Home Blog Page 489

अब मचेगा गदर, IPL 2022 का पूरा कार्यक्रम हुआ घोषित, जानें कब और कहाँ खेले जायेंगे मैच

0

आईपीएल फैन्स के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. आईपीएल 2022 (IPL 2022) का कार्यक्रम घोषित होने की खबरें सामने आई है. आपको बता दें प्लेऑफ़ राउंड से पहले आईपीएल 2022 में कुल 70 मैच खेले जाएंगे. आईपीएल 2022 (IPL 2022) टूर्नामेंट की शुरुआत 26 मार्च को होगी.

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और केकेआर (KKR) के मध्य खेला जाएगा. आईपीएल 2022 (IPL 2022) का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में शनिवार और रविवार को 12 डबल हेडर मैच रखे गए हैं. आईपीएल 2022 (IPL 2022) टूर्नामेंट के चार मैच मुंबई के तीन अलग-अलग स्टेडियमों में खेले जाएंगे.

वहीं इसके बाद पांचवां मुकाबला पुणे में खेला जाएगा. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में दिन के मुकाबले दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर शुरू होंगे.

https://twitter.com/sportstigerapp/status/1500457441619705859

वहीँ आईपीएल 2022 (IPL 2022) में रात के मैच शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होंगे. आईपीएल की तरफ से भी कार्यक्रम के बारे में पुष्टि की गई है लेकिन इसके ग्राफिक्स पहले ही मीडिया में आ गए.

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला जाएगा. आपको बता दें चेन्नई सुपरकिंग्स पिछले साल खिताबी जीत दर्ज करने वाली टीम है. ऐसे में चेन्नई के लिए खिताब की रक्षा करने की चुनौती रहेगी. महेंद्र सिंह धोनी धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स व मुंबई के ऊपर नजरें रहेंगी.

इस बार आई दो नई टीमों का प्रदर्शन भी देखने लायक रहेगा. फैन्स आईपीएल 2022 (IPL 2022) को लेकर खासे उत्साहित हैं. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के अलावा ब्रेबोर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में मैच होंगे. इसके अलावा आईपीएल 2022 (IPL 2022) के कुछ मैच पुणे में भी खेले जायेगे.

शमी-जडेजा के तूफ़ान में उड़ा लंका, 300वें टेस्ट में पारी व 222 रनों से हारा, हिटमैन रोहित ने रचा इतिहास

0

टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए सीरीज (IND vs SL) का पहला टेस्ट मैच अपने नाम किया. मोहाली टेस्ट (IND vs SL) में भारतीय टीम ने श्रीलंका को एक पारी और 222 रन के विशाल अंतर से शिकस्त दी.

फॉलोऑन खेलते हुए श्रीलंका की दूसरी पारी 178 रन पर सिमट गयी. इससे पहले मैच में भारत ने अपनी पहली पारी में 574/8 का स्कोर बनाया. वहीं श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 174 रन पाई थी. पहली पारी में 174 रन पर सिमटने के बाद श्रीलंका को फॉलोओन मिला.

फॉलोऑन खेलने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत खराब रही और लाहिरू थिरिमाने को रविचंद्रन अश्विन ने खाता खोलने का भी मौका नहीं दिया. टीम इंडिया के गेंदबाज नियमित अंतराल पर विकेट हासिल करते रहे. श्रीलंका की टीम का तीसरा विकेट 45 के स्कोर पर गिरा.

मोहम्मद शमी ने दिमुथ करुणारत्ने को 27 रन के निजी स्कोर पर आउट किया. इसके बाद जडेजा और अश्विन ने श्रीलंकाई पारी को समेटने में ज्यादा समय नहीं लिया. श्रीलंका के निरोशन डिकवेला ने टिकने का प्रयास किया और 51 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे.

श्रीलंका का आखिरी विकेट लाहिरू कुमार (4) के रूप में गिरा. इस तरह पूरी टीम 174 रन बनाकर आउट हो गयी. भारत के लिए शमी ने दो विकेट जबकि अश्विन और जडेजा ने 4-4 विकेट हासिल किये.

टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 107 रन से रौंदा, वर्ल्डकप में मिली ऐतिहासिक जीत, ये बना विमेन ऑफ़ द मैच

0

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 (ICC Women’s ODI World Cup 2022) का चौथा मैच भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 107 रन से शिकस्त दी।

मैच (ICC Women’s ODI World Cup 2022) में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 244/7 का स्कोर बनाया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 43 ओवर में 137 के स्कोर पर सिमट गयी। पूजा को कच में शानदार पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

मैच में टॉस जीतकर भारतीय कप्तान मिताली राज ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालाँकि टीम इंडिया का यह फैसला गलत साबित हुआ और शैफाली वर्मा बिना खाता खोले ही आउट हो गईं। शैफाली के आउट होने के बाद स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा ने पारी को संभाला और दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी निभाई। दीप्ति शर्मा 40 रन बनाकर आउट हुईं।

मंधाना भी अर्धशतक पूरा करने के बाद 52 रन पवेलियन लौट गईं। कप्तान मिताली राज (9), हरमनप्रीत कौर (5) और ऋचा घोष (1) के रूप में भारत ने जल्दी -जल्दी विकेट खो दिए और टीम 114 रन के स्कोर पर 6 विकेट खोकर मुश्किल में दिख रही थी। यहाँ से स्नेहल राणा और पूजा वस्त्रकार ने शानदार बल्लेबाजी जारी की और दोनों बल्लेबाजों ने अपने अर्धशतक पूरे करते हुए सातवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई। वस्त्रकार 67 रन बनाकर आउट हुईं।

इस तरह भारत ने 50 ओवर में 244/7 का स्कोर बनाया। पाकिस्तान के लिए निदा और नश्रा संधू ने 2-2 विकेट हासिल किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान शुरुआत बेहद धीमी रही। टीम को पहला झटका 11वें ओवर में 28 रन के स्कोर पर जवेरिया खान (11 रन) के रूप में लगा। कप्तान बिस्मा मारूफ को 15 रन के निजी स्कोर पर दीप्ति शर्मा ने अपना शिकार बनाया।

इस बीच पाकिस्तान टीम के नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। सिड्रा अमीन (30) और डायना बैग (24) को छोड़कर कोई अन्य पाकिस्तानी बल्लेबाज कामयाब नहीं हो पाई। इस तरह पाकिस्तान की पारी 43 ओवर में 137 के स्कोर पर सिमट गयी। भारत के लिए राजेश्वरी गायकवाड़ ने सबसे अधिक 4 विकेट चटकाए।

6 छक्के जड़ इमरान नजीर ने मचाई तबाही, भारतीय गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, पाक लीजेंड्स की धमाकेदार जीत

0

यूएई फ्रेंडशिप कप 2022 का आयोजन शारजाह में हो गया है. India Legends vs World Legends वर्ल्ड लीजेंड्स ने शनिवार 5 मार्च को इंडिया लीजेंड्स को 73 रनों से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की. मैच India Legends vs World Legends में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. वर्ल्ड लीजेंड्स (India Legends vs World Legends) ने अपने निर्धारित दस ओवरों के कोटे में 139-3 का विशाल स्कोर खड़ा किया.

वर्ल्ड लीजेंड्स  (India Legends vs World Legends) की तरफ से अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान ने 18 में से 48 रन बनाए. अफगान ने अपनी पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाये. पहले बल्लेबाजी करने उतरी वर्ल्ड लीजेंड्स (India Legends vs World Legends) को दिलशान और फिल मस्टर्ड ने शानदार शुरुआत दिलाई. इंडिया लीजेंड्स (India Legends vs World Legends) के लिए इम्तियाज अहमद ने केवल 20 रन देकर दो विकेट हासिल किए.

