Home Blog Page 487

जॉनी बेयरस्टो ने ठोका तूफानी शतक, शेर की तरह दहाड़कर मनाया जश्न, तोडा कोहली-रोहित का रिकॉर्ड

0

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज (WI vs ENG) के बीच एंटीगुआ में सीरीज के पहले टेस्ट मैच का आगाज हुआ. इंग्लैंड की टीम (England Cricket Team) ने बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन छह विकेट खोकर 268 रन बना लिए हैं. पहले दिन का खेल खत्म होने तक जॉनी बेयरेस्टो 109 और क्रिस वोक्स 24 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

सीरिज के पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. इंग्लैंड टीम की शुरुआत मैच में खराब रही. इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स लीस सिर्फ चार बनाकर आउट हो गये. इसके बाद आठ रन बनाकर जैक क्रॉली भी पवेलियन लौट गये.

कप्तान जो रूट भी फ्लॉप रहे और केवल 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गये. बेन स्टोक्स 36 रन का योगदान दे सके. 115 रनों तक इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन में लौट गयी. जॉनी बेयरेस्टो और बेन फोक्स ने मोर्चा संभालते हुए 99 रन की साझेदारी निभाई

जॉनी बेयरेस्टो  216 गेंद पर 17 चौके की मदद से 109 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. वहीं उनका (जॉनी बेयरेस्टो) साथ हरफनमौला खिलाडी क्रिस वोक्स दे रहे हैं. शतकीय पारी से जॉनी बेयरेस्टो ने कई रिकॉर्ड ध्वस्त किये.

जॉनी बेयरेस्टो ने ICC WORLD TEST CHAMPIONSHIP, 2021-2023 में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में कोहली (460 रन) रन को पीछे छोड़ा.

जॉनी बेयरेस्टो ने ICC WORLD TEST CHAMPIONSHIP, 2021-2023 में दूसरा शतक जड़कर रोहित शर्मा (एक शतक) को पीछे छोड़ा.

फाइनल में मोहम्मद सामी ने की छक्कों की बारिश, पाकिस्तान बना फ्रेंडशिप कप चैंपियन, ये बना मैन ऑफ़ द मैच

0

फ्रेंडशिप कप 2022 के फाइनल मुकाबले (World Legends 11 vs Pakistan Legends, Final) में पाकिस्तान लीजेंड्स ने वर्ल्ड लीजेंड्स को में 14 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया. फाइनल मैच में नावेद उल हसन ने दो महत्वपूर्ण विकेट लेते हुए मैच का रुख बदला.

आखिर में पाकिस्तान लीजेंड्स ने वापसी करते हुए मुकाबला (World Legends 11 vs Pakistan Legends, Final) जीत लिया. मुकाबले में सलमान बट (45) और मोहम्मद सामी (36 नाबाद) की मदद से पाकिस्तान लीजेंड्स ने 5 विकेट पर 133 रन बनाए. जवाब में वर्ल्ड लीजेंड्स की टीम 4 विकेट खोकर 119 रन ही बना पाई.

फाइनल मैच (World Legends 11 vs Pakistan Legends, Final) में पाकिस्तान लीजेंड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. सलामी बल्लेबाज इमरान नजीर और सलमान बट ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई.सलमान और नजीर की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 4.4 ओवर में 62 रन जोड़े. पहला विकेट गिरने के बाद एक छोर से पाकिस्तान लीजेंड्स के विकेट गिरते रहे.

हालाँकि दूसरे छोर से सलमान बट ने आतिशी बल्लेबाजी जारी रखी. सलमान बट ने आउट होने से पहले 20 गेंदों में 45 रन की तूफानी पारी खेली. सलमान ने अपनी के दौरान 8 चौके और 1 छक्का लगाया. इसके बाद लतीफ और मोहम्मद सामी ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंदों में 56 रन की अविजित साझेदारी की.

तेज गेंदबाज सामी ने केवल 10 गेंदों में 5 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए ताबड़तोड़ 36 रन बनाए. फाइनल World Legends 11 vs Pakistan Legends, Final मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वर्ल्ड लीजेंड्स की शुरुआत खराब रही. पहले ही ओवर में असगर अफगान 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गये.

