Home Blog Page 502

4 ऐसे हिन्दू क्रिकेटर जिन्होने मुस्लिम लड़की को चुना अपना हमसफर, नम्बर 1 की हुई हैं 2 शादियां

0

भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कई ऐसे खिलाड़ी हुये हैं. जिन्‍होंने क्रिकेट के मैदान के साथ असल जिंदगी में भी ऐसे कारनामे किये है जिन्‍हें लोग आज भी याद करते हैं. जनाब हम बात कर रहे उन बहादुर क्रिकेटर्स की जिन्‍होंने मजहब से ऊपर उठ कर मोहब्‍बत को गले लगाया. उन्‍होंने धर्म और जाति से हट कर अपने लिये जीवनसाथी चुना.

Triangular property dispute: Cricketer Manoj Prabhakar, actress wife are booked

मनोज प्रभाकर
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज प्रभाकर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. प्रभाकर ने टीम इंडिया के लिए 39 टेस्ट और 130 वनडे मैंचो में क्रमस 1600 और 6360 रन बनाए हैं. इसके अलावा 96 और 106 विकेट हासिल किए हैं. प्रभाकर ने पहली शादी संध्या से की थी. हांलकी ये शादी ज्यादा लम्बी न चल सकी. इसके बाद उन्होने फिल्म अभिनेत्री फरहीन से शादी की. पेशे से अभिनेत्री रह चुकी फरहीन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत तमिल और कन्नड़ फिल्मों से की थी. बाद में वह मुंबई आ गईं. उन्होने कुछ हिंदी फिल्मों में भी काम किया. प्रभाकर से शादी कर करने के बाद उन्होंने बॉलीवुड का दामन छोड़ दिया.

अजित अगरकर
पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजीत अगरकर 1998 से 2007 तक भारतीय टीम का हिस्सा रहे. उनके नाम वनडे में 288 और टेस्ट में 58 विकेट दर्ज हैं. अगरकर ने 2007 में एक मुस्लिम लड़की फातिमा से फरवरी 2002 में शादी की थी. फातिमा उनके कोच की बेटी हैं. महाराष्ट्र ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखने वाले अगरकर ने मुस्लिम लड़की से शादी कर इतिहास लिखा था.

शिवम दुबे
ऑलरांउडर शिवम दुबे ने बीते शुक्रवार को धर्म-मज़हब की दीवार को तोड़कर गर्लफ्रैंड अंजुम खान को अपना हमसफर चुन लिया.उन्होने यह शादी मुस्लिम रीति-रिवाज से की. उन्होंने ट्विटर पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘हमने प्यार से प्यार किया जो मोहब्बत से ज्यादा था. और अब हमारी हमेशा की जिंदगी शुरू होती है.

विनित वेंगेसकर
पूर्व क्रिकेटर दिलीप वेंगेसकर के बेटे विनित वेंगेसकर ने टीवी एंकर आयशा फरीदी से शादी की है.

44 साल के हुए वसीम जाफ़र, दूसरे टेस्ट में ठोका था तिहरा शतक, टीम को चैंम्पियन बनाने के बाद नहीं ली फीस

0

भारतीय घरेलू क्रिकेट के दिग्‍गज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) आज अपना 44वां जन्‍मदिन मना रहे हैं. जिस तरह इंटरनेशनल स्‍तर पर सचिन तेंदुलकर ने इस खेल में कई कीर्तिमान स्थापित किए, उसी तरह वसीम जाफर ने भी घरेलू क्रिकेट में कई रिकॉर्ड बनाए और तोड़े. जाफर हालांकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 33 ही मैच खेल पाए और उनका औसत करीब 34 का रहा.

जाफर रणजी ट्रॉफी में 11 हजार बनाने वाले पहले खिलाड़ी हैं. उन्‍होंने आज तक जितनी भी टीमों से रणजी ट्रॉफी का फाइनल खेला है, वो टीम चैंपियन बनी है. जाफर ने विदर्भ से खेलते हुए टीम को पहली बार रणजी ट्रॉफी का खिताब दिलाया था. 16 फरवरी 1978 को मुंबई में जन्‍में जाफर 8 बार रणजी ट्रॉफी जीतने वाली मुंबई टीम का हिस्‍सा रहे और दो बार विदर्भ टीम का हिस्‍सा रहे.

