Home Blog Page 495

हूर की परी जैसी दिखती हैं इन भारतीय क्रिकेटर्स की गर्लफ्रेंड, कोई है एक्ट्रेस तो कोई है डिजाइनर

0

भारत में क्रिकेट ऐसा खेल है जिसे सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। साथ ही, हर किसी का अपना फेवरेट क्रिकेटर भी है जिनके फैंस उनके लाइफ से जुड़ी हर चीज के बारे में जानने को उत्सुक रहते हैं। कई भारतीय क्रिकेटर्स ऐसे हैं जिनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। आपको बता दें कि सिर्फ ये क्रिकेटर्स ही नहीं बल्कि इनकी गर्लफ्रेंड्स भी किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है। ऐसे में हम आज आपको भारतीय क्रिकेटर्स की गर्लफ्रेंड्स के बार में बताएंगे, जो कि खुद भी काफी फेमस है।

जया भारद्वाज-दीपक चाहर

आईपीएल मेगा ऑक्शन में 14 करोड़ में बिकने वाले दीपक चाहर की गर्लफ्रेंड का नाम जया भारद्वाज हैं। दीपक ने पिछले साल आईपीएल मैच के बाद जया को स्टेडियम में ही प्रपोज किया था। जया एक प्राइवेट कंपनी में काम करती हैं और उनके भाई सिद्धार्थ भारद्वाज बिग बॉस का हिस्सा रहे हैं। कहा जा रहा है कि दीपक और जया इस साल शायद शादी कर सकतें हैं।

ईशा नेगी- ऋषभ पंत

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और उनकी गर्लफ्रेंड ईशा नेगी के बारे में सभी को पता है। ईशा और ऋषभ दोनों उत्तराखंड के रहने वाले हैं। ईशा ने देहरादून के कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल से अपनी शुरुआती पढ़ाई की है। इसके बाद एमिटी यूनिवर्सिटी से बीए इंग्लिश ऑनर्स किया है। वह एक एंटरप्रेनॉर और इंटीरियर डेकोर डिजाइनर हैं। ईशा फैशन और साहित्य में अच्छी खासी रुचि रखती हैं।

प्राची सिंह- पृथ्वी शॉ

भारत को अपनी कप्तानी में 2018 अंडर-19 विश्व कप जिताने वाले पृथ्वी शॉ अभिनेत्री प्राची सिंह को डेट कर रहे हैं। प्राची ने उड़ान टीवी सीरियल से अपनी पहचान बनाई है। हालांकि, पृथ्वी और प्राची ने कभी भी अपने रिश्ते के बारे में बात नहीं की है। इन दोनों को कभी साथ में भी नहीं देखा गया है। इन दोनों ने सोशल मीडिया में जरूर एक दूसरे की फोटो और वीडियो शेयर किए हैं। प्राची बेली डांस में महारत रखती हैं और उनके डांस वीडियो फैंस को खासे पसंद आते हैं।

अदिति हुंडिया-ईशान किशन

ईशान किशन की गर्लफ्रेंड अदिति हुंडिया राजस्थान के जयपुर की रहने वाली हैं। वह 2016 में मिस राजस्थान प्रतियोगिता में शामिल हुई थीं। इस प्रतियोगिता में वह दूसरे नबंर पर रही थीं। 2017 में उन्होंने फेमिना मिस इंडिया राजस्थान का खिताब जीता। इसी साल एफबीबी कलर्स फेमिना मिस इंडिया में अदिति टॉप-15 कंटेस्टेंट में शामिल थीं। उन्होंने 2018 में मिस सुपरनेचुरल का खिताब भी जीता था। ईशान और अदिति लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। अदिति पहली बार आईपीएल 2019 फाइनल के दौरान चर्चा में आई थीं।

ईशानी-राहुल चाहर

आइपीएल से फ़ेमस हुए राहुल चाहर आजकल किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं और वो काफी समय से अपनी गर्लफ्रेंड ईशानी को डेट कर रहे हैं। राहुल चाहर क्रिकेट के मैदान के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और वो अक्सर अपनी गर्लफ्रेंड ईशानी के साथ तस्वीरें साझा करते रहते हैं। हैरानी की बात ये है की राहुल ने 20 साल की उम्र में साल 2019 में सगाई की थी। राहुल की मंगेतर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है क्योंकि वह सोशल मीडिया पर इतना नही रहती।

उमरान मलिक की कातिलाना गेंदबाजी, युसूफ व करुण नायर ने मचाया तहलका, अब्दुल समद ने फेंकी जादुई गेंद

0

भारत में रणजी ट्रॉफी के दुसरे राउंड के मैच खेले जा रहे है. इसी के तहत आज जम्मू कश्मीर और कर्नाटक के मध्य मैच शुरू हुआ. मैच में करुण नायर ने शतक जड़ा जबकि उमरान मलिक ने शानदार गेंदबाजी की. पहले दिन की समाप्ति पर कश्मीर की टीम फ्रंटफूट पर है.