हालांकि, वर्ल्ड लीजेंड्स ने आक्रामक रणनीति के तहत चौथे ओवर में ही 50 रन बना लिए. तिलकरत्ने दिलशान और फिल मस्टर्ड ने दूसरे विकेट के लिए तेजी से 78 रन जोडे. सातवें ओवर में दिलशान को 34 रन निजी स्कोर पर नावेद उल हसन ने आउट किया. इसके बाद फिल मस्टर्ड ने 20 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया.

इसके बाद हैमिल्टन मसकदजा (18) ने टीम को जीत दिलाने की कोशिश की. फाइनल मैच (World Legends 11 vs Pakistan Legends, Final) में पाकिस्तान लीजेंड्स ने वर्ल्ड लीजेंड्स को 14 रनों से हराकर फ्रेंडशिप कप यूएई 2022 (World Legends 11 vs Pakistan Legends, Final) का खिताब अपने नाम किया.

पाकिस्तान ने फाइनल में वर्ल्ड लीजेंड्स को रौंदा, सलमान बट-मोहम्मद सामी का धमाल, दिलशान ने मचाया गदर

0

फ्रेंडशिप कप 2022 के फाइनल मुकाबले (World Legends 11 vs Pakistan Legends, Final) में पाकिस्तान लीजेंड्स ने वर्ल्ड लीजेंड्स को में 14 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया. फाइनल मैच में नावेद उल हसन ने दो महत्वपूर्ण विकेट लेते हुए मैच का रुख बदला.

आखिर में पाकिस्तान लीजेंड्स ने वापसी करते हुए मुकाबला (World Legends 11 vs Pakistan Legends, Final) जीत लिया. मुकाबले में सलमान बट (45) और मोहम्मद सामी (36 नाबाद) की मदद से पाकिस्तान लीजेंड्स ने 5 विकेट पर 133 रन बनाए. जवाब में वर्ल्ड लीजेंड्स की टीम 4 विकेट खोकर 119 रन ही बना पाई.

फाइनल मैच (World Legends 11 vs Pakistan Legends, Final) में पाकिस्तान लीजेंड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. सलामी बल्लेबाज इमरान नजीर और सलमान बट ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई.सलमान और नजीर की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 4.4 ओवर में 62 रन जोड़े. पहला विकेट गिरने के बाद एक छोर से पाकिस्तान लीजेंड्स के विकेट गिरते रहे.

हालाँकि दूसरे छोर से सलमान बट ने आतिशी बल्लेबाजी जारी रखी. सलमान बट ने आउट होने से पहले 20 गेंदों में 45 रन की तूफानी पारी खेली. सलमान ने अपनी के दौरान 8 चौके और 1 छक्का लगाया. इसके बाद लतीफ और मोहम्मद सामी ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंदों में 56 रन की अविजित साझेदारी की.

तेज गेंदबाज सामी ने केवल 10 गेंदों में 5 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए ताबड़तोड़ 36 रन बनाए. फाइनल World Legends 11 vs Pakistan Legends, Final मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वर्ल्ड लीजेंड्स की शुरुआत खराब रही. पहले ही ओवर में असगर अफगान 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गये.

हालांकि, वर्ल्ड लीजेंड्स ने आक्रामक रणनीति के तहत चौथे ओवर में ही 50 रन बना लिए. तिलकरत्ने दिलशान और फिल मस्टर्ड ने दूसरे विकेट के लिए तेजी से 78 रन जोडे. सातवें ओवर में दिलशान को 34 रन निजी स्कोर पर नावेद उल हसन ने आउट किया. इसके बाद फिल मस्टर्ड ने 20 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया.

इसके बाद हैमिल्टन मसकदजा (18) ने टीम को जीत दिलाने की कोशिश की. फाइनल मैच (World Legends 11 vs Pakistan Legends, Final) में पाकिस्तान लीजेंड्स ने वर्ल्ड लीजेंड्स को 14 रनों से हराकर फ्रेंडशिप कप यूएई 2022 (World Legends 11 vs Pakistan Legends, Final) का खिताब अपने नाम किया.