दूसरे ही मैच में जड़ दिया था तिहरा शतक
उन्‍होंने अपने करियर के दूसरे ही फर्स्‍ट क्‍लास मैच में तिहरा शतक जड़ने के बाद साल 2000 में भारतीय क्रिकेट में जगह बना ली थी. उन्‍हें इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में पहले श्‍तक के लिए 6 साल का इंतजार करना पड़ा था, मगर इसके बाद उन्‍होंने टेस्‍ट क्रिकेट में दोहरा शतक भी जड़ा था. पाकिस्तान के खिलाफ कोलकाता में जड़ा उनका दोहरा शतक आज भी फैंस को याद है.

जाफर ने विदर्भ को 2018 में पहली बार रणजी चैंपियन बनाया था. उन्‍होंने टीम को खिताब दिलाने के बाद मैच फीस नहीं ली थी. उनके नाम फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में 57 शतक हैं. वे सबसे अधिक रणजी मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी हैं. 260 फर्स्‍ट क्‍लास मैचों में उन्‍होंने 19 हजार 410 रन बनाए, जिसमें 57 शतक और 91 अर्धशतक शामिल हैं. उनकी सर्वश्रेष्‍ठ पारी नाबाद 314 रन की रही. वे घरेलू क्रिकेट में जितने सफल रहे, उतने इंटरनेशनल क्रिकेट में सफल नहीं रहे. उनका टेस्‍ट करियर 31 मैचों का और वनडे करियर सिर्फ 2 मैचों का ही रहा.

परियों से भी ज्यादा खूबसूरत है वेस्टइंडीज के क्रिकेटर्स की पत्नियां, तस्वीरों में हुस्न देख हो जाएंगे फ़िदा

0

वेस्टइंडीज के खिलाड़ी अपने शानदार खेल की वजह से पूरे दुनिया में जाने जाते है। यह खिलाड़ी प्रत्येक देश की लीग में अपना जलवा दिखाते हुए नजर आते हैं। इतना ही नहीं वेस्टइंडीज के खिलाड़ी शानदार खेल के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ के लिए भी सुर्खियों में रहते हैं। आज हम वेस्टइंडीज के उन पांच खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिनकी पत्नियां बेहद खूबसूरत हैं।

5. का,र्लोस ब्रे,थवेट

Image result for 5. कार्लोस ब्रेथवेट WIFEका,र्लोस ब्रे,थवेट वेस्टइंडीज के शानदार ऑलराउंडर खिलाडियों में से एक हैं। इन्होंने लगातार चार छक्के लगाकर वेस्टइंडीज का T20 विश्व कप जिताया था। जितनी खूबसूरती का,र्लोस ब्रे,थवेट के खेल में हैं उतनी ही खूबसूरत इनकी पत्नी भी है। ब्रे,थवेट की पत्नी का नाम जेसिका फेलिक्स है और फेलिक्स देखने में बेहद खूबसूरत लगती है।

4. क्रिस गेल

Image result for 4. क्रिस गेल WIFEवेस्टइंडीज के ओपनर क्रिस गेल को यू,निवर्सल बॉ,स के नाम से भी जाना जाता है। क्रिस गेल की पत्नी भी बेहद खूबसूरत हैं और क्रिस गेल की पत्नी का नाम नताशा बैरिज है। गेल और नताशा ने साल 2009 में शादी रचाई थी गेल की पत्नी नताशा दिखने में बेहद खूबसूरत और आकर्षक हैं।

3. कीरोन पोलार्ड

Image result for 3. कीरोन पोलार्ड WIFEवेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हैं। इस तूफानी बल्लेबाज की पत्नी बेहद खूबसूरत हैं। कीरोन पोलार्ड की पत्नी को जे,ना अली के नाम से जाना जाता है। पोलार्ड की पत्नी देखने में बेहद खूबसूरत लगती है।