वर्ल्ड लीजेंड्स (India Legends vs World Legends) ने अपने विरोधियों को 66-4 से प्रतिबंधित कर दिया. इंडिया लीजेंड्स (India Legends vs World Legends) के विरुद्ध ग्रीम क्रेमर ने दो ओवर में केवल पांच रन देकर तीन विकेट चटकाए. बांग्लादेश के पूर्व स्पिनर अब्दुर रज्जाक ने भी दो ओवर में केवल दस रन देकर एक विकेट लिया. यह खबर आप https://duniyatoday.in/ पर पढ़ रहे हैं.

वहीं पाकिस्तान लीजेंड्स (Bollywood Kings vs Pakistan Legends) ने भी जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की. शनिवार को उन्होंने बॉलीवुड किंग्स (Bollywood Kings vs Pakistan Legends) को 43 रनों से हरा दिया. पाकिस्तान लीजेंड्स (Bollywood Kings vs Pakistan Legends) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 128-3 का विशाल स्कोर बनाया. पाकिस्तान लीजेंड्स के लिए इमरान नज़ीर स्टैंडआउट बल्लेबाज थे.

(Bollywood Kings vs Pakistan Legends) मैच में इमरान नजीर ने 23 गेंदों में तीन चौकों और छह छक्कों की मदद से 57 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए. तौफीक उमर ने भी मध्यक्रम में 24 कीमती रन बनाए. बॉलीवुड किंग्स (Bollywood Kings vs Pakistan Legends) के लिए सिद्धांत मुले ने दो विकेट हासिल किये.

जवाब में पाकिस्तान लीजेंड्स ने बॉलीवुड किंग्स (Bollywood Kings vs Pakistan Legends) को 85-4 तक सीमित कर दिया. बॉलीवुड किंग्स (Bollywood Kings vs Pakistan Legends) के मुदासिर भट ने 22 गेंदों में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 50 रन की पारी खेली, लेकिन उनकी पारी बेकार गई. (Bollywood Kings vs Pakistan Legends) सोहेल खान फ्लॉप रहे और एक रन ही बना सके.

वर्ल्ड लीजेंड्स ने इंडिया को 73 रन से रौंदा, अजहरुदीन बाप-बेटे की जोड़ी फ्लॉप, असगर अफगान ने उड़ाई धज्जियां

0

यूएई फ्रेंडशिप कप 2022 का आयोजन शारजाह में हो गया है. वर्ल्ड लीजेंड्स ने शनिवार 5 मार्च को इंडिया लीजेंड्स को 73 रनों से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की. मैच में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद वर्ल्ड लीजेंड्स ने अपने निर्धारित दस ओवरों के कोटे में 139-3 का विशाल स्कोर खड़ा किया.

वर्ल्ड लीजेंड्स की तरफ से अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान ने 18 में से 48 रन बनाए. अफगान ने अपनी पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाये. पहले बल्लेबाजी करने उतरी वर्ल्ड लीजेंड्स को दिलशान और फिल मस्टर्ड ने शानदार शुरुआत दिलाई. इंडिया लीजेंड्स के लिए इम्तियाज अहमद ने केवल 20 रन देकर दो विकेट हासिल किए.

वर्ल्ड लीजेंड्स ने अपने विरोधियों को 66-4 से प्रतिबंधित कर दिया. इंडिया लीजेंड्स के विरुद्ध ग्रीम क्रेमर ने दो ओवर में केवल पांच रन देकर तीन विकेट चटकाए. बांग्लादेश के पूर्व स्पिनर अब्दुर रज्जाक ने भी दो ओवर में केवल दस रन देकर एक विकेट लिया. अजहरुद्दीन और उनके बेटे असदुद्दीन फ्लॉप रहे.

वहीं पाकिस्तान लीजेंड्स ने भी जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की. शनिवार को उन्होंने बॉलीवुड किंग्स को 43 रनों से हरा दिया. पाकिस्तान लीजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 128-3 का विशाल स्कोर बनाया. पाकिस्तान लीजेंड्स के लिए इमरान नज़ीर स्टैंडआउट बल्लेबाज थे.