करुण नायर ने रणजी ट्रॉफी में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ शानदार शतक जड़ा. आईआईटी चेमप्लास्ट में खेले गए मैच में करुण नायर ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक नाबाद 152 रन बना लिए हैं. कश्मीर के विरुद्ध करुण नायर ने फर्स्ट क्लास करियर का 15वां शतक जड़ा.

अपनी शतकीय पारी में नायर ने 21 चौके और एक छक्का लगाया. बता दें करुण नायर ने कर्नाटक के लिए पूरे चार साल बाद शतक ठोका है. जम्मू कश्मीर के विरुद्ध कर्नाटक की टीम मुश्किल में थी. टीम के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल, मनीष पांडे, बी शरत, सिद्धार्थ जैसे बल्लेबाज फेल हो गए.

कश्मीर के विरुद्ध खेल खत्म होने तक कर्नाटक ने 8 विकेट पर 268 रन बना लिए थे. जम्मू-कश्मीर के लिए तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने शानदार गेंदबाजी की.

कश्मीर की तरफ से उमरान ने 35 रन देकर २ विकेट जबकि मुज्तुबा युसूफ ने 44 रन देकर 2 विकेट अर्जित किये. वहीं अब्दुल समद ने गेंदबाजी में जौहर दिखाते हुए एक विकेट चटकाया.

PSL में गर्दा उड़ा रहा है ये पाकिस्तानी बल्लेबाज, 11 मैचों में 8 अर्धशतक लगाए, बाबर के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया

0

लाहौर कलंदर्स के इस विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ने इस सीजन में 11 पारियां खेलीं और सिर्फ 3 बार ही 50 से कम का स्कोर बनाया. क्वालिफायर में भी उन्होंने ताबड़तोड़ पारी खेली, लेकिन फिर भी टीम को हार से नहीं बचा पाए.

पाकिस्तान सुपर लीग 2022 सीजन में अगर किसी एक बल्लेबाज का जलवा रहा, तो वो हैं पाकिस्तान के विस्फोटक ओपनर फखर जमां. लाहौर कलंदर्स के इस बल्लेबाज ने पाकिस्तान सुपर लीग के एक सीजन में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इस बल्लेबाज ने पूरे टूर्नामेंट की तरह पहले क्वालिफायर में भी मुल्तान सुल्तान्स के खिलाफ तूफानी पारी खेल डाली.

बाएं हाथ के बल्लेबाज फखर ने बुधवार 23 फरवरी को मुल्तान सुल्तान्स के खिलाफ 45 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी के साथ ही फखर ने पीएसएल इतिहास में एक सीजन में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड बना लिया है. फखर ने कराची किंग्स के कप्तान बाबर आजम के 554 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए 584 रन बना लिए.

इस सीजन में तूफानी पारियां खेल रहे फखर ने 11 पारियों में ये 584 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 8 बार 50 से ज्यादा (1 शतक, 7 अर्धशतक) के स्कोर बनाए, जो एक नया रिकॉर्ड है. उन्होंने इस दौरान 53 चौके और 20 छक्के ठोके हैं. उनका औसत 53 का है, जबकि स्ट्राइक रेट भी 155 का है. उनके बाद दूसरे नंबर पर मुल्तान सुल्तान्स के कप्तान मोहम्मद रिजवान हैं, जिनके 532 रन हैं.

फखर जमां ने मुल्तान के खिलाफ क्वालिफायर में अपनी जबरदस्त पारी के दौरान इमरान ताहिर के ओवर में लगातार 3 छक्के भी ठोके. हालांकि, उसके बावजूद वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. मौजूदा चैंपियन मुल्तान ने लाहौर को 35 रनों से हराकर लगातार दूसरे साल फाइनल में अपनी जगह बनाई है. वहीं लाहौर के लिए उम्मीद बाकी है. वह अब इस्लामाबाद युनाइटेड और पेशावर जाल्मी के बीच होने वाले एलिमिनेटर के विजेता से भिड़ेगा.