रन आउट, कैच आउट, डेड बॉल …, क्रिकेट में बदल गए ये 4 नियम, इस नये रूल से आयेगी बल्लेबाजों की आफत

0

क्रिकेट के नियम बनाने वाली संस्था मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) को खेल में कुछ नए नियम का सुझाव दिया है. एमसीसी के सुझावों के तहत ही आईसीसी नियमों को लागू करती है. एमसीसी ने जो नए नियम बनाए हैं उसे 1 अक्टूबर से लागू किया जाएगा, यानी की ऑस्ट्रेलिया में इस वर्ष आयोजित होने वाले टी20 विश्व कप 2022 से पहले. इनमें कुछ ऐसे नियम हैं जो अक्टूबर, 2017 में बनाए गए थे, उनमें भी बदलाव किया गया है. एमसीसी ने जो नए नियम बनाए हैं, उनमें से कई इंग्लैंड के द हंड्रेड लीग में लागू हो चुका है.

लॉ- 18 : नया बल्लेबाज लेगा स्ट्राइक
लॉ-18.11 में अब परिवर्तन किया गया है. यदि कोई बल्लेबाज कैच आउट हो जाता है तो नया बल्लेबाज अगली गेंद का सामना करने के लिए स्ट्राइक पर आएगा. जब तक की वह ओवर खत्म ना हो. भले ही इससे पहले बल्लेबाजों ने आउट होने से पहले अपने छोर बदल लिए हों. एमसीसी के सुझाव पर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने पहली बाद द हंड्रेड लीग में ट्रायल किया था.

लॉ 20.4.2.12 : डेड बॉल
कभी-कभी डेड बॉल मैच में अहम भूमिका निभाती है. एमसीसी ने इस नियम में भी बदलाव किया है. हाल के दिनों में कई बार ऐसी चीजें मैदान में प्रवेश कर जाती हैं, जिससे खेल में व्यवधान पड़ता है. कभी पिच पर जानवर, व्यक्ति या वस्तु के आने से खेल को रोका जाता है, ऐसे में अब अंपायर को यह अधिकार होगा कि वह उसे डेड बॉल करार दे सकता है.

लॉ 38.3: मांकडिंग का नियम भी बदला
लॉ 41.16 (अनुचित खेल) से कानून 38 (रन आउट ) में शिफ्ट कर दिया गया है. इसमें नॉ स्ट्राइक छोर के बल्लेबाज को रन आउट करने का प्रावधान है. इसका मतलब साफ है कि यदि नॉन स्ट्राइक पर खड़ा बल्लेबाज गेंद फेंकने से पहले क्रीज से बाहर निकल जाता है तो गेंदबाज गिल्लियां बिखेरकर उसे आउट कर सकता है. इसे पहले खेल भावना के विपरीत माना जाता था. आईपीएल मैच में आर अश्विन ने राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर को इसी तरीके से आउट किया था, जिसको लेकर खूब हो हल्ला हुआ था. इसे मांकडिंग कहा जाता है.

लॉ 41. 3 : गेंद पर थूक लगाने पर बैन
कोविड-19 के बाद फिर से जब क्रिकेट शुरू हुआ तो, उस समय खेलने की स्थिति को लेकर कई चीजें लिखी गई थीं. उस दौरान कहा गया था कि गेंदबाज अब गेंद पर लार का इस्तेमाल नहीं करेंगे. अब एमसीसी का मानना है कि इससे गेंदबाजों को मिलने वाली स्विंग पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा है. कोरोनाकाल में गेंदबाज गेंद की चमक को बनाए रखने के लिए पसीने का इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन एमसीसी ने अब गेंद पर लार लगाने पर बैन कर दिया है.

एमसीसी के कानून प्रबंधक फ्रेजर स्टीवर्ट के मुताबिक, ‘ 2017 कोड के आने से खेल के कई नियम बदल गए हैं. साल 2019 में आए उस कोड का दूसरा एडिशन ज्यादातर स्पष्टीकरण और थोड़ा बहुत संसोधन था. लेकिन 2022 कोड बड़ा बदलाव करता है. यह ठीक उसी तरह से है जैसे हम क्रिकेट के बारे में बात करते हैं या जिस तरह से इसे खेला जाता है.

