Home Blog Page 485

VIDEO:श्रेयस अय्यर ने जड़ा सबसे लंबा छक्का, स्टेडियम के बाहर जाकर गिरी गेंद, 6666 जड़ मचाई तबाही

0

बेंगलुरु में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 252 रन बनाकर आउट हुई. टीम की तरफ से श्रेयस अय्यर ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 98 गेंद में 92 रन की पारी खेली.

वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पन्त ने भी 39 रनों की पारी खेली. श्रेयस अय्यर के बाद भारत की तरफ से बाकी दो बेस्ट स्कोर ऋषभ पंत (39) और हनुमा विहारी (31) के रहे. श्रीलंका के लिए तीनों स्पिनरों ने मिलकर नौ विकेट लिए. एंबुलडेनिया और जयविकर्मा ने तीन-तीन और धनंजय डि-सिल्वा ने दो विकेट लिए. अय्यर ने अपनी पारी में चार गगनचुंबी छक्के जड़े.

इस दौरान एक छक्का स्टेडियम के बाहर जाकर गिरा. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही. टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल दुर्भाग्यशाली रहे. मयंक अग्रवाल नो बॉल पर 4 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए.

उनके बाद रोहित शर्मा भी ज्यादा देर नहीं टिक सके. कप्तान रोहित 15 रन के निजी स्कोर पर एम्बुल्डेनिया की गेंद पर आउट हो गए. हनुमा विहारी जयविक्रमा की गेंद पर 31 रन के निजी स्कोर पर चलते बने.

पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी एक बार फिर से निराश किया. वह भी अच्छी शुरुआत के बाद धनंजय की गेंद पर 23 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए.

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन: मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), हनुमा विहारी, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रविन्द्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.

96 दीलिप वेंकसरकर विरुद्ध पाकिस्तान (चेन्नई,1987)

90 सचिन तेंदुलकर विरुद्ध इंग्लैंड (बेंगलुरु, 2001)

99 वीरेंद्र सहवाग विरुद्ध श्रीलंका (कोलंबो, 2010)

92 श्रेयस अय्यर विरुद्ध श्रीलंका (बेंगलुरु, 2022)

VIDEO:ताश के पत्तों की तरह बिखरी टीम इंडिया, 92 रन ठोक श्रेयस अय्यर ने रचा इतिहास, बना 12 साल का अनचाहा रिकॉर्ड

0

बेंगलुरु में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 252 रन बनाकर आउट हुई. टीम की तरफ से श्रेयस अय्यर ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 98 गेंद में 92 रन की पारी खेली.

वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पन्त ने भी 39 रनों की पारी खेली. श्रेयस अय्यर के बाद भारत की तरफ से बाकी दो बेस्ट स्कोर ऋषभ पंत (39) और हनुमा विहारी (31) के रहे. श्रीलंका के लिए तीनों स्पिनरों ने मिलकर नौ विकेट लिए. एंबुलडेनिया और जयविकर्मा ने तीन-तीन और धनंजय डि-सिल्वा ने दो विकेट लिए. अय्यर ने अपनी पारी में चार गगनचुंबी छक्के जड़े.

इस दौरान एक छक्का स्टेडियम के बाहर जाकर गिरा. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही. टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल दुर्भाग्यशाली रहे. मयंक अग्रवाल नो बॉल पर 4 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए.

उनके बाद रोहित शर्मा भी ज्यादा देर नहीं टिक सके. कप्तान रोहित 15 रन के निजी स्कोर पर एम्बुल्डेनिया की गेंद पर आउट हो गए. हनुमा विहारी जयविक्रमा की गेंद पर 31 रन के निजी स्कोर पर चलते बने.

पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी एक बार फिर से निराश किया. वह भी अच्छी शुरुआत के बाद धनंजय की गेंद पर 23 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए.

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन: मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), हनुमा विहारी, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रविन्द्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.