भारत को मिला ब्रैडमैन जैसा खतरनाक बल्लेबाज, 224 के औसत से बना रहा है रन, 5 मैचों में ठोकी तीन डबल सेंचुरी

0

रणजी ट्रॉफी को भारतीय क्रिकेट की रीढ़ की हड्डी कहा जाता है, क्योंकि रेड बॉल वाले टूर्नामेंट के जरिए ही आप भारत की टेस्ट टीम में जगह बना सकते हैं. इस टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन करने के बाद ही आपको भारत की टीम में जगह मिल पाती है और मौजूदा समय में भारतीय टीम में जगह बनाने की दावेदारी कई बल्लेबाज और गेंदबाज ठोक रहे हैं. उन्हीं में एक नाम मुंबई के लिए खेल रहे सरफराज खान का है, जिन्होंने रणजी ट्रॉफी की पिछली 9 पारियों में विपक्षी टीमों पर हमला बोलने का काम किया है.

सरफराज खान की रणजी ट्रॉफी की पिछली 9 पारियों पर नजर डालें तो इसमें उन्होंने एक तिहरा शतक, दो दोहरे शतक समेत तीन शतक ठोके हैं. यहां तक कि मौजूदा समय में वे सौराष्ट्र की टीम के खिलाफ खेल रहे हैं और उसमें दोहरा शतक जड़ चुके हैं. सौराष्ट्र की टीम के पास जयदेव उनादकट, चेतन सकारिया और चिराज जानी जैसे गेंदबाज हैं. बावजूद इसके सरफराज खान लगातार रन बना रहे हैं. यहां तक कि वे ऐसे समय पर बल्लेबाजी करने उतरे थे, जब टीम को एक साझेदारी की जरूरत थी.Twitter Reacts As Sarfaraz Khan Smashes Double Century For Mumbai

सरफराज खान ने रणजी ट्रॉफी के 2021-22 के सीजन का आगाज दमदार अंदाज में किया. मैच के पहले दिन उन्होंने शतक जड़ा और दूसरे दिन उसे दोहरे शतक में तब्दील कर दिया. वे पिछली 9 पारियों में सिर्फ 3 बार 50 से कम के स्कोर पर आउट हुए हैं. उन्होंने 345 गेंदों में 23 चौके और 4 छक्कों की मदद से अपने फर्स्ट क्लास करियर का दूसरा दोहरा शतक पूरा किया. सरफराज खान ने 377 गेंदों में 61.54 के स्ट्राइकरेट से 26 चौके और 5 छक्कों की मदद से 232 रन बना लिए हैं.

दर्शकों की डिमांड पर लगाता है छक्के, भारत को मिल गया दूसरा सलीम दुर्रानी, टेस्ट में जड़ा धमाकेदार शतक

0

अपने ज़माने में सलीम दुर्रानी भारत के सबसे अच्छे ऑलराउंडर माने जाते थे. लेकिन दुर्रानी इसलिए मशहूर थे क्योंकि वो दर्शकों की मांग पर छक्का लगाया करते थे.

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले अब्दुल समद को भी टीम इंडिया का दूसरा सलीम दुर्रानी माना जाता है. समद ने रणजी ट्रॉफी में शनिवार (19 फरवरी) को धमाकेदार शतक लगाया. उन्होंने जम्मू-कश्मीर की ओर खेलते हुए पुडुचेरी के खिलाफ 68 गेंदों पर ही शतक जड़ दिया.

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले अब्दुल समद ने रणजी ट्रॉफी में शनिवार (19 फरवरी) को धमाकेदार शतक लगाया. उन्होंने जम्मू-कश्मीर की ओर खेलते हुए पुडुचेरी के खिलाफ 68 गेंदों पर ही शतक जड़ दिया. यह रणजी इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक है. ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के बावजूद समद रणजी में ऋषभ पंत का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए.

भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज पंत के नाम रणजी इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. पंत ने 2016 में झारखंड के खिलाफ 48 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था. उन्होंने दिल्ली की ओर से खेलते हुए 67 गेंदों पर 135 रनों की पारी खेली थी. तब पंत ने अपनी पारी में आठ चौके और 14 छक्के लगाए थे.