2. डेरेन सैमी

Image result for 2. डेरेन सामी WIFEवेस्टइंडीज के शानदार खिलाड़ी डेरेन सैमी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। डेरेन सामी की पत्नी का नाम कैथी डेनियल है कैथी खूबसूरती के मामले में किसी मॉडल और अभिनेत्री से कम नहीं हैं। कैथी अपनी सुंदरता के लिए जानी जाती है।

1. आंद्रे रसेल

Image result for 1. आंद्रे रसेल WIFEवेस्टइंडीज के शानदार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल आईपीएल में सबसे शानदार बल्लेबाजी करते हैं। आंद्रे रसेल चौके कम और छक्के ज्यादा लगाते हैं। इनके खेल को बेहद पसंद किया जाता है। आंद्रे रसेल की पत्नी का नाम जे,सिम लो,रा है और जे,सिम लो,रा अपनी खूबसूरती के लिए काफी फैमस हैं सोशल मीडिया पर कई बार इनकी तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं।

कौन हैं हैदराबाद टीम की मालकिन काव्या मारन, दौलत व खूबसूरती में अभिनेत्रियां भी फेल!

0

आईपीएल नीलामी 2022का दो दिन का कार्यक्रम पूर्ण हो गया है. आईपीएल नीलामी 2022 में ईशान किशन सबसे महंगे बिकने वाले क्रिकेटर रहे. वहीं कई दिग्गज खिलाड़ियों (रैना. शाकिब, उस्मान ख्वाजा) को खरीदार नहीं मिला. आईपीएल नीलामी 2022 में आर्यन खान-सुहाना खान, काव्या, जाह्नवी चर्चा का केंद्र रहे.

आईपीएल ऑक्शन में शाहरुख खान की बेटी सुहाना, जूही चावला की बेटी जाह्नवी मेहता और सनराइजर्स हैदराबाद की काव्या मारन ने फैंस का दिल जीत लिया. IPL मेगा ऑक्शन की एंकर भावना बालाकृष्णन भी पूर्व तेज गेंदबाज एल बालाजी के साथ ग्लैमरस लुक में नजर आईं.

सनराइजर्स हैदराबाद की काव्या मारन ने अपने ग्लैमर्स अंदाज से सबका मन मोह लिया. सनराइजर्स हैदराबाद की काव्या मारन ने आईपीएल नीलामी में जमकर बोली लगाई. काव्या मारन सिर्फ क्रिकेट की शौकीन ही नहीं बल्कि बहुत अच्छी स्कॉलर भी रही हैं.

https://twitter.com/KavyaMaran1/status/1492745620238770176

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक काव्या ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से संबद्ध लियोनार्ड एन स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए किया है. इससे पहले काव्या ने चेन्नई स्थित स्टेला मारिस कॉलेज (Stella Maris College) से बी कॉम ग्रेजुएट की डिग्री हासिल की थी.

https://twitter.com/KavyaMaran1/status/1492760741786841088

काव्या मारन आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की सीईओ हैं. काव्या मारन ने एमबीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद पिता कलानिधि मारन के कारोबार में हाथ बंटाने का निर्णय लिया.

कलानिधि मारन भारत के सबसे बड़े टेलीविजन नेटवर्क में से एक सन टीवी टीवी नेटवर्क (32 टीवी चैनल और 45 एफएम रेडियो स्टेशन) के मालिक हैं.

आईपीएल नीलामी के दौरान जिस तरह से काव्या बोली लगाती दिखी हैं, उससे साफ है कि सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खिलाड़ियों को चुनने में भी उनकी अहम भूमिका रहती है. सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन मैच के दौरान टीम को चीयर भी करती हैं.

IPL नीलामी में इन 5 हसीनाओं ने लूटी महफ़िल, खूबसूरती व स्टाइल में अभिनेत्रियां भी पड़ी फीकी!

0

आईपीएल नीलामी का दो दिन का कार्यक्रम पूर्ण हो गया है. आईपीएल नीलामी 2022 में ईशान किशन सबसे महंगे बिकने वाले क्रिकेटर रहे. वहीं कई दिग्गज खिलाड़ियों (रैना. शाकिब, उस्मान ख्वाजा) को खरीदार नहीं मिला. आईपीएल नीलामी 2022 में आर्यन खान-सुहाना खान चर्चा का केंद्र रहे.

