साढ़े 12 करोड़ की घड़ी और सवा 6 करोड़ की अंगूठी, देखें क्रिस्टियानो रोनाल्डो-जॉर्जिना रोड्रिग्ज जीते हैं आलीशान जीवन

क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) को महंगी गाड़ियों का नहीं, बल्कि महंगी घड़ियों और महंगे गहनों का भी बहुत शौक है। ब्रिटिश वेबसाइट द सन की खबर के मुताबिक, दुनिया का यह दिग्गज फुटबॉलर 12 करोड़ से भी महंगी घड़ी का मालिक है। वहीं, उनकी गर्लफ्रेंड और पार्टनर जॉर्जिना रोड्रिगेज के पास 27 करोड़ से भी ज्यादा कीमत का हीरे का एक सेट है।

मूल्यवान वस्तुओं की कीमत

खबर के मुताबिक, जॉर्जिना रोड्रिगेज (Georgina Rodriguez) और क्रिस्टियानो रोनाल्डो की Lavish Lifestyle (विलासितापूर्ण जीवनशैली) को नेटफ्लिक्स (Netflix) के शो आई एम जॉर्जिना (I Am Georgina) में दिखाया गया है। स्टीवन स्टोन ज्वैलर्स (Steven Stone Jewellers) ने उनके संग्रह की सबसे मूल्यवान वस्तुओं की कीमत निकाली है।

इन वस्तुओं में रोनाल्डो और जॉर्जिना की Engagement Ring (सगाई की अंगूठियां) से लेकर उनकी शानदार फ्रैंक मुलर वॉच तक शामिल हैं। रोनाल्डो की फ्रैंक मुलर घड़ी की कीमत 12 लाख पौंड (करीब 12.23 करोड़ रुपए) हैं। वहीं, सगाई की अंगूठियों की कीमत 6 लाख पौंड (करीब 6.11 करोड़ रुपए) है।

महंगी चीजें

स्टोन का मानना है कि इन सबकी कीमत कुल 55 लाख पौंड (56.05 करोड़ रुपए) है। 37 साल के पुर्तगाली स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो दुनिया के सबसे अमीर फुटबॉलर हैं। उन्हें भी जेवरात को शौक है। वह हीरे के जो स्टड ईयररिंग्स पहनते हैं उसकी कीमत 15,000 पौंड (करीब 15.30 लाख रुपए) है। हाल के वर्षों में उनका घड़ियों के प्रति काफी शौक देखा गया है।

अंगूठी की कीमत

28 साल की जॉर्जिना रोड्रिगेज सोशल मीडिया पर अक्सर अपने आभूषणों की चमक बिखेरती रहती हैं। नेटफिल्क्स के शो के प्रोमो में उन्होंने डायमंड का एक सेट पहना हुआ है, जिसमें एक शानदार हार, ड्रॉप इयररिंग्स और अंगूठी शामिल है। इसकी कीमत 2.7 लाख पौंड (करीब 27.52 करोड़ रुपए) है।

इसके अलावा जॉर्जिना ने नीलम जड़ित एक और अंगूठी पहने हुई है। जिसकी कीमत 750,000 पौंड (करीब 7.64 करोड़ रुपए) बताई जाती है। साल 2021 में रोनाल्डो ने सगाई में जॉर्जिना को जो अंगूठी उपहार में दी थी, उसकी कीमत 600,000 पौंड (करीब 6.12 करोड़ रुपए) थी।

25,000 पौंड की ईयररिंग्स

पिछले साल कान फिल्म समारोह में, रोड्रिगेज को 25,000 पौंड (करीब रुपए) कीमत वाले ईयररिंग्स पहने हुए देखा गया था। ईयररिंग्स के अलावा उन्हें तर्जनी अंगुली में 10 कैरेट मार्कीज हीरे की अंगूठी पहने देखा जा सकता है।

108,000 पौंड  का भुगतान

उस अंगूठी के बारे में स्टोन का कहना है कि वह 200,000 पौंड (करीब 2.04 करोड़ रुपए) तक की हो सकती है। जॉर्जिना के हीरे सबसे अच्छे दोस्त हैं। यह सुनकर आश्चर्य नहीं होना चाहिए कि उन्होंने लुई वुइटन जूलरी केस के लिए 108,000 पौंड (करीब 1.1 करोड़ रुपए) का भुगतान भी किया था।

Leave a Comment