Home Blog Page 496

करोड़ों की संपत्ति के मालिक बाबर आजम के ये 5 राज नहीं जानते होंगे आप, आखिरी कर देगा हैरान?

0

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम अपने खेल के लिए अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। उन्हें इन दिनों पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में अपनी टीम कराची किंग्स की लगातार हार और खुद की धीमी बल्लेबाजी के लिए आलोचनाएं भी झेलनी पड़ी हैं। उनकी नेट वर्थ की बात करें तो विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह करीब 30 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं।

बाबर आजम के राज…

1.अगर भारतीय क्रिकेटर्स से इसकी तुलना करें तो यह अमाउंट बेहद कम है। भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली करीब 950 करोड़ संपत्ति के मालिक हैं। वहीं उनसे जिनकी अक्सर तुलना की जाती है वह बाबर आजम पूरे साल में करीब 3 करोड़ रुपए कमाते हैं। वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की टॉप कैटेगरी ए में शामिल हैं।

पीसीबी द्वारा दिए गए कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से उन्हें एक महीने में करीब 1.1 मिलियन यानी भारतीय रुपए के मुताबिक 5.3 लाख रुपए मिलते हैं। इसके अलावा पीएसएल में वह कराची किंग्स के लिए खेलते हैं। 2021 के सीजन में उन्हें 1.24 करोड़ की कीमत पर रिटेन किया गया था। वहीं इस साल उन्हें करीब 1.27 करोड़ रुपए मिले हैं।

2.इसके अलावा उनकी गिनती पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर्स में होती है। उनका लाहौर में एक लग्जरी घर है और वह लैंड क्रूजर जैसी कार भी अपने पास रखते हैं। क्रिकेट टिप मास्टर वेबसाइट के मुताबिक जनवरी 2022 तक वह 33.7 करोड़ के मालिक हैं। इस हिसाब से 27 वर्षीय पाक क्रिकेटर की कुल नेट वर्थ 5 मिलियन यूएस डॉलर है।

3.बाबर आजम के करियर पर एक नजर

बाबर आजम मौजूदा समय में पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम के तीनों फॉर्मेट में कप्तान हैं। उन्होंने अभी तक 37 टेस्ट, 83 वनडे और 73 टी20 मुकाबले खेले हैं। उनके नाम 2461 टेस्ट रन, 3985 वनडे रन और 2620 टी20 रन दर्ज हैं। उन्होंने वनडे में 14, टी20 में 1 और टेस्ट में 5 शतक भी लगाए हैं। इसके अलावा उनके नाम टी20 में 25, वनडे में 17 और टेस्ट में 19 अर्धशतक भी दर्ज हैं। उनकी कप्तानी में हाल ही में पहली बार पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप में भारत को मात दी थी।

शाहरुख खान की इस सलाह पर आज भी कायम हैं आलिया भट्ट, बोलीं- 'यही सही रास्ता है' - Entertainment News: Amar Ujala4. शाहरुख खान और आलिया भट्ट को करते हैं पसंद!

15 अक्टूबर 1994 को लाहौर में जन्में बाबर आजम टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज हैं। वे कामरान अकमल के फर्स्ट कजिन हैं। बॉलीवुड फिल्में और टीवी सीरीज देखना उन्हें पसंद है। शाहरुख खान उनके पसंदीदा एक्टर हैं। आलिया भट्ट उनकी पसंदीदा एक्ट्रेस हैं। इसके अलावा वह राहत फतेह अली खान के गानों के भी दीवाने हैं।

30 करोड़ के आलीशान बंगले में रहते हैं रोहित शर्मा और रितिका सजदेह, देखें उनके मुंबई वाले महल की तस्वीरें

0

रोहित शर्मा और रितिका सजदेह का घर मुंबई के सबसे महंगे घरों में से एक है। उनका ये घर मुंबई के वर्ली स्थित आहूजा टॉवर्स में है। रोहित शर्मा ने रितिका से सगाई के बाद 2015 में ये घर 30 करोड़ रुपए में खरीदा था। आहूजा टॉवर भारत की सबसे महंगी आवासीय इमारतों में से एक है।