बेंगलुरु में चली दो दिवसीय नीलामी में 10 फ्रेंचाइजियों की तरफ से देश-दुनिया के क्रिकेटरों पर बड़े स्तर पर बोली लगाई गयी. देश-विदेश के कुल 204 खिलाड़ियों को भारी-भरकम राशि के साथ टीमों ने अपने साथ जोड़ा.

कई युवा खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश हुई है. वहीं कुछ खिलाड़ियों को निराशा हाथ लगी. इस ऑक्शन में शाहरुख खान की बेटी सुहाना, जूही चावला की बेटी जाह्नवी मेहता और सनराइजर्स हैदराबाद की काव्या मारन ने फैंस का दिल जीत लिया.

Bhavna and Balajiमेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी भी अलग लुक में दिखीं. साथ ही मेगा ऑक्शन की एंकर भावना बालाकृष्णन भी पूर्व तेज गेंदबाज एल बालाजी के साथ ग्लैमरस लुक में नजर आईं.

Mumbai Indiansनीलामी के दौरान पंजाब किंग्स के सहमालिक नेस वाडिया नीलामी के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मालिक शाहरुख खान की बेटी सुहाना से मिलने पहुंचे.

Aryan Khan and Janvi mehtaवहीं जूही चावला की बेटी जाह्नवी मेहता और शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी. मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी भी मेगा ऑक्शन में बोली लगाती दिखीं.

बिना फ़िल्में किए भी करोड़ों कमाते हैं आर्यन खान, शाहरुख से अलग इतने करोड़ की संपत्ति के हैं मालिक

बॉलीवुड स्टार किड्स की बात करें तो पिछले साल जिसने सबसे अधिक लाइमलाइट बटोरी वह है किंग खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan)। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) के लाडले ड्रग केस (Drug Case) को लेकर लगातार सुर्खियों में थे। आर्यन फिलहाल मोस्ट पॉपुलर स्टार किड हैं। वह बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूर है लेकिन उनको पॉपुलैरिटी उनके पिता से विरासत में मिली है। दुनिया के मोस्ट अमीर एक्टर के लाडले ऊंचे शौक पालते है। हालांकि रिपोर्ट्स की माने तो आर्यन की अपनी कमाई नहीं है लेकिन उनकी नेट वर्थ किसी सुपर स्टार से कम नहीं है।

करोड़ों में है आर्यन की पॉकेट मनी
आर्यन उन सभी चीजों के मालिक हैं जिन्हे एक आम इंसान सपने में सोचता है। इतनी छोटी सी उम्र में जब बच्चे को काउंट कर पॉकेट मनी मिलता है वहीं रिपोर्ट्स की माने तो आर्यन की पॉकेट मनी करोड़ों में है। 23 वर्षीय आर्यन ने अब तक फिल्मों में डेब्यू न किया हो लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। सोर्स से मिली जानकारी के अनुसार आर्यन के नाम से मुंबई में लागभग 200 करोड़ रूपये का आलीशान घर बना हुआ है जो उनके पिता ने उन्हें दिलाया है। इस घर में हर लग्जरी सुविधाएं मौजूद है। इतना ही नहीं आर्यन के पास 180 करोड़ रूपये का लंदन में एक आलीशान बंगला है जो शाहरुख ने उन्हें बर्थडे पर गिफ्ट में दिलवाया था। वहीं एक रिपोर्ट्स की माने तो आर्यन के पास 30 करोड़ रूपये का एक और घर दुबई में है।

गाड़ियों के शौकीन है आर्यन
आर्यन को देख कर ऐसा लगता है कि वह एक आलिशान जिंदगी जीतें हैं और सोर्स के मुताबिक वे महंगी गाड़ियों के शौकीन हैं। आर्यन खान के पास BMW 650Li और BMW 730Li, बेंटली अजूरे रोल्स रोये घोस्ट, बुगाटी वीरोन जैसी गाड़ियां हैं जिनकी कीमत करोड़ो में है। शाहरुख के लाडले के पास फेरारी 458 कार है जिसकी कीमत 3.88 करोड रुपये बताई जाती है। एक अंग्रेजी वेबसाइट कि माने तो आर्यन खान की कुल संपत्ति 120-140 मिलियन डॉलर है। इंडियन करेंसी में बात करें तो वह 90 करोड़ रुपये के मालिक हैं। उनकी संपत्ति का अधिकांश हिस्सा उनके माता-पिता की संपत्ति से है। वहीं शाहरुख गौरी खान से ज्यादा अमीर हैं क्योंकि शाहरुख खान की कुल संपत्ति लगभग 5100 करोड़ रुपये है, जबकि गौरी खान की कुल संपत्ति लगभग 1600 करोड़ रूपये हैं।