96 दीलिप वेंकसरकर विरुद्ध पाकिस्तान (चेन्नई,1987)

90 सचिन तेंदुलकर विरुद्ध इंग्लैंड (बेंगलुरु, 2001)

99 वीरेंद्र सहवाग विरुद्ध श्रीलंका (कोलंबो, 2010)

92 श्रेयस अय्यर विरुद्ध श्रीलंका (बेंगलुरु, 2022)

IPL 2022 के लिए RCB को मिल गया नया कप्तान, 7 करोड़ी ये धुरंधर संभालेगा बैंगलौर की कमान

0

आईपीएल 2022 का आगाज़ 26 मार्च से होने जा रहा है लेकिन उससे पहले फैंस जिस सवाल का जवाब जानना चाह रहे थे उसका जवाब मिल चुका है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने आगामी सीज़न के लिए अपने कप्तान का ऐलान कर दिया है. जी हां. आईपीएल 2022 में आरसीबी की कप्तानी दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस करते हुए नजर आएंगे.

शनिवार यानि 12 मार्च को बेंगलुरु में ‘RCB Unbox’ नाम के एक इवेंट में फाफ को कप्तानी देने का ऐलान किया गया. पिछले साल तक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहने वाले डु प्लेसिस को रॉयल चैलेंजर्स ने पिछले महीने मेगा नीलामी में ₹7 करोड़ में खरीदा था.

विराट कोहली ने पिछले सीज़न के दूसरे हाफ में आरसीबी की कप्तानी छोड़ दी थी. कोहली 2011 से टीम का नेतृत्व कर रहे थे और उनकी कप्तानी में टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वर्ष 2016 में आया था जिसमें वो उपविजेता रहे थे. ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि डु प्लेसिस आरसीबी को उनके पहले खिताब तक पहुंचा पाते हैं या नहीं.

डु प्लेसिस की कप्तानी में आरसीबी आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स के खिलाफ 27 मार्च को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में अपने अभियान की शुरुआत करेगी. विराट कोहली एक बार फिर से आईपीएल में किसी कप्तान के अंडर खेलते हुए नजर आएंगे.

उस्मान ख्वाजा ने जड़ा धमाकेदार शतक, बाबर-कोहली को पछाड़कर रचा इतिहास, बने दुनिया में नम्बर 1

0

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला कराची में खेला जा रहा है. यहां पहले दिन उस्मान ख्वाजा ने धमाकेदार शतकीय पारी खेली. ख्वाजा ने 193 गेंदों पर अपना 11वां शतक पूरा किया. ख्वाजा ने अपनी पारी में 12 चौके और 1 छक्का लगाया. इस शतक के साथ ही उन्होने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए.

इस साल तीसरा शतक
उस्मान ख्वाजा करीब दो साल बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किए गए थे. उन्होने साल की शुरूआत बेहद धमाकेदार की थी. ख्वाजा ने सिडनी टेस्ट में बैक-टू-बैक दो शतक बनाए थे. वह पिछली 6 पारीयों में 3 शतक जड़ चुके हैं. रावलपिंडी टेस्ट की पहली पारी में ख्वाजा 97 रन पर आउट हुए थे.

इस साल सबसे ज्यादा रन
ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा इस साल सर्वाधिक रन के मामले में शीर्ष पर आ गए हैं. उन्होने 4 टेस्ट में 453 रन बना लिए हैं. उनका औसत 113.25 का है. इस मामले में दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के ड्वेन कॉनवे हैं. जिन्होने 4 मैचों में 388 रन बनाए हैं. विराट कोहली (176) उनसे काफी पीछे रह गए हैं.

टेस्ट चैंम्पियनशिप में छाए
ख्वाजा टेस्ट चैंम्पियनशिप में सर्विधक रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बन गए हैं. उन्होने मार्नस लाबुशेन को पीछे छोड़ दिया है. लाबुशेन ने 11 पारीयों में 425 रन बनाए हैं. वहीं ख्वाजा के नाम 6 पारीयों में 452 रन हैं. इसके अलावा रोहित शर्मा (425), बाबर आज़म (338) भी उनसे पीछे रह गए हैं.