भारत के स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा और उनकी पत्नी रितिका सजदेह अक्सर अपनी लाइफस्टाइल को लेकर चर्चा में रहते हैं। हिटमैन की पत्नी अक्सर स्टेडियम में उनके लिए चियर करती हुई भी दिखाई देती हैं। कपल की तस्वीरें और उनकी बेटी समायरा की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं।

रोहित शर्मा और रितिका सजदेह का घर भी मुंबई के सबसे महंगे घरों में से एक है। उनका ये घर मुंबई के वर्ली स्थित आहूजा टॉवर्स में है। न्यूजीलैंड के आगामी दौरे के लिए भारत के कप्तान बनाए गए रोहित शर्मा ने रितिका से सगाई के बाद 2015 में ये घर 30 करोड़ रुपए में खरीदा था। आहूजा टॉवर भारत की सबसे महंगी आवासीय इमारतों में से एक है।

सिंगापुर के डिजाइनर ने किया डिजाइन

रोहित शर्मा और उनकी पत्नी रितिका के इस घर को सिंगापुर के मशहूर डिजाइनर ‘पाल्मर एंड टर्नर’ ने डिजाइन किया है। उनके आलीशान आशियाने में मीटिंग के लिए ऑफिस रूम, मिनी थियेटर और स्वीमिंग पूल जैसी आकर्षक चीजे बनी हैं। 6000 स्क्वॉयर फीट में बना ये घर आहूजा टॉवर्स की 29वीं मंजिल पर स्थित है।

रोहित के इस घर में चार लग्जरी बेडरूम हैं और बालकनी में शानदार लकड़ी के फर्नीचर का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा रोहित-रितिका के घर में नवीनतम उपकरणों से लैस जिम भी बना हुआ है। आप अक्सर रोहित और उनकी पत्नी द्वारा शेयर किए जाने वाले इंस्टाग्राम वीडियोज में उनके घर के अंदर की सुंदरता को देख सकते हैं।

रोहित शर्मा के इस बंगले की एक और खासियत है। उनका ये बंगला 29वें फ्लोर पर है और उनके घर के अंदर से अरब सागर का शानदार नजारा भी दिखता है। वे जिस बिल्डिंग में रहते हैं उसमें कुल 53 फ्लोर बने हुए हैं। इस टॉवर को कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं।

रोहित शर्मा और रितिका सजदेह की मुलाकात युवराज सिंह के जरिए हुई थी। रितिका को युवराज की मुंह बोली राखी बहन भी कहा जाता है। 13 दिसंबर 2015 को दोनों की शादी हुई थी और उससे पहले 6 साल तक दोनों ने एक दूसरे को डेट किया था।

महज 36 रन पर सिमटी टीम, बनाया वर्ल्डकप का सबसे कम स्कोर, 17 गेंद में मैच खत्म कर ओमान ने रचा इतिहास

0

फिलहाल आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के क्वालीफायर-ए (ICC Men’s T20 World Cup Qualifier-A) के मैच खेले जा रहे हैं. इसी के तहत क्वालीफायर-ए के ग्रुप बी में फिलिपिंस (Philippines Cricket Team) और ओमान (Oman Cricket Team) के बीच मैच खेला गया.

मैच में ओमान की टीम ने इतिहास रच दिया. फिलिपिंस (Philippines Cricket Team) की टीम ओमान की टीम के बेबस नजर आई. मैच में ओमान की टीम ने फिलिपिंस (Philippines Cricket Team) की टीम को शिकस्त दी.

फिलिपिंस (Philippines Cricket Team) की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 15.2 ओवर में महज 36 रन पर सिमट गयी. फिलिपिंस (Philippines Cricket Team) टीम का कोई भी बल्लेबाज ओमान की गेंदबाजी के सामने दहाई के अंक को भी पार नहीं कर सका.