समद ने 132.05 की स्ट्राइक रेट से बनाए रन
समद ने 78 गेंद की अपनी पारी में 103 रन बनाए. उन्होंने 19 चौके और दो छक्के लगाए. समद का स्ट्राइक रेट 132.05 का रहा है. उनके अलावा टीम के लिए कामरान इकबाल ने 96, जतिन वाधवान ने 69, शुभमन पुंडीर ने 51, आबिद मुश्ताक ने 40 और परवेज रसूल ने 31 रन बनाए. जम्मू-कश्मीर की टीम ने पहली पारी में 426 रन बनाए. पुडुचेरी के लिए सागर त्रिवेदी ने पांच विकेट लिए. पुडुचेरी ने पहली पारी में 343 रन बनाए थे.

सनराइजर्स ने चार करोड़ में किया था समद को रिटेन
समद को सनराइजर्स हैदराबाद ने चार करोड़ रुपये में रिटेन किया था. उनके अलावा टीम ने उमरान मलिक और केन विलियमसन को भी रिटेन किया था. समद ने 29 सितंबर 2020 को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल में डेब्यू किया था. वे सनराइजर्स के लिए अब तक दो सीजन में खेल चुके हैं. इस दौरान 23 मैच की 18 पारियों में 15.86 की औसत से 222 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 146.05 का रहा है.

हसन-हुसैन के तूफ़ान में उड़ा अफगानिस्तान, बांग्लादेश ने जीता पहला वनडे, टूटा धोनी-जडेजा का रिकॉर्ड

0

अफगानिस्तान और बांग्लादेश के मध्य वनडे सीरीज का आगाज हो गया है. सीरीज के पहले मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम 49.1 ओवर में 215 रनों पर सिमट गई.

अफगानिस्तान की तरफ से नजीबुल्लाह ने सबसे ज्यादा 67 रनों का योगदान दिया. बांग्लादेश की तरफ से मुस्तफिजुर रहमान ने तीन विकेट लिए, जबकि तस्किन अहमद, शाकिब अल हसन और शोरिफुल इस्लाम ने दो-दो विकेट अर्जित किये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही.

बांग्लादेश के लिए पारी का आगाज तमीम इकबाल और लिटन दास ने किया. दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 13 रन जोड़े ही थे. लिटन अफगानी गेंदबाज फारूकी का पहला शिकार बने.

फारूकी ने इसी ओवर में तमीम इकबाल को भी चलता कर बांग्लादेश को बैकफुट पर ढकेल दिया.

अपने अगले ओवर में फारूकी ने मुशफिकुर रहीम और यासिर अली का विकेट निकालकर बांग्लादेश को दो झटके दिए. फारुकी के सामने बांग्लादेश की टीम ने 30 रनों से पहले ही पांच विकेट गंवा दिए. आपको बता दें फारुकी को हैदराबाद की टीम ने 20 लाख रूपये में खरीदकर टीम से जोड़ा है.

बांग्लादेश की टीम ने शुरुआती झटकों से उभरते हुए लक्ष्य को 49वें ओवर में हासिल कर लिया. बांग्लादेश की तरफ से आफिफ हुसैन 93 रन जबकि मेहंदी हसन 81 रन बनाकर नाबाद रहे.

20 लाख में हैदराबाद ने खरीदा जहीर से भी तगड़ा गेंदबाज, अब WWWW लेकर मचाई तबाही

0

अफगानिस्तान और बांग्लादेश के मध्य वनडे सीरीज का आगाज हो गया है. सीरीज के पहले मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम 49.1 ओवर में 215 रनों पर सिमट गई.

अफगानिस्तान की तरफ से नजीबुल्लाह ने सबसे ज्यादा 67 रनों का योगदान दिया. बांग्लादेश की तरफ से मुस्तफिजुर रहमान ने तीन विकेट लिए, जबकि तस्किन अहमद, शाकिब अल हसन और शोरिफुल इस्लाम ने दो-दो विकेट अर्जित किये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही.

बांग्लादेश के लिए पारी का आगाज तमीम इकबाल और लिटन दास ने किया. दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 13 रन जोड़े ही थे. लिटन अफगानी गेंदबाज फारूकी का पहला शिकार बने. फारूकी ने इसी ओवर में तमीम इकबाल को भी चलता कर बांग्लादेश को बैकफुट पर ढकेल दिया.

अपने अगले ओवर में फारूकी ने मुशफिकुर रहीम और यासिर अली का विकेट निकालकर बांग्लादेश को दो झटके दिए. फारुकी के सामने बांग्लादेश की टीम ने 30 रनों से पहले ही पांच विकेट गंवा दिए. आपको बता दें फारुकी को हैदराबाद की टीम ने 20 लाख रूपये में खरीदकर टीम से जोड़ा है.