जब पैसों के लिए लॉकअप कंटेस्टेंट अंजली अरोड़ा ने बिताई होटल के रिसेप्शनिस्ट संग रात! खुद किया खुलासा

रियलिटी शो ‘लॉक अप’ की पॉपुलर कंटेस्टेंट अंजलि अरोड़ा ने अपने एक राज का खुलासा किया है। उन्होंने रूस यात्रा के दौरान कुछ ऐसा किया था, जिसके बारे में अभी तक किसी को जानकारी नहीं है। अंजलि ने शो में एक टास्क के दौरान इस बात का खुलासा किया है.

मुंबई: कंगना रनौत का रियलिटी शो ‘लॉक अप’ इन दिनों चर्चा में है. पिछले कुछ दिनों से इस शो की कंटेस्टेंट अंजलि अरोड़ा भी सुर्खियों में बनी हुई हैं. सोशल मीडिया पर उनके कंगना रनौत से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। अब अंजलि ने सभी कंटेस्टेंट और होस्ट कंगना रनौत के सामने अपना एक राज खोला है.

अंजलि ने खोला अपना राज

अंजलि अरोड़ा ने ‘लॉक अप’ शो में बताया कि वह पिछले साल रूस गई थीं। उस दौरान वह अपने होटल के एक रिसेप्शनिस्ट की ओर काफी आकर्षित हो गईं। उसने रिसेप्शनिस्ट से पैसे मांगे थे, फिर वह उसी रिसेप्शनिस्ट के साथ पार्टी में गई। शो का एक वीडियो सामने आया है जिसमें अंजलि खुद अपने राज के बारे में बताती नजर आ रही हैं.

रूस यात्रा के दौरान किया ये काम!

वीडियो में कंगना अंजलि से कहती हैं कि तुम अपना राज बताओ। इस पर अंजलि कहती हैं, मैं दिसंबर में रसिया गई थी। मेरा अब तक कोई रिश्ता नहीं रहा। कुछ नहीं बचा। इसलिए मैं वहां एक रिसेप्शनिस्ट की ओर बहुत आकर्षित हुआ। मैंने रिसेप्शनिस्ट से 5 हजार रूबल लिए थे। वहाँ शनिवार की रात थी, इसलिए उसने मुझे एक पार्टी की पेशकश की। मुझे सिर्फ पैसे चाहिए थे तो मैंने मांगा और उसने दे दिया और फिर हम साथ में पार्टी में गए। मेरे किसी मित्र को इस बारे में जानकारी नहीं है। मुझे नहीं पता कि मेरे माता-पिता इसे देखकर क्या जज करेंगे।

एक करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं

अंजलि अरोड़ा ‘लॉक अप’ की सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट में से एक हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 10 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जिस पर खुद कंगना ने हैरानी जाहिर की है. इससे पहले के एपिसोड में कंगना रनौत ने अंजलि से पूछा था कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि आपके एक करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स क्यों हैं। आप ऐसा क्या करते हैं जिससे मैं आपका अनुसरण करना चाहता हूं? इसके बाद अंजलि ‘परम सुंदरी’ गाने पर धमाकेदार डांस करती हैं. वह कंगना से कहती हैं कि लोग उन्हें बहुत प्यार करते हैं और वह उनके द्वारा बनाई गई रीलों से प्यार करती हैं। शायद इसलिए लोग उसे फॉलो करते हैं।

यह कंटेस्टेंट हुआ शो से बाहर

आपको बता दें कि स्वामी चक्रपाणि पहले कंटेस्टेंट हैं जो ‘लॉक अप’ शो से बाहर हो गए हैं। जबकि इस दौरान सिद्धार्थ शर्मा और अंजलि अरोड़ा ने खुद को सुरक्षित कर लिया। मुनव्वर फारूकी, शिवम शर्मा, करणवीर बोहरा, पूनम पांडे, निशा रावल जैसे सेलेब्स शो में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आ रहे हैं. शो में अक्सर कंटेस्टेंट्स को ऐसे टास्क दिए जाते हैं जिन्हें उन्हें अपनी बुनियादी जरूरतों के लिए पूरा करना होता है।

IAS इंटरव्यू सवाल : लड़की से पूछा गया की, वह क्या है जो म’र्द में दो और औरत में तीन होते है?