फिलिपिंस (Philippines Cricket Team) के कप्तान डेनियल स्मिथ ने सबसे अधिक 7 रन बनाये. ओमान की तरफ से खावर अली ने चार विकेट लिए. वहीं कलीमुल्लाह, फय्याज बट और आमिर कलीम ने दो-दो विकेट हासिल किये.

ओमान की टीम ने महज 17 गेंदों यानि 2.5 ओवरों में 37 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. ओमान के खुर्रम ने 12 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 33 रन बनाए.

PSL में धमाल मचा रहा है आजाद कश्मीर का गेंदबाज, बाबर जैसे भी रन के लिए तरसे, बने दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज

0

पाकिस्तान सुपर लीग में कई खिलाडी कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. जमान खान भी उन्ही में से एक हैं. न्यू मीरपुर सिटी के 20 वर्षीय गेंदबाज जमान PSL में छाए हुए हैं. आपको बता दें Mirpur officially known as New Mirpur City is the capital of Mirpur district located in Azad Kashmir, Pakistan.

मीरपुर आजाद कश्मीर का एक हिस्सा है. लाहौर कलंदर्स के गेंदबाज Zaman Khan ने 10 मैचों में 35.5 की औसत से 14 विकेट हासिल किये हैं. जमान खान ने बाबर आजम के सामने मेडन ओवर डालकर इतिहास रच दिया था.

जमान खान PSL में दो ओवर मेडन डालने वाले इकलौते गेंदबाज हैं. PSL में जमान खान का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/16 रहा है. 20 वर्षीय पेसर जमान खान का जन्म 10 सितंबर 2001 में मीरपुर में हुआ है. इस खिलाड़ी ने अब तक एक भी प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच या लिस्ट-ए मुकाबला नहीं खेला है

उनके करियर में अब तक सिर्फ 8 टी20 मैच शामिल हैं, जिसकी शुरुआत पिछले साल पाकिस्तान के नेशनल टी20 कप के दौरान हुई थी, जहां वो नॉर्दर्न स्क्वाड की तरफ से खेलने उतरे थे. उन्होंने 23 सितंबर 2021 को अपना पहला मैच खेला था.

पाकिस्तान सुपर लीग में जमान खान की तेज रफ्तार गेंदों ने फैंस का दिल जीता है. पाकिस्तान सुपर लीग सीजन 2022 में कई अहम मौकों पर अपनी टीम को जीत दिला सके हैं.

पाक दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, श्रीराम ने पाकिस्तान जाने से किया इनकार, जीता भारतीयों का दिल

0

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम 24 साल के लंबे इंतज़ार के बाद पाकिस्तान का दौरा करने के लिए तैयार है लेकिन इस दौरे पर जाने से पहले ही ऑस्ट्रेलिया को एक बहुत बड़ा झटका लग चुका है. पिछले 5 सालों में ऑस्ट्रेलियन टीम ने कई सफलताएं हासिल की और इन सफलताओं में उनके स्पिन बॉलिंग कोच श्रीधरन श्रीराम का योगदान कोई नहीं भूल सकता.

मगर ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर ये है कि श्रीराम ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो श्रीधरन श्रीराम के इनकार करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई मैनेजमेंट पाकिस्तान दौरे के लिए स्पिन बॉलिंग कोच तलाश रहा है. इस कड़ी में डैनियल विटोरी का नाम सबसे आगे चल रहा है.

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीराम के मना करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डैनियल विटोरी से संपर्क किया है. ये महान कीवी स्पिनर 2019 से 2021 के बीच बांग्लादेश का स्पिन गेंदबाजी कोच भी रह चुका है. ऐसे में अगर विटोरी पाकिस्तान जाने के लिए हामी भरते हैं तो यकीन मानिए श्रीराम की इससे बेहतर रिप्लेसमेंट नहीं हो सकती.