दुबई में 17 साल की बेटी के साथ रहती है SALMAAN KHAN की पत्नी ? जानिए पूरी कहानी

0

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान जितना अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते हैं।

उतना ही नहीं पर्सनल लाइफ को लेकर भी छाए रहते हैं। अब तक एक्टर की जिंदगी में कई एक्ट्रेसेस की एंट्री हुईं हैं लेकिन सलमान खान के साथ किसी का घर नहीं बस पाया है। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान हाल ही में अपने भाई अरबाज खान (Arbaaz Khan) के टॉक शो पिंच 2 (Pinch 2) में पहुंचे। अरबाज खान (Arbaaz khan) के इस शो के सीजन 2 के सबसे पहले एपिसोड में सलमान खान (Salman Khan) गेस्ट के रूप में दिखाई दिए।


अरबाज खान ने अपने भाई सलमान खान के साथ शो की शुरुआत की। इस शो का फॉर्मेट ये है कि अरबाज खान लोगों के ट्वीट पढ़ कर गेस्ट को बताते हैं और उसपर प्रतिक्रिया लेते हैं। इस शो में अरबाज़ सलमान के साथ हुई ऑनलाइन ट्रोलिंग पर बातचीत करते हुए भी नजर आये जिसपर सलमान ने ऐसे लोगों को अपने तरीके से मुंहतोड़ जवाब दिया है।

शो के दौरान अरबाज खान ने सलमान खान को बताया की सोशल मीडिया पर उनके बारे में कई सारी टिप्पणियां सकारात्मक होती हैं। उनमें से कुछ मतलब की भी होती हैं। जब एक कमेंट अरबाज ने सलमान को पढ़कर सुनाया जिसपर सलमान ने करारा जवाब दिया। एक ट्वीट अरबाज खान ने पढ़कर सुनाया, जिसमें सोशल मीडिया पर एक ट्रोलर ने सलमान के लिए लिखा, कहां छुपा बैठा है डरपोक। भारत में सब जानते हैं कि तू दुबई में अपनी बीवी नूर और 17 साल की बेटी के साथ है। भारत के लोग को कब तक मूर्ख बनाएगा। पूरा इंडियन जानता है कि तुम दुबई में बीवी और बेटी के साथ रहते हो।

अरबाज ने सलमान से इस ट्वीट पर सवाल किया। इस कमेंट को सुनने के बाद सलमान हैरान हो जाते हैं और अरबाज़ से पूछते है कि क्या ये सच में मेरे लिए हैं। तब अरबाज़ कहते हैं हां आपके लिए ही है। इस पर सलमान बिना हैरान हुए सारकास्ट‍िक अंदाज कहते हैं ‘इन लोगों को बहुत ही वेल-इन्फॉर्मड (अच्छी जानकारी) हैं। आगे सलमान इसपर रिएक्ट करते हुए कहते हैं ‘ये सब बेफिजूल की बाते हैं, किसके बारे में लिखा है और कहां पे पोस्ट किया है, क्या इंप्रेशन देना चाह रहे हैं।

‘इनको क्या ऐसा लगता है भई मैं इनको इनके नाम से जवाब दूं कि मेरी कोई पत्नी नहीं है, मैं हिंदुस्तान में रहता हूं। 9 साल की उम्र से गैलेक्सी अपार्टमेंट में अपने परिवार के साथ रहता हूं, ऊपर मेरे पिता रहते हैं। मैं इनको जवाब तो देने वाला हूं नहीं, पूरे हिंदुस्तान को पता है हम कहां रहते हैं।

इस एपिसोड में सलमान ने कई यूजर्स के ट्रोल पर जवाब दिया है। बातचीत के दौरान एक यूजर ने कहा कि सलमान के फार्महाउस को जिला घोषित कर देने की बात कही। इसपर सलमान ने कहा कि ये फार्महाउस उनका नहीं बल्क‍ि उनकी बहन अर्प‍िता का है और हम सबका है और चूंकि उनके परिवार में 250-300 लोग हैं, इसलिए इसे जिला घोषित कर सकते हैं। इस शो में सलमान खान के अलावा बॉलीवुड के कई और सेलेब्स नजर आने वाले हैं। अरबाज का चैट शो ‘पिंच’ पहले सीजन में हिट रहा था इसलिए इसका दूसरा सीजन पिंच 2 लाया गया है।

हालाकि इस सब के बाद सलमान की दुबई के दौरान शैख़ और उनकी पत्नी के साथ ली गयीं तस्वीरें सोशल मीडिया पर viral हो रही हैं.