0

सिविल सर्विस परीक्षा UPSC एग्जाम हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है और इस परीक्षा को पास करने के लिए कैंडिडेट सालों साल तैयारी करते है और तब जाकर कही इन्हें सफलता मिलती है और वही UPSC एग्जाम के अंतिम चरण में होने वाला इंटरव्यू काफी ज्यादा कठिन चरण होता है और इस इंटरव्यू में उम्मीद्वार की प्रजेंस ऑफ़ माइंड, तर्क शक्ति और  पर्सनैलिटी को परखा जाता है और कैंडिडेट से काफी अटपटे और ट्रिकी सवाल पूछे जाते है और आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसी ही  सवाल लेकर आए हैं, जो की काफी महत्वपूर्ण है तो आइये डालते है इसपर एक नजर

सवाल :  10 रुपए में ऐसी क्या चीज खरीदोगे जिससे पूरा कमरा भर जाता है ?
जवाब: 10 रुपए में  अगरबत्ती खरीद कर उसके धुंए से कमरा क्या, पूरा घर भर सकते हैं।

सवाल : सती प्रथा का सर्वाधिक विरोध किसने किया ?
जवाब : सती प्रथा का सर्वाधिक विरोध राजा राम मोहन रॉय  ने किया था

सवाल : यदि 5 सेकंड के लिए धरती से ऑक्सीजन गायब हो जाये तो क्या होगा ?
जवाब: हमारे पैरों तले से जमीन खिंसक कर 10-15 किलोमीटर नीचे चली जाएगी। धातुओं के सिरे  बिना वेल्डिंग के अपने आप जुड़ जाएंगे। धरती बहुत ज्यादा ठंडी हो जाएगी। हर जीवित कोशिका फूलकर फट जाएगी। जिससे जीव-जंतु मर जाएंगे।

सवाल : जलेबी को अंग्रेजी में क्या कहते है ?
जवाब: जलेबी के अंग्रेजी में कई नाम हैं जैसे- Funnel Cake, Rounded Sweet और syrup filled ring भी कहा जाता है।

सवाल : सूरज किस देश में डूबता है ?
जवाब: नार्वे को डूबते हुए सूरज का देश कहा जाता है क्योंकि वहां पर सबसे पहले सूरज डूबता है। वहीं सूरज उदय होने वाला देश जापान है।

सवाल : OBC का फुल फार्म (Full Form) क्या है ।
जवाब :Other Backward classes

सवाल : क्या सभी जानवरों का खून लाल होता है ?
जवाब: जी नहीं, उत्तरी अमेरिका में पाये जाने वाले केकड़े का खून नीला होता है, और न्यू गिनिया नाम के गिरगिट का खून हरा होता है।

सवाल : चाय पीने के बाद पानी क्यों नहीं पीना चाहिए ?
जवाब: चाय पीने के बाद पानी पीने से पाचन खराब हो जाता है। दूसरा दांत में पायरिया रोग की संभावना हो जाती है और इसके अलावा इससे पेट खराब हो सकता है।

सवाल : औसत बादल का वजन कितना होता है?
जवाब : 1.1 मिलियन पाउंड (100) हाथियों के बराबर

सवाल : ऐसी कोन सी चीज है जिसे हम पहन भी सकते है और खा भी सकते है ?
जवाब : लोंग को औरत नाक में पहनती है और लोंग खाने के लिए भी उपयोग की जाती है।

सवाल : ऐसी कौन सी चीज है जो जवानी में हरी और बुढ़ापे में लाल होती है ?
जवाब : मिर्च जवानी में हरी होती है और बुढ़ापे में लाल हो जाती है।