श्रीराम ने पाकिस्तान जाने से मना करके करोड़ों भारतीय दिल जीत लिए हैं और एक बार फिर से उन्होंने बता दिया है कि वो चाहे किसी भी देश में कुछ भी कर रहे हों लेकिन उनका दिल आज भी हिंदुस्तानी है. सोशल मीडिया पर फैंस श्रीराम की जमकर तारीफ कर रहे हैं और उन्हें सच्चा भारतीय कह रहे हैं.

रोहित के आते ही घट गया विराट का कद, चीफ सिलेक्टर ने बता दिया हिटमैन को नंबर-1 क्रिकेटर

0

भारतीय टीम के व्हाइट बॉल क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को अब टीम का रेड बॉल क्रिकेट में भी कप्तान बना दिया गया है. यानी रोहित शर्मा अब टेस्ट क्रिकेट में भी भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे. भारत और श्रीलंका के बीच फरवरी और मार्च में 3 मैचों की T20I सीरीज़ समेत 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ भी खेली जानी है. दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज़ हारने के बाद विराट कोहली ने भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद अब रोहित शर्मा को टीम का रेगुलर टेस्ट कप्तान बनाया गया है. ऐसे में टीम के चीफ सेलेक्टर ने रोहित को लेकर एक बड़ी बात कही है.

भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने रोहित शर्मा  को टेस्ट की कप्तानी सौंपे जाने के प्रशन पर बताया कि रोहित इस काम के लिए उनकी और सभी अन्य सेलेक्टर्स की पहली पसंद थे. इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने यह भी कहा कि रोहित शर्मा देश के नंबर वन क्रिकेटर हैं.

चेतन शर्मा ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, ‘ रोहित शर्मा कप्तानी के लिए सभी की पहली पसंद थे. वह देश के नंबर एक क्रिकेटर हैं और सबसे अहम बात यह है कि वह तीनों प्रारूप में खेल रहा हैं. महत्वपूर्ण यह है कि हम उनका वर्क लोड कैसे संभालते हैं. रोहित के कप्तान रहते हुए नए कप्तानों को तैयार किया जाएगा.’

रोहित शर्मा पहली बार भारतीय टीम की टेस्ट में कप्तानी करने जा रहे हैं. टेस्ट क्रिकेट में हिटमैन को बतौर कप्तान देखने के लिए दर्शक काफी ज़्यादा उत्साहित हैं. रोहित भारतीय टीम के 35वें टेस्ट कॅप्टन होंगे.

आपको बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली घरेलू T20I सीरीज़ और टेस्ट सीरीज़ के लिए भारतीय टीम में कुछ बड़े बदलाव देखें गए हैं. जहां T20 सीरीज़ के लिए विराट कोहली और ऋषभ पंत को आराम दिया गया है, वहीं टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान साहा और इशांत शर्मा जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है.

रोहित के आते ही घट गया विराट का कद, चीफ सिलेक्टर ने बता दिया हिटमैन को नंबर-1 क्रिकेटर

0

भारतीय टीम के व्हाइट बॉल क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को अब टीम का रेड बॉल क्रिकेट में भी कप्तान बना दिया गया है. यानी रोहित शर्मा अब टेस्ट क्रिकेट में भी भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे. भारत और श्रीलंका के बीच फरवरी और मार्च में 3 मैचों की T20I सीरीज़ समेत 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ भी खेली जानी है. दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज़ हारने के बाद विराट कोहली ने भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद अब रोहित शर्मा को टीम का रेगुलर टेस्ट कप्तान बनाया गया है. ऐसे में टीम के चीफ सेलेक्टर ने रोहित को लेकर एक बड़ी बात कही है.

भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने रोहित शर्मा  को टेस्ट की कप्तानी सौंपे जाने के प्रशन पर बताया कि रोहित इस काम के लिए उनकी और सभी अन्य सेलेक्टर्स की पहली पसंद थे. इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने यह भी कहा कि रोहित शर्मा देश के नंबर वन क्रिकेटर हैं.