इमरान नजीर ने 23 गेंदों में तीन चौकों और छह छक्कों की मदद से 57 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए. तौफीक उमर ने भी मध्यक्रम में 24 कीमती रन बनाए. बॉलीवुड किंग्स के लिए सिद्धांत मुले ने दो विकेट हासिल किये.

जवाब में पाकिस्तान लीजेंड्स ने बॉलीवुड किंग्स को 85-4 तक सीमित कर दिया. बॉलीवुड किंग्स के मुदासिर भट ने 22 गेंदों में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 50 रन की पारी खेली, लेकिन उनकी पारी बेकार गई. सोहेल खान फ्लॉप रहे और एक रन ही बना सके.

पाकिस्तान लीजेंड्स ने बॉलीवुड किंग्स को 43 रन से रौंदा, मो सामी-नजीर का धमाल, सोहेल खान हुए फ्लॉप

0

यूएई फ्रेंडशिप कप 2022 का आयोजन शारजाह में हो गया है. वर्ल्ड लीजेंड्स ने शनिवार 5 मार्च को इंडिया लीजेंड्स को 73 रनों से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की. मैच में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद वर्ल्ड लीजेंड्स ने अपने निर्धारित दस ओवरों के कोटे में 139-3 का विशाल स्कोर खड़ा किया.

वर्ल्ड लीजेंड्स की तरफ से अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान ने 18 में से 48 रन बनाए. अफगान ने अपनी पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाये. पहले बल्लेबाजी करने उतरी वर्ल्ड लीजेंड्स को दिलशान और फिल मस्टर्ड ने शानदार शुरुआत दिलाई. इंडिया लीजेंड्स के लिए इम्तियाज अहमद ने केवल 20 रन देकर दो विकेट हासिल किए.

वर्ल्ड लीजेंड्स ने अपने विरोधियों को 66-4 से प्रतिबंधित कर दिया. इंडिया लीजेंड्स के विरुद्ध ग्रीम क्रेमर ने दो ओवर में केवल पांच रन देकर तीन विकेट चटकाए. बांग्लादेश के पूर्व स्पिनर अब्दुर रज्जाक ने भी दो ओवर में केवल दस रन देकर एक विकेट लिया.

वहीं पाकिस्तान लीजेंड्स ने भी जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की. शनिवार को उन्होंने बॉलीवुड किंग्स को 43 रनों से हरा दिया. पाकिस्तान लीजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 128-3 का विशाल स्कोर बनाया. पाकिस्तान लीजेंड्स के लिए इमरान नज़ीर स्टैंडआउट बल्लेबाज थे.

इमरान नजीर ने 23 गेंदों में तीन चौकों और छह छक्कों की मदद से 57 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए. तौफीक उमर ने भी मध्यक्रम में 24 कीमती रन बनाए. बॉलीवुड किंग्स के लिए सिद्धांत मुले ने दो विकेट हासिल किये.

जवाब में पाकिस्तान लीजेंड्स ने बॉलीवुड किंग्स को 85-4 तक सीमित कर दिया. बॉलीवुड किंग्स के मुदासिर भट ने 22 गेंदों में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 50 रन की पारी खेली, लेकिन उनकी पारी बेकार गई. सोहेल खान फ्लॉप रहे और एक रन ही बना सके.

अजहर-इमाम के शतकों में उड़ा ऑस्ट्रेलिया, 36 छक्के-चौके जड़ ठोके 342 रन, ध्वस्त हुआ 50 साल का रिकॉर्ड

0

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (Pakistan vs Australia) के बीच रावलपिंडी में सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान की टीम मजबूत स्थिति में हैं. मैच में के दौरान रावलपिंडी टेस्ट में पाकिस्तान की तरफ से दो शतक देखने को मिले.