सवाल- कौन-से देश में सिर्फ 40 मिनट की रात होती है?
जवाब- नार्वे। नॉर्वे को इंट्री ऑफ मिडनाइट सन कहा जाता है।

सवाल:  भारत में ऐसा कौन सा भोजन है, जो चारकोल के ऊपर सेंक कर पकाया जाता है?
जवाब: तंदूरी को चारकोल के ऊपर सेंक कर पकाया जाता है

सवाल : वह क्या है जो मर्द में दो और औरत में तीन होते है?
जवाब : शब्द मर्द में दो होते है और औरत में तीन होते है।

दूसरे टेस्ट में मोहम्मद सिराज की वापसी संभव, शमी को लेकर आई ये खबर, देखें संभावित टीम इंडिया

0

भारत और श्रीलंका के बाच दो मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच शनिवार से बेंगलुरु के चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने मोहाली में खेले गए पहले टेस्ट में पारी और 222 रन के अंतर से मात दी थी. सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त बना ली है. भारतीय टीम टी-20 सीरीज में श्रीलंका के बाद टेस्ट सीरीज में भी लंका का सूपड़ा साफ करना चाहेगी.

एक बदलाव के साथ उतरेंगे रोहित शर्मा
इस मैच में रोहित शर्मा कम से कम एक बदलाव के साथ मैदान में उतर सकते हैं. कुलदीप यादव की जगह टेस्ट टीम में शामिल किए गए अक्षर पटेल को एकादश में शामिल किया जा सकता है. वो जयंत यादव की जगह ले सकते हैं जो मोहाली टेस्ट में भारतीय टीम के दबदबे के बीच गेंद और बल्ले दोनों से अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे. उनके खाते में एक भी विकेट नहीं आया.

सिराज और अक्षर में से किसे मिलेगा मौका?
आरसीबी की ओर से लंबे समय तक बेंगलुरू में खेलने वाले मोहम्मद सिराज चिन्नास्वामी की पिच से अच्छी तरह वाकिफ हैं. ऐसे में अगर पिच पर घास होती है तो रोहित शर्मा उन्हें मौका दे सकते हैं. ऐसे में स्पिन आक्रमण को संभालने की जिम्मेदारी रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के कंधों पर होगी. पिच पर घास होने की स्थिति में ही टीम इंडिया तीन तेज गेंदबाज और एक स्पिनर के साथ मैदान पर उतरेगी.

दूसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित एकादश:
रोहित शर्मा(कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह(उपकप्तान), मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज/ अक्षर पटेल.

ना नो बॉल और ना ही वाइड…, पाक गेंदबाज का अद्भुत कारनामा एक ओवर में 7 गेंद फेंकने का बनाया रिकॉर्ड

0

न्यूजीलैंड में चल रहे आईसीसी महिला विश्‍व कप में कई करीबी मुकाबले और शानदार क्रिकेट देखने को मिली. पाकिस्‍तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच शुक्रवार को टूर्नामेंट का 9वां मैच खेला गया. जहां मैच अच्‍छी खेल भावना के साथ खेला जा रहा था, वहां अंपायर की एक गलती ने फैंस का ध्‍यान अपनी ओर आकर्षित किया. यह घटना दक्षिण अफ्रीका की पारी के 27वें ओवर की है.

दक्षिण अफ्रीका की पारी के 27वें ओवर में देखने को मिला कि सात गेंदें डाली गईं और ऐसा लगता है कि ज्‍यादा लोगों को इसका एहसास नहीं है. पाकिस्‍तान की ओमाइमा सोहेल ने ओवर डाला, जो एक्‍शन से भरा रहा. दूसरी ही गेंद पर लौरा वॉलवार्ट ने बाउंड्री जमाई. हालांकि, ओवर की जो आखिरी गेंद होना थी, उस पर अंपायर ने सुन लुस को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट दिया. मगर बल्‍लेबाज ने पारी में दूसरी बार फैसले को बदला.

