीं कर पाया.

साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 2 विकेट से हराया
वहीं गुरुवार को दूसरा मुकाबला 7वें स्थान के लिए बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया. इस मैच को साउथ अफ्रीका ने 2 विकेट से जीत लिया. पहले बल्‍लेबाजी करते हुए बांग्‍लादेश ने 8 विकेट पर 293 रन बनाए. अरिफुल इस्‍लाम ने 102 रन की बेहतरीन पारी खेली. जवाब में साउथ अफ्रीका ने 48.5 ओवर में 8 विकेट गंवाकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया. वहीं बेबी एबी डिविलियर्स के नाम से मशहूर हो चुके डेवाल्ड ब्रेविक्स ने 130 गेंदों पर 138 रन की पारी खेली.