पहले सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक (Imam Ul Haq) ने 157 रन बनाए. इसके बाद अजहर अली ने कमाल करते हुए 185 रन ठोके. दोनों खिलाड़ियों ने 208 रनों की बड़ी साझेदारी कर पाकिस्तान को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया है.

अजहर अली अब टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की टॉप-5 लिस्ट में शामिल हो गए हैं. पाकिस्तान के लिए टेस्ट में सर्वाधिक शतक लगाने वालों में यूनुस खान (34), इंजमाल उल हक (25) और मोहम्मद यूसुफ (24) शामिल हैं.

पूर्व कप्तान अजहर अली 19 शतक लगाकर लिस्ट में 5वें नंबर पर पहुंच गए हैं. इसके अलावा जावेद मियांदाद ने 23 शतक लगाए हैं. इमाम 358 गेंदों पर 157 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी में इमाम उल हक़ ने 16 चौके और दो छक्के लगाए.

दूसरे दिन पाकिस्तान ने 4 विकेट पर 475 रन बनाकर पारी को घोषित की. अजहर अली 361 गेंदों पर 185 रन बनाकर आउट हुए. वहीं कप्तान बाबर आजम ने 82 गेंदों पर 36 रन बनाकर रन आउट हुए.

आपको बता दें आखिरी बार 1998 में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टेलर की कप्तानी में पाकिस्तान का दौरा किया था. ऑस्ट्रेलिया ने तीन टेस्ट की सीरीज 1-0 से अपाक को शिकस्त देकर अपने नाम की थी.

Imageअजहर और इमाम की जोड़ी ने दुसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने के मामले में माजिद खान और सादिक मोहम्मद (195 रन, वर्ष 1972) को पीछे छोड़ा.

अजहर अली ने 185 रन ठोक रचा इतिहास, सजदा कर मनाया शतक का जश्न, 756 दिन से शतक को तरसे बाबर

0

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (Pakistan vs Australia) के बीच रावलपिंडी में सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान की टीम मजबूत स्थिति में हैं. मैच में के दौरान रावलपिंडी टेस्ट में पाकिस्तान की तरफ से दो शतक देखने को मिले.

पहले सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक (Imam Ul Haq) ने 157 रन बनाए. इसके बाद अजहर अली ने कमाल करते हुए 185 रन ठोके. दोनों खिलाड़ियों ने 208 रनों की बड़ी साझेदारी कर पाकिस्तान को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया है.

अजहर अली अब टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की टॉप-5 लिस्ट में शामिल हो गए हैं. पाकिस्तान के लिए टेस्ट में सर्वाधिक शतक लगाने वालों में यूनुस खान (34), इंजमाल उल हक (25) और मोहम्मद यूसुफ (24) शामिल हैं.

पूर्व कप्तान अजहर अली 19 शतक लगाकर लिस्ट में 5वें नंबर पर पहुंच गए हैं. इसके अलावा जावेद मियांदाद ने 23 शतक लगाए हैं. इमाम 358 गेंदों पर 157 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी में इमाम उल हक़ ने 16 चौके और दो छक्के लगाए.

दूसरे दिन पाकिस्तान ने 4 विकेट पर 475 रन बनाकर पारी को घोषित की. अजहर अली 361 गेंदों पर 185 रन बनाकर आउट हुए. वहीं कप्तान बाबर आजम ने 82 गेंदों पर 36 रन बनाकर रन आउट हुए.

आपको बता दें आखिरी बार 1998 में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टेलर की कप्तानी में पाकिस्तान का दौरा किया था. ऑस्ट्रेलिया ने तीन टेस्ट की सीरीज 1-0 से अपाक को शिकस्त देकर अपने नाम की थी.

Imageअजहर और इमाम की जोड़ी ने दुसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने के मामले में माजिद खान और सादिक मोहम्मद (195 रन, वर्ष 1972) को पीछे छोड़ा.