पिता की क’ब्र खोदते हुए शमी की तस्वीर आई सामने, कहा था- मुश्किल होता है जब इंसान अपने वालिद की कब्र…

0

क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने 5 साल पहले अपने फेसबुक पर एक तस्वीर शेयर की थी. तस्वीर शेयर करते वक्त वह काफी भावुक दिखे थे. तस्वीर में शमी अपने पिता की क,ब्र खोद रहे हैं. शमी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि ‘वह लम्हा बहुत मुश्किल होता है जब भी कोई अपने वालिद की क’ब्र खोदता या बनाता है.

आपको बता दें कि जनवरी 2017 में टीम इंडिया के गेंदबाज मोहम्मद शमी के पिता का निधन हो गया था. मोहम्मद शमी के पिता को हार्टअटैक आया था. जिसके बाद से ही वह गुड़गांव के अस्पताल में भर्ती थे. शमी उस समय भारतीय टीम का हिस्सा थे.

पिता की खबर सुनकर इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 मैच से पहले ही वे वापस लौट आये थे. शमी का क्रिकेट करियर अभी तक बहुत ही शानदार रहा है. शमी अकसर अपनी कोई न कोई तस्वीर फैन्स के साथ साझा करते रहते हैं. शमी अब आईपीएल में खेलते हुए दिखाई देंगे. मोहम्मद शमी को अपनी नई आईपीएल टीम मिल गई है.

मोहम्मद शमी आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए दिखेंगे. इससे पहले वे आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे थे. गुजरात टाइटंस की टीम ने 6.25 करोड़ की बोली लगाकर मोहम्मद शमी को अपनी टीम में शामिल कर लिया. गुजराज टाइटंस के अलावा मोहम्मद शमी पर कई और टीमों ने भी बोली लगाई.

हालाँकि ज्यादा कीमत देने के कारण अब वे गुजरात टीम का हिस्सा होंगे. शमी ने आईपीएल 2021 में ठीकठाक प्रदर्शन भी किया था. टीम इंडिया के गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अब तक आईपीएल में 79 मैच खेले हैं. इस दौरान मोहम्मद शमी ने 79 विकेट ही अपने नाम किए हैं.

साढ़े 12 करोड़ की घड़ी और सवा 6 करोड़ की अंगूठी, देखें क्रिस्टियानो रोनाल्डो-जॉर्जिना रोड्रिग्ज जीते हैं आलीशान जीवन

0

क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) को महंगी गाड़ियों का नहीं, बल्कि महंगी घड़ियों और महंगे गहनों का भी बहुत शौक है। ब्रिटिश वेबसाइट द सन की खबर के मुताबिक, दुनिया का यह दिग्गज फुटबॉलर 12 करोड़ से भी महंगी घड़ी का मालिक है। वहीं, उनकी गर्लफ्रेंड और पार्टनर जॉर्जिना रोड्रिगेज के पास 27 करोड़ से भी ज्यादा कीमत का हीरे का एक सेट है।

मूल्यवान वस्तुओं की कीमत

खबर के मुताबिक, जॉर्जिना रोड्रिगेज (Georgina Rodriguez) और क्रिस्टियानो रोनाल्डो की Lavish Lifestyle (विलासितापूर्ण जीवनशैली) को नेटफ्लिक्स (Netflix) के शो आई एम जॉर्जिना (I Am Georgina) में दिखाया गया है। स्टीवन स्टोन ज्वैलर्स (Steven Stone Jewellers) ने उनके संग्रह की सबसे मूल्यवान वस्तुओं की कीमत निकाली है।

इन वस्तुओं में रोनाल्डो और जॉर्जिना की Engagement Ring (सगाई की अंगूठियां) से लेकर उनकी शानदार फ्रैंक मुलर वॉच तक शामिल हैं। रोनाल्डो की फ्रैंक मुलर घड़ी की कीमत 12 लाख पौंड (करीब 12.23 करोड़ रुपए) हैं। वहीं, सगाई की अंगूठियों की कीमत 6 लाख पौंड (करीब 6.11 करोड़ रुपए) है।

महंगी चीजें

स्टोन का मानना है कि इन सबकी कीमत कुल 55 लाख पौंड (56.05 करोड़ रुपए) है। 37 साल के पुर्तगाली स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो दुनिया के सबसे अमीर फुटबॉलर हैं। उन्हें भी जेवरात को शौक है। वह हीरे के जो स्टड ईयररिंग्स पहनते हैं उसकी कीमत 15,000 पौंड (करीब 15.30 लाख रुपए) है। हाल के वर्षों में उनका घड़ियों के प्रति काफी शौक देखा गया है।