सलमान खान ने दुबई में ड्राइविंग सेंटर का किया उद्घाटन, सोशल मीडिया यूजर्स ने ऐसे लिए मजे
e24bollywood

इमाम-शफीक के तूफान में उड़े कंगारू बॉलर्स, 58 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ रचा इतिहास, ठोक दिए 448 रन

0

रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मैच में मेजबान पाकिस्तानी टीम और मेहमान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जमकर रन बनाए जिसका नतीजा अंत में ड्रॉ रहा. पांच दिन तक चले इस मुकाबले में दोनों टीमों ने मिलकर 3 पारियों में 1187 रन बनाए जिसमें चार शतक जड़े गए. ये चारों शतक पाकिस्तानी बल्लेबाजों के नाम रहे. इसमें सबसे खास योगदान रहा पाकिस्तान के ओपनर इमाम उल हक का जिन्होंने मैच की दोनों पारियों में शतक जड़े और दूसरी पारी में अपने सलामी जोड़ीदार अब्दुल्ला शफीक के साथ मिलकर साझेदारी का नया रिकार्ड भी बनाया.

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज पूरे मैच में विकेट लेने के लिये जूझते रहे और उन्होंने केवल चार विकेट हासिल किये, वो भी पहली पारी में. इमाम ने नवंबर 2019 के बाद अपना पहला टेस्ट मैच खेलते हुए पहली पारी में 157 रन बनाये जिसे पाकिस्तान ने चार विकेट पर 476 रन बनाकर समाप्त घोषित किया था. जबकि दूसरी पारी में वो 111 रन बनाकर नॉटआउट रहे.

शफीक का कमाल
शफीक ने भी दूसरी पारी में नाबाद 136 रन बनाये जो उनके टेस्ट करियर का पहला शतक है. जब दोनों टीम निर्धारित समय से एक घंटा पहले मैच ड्रॉ करने पर सहमत हुई तब पाकिस्तान ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 252 रन बनाये थे और उसकी कुल बढ़त 269 रन हो गयी थी. शफीक ने अपनी 242 गेंद की पारी में 15 चौके और एक छक्का लगाया जबकि इमाम की 223 गेंद की पारी में सात चौके और दो छक्के शामिल हैं. शफीक और इमाम, दोनों बल्लेबाजों के बीच दोनों पारियों में शतकीय साझेदारी हुई.

नोमान अली का गेंद से कहर
इससे पहले आस्ट्रेलिया ने सुबह अपनी पहली पारी सात विकेट पर 449 रन से आगे बढ़ायी और पहले घंटे में ही उसकी टीम 459 रन बनाकर आउट हो गयी. इस तरह से पाकिस्तान ने पहली पारी में 17 रन की बढ़त बनायी. पाकिस्तान के बायें हाथ के स्पिनर नोमान अली ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 107 रन देकर छह विकेट लिये. अपना आठवां टेस्ट खेल रहे 35 वर्ष के नोमान ने आखिरी तीन में से दो विकेट लिये.

वैज्ञनिकों के अनुसार ये है दुनिया की सबसे सुंदर महिला, शरीर का हर एक अंग है बिल्कुल परफेक्ट

ब्रिटिश मॉडल केली ब्रुक दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला मानी जाती हैं.