पार्टी में जाना पसंद करते हैं
आर्यन इस बात को बताने की जरुरत नहीं है कि आर्यन पार्टी के शौक़ीन हैं। आए दिन इंटरनेट पर उनकी पार्टी करते हुए फोटोज वायरल होती है। उनकी लाइफस्टाइल आम बच्चों से काफी अलग है। वहीं किसी स्टार किड्स में इतनी रॉयलिटी नहीं दिखी है जितनी आर्यन खान में नजर आयी है। आर्यन के स्टाइल फैशन सेंस को फैंस काफी पसंद करते हैं। लड़कियां उनके लुक की दीवानी हैं तभी शाहरुख के लाडले की फैन फॉलोविंग जबरदस्त है। इंस्टग्राम पर आर्यन को करीब 2 मिलियन लोग फॉलो करते हैं हालांकि वे सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं। इन फिल्मों में आ चुके हैं नजर सिल्वर स्क्रीन के साथ आर्यन की पहली कोशिश कभी खुशी कभी गम (2001) में हुई थी जहां उन्होंने अपने पिता शाहरुख खान द्वारा निभाए गए मुख्य किरदार के बचपन के रोल में नजर आए थे। इसके बाद आर्यन फिल्म ‘कभी अलविदा न कहना’ में नजर आए थे वहीं उन्होंने कॉर्टून फिल्म ‘द लॉयन किंग’ में अपनी आवाज दी थी। लेकिन बाद में पढ़ाई पर फोकस करने के लिए वे विदेश में थे।

इस खिलाड़ी को खरीदना CSK को पड़ा भारी, नाराज हुए फैंस ने बायकॉट चेन्नई सुपर किंग्स कराया ट्रेंड, जानिए क्या है वजह?

0

एमएस धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है. टीम टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन है और 4 बार खिताब जीता है. पिछले दिनों हुए ऑक्शन में टीम ने 21 खिलाड़ी खरीदे. ऐसे में टीम के पास अधिकतम 25 खिलाड़ी हो गए हैं. ऑक्शन से पहले उसने 4 खिलाड़ी रीटेन भी किए थे. लेकिन इस दौरान टीम में शामिल किए गये एक खिलाड़ी को लेकर विवाद हो गया.

इस खिलाड़ी से नाराज हुए फैंस
ऑक्शन में सीएसके ने श्रीलंका आर्मी में शामिल ऑफ स्पिनर महीश थीकशाना (Maheesh Theekshana) को 70 लाख रुपए में खरीदा था. उनका बेस प्राइज 20 लाख रुपए था. लेकिन तमिल लोग उन्हें टीम में शामिल किए जाने से नाराज हो गए और सोशल मीडिया पर बायकॉट चेन्नई सुपर किंग्स तक ट्रेंड होने लगा था. महीश थीकशाना श्रीलंकाई आर्मी के क्रिकेटर हैं.

क्या है वजह?
श्रीलंका की आर्मी में लगभग 150 क्रिकेटर हैं. पिछले साल महीश थीकसाना ने कहा था कि इतनी बड़ी संख्या में क्रिकेटरों का आर्मी में होना यह बताता है कि यहां खिलाड़ियों को कितनी अच्छी सुविधाएं मिल रही हैं. हालांकि तमिल फैंस इस बात से नाराज हैं और उनका कहना है कि गेंदबाज महीश सिंहली पृष्ठभूमि वाले श्रीलंकाई हैं. श्रीलंका के सिंहली सैनिक 2009 में तमिलों पर अत्याचार करने के लिए जिम्मेदार माने गए थे.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिखाया दमखम
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज अभी ऑस्ट्रेलिया में चल रही है. मंगलवार को खेला गया तीसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीतकर 5 मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है. लेकिन मैच में महीश थीकशाना ने शानदार प्रदर्शन किया और 24 रन देकर 3 विकेट झटके. इसके साथ उनके टी20 में 50 विकेट भी पूरे हो गए. यह उनकी टी20 की 45वीं पारी थी. 25 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है.