चेतन शर्मा ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, ‘ रोहित शर्मा कप्तानी के लिए सभी की पहली पसंद थे. वह देश के नंबर एक क्रिकेटर हैं और सबसे अहम बात यह है कि वह तीनों प्रारूप में खेल रहा हैं. महत्वपूर्ण यह है कि हम उनका वर्क लोड कैसे संभालते हैं. रोहित के कप्तान रहते हुए नए कप्तानों को तैयार किया जाएगा.’

रोहित शर्मा पहली बार भारतीय टीम की टेस्ट में कप्तानी करने जा रहे हैं. टेस्ट क्रिकेट में हिटमैन को बतौर कप्तान देखने के लिए दर्शक काफी ज़्यादा उत्साहित हैं. रोहित भारतीय टीम के 35वें टेस्ट कॅप्टन होंगे.

आपको बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली घरेलू T20I सीरीज़ और टेस्ट सीरीज़ के लिए भारतीय टीम में कुछ बड़े बदलाव देखें गए हैं. जहां T20 सीरीज़ के लिए विराट कोहली और ऋषभ पंत को आराम दिया गया है, वहीं टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान साहा और इशांत शर्मा जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है.

PSL में पाकिस्तानी खिलाड़ी ने की घटिया हरकत, कैच छोड़ने पर साथी खिलाड़ी को मारा थप्पड़, VIDEO वायरल

0

पाकिस्तान सुपर लीग के एक मैच में लाहौर कलंदर्स के तेज गेंदबाज हारिस रउफ ने अपने साथी खिलाड़ी कामरान गुलाम को थप्‍पड़ मार दिया. गुलाम ने हारिस रउफ की गेंद पर पेशावर जाल्‍मी के सलामी बल्लेबाज हजरतुल्‍ला जजई का कैच छोड़ दिया था. हारिस इस बात से गुस्सा थे.

ओवर की आखिरी गेंद पर रउफ ने मोहम्‍मद हारिस को आउट किया. जब सभी खिलाड़ी जश्‍न मनाने आए तब रउफ ने अपना गुस्सा निकाला और कामरान को थप्‍पड़ जड़ दिया. कामरान ने इसके बाद कोई रिएक्शन नहीं दिया और मुस्‍कुराते हुए नजर आए. अब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

17वें ओवर में वहाब को गुलाम ने किया रन आउट
मैच के दौरान कामरान ने हारिस को अपने शानदार खेल से जवाब भी दिया. 17वें ओवर में पेशावर के कप्‍तान वहाब रियाज को उन्होंने रन आउट किया. विकेट लेने के बाद जब कामरान जश्न मना रहे थे तब रउफ ने उन्‍हें गले भी लगाया. अभी तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हारिस पर कार्यवाई नहीं की है.

सोहेल तनवीर और बेन कटिंग भी लड़े
पाकिस्तान सुपर लीग के एक और मैच के दौरान पाकिस्तान के तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बेन कटिंग के बीच जोरदार लड़ाई देखने को मिली थी. दोनों एक-दूसरे को अभद्र इशारा (मिडिल फिंगर) करते नजर आए. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. सोहेल तनवीर 2018 में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग के दौरान ऐसा ही अभद्र इशारा बेन कटिंग के लिए कर चुके हैं. बेन कटिंग ने सोहेल तनवीर को इसी का जवाब दिया.

पहले भी विवादों में रह चुके हैं हारिस
दो साल पहले बिग बैश लीग के दौरान पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रउफ ‘गला काट’ सेलिब्रेशन की वजह से विवादों में आ गए थे. रउफ हर बार विकेट लेने के बाद गला रेतने का एक्शन करते थे. इसे लेकर कई लोगों ने आपत्ति जताई थी. खुद BBL के ट्विटर हैंडल ने उनके जश्न का वीडियो शेयर करते हुए इसे क्रूर और असभ्य बताया था.