अंगूठी की कीमत

28 साल की जॉर्जिना रोड्रिगेज सोशल मीडिया पर अक्सर अपने आभूषणों की चमक बिखेरती रहती हैं। नेटफिल्क्स के शो के प्रोमो में उन्होंने डायमंड का एक सेट पहना हुआ है, जिसमें एक शानदार हार, ड्रॉप इयररिंग्स और अंगूठी शामिल है। इसकी कीमत 2.7 लाख पौंड (करीब 27.52 करोड़ रुपए) है।

इसके अलावा जॉर्जिना ने नीलम जड़ित एक और अंगूठी पहने हुई है। जिसकी कीमत 750,000 पौंड (करीब 7.64 करोड़ रुपए) बताई जाती है। साल 2021 में रोनाल्डो ने सगाई में जॉर्जिना को जो अंगूठी उपहार में दी थी, उसकी कीमत 600,000 पौंड (करीब 6.12 करोड़ रुपए) थी।

25,000 पौंड की ईयररिंग्स

पिछले साल कान फिल्म समारोह में, रोड्रिगेज को 25,000 पौंड (करीब रुपए) कीमत वाले ईयररिंग्स पहने हुए देखा गया था। ईयररिंग्स के अलावा उन्हें तर्जनी अंगुली में 10 कैरेट मार्कीज हीरे की अंगूठी पहने देखा जा सकता है।

108,000 पौंड  का भुगतान

उस अंगूठी के बारे में स्टोन का कहना है कि वह 200,000 पौंड (करीब 2.04 करोड़ रुपए) तक की हो सकती है। जॉर्जिना के हीरे सबसे अच्छे दोस्त हैं। यह सुनकर आश्चर्य नहीं होना चाहिए कि उन्होंने लुई वुइटन जूलरी केस के लिए 108,000 पौंड (करीब 1.1 करोड़ रुपए) का भुगतान भी किया था।

हिजाब विवाद पर आया मोहम्मद शमी का बयान, पीएम मोदी और भारतीय सेना को लेकर कही ये बात

0

आमतौर पर बहुत शांत रहने वाले मोहम्मद शमी ने एक चैनल को दिए साक्षात्कार में अलग-अलग मुद्दों पर खुलकर बातचीत की. उन्होने उन्होंने राजनीति, सामाजिक काम और भारतीय सेना से लेकर हिजाब को लेकर उठे ताजा विवाद पर भी अपनी राय रखी है.

नवभारत को दिए इंटरव्यू में शमी ने भारतीय सेना और प्रधानमत्री मोदी की तारीफ की है. उन्होने कहा है कि माइनेस डिग्री तापमान में डटे रहने वाले हमारे फौजियों को सलाम है. उन्होने खुद भी फौज में जाकर सेवा करने की इच्छा जताई है. इसके शमी ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा है कि वह जब टीम के बारे में बोलते हैं तो गर्व महसूस होता है.

हिजाब विवाद पर कही ये बात
शमी ने हिजाब विवाद के सवाल पर कहा कि ”मैं किसी विवाद में नहीं जाना चाहता लेकिन, कपड़े और संस्कृति का हर परिवार को पता होता है. वो अपने हिसाब से मैनेज होना चाहिए, किस कल्चर में रखना है वो गार्जियन को देखना चाहिए. इंडिया में बहुत कल्चर हैं, लैंग्वेज बहुत अलग-अलग हैं, गार्जियन को गाइड करना चाहिए. बच्चों को ये सब बताने का फायदा नहीं, बच्चों को गतिविधि में डालो, मैंने कभी बच्चे को धार्मिक नजरिए से बड़ा करने का नहीं सोचा, उसे गतिविधि में लाओ, संस्कृति में लाओ, देश की संस्कृति सिखाओ, धार्मिक चीज पर लड़ाई होना बेकार है, बच्चों को लोगों के सामने अच्छी बातें करनी चाहिए”.

कप्तानी पर क्या बोले
शमी ने भारतीय टीम की कप्तानी के सवाल पर कहा कि ”एक दिन नेक्स्ट कैप्टन आना ही था, रूटीन होता है, कभी न कभी रोहित को आना था, रोहित बहुत अच्छा कप्तान है. विराट की कप्तानी में हर जगह अच्छा किया, लेकिन कोई न कोई अगला कप्तान आना ही था”.