एक वैज्ञानिक सर्वेक्षण में यह निष्कर्ष निकाला गया है कि केली ब्रुक का चेहरा और शरीर दुनिया में सबसे सुंदर है. वह ना ही जरुरत से ज्यादा पतली हैं और ना ही मोटी. उनकी लंबाई और शारीरिक अनुपात दुनिया में सबसे परफेक्ट है. देखते हैं केली ब्रुक की कुछ विशेष तस्वीरें-
केली ब्रुक एक इंग्लिश मॉडल, अभिनेत्री और सोशलाइट हैं. केली ब्रुक का पूरा नाम केली ऍन पार्सन्स है. केली ब्रुक का जन्म 23 नवम्बर 1979 को इंग्लैंड के केंट स्थित रॉचेस्टर में हुआ था.

Scientists Say That Kelly Brook Have Perfect Figure In World - वैज्ञानिकों ने भी माना, केली ब्रूक का फिगर है सबसे परफेक्‍ट | Patrika News

ग्राजिया पत्रिका के लिए 5,000 से अधिक महिलाओं के द्वारा एक सर्वेक्षण किया गया जिसमें ब्रुक के फिगर को सबसे अच्छा माना गया.
इस सर्वे में लोगों से जो सवाल पूछा गया था उसमें किसी स्त्री की हाइट, उसके बाल, उसका वजन, चेहरे का आकार और कूल्‍हों का आकार शामिल था.

वैज्ञानिकों ने इस रिसर्च में सबसे पहले लोगों से पूछा कि उनके हिसाब से एक सेक्सी फिगर वाली महिला का बॉडी का साइज क्या होना चाहिए.
लोगों के जवाब के हिसाब से केली ब्रुक इन सारे मापदंडों पर खरी साबित हुईं. मेडिकल साइंस के मुताबिक केली ब्रुक की बॉडी का हर एक हिस्सा बिल्कुल परफेक्ट है.

Coupled-up Kelly Brook rules out marriage and babies as it's 'not on my radar' - Irish Mirror Online

केली ब्रुक UK में मॉडलिंग के लिए जानी जाती हैं और अमेरिका में NBC सिटकॉम वन बिग हैप्पी में अपनी भूमिका के लिए जानी जाती हैं.
ब्रुक सेलिब्रिटी जूस पर एक नियमित पैनलिस्ट के रूप में भी जानी जाती हैं.

ब्रुक ने कई टेलीविजन शो में बतौर गेस्ट अभिनय किया है जिसमें स्ट्रिक्टली कम डांसिंग, द नाइटली शो, लूज वीमेन और ब्रिटेन गॉट टैलेंट सीरिज 3 में जज की भूमिका में थी.

ब्रुक को स्टाइल आइकन के रूप में माना जाता है.

केली ब्रुक मात्र अठारह वर्ष की आयु में MTV, ग्रेनेडा टेलीविज़न तथा द ट्रबल TV चैनल में युवाओं के लिए दिखाए जाने वाले कार्यक्रमों का प्रमुख चेहरा बन गई थीं.

ब्रुक को 2005 में FHM की सेक्सिएस्ट ‘वुमन इन द वर्ल्ड’ का ताज पहनाया गया.

2015-1998 से हर FHM की 100 सेक्सिएस्ट काउंटडाउन में ब्रुक का नाम शामिल रहा है.

Kelly Brook: America Is My Saviour

ब्रुक ने बतौर एक्ट्रेस भी एब्सोलन (2003), फिशटेल (2007), पिरान्हा 3 डी (2010), कीथ लेमन: द फिल्म (2012), और टेकिंग स्टॉक (2015) जैसी फिल्मों में काम किया है.

ब्रुक ने महज 16 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू कर दी थी और एक एक सौंदर्य प्रतियोगिता में भाग लेने के साथ ही जीत दर्ज की.

ब्रुक की फिगर पर डेली स्टार टैब्लॉयड की संपादकीय टीम की नजर पड़ी जिसके बाद पेज थ्री गर्ल के रूप में ब्रुक की तस्वीरें छपने लगी.

सितंबर 2010 में ब्रुक अमेरिकन मैगजीन के ‘प्लेबॉय पत्रिका’ के लिए फोटो शूट करवाया. ब्रुक एनिमल लवर हैं और इसके लिए वह PETA के अभियान से भी जुड़ी.