हैदराबाद बनी IPL की सबसे खतरनाक टीम, 20 लाख में खरीदा हिटर बल्लेबाज, टीम इंडिया का रहा कप्तान

0

आईपीएल 2022 की नीलामी प्रकिया पूरी हो चुकी है. आईपीएल नीलामी के दौरान टीमों ने खूब बढ़-चढ़कर बोली लगाई. सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम ने कई धाकड़ खिलाड़ी नीलामी में खरीदे.

टीम ने वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन पर सबसे अधिक 10.75 करोड़ रुपए खर्च किए. इससे पहले टीम ने कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) सहित 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया था. आपको बता दें आईपीएल टीम में न्यूनतम 18 और अधिकतम 25 खिलाड़ी हो सकते हैं. युवा ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर पर भी बड़ी राशि खर्च की.

टीम ने सुंदर को 8.75 करोड़ रुपए में टीम में शामिल किया. पिछले सीजन तक वे आरसीबी (RCB) का हिस्सा थे. वहीं राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को टीम ने 8.5 करोड़ रुपए में टीम में जगह दी.

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम मेरठ के प्रियम गर्ग को महज 20 लाख रुपए में टीम में शामिल किया. अंडर 19 टीम इंडिया के कप्तान रह प्रियम गर्ग क्न्बे शॉट्स खेलने में माहिर हैं. प्रियम गर्ग ने आईपीएल में 19 मैचों में 205 रन बनाये हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad Full Squad) की टीम इस प्रकार है

केन विलियमसन, उमरान मलिक, अब्दुल समद, वॉशिंगटन सुंदर, निकोलस पूरन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, प्रियम गर्ग, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, अभिषेक शर्मा, विष्णु विनोद, कार्तिक त्यागी, श्रेयस गोपाल, जगदीश सुचित, एडेम मार्करम, मार्को येनसन, रोमारिया शेफर्ड, सीन एबॉट, आर समर्थ, शशांक सिंह, फजलहक फारुखी, सौरभ दुबे.

जानिए कौन हैं करीम आसिफ?, जिस पर CSK ने लुटाए लाखों रूपये, स्टोरकीपर की नौकरी करके ऐसे बना क्रिकेटर

0

केएम आसिफ को इस सीजन में सीएसके ने 20 लाख रूपये देकर टीम में शामिल किया है. इससे पहले 2021 में वह सीएसके का ही हिस्सा रहे हैं. आसिफ की गेंदबाजी जितनी कमाल है उतनी इंटरस्टिंग उनकी जिंदगी भी रही है.

24 जुलाई 1993 को केरल में जन्मे तेज गेंदबाज करीम मोहम्मद आसिफ का सफ़र संघर्ष भरा रहा. उनके पिता दिहाड़ी मजदूर थे, जबकि मां होममेकर थीं. परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब थी. ऊपर से छोटी बहन ब्रेन इंजरी जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं. आसिफ का भाई भी मानसिक रूप से कमज़ोर है. ऐसे में उनके पिता के लिए घर चलाना आसान नहीं था.

क्रिकेट और गरीबी में आसिफ कई सालों तक उलझे रहे. एक समय ऐसा भी आया जब वह सपनों को ताक पर रख परिवार की गरीबी खत्म करन के लिए 2016 में दुबई नौकरी करने चले गए. वहां उन्होने स्टोरकीपर की. लेकिन मन क्रिकेट में रम रहा तो सो नौकरी छोड़कर वापस भारत आ गए.

यहां कई ट्रायल दिए. मगर निराशा हाथ लगी. इसके बाद वह फिर दुबई चले गए. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. यहां आसिफ की मुलाकात यूएई क्रिकेट टीम के कोच और पूर्व पाक क्रिकेटर आकिब जावेद से हुई. आसिफ ने अपने हालात और सपने के बारे में बताया. इसके बाद कोच आकिब ने उन्हें एक प्राइवेट नौकरी दिलाई.