6666 जड़ शाहीन अफरीदी ने आखिरी गेंद पर मैच कराया टाई, महज 20 गेंद खेल उड़ाया गर्दा, सुपर ओवर में मिली हार

0

पाकिस्तान सुपर लीग 2022 के 30वें मैच में लाहौर कलंदर्स और पेशावर ज़ल्मी की टीम के बीच खेला गया. रोमांचक मैच में पेशावर ज़ल्मी की टीम ने सुपर ओवर में जीत हासिल की. पेशावर की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 7 विकेट पर 158 रन बनाए.

पेशावर जाल्मी की टीम की तरफ से शोएब मलिक ने 28 गेंद पर 32 रन की उपयोगी पारी खेली. मलिक की 32 रन की पारी के कारण ही पेशावर की टीम 20 ओवर में 158 रन बना पाने में सफल रही. जवाब में लाहौर कलंदर्स की टीम ने 20 ओवर में 158 रन बनाये.

लाहौर कलंदर्स की तरफ से कप्तान शाहीन अफरीदी ने 20 गेंद पर 2 चौके और 4 छक्के जड़ते हुए नाबाद 39 रन बनाये. शाहीन अफरीदी ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर मैच टाई कराया. हालाँकि टीम को सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा.

सुपर ओवर में कमाल की गेंदबाजी करने वाले वहाब रियाज को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया. सुपर ओवर में वहाब ने महज 5 रन खर्च किये.

वहीं मैच में पेशावर जल्मी के खिलाड़ी मोहम्मद हैरिस (Mohammad Haris) ने लाहौर कलंदर्स के बल्लेबाज कामरान गुलाम (Kamran Ghulam) का मुश्किल कैच लेकर धमाल मचा दिया है. सोशल मीडिया पर हैरिस के कैच की खूब तारीफ हो रही है.

जानिए कितनी संपत्ति के मालिक है सरफराज खान, खुद की कमाई से पिता को गिफ्ट की कार

0

सरफराज खान ने रणजी ट्रॉफी 2022 में पहले मैच में ही 275 रन की पारी खेली. सरफराज खान पिछले काफी मस्य से गजब की फॉर्म में हैं. सरफराज खान ने पिछले 11 पारियों में 1195 रन बना दिए हैं. हल ही में पूर्ण हुई आईपीएल नीलामी में सरफराज खान 20 लाख में बिके.

सरफराज खान ने पिछली 9 पारियों में 2 दोहरे शतक जबकि एक तिहरा शतक ठोका है. सरफराज खान मूल रुप से आजमगढ़ के सगड़ी तहसील क्षेत्र के वासूपार गांव निवासी है. सरफराज अपने पिता व कोच नौशाद खान और छोटे भाई मुशीर खान (अंडर-19 रणजी क्रिकेट कप्तान) के साथ क्रिकेट खेलते हैं.

सरफराज खान पांच साल की उम्र से ही अपने पिता नौशाद खान (पूर्व रणजी क्रिकेटर) को बचपन से क्रिकेट खेलते देखकर उन्हें आदर्श मानते हैं. सरफराज ने अपने पिता से ही क्रिकेट खेलने सीखा और प्लास्टिक की गेंद से क्रिकेट खेलना शुरू किए.

सरफराज खान मुंबई में रिजवी स्कूल की तरफ से क्रिकेट खेलते हुए उन्होंने 439 रन बनाये थे. मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान की नेट वर्थ $20 Million है. 2014 में आरसीबी ने सरफराज को 50 लाख की बोली लगाकर खरीदा था.

सरफराज अपने पिता से बहुत प्रभावित है और उनका काफी ध्‍यान भी रखते है यही कारण है कि उन्‍होंने अपने पिता के लिए एक कार खरीदी है. सरफराज खान भारत की अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम में खेल चुके है.

Ranji में नहीं मिला खेलने का मौका तो तीनों बच्चों को बनाया क्रिकेटर, आज मचा  रहे धमाल | Sarfaraz Khan Family When Father Naushad Khan fulfills his dream  through all 3 sonsइस दौरान भी उन्‍होंने अपने खेल से सभी को चकित कर दिया था. सरफराज ने टूर्नामेंट में सबसे अधिक सात अर्धशतक लगाए थे.