KELLY BROOK Out Filming in London 09/25/2018 – HawtCelebsकेली ब्रुक 2004 में बहामास के एलुथेरा में थ्रिलर सर्वाइवल आइलैंड की शूटिंग के दौरान ब्रुक अमेरिकी अभिनेता बिली जैन से मिली. जिसके बाद 2008 तक दोनों साथ रहें.

ब्रुक का नाम रग्बी खिलाड़ी थॉम इवांस के साथ जोड़ा गया था.

16 मार्च 2011 को ब्रुक ने अपने ट्विटर पर ग’र्भ’व’ती होने की सूचना भी दी लेकिन किसी वजह से ग’र्भ’पा’त हो गया.  साल 2013 में ब्रुक और इवांस के बीच ब्रेकअप हो गया था.

इमाम उल हक ने मचाया कोहराम, मैच में दो शतक जड़कर रचा इतिहास, तोड़ा कोहली का ये रिकॉर्ड

0

रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मैच में मेजबान पाकिस्तानी टीम और मेहमान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जमकर रन बनाए जिसका नतीजा अंत में ड्रॉ रहा. पांच दिन तक चले इस मुकाबले में दोनों टीमों ने मिलकर 3 पारियों में 1187 रन बनाए जिसमें चार शतक जड़े गए. ये चारों शतक पाकिस्तानी बल्लेबाजों के नाम रहे. इसमें सबसे खास योगदान रहा पाकिस्तान के ओपनर इमाम उल हक का जिन्होंने मैच की दोनों पारियों में शतक जड़े और दूसरी पारी में अपने सलामी जोड़ीदार अब्दुल्ला शफीक के साथ मिलकर साझेदारी का नया रिकार्ड भी बनाया.

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज पूरे मैच में विकेट लेने के लिये जूझते रहे और उन्होंने केवल चार विकेट हासिल किये, वो भी पहली पारी में. इमाम ने नवंबर 2019 के बाद अपना पहला टेस्ट मैच खेलते हुए पहली पारी में 157 रन बनाये जिसे पाकिस्तान ने चार विकेट पर 476 रन बनाकर समाप्त घोषित किया था. जबकि दूसरी पारी में वो 111 रन बनाकर नॉटआउट रहे.

शफीक का कमाल
शफीक ने भी दूसरी पारी में नाबाद 136 रन बनाये जो उनके टेस्ट करियर का पहला शतक है. जब दोनों टीम निर्धारित समय से एक घंटा पहले मैच ड्रॉ करने पर सहमत हुई तब पाकिस्तान ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 252 रन बनाये थे और उसकी कुल बढ़त 269 रन हो गयी थी. शफीक ने अपनी 242 गेंद की पारी में 15 चौके और एक छक्का लगाया जबकि इमाम की 223 गेंद की पारी में सात चौके और दो छक्के शामिल हैं. शफीक और इमाम, दोनों बल्लेबाजों के बीच दोनों पारियों में शतकीय साझेदारी हुई.

नोमान अली का गेंद से कहर
इससे पहले आस्ट्रेलिया ने सुबह अपनी पहली पारी सात विकेट पर 449 रन से आगे बढ़ायी और पहले घंटे में ही उसकी टीम 459 रन बनाकर आउट हो गयी. इस तरह से पाकिस्तान ने पहली पारी में 17 रन की बढ़त बनायी. पाकिस्तान के बायें हाथ के स्पिनर नोमान अली ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 107 रन देकर छह विकेट लिये. अपना आठवां टेस्ट खेल रहे 35 वर्ष के नोमान ने आखिरी तीन में से दो विकेट लिये.

आर्यन-सुहाना खान ने 20 लाख में खरीदी रन मशीन, शतकों की हैट्रिक जड़ रणजी में बल्ले से बरसाई आग

0

आईपीएल नीलामी का बेंगलुरु के होटल आईटीसी गार्डेनिया में नीलामी का आयोजन हुआ था. आईपीएल 2022 में कुल 10 टीमें हिस्‍सा लेंगी. इस साल लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटंस लीग से जुड़ रही हैं.