कुछ वीज़ा खत्म हुआ तो आसिफ वापस भारत आ गए. और उन्होने फिर मन लगाकर अभ्यास किया. आसिफ का सिलेक्शन केरल की 2017-18 की सैयद मुश्ताक अली ट्राफी के लिए हो गया.

कमेंट्रर लक्ष्मण सिवारामाकृष्णन आसिफ की गेंदबाजी से इतना प्रभावित हुए कि उन्होंने आसिफ को चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजी ट्रायल के लिए भेज दिया. इस तरह अंतत: आसिफ नेट गेंदबाज के लिए चुन लिए गए. घरेलू मैचों के दौरान संजू सैमसन से उनकी अच्छी दोस्ती हो गई. साल 2017 में संजू सैमसन की सिफारिश पर उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम में बतौर नेट तेज गेंदबाज शामिल कर लिया गया.

साल 2018 में चेन्नई ने उन्हे 40 लाख रूपये में अपनी टीम में शामिल कर लिया. साल 2018 में उन्होने 2 मैच खेले. इसके बाद उन्होने 2021 में अपनी तीसरा मैच खेलने को मिला.

जानिए कौन है कश्मीर के रसिक सलाम, जिन पर सुहाना-आर्यन खान ने की पैसों की बारिश, पठान से है गहरा रिश्ता

0

आईपीएल नीलामी में दक्षिण कश्मीर के कुलगाम के तेज गेंदबाज रसिक सलाम Kolkata Knight Riders (कोलकाता नाईट राइडर्स) ने 20 लाख रुपये में खरीदा है. आपको बता दें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रसिक सलाम पहले मुंबई का हिस्सा रह चुके हैं.

अब्दुल समद और उमरान मलिक के बाद रसिक सलाम आईपीएल 2022 में खेलने वाले कश्मीर के तीसरे खिलाड़ी होंगे आईपीएल नीलामी के दूसरे दिन Kolkata Knight Riders (कोलकाता नाईट राइडर्स) ने रसिक सलाम को 20 लाख की बेस प्राइज में खरीदा.

जाने कौन हैं कश्मीर के रसिक सलाम

वहीं 2019 में मुंबई इंडियन ने भी रसिक को 20 लाख रुपये में खरीदा था. रसिक सलाम का जन्म कश्मीर के कुलगाम में 2001 को हुआ था. कश्‍मीर के युवा क्रिकेटर रसिक सलाम डार के परिवार में इन दिनों काफी खुशी है. रसिक के पिता Ab Salam Dar सरकारी अध्‍यापक हैं और वह चार भाइयों में सबसे छोटे हैं. 171 सेंटीमीटर लंबे रसिक का फेवरेट फ़ूड Rogan Josh है.

इरफान पठान ने सिखाई क्रिकेट की बारीकियां

जिला स्‍तरीय टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन की बदौलत सलाम को जम्‍मू कश्‍मीर क्रिकेट के गलियारों में पहचान बनाई. टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज इरफान पठान के नेतृत्‍व में हुए टैलेंट हंट के दौरान उन्‍हें चुना गया था. पठान ने जैसे ही रसिक की गेंदबाजी देखी तो उन्‍हें इस युवा में खास बात नजर आई और उन्‍होंने फौरन उसे चुन लिया. इसके बाद रसिक ने पीछे मुड़कर नहीं देखा.

आईपीएल की नीलामी में दिखे जम्मू-कश्मीर से 11 खिलाड़ी

इसमें अब्दुल समद और उमरान मलिक को सनराइजर हैदराबाद ने पहले ही रिटेन किया है. आईपीएल 2022 की नीलामी में जम्मू-कश्मीर से 11 खिलाड़ी थे. इसमें पूर्व कप्तान परवेज रसूल, नसीर लोन, आकिब नबी, फैजल रशीद, कामरान इकबाल मुजतबा यूसुफ, आबिद मुश्ताक, हिनान मलिक और रसिक सलाम। रसिक के अलावा अन्य किसी खिलाड़ी को खरीदार नहीं मिला।