पठान के तूफ़ान में उड़ा हैदराबाद, WWWW लेकर मचाई तबाही, 9 करोड़ी बल्लेबाज हुआ फ्लॉप

0

भारत में रणजी ट्राफी के तीसरे राउंड के मुकाबले शुरू हो गये हैं. इसी कड़ी में मुंबई के सरफराज ने अपनी कमाल की फॉर्म जारी रखी है. मुंबई के सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने रणजी ट्रॉफी 2022 (Ranji Trophy 2022) में फिर से शतक ठोक दिया.

सरफराज खान ने ओडिशा के खिलाफ मुकाबले में 165 रन की पारी खेली. (Ranji Trophy 2022 में सरफराज खान का मुंबई (Mumbai Cricket Team) के लिए दूसरा शतक है. युवा बल्लेबाज सरफराज खान ने 181 गेंद में 15 चौकों और दो छक्कों की मदद से अपना छठा फर्स्ट क्लास शतक बनाया.

रणजी ट्रॉफी 2022 (Ranji Trophy 2022) में सरफराज खान अभी तीन मैच की चार पारियों में 164.33 की औसत से 493 रन बना चुके हैं. सरफराज ने इस दौरान दो शतक और एक अर्धशतक बनाया है. साल 2019 के बाद से रणजी ट्रॉफी में सरफराज का अविश्वसनीय रिकॉर्ड है.

इस दौरान सरफराज खान ने 12 पारियों में 176.62 की औसत से 1413 रन बनाए हैं. वहीं अरमान जाफर ने 125 रन की धाकड़ पारी खेली. वही एक अन्य मैच में हैदराबाद की टीम पहली पारी में 197 रन जबकि दूसरी पारी में 201 रन पर सिमट गयी.

दूसरी पारी में बडौदा की तरफ से बाबाशफी पठान ने 35 रन देकर सबसे अधिक 04 विकेट हासिल किये. बडौदा की टीम ने दूसरी पारी में 89/4 रन बना लिए थे. बडौदा की टीम को मैच में जीत के लिए 147 रन की जरूरत थी. वहीं तमिलनाडु के शाहरुख फ्लॉप रहे.

शमी-जडेजा ने रचा इतिहास, 9वें विकेट के लिए ठोका शतक, जड्डू की तलवारबाजी से टूटा धोनी-कपिल का रिकॉर्ड

0

भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली के पीसीए स्टेडियम में श्रृंखला का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. मैच के दूसरे दिन भारत ने अपनी पहली पारी को 8 विकेट पर 574 रन के स्कोर पर घोषित की. टीम इंडिया की तरफ से रविंद्र जडेजा ने सर्वाधिक 175 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली.

उनके अलावा ऋषभ पंत (96), रविचंद्रन अश्विन (61) और हनुमा विहारी (58) ने अर्धशतक जड़े. टीम इंडिया की तरफ से शमी 20 रन बनाकर नाबाद रहे. शमी और जडेजा की जोड़ी ने 9वें विकेट के लिए रिकॉर्ड 103 रन की साझेदारी की.

जडेजा एक पारी में तीन शतकीय साझेदारी निभाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं. रविंद्र जडेजा ने अपनी पारी का तीसरा छक्का लगाने के साथ ही महान कपिल देव का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जडेजा अब टेस्ट में 7वें नंबर पर आकर धोनी-कपिल को पछाड़कर भारत के लिए सबसे ज्यादा निजी स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

आपको बता दें जडेजा से पहले कपिल देव ने 1986 में कानपुर में श्रीलंका के खिलाफ 163 रन की पारी खेली थी. जडेजा icc टेस्ट चैम्पियनशिप में भारत की तरफ से सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गये हैं.

https://twitter.com/Karansinhrana07/status/1499999638023467012

मोहाली टेस्ट में श्रीलंकाई टीम की पहली पारी शुरू हुई. लाहिरू थिरिमाने और दिमुथ करुणारत्ने ने टीम के लिए ओपनिंग की. जबकि टीम इंडिया के लिए पहला ओवर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने किया.