नीलामी में आर्यन खान और सुहाना के नेतृत्व में केकेआर ने बाबा इंद्रजीत को 20 और चमिका करुणारत्ने को 50 लाख में खरीदा हैं. हालही में बाबा इंद्रजीत में रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में उनका लगातार तीसरे मैच में शतक जड़ा.

बाबा इंदरजीत ने (Tamil Nadu) रणजी ट्रॉफी 2022 में 3 मैचों की 4 पारियों में 0 बार नाबाद रहकर 396 रन बनाये हैं. इस दौरान इनका उच्च स्कोर 127 रन रहा है. बाबा इन्द्रजीत ने रणजी में 99.00 की औसत से रन बनाये हैं. 516 गेंद खेल चुके इन्द्रजीत का स्ट्राइक रेट 76.74 का है.

बाबा इन्द्रजीत ने B Indrajith रणजी के तीन मैचों में 3 शतक और एक अर्द्धशतक 1 जमाया है. B Indrajith ने इस दौरान 53 चौके और 4 छक्के जड़े हैं. दिल्ली के खिलाफ सीजन के पहले मुकाबले में इंद्रजीत ने 117 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद सीजन के दूसरे मुकाबले में उन्होंने छत्तीसगढ़ के खिलाफ भी शतकीय पारी खेली.

विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी : अपराजित और धवन की पारियों से तमिलनाडु और हिमाचल  फ़ाइनल में | Cricket | ESPNcricinfo.comइस मैच में उन्होंने 127 रन बनाए थे. वहीं झारखंड के खिलाफ तीसरे मुकाबले में भी इंद्रजीत Indrajith के बल्ले से शतक निकला. 132 गेंदों में इंद्रजीत Indrajith ने 100 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने Indrajith11 चौके और दो छक्के लगाए थे.

अजहरुद्दीन के बेटे असदुद्दीन ने की छक्कों की बारिश, पाक बल्लेबाज ने तूफानी पारी से भारत के जबड़े से छीनी जीत

0

फ्रेंडशिप कप के छठे मैच में पाकिस्तान लीजेंड्स (Pakistan Legends) का मुकाबला इंडिया लीजेंड्स (India Legends) से हुआ. मैच में इंडिया लीजेंड्स (India Legends) की टीम को पाकिस्तान (Pakistan Legends) की टीमने 8 विकेट से शिकस्त दी. पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया लीजेंड्स (India Legends) की तरफ से मोहम्मद असदुद्दीन ने 4 चौके और 3 छक्के जड़ते हुए सबसे अधिक 45 रन बनाये.

इसके अलावा संजीव शर्मा ने 37 रन और अजय शर्मा ने 11 रन बनाये. पाक (Pakistan Legends) की तरफ से इरफ़ान, नवेद और रउफ ने 1-1 विकेट हासिल किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान लीजेंड्स (Pakistan Legends) की शुरुआत खराब रही और इमरान नजीर बिना रन बनाये पवेलियन लौट गये.

इसके बाद (Pakistan Legends) सलमान बट ने 30 गेंदों पर 10 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 65 रन की नाबाद पारी खेली. यासीर हमीद ने भी ताबड़तोड़ 29 रन की पारी खेली. भारत (India Legends) के 107 रन के जवाब में पाकिस्तान लीजेंड्स (Pakistan Legends) की टीम ने 9.1 ओवर में 2 विकेट पर 111 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया.

वहीं एक अन्य मुकाबले में वर्ल्ड लीजेंड्स 11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. फिल मस्टर्ड के अर्धशतक की बदौलत वर्ल्ड लीजेंड्स ने 10 ओवर में 3 विकेट पर 139 रन बनाए. वर्ल्ड लीजेंड्स के फिल ने 17 गेंदों में 53 रन बनाए, जिसमें 7 छक्के शामिल थे.

वहीं केपुगेदरा ने 34 रन और चिंगुबरा ने 25 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी बॉलीवुड किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही. बख्तियार ईरानी (22) को छोड़कर कोई और बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सका.

बॉलीवुड किंग्स की टीम निर्धारित 10 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 80 रन ही बना सकी और मुकाबला 59 रन से हार गई.