यह 27वें ओवर की आखिरी गेंद होना थी, लेकिन अंपायर ने गेंदबाज को एक और गेंद डालने के लिए कहा, जिसके बाद यह सात गेंदों का ओवर हुआ. ऐसा लगा कि अंपायर से गलती हो गई क्‍योंकि आखिरी गेंद पर डीआरएस ड्रामा हुआ.

दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्‍तान को हराया
तेज गेंदबाज शबनम इस्माइल ने आखिरी ओवर में दो विकेट लिये, जिसकी मदद से दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को आईसीसी महिला विश्व कप के मैच में पाकिस्तान को छह रन से हरा दिया. आखिरी ओवर में पाकिस्तान को 10 रन की जरूरत थी. इस्माइल ने तीन रन देकर दो विकेट चटकाये और अपनी टीम को टूर्नामेंट में दूसरी जीत दिलाई.

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने लौरा वॉलवार्ट (75) और कप्तान सुनेर लूस (62) के अर्धशतकों की मदद से नौ विकेट पर 223 रन बनाये. पाकिस्तान के लिये स्पिनर गुलाम फातिमा ने 52 रन देकर तीन विकेट लिये. पाकिस्तान के लिये ओमैमा सोहेल ने 65 और निदा दर ने 55 रन बनाये, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकीं. इस जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका दो मैचों के बाद अपराजेय है और तालिका में तीसरे स्थान पर है. वहीं पाकिस्तान सभी मैच हारकर सबसे नीचे है.

IPL में रद्दी के भाव नही बिके ये 5 क्रिकेटर, अब बल्ले से उगल रहे आग, न० 1 कर रहा छक्कों की बारिश

0

आईपीएल नीलामी में कई खिलाडी ऐसे रहे जिन्हें कोई खरीदार नहीं मिला. इंडियन प्रीमियर लीग का मेगा ऑक्शन दो दिन तक बेंगलुरु में चला. आईपीएल ऑक्शन 2022 में करीब 200 से ज्यादा खिलाड़ियों की बोली लगाई गई. हालाँकि कई खिलाड़ी ऐसे भी रहे, जिनकी किसी ने भी बोली नहीं लगाई.

मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना हो या भारत के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा, इस बार ये खिलाड़ी आईपीएल खेलते हुए नज़र नहीं आएंगे. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाडी उस्मान ख्वाजा भी किसी भी टीम के द्वारा नहीं खरीदे गये.

रॉस्टन चेस (बल्लेबाज)- अनसोल्ड, बेस प्राइस- 1 करोड़ रुपए
चेस बहुत ही दमदार बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. लंबे शॉट्स खेलने में माहिर चेस को आईपीएल नीलामी में मायूसी हाथ लगी.

रिकी भुई (बल्लेबाज)- अनसोल्ड, बेस प्राइस- 20 लाख रुपए
भारत के रिकी भुई आईपीएल नीलामी में अन्सोल्ड रहे. रिकी भुई फिलहाल रणजी ट्रॉफी में जबर्दस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं.

मार्नस लाबुशेन (बल्लेबाज) – अनसोल्ड, बेस प्राइस- 1 करोड़ रुपए
ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन भी आईपीएल नीलामी में अन्सोल्ड रहे. मार्नस लाबुशेन ने पाकिस्तान के विरुद्ध हाल ही में जबरदस्त पारी खेली.

उस्मान ख्वाजा, ऑस्ट्रेलिया

उस्मान ख्वाजा ने भारतीय पेस अटैक की तारीफ, इसे बताया सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज -  usman khawaja praises indian pace attack calls it the best bowler - Sports  Punjab Kesariउस्मान ख्वाजा आईपीएल नीलामी में नहीं बिक सके. उस्मान ख्वाजा इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं. पाकिस्तान के विरुद्ध सीरीज के पहले टेस्ट मैच में उस्मान ख्वाजा ने 97 रन की पारी खेली.

जेसन मोहम्मद, वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज के जेसन मोहम्मद त्रिनिदाद टी 10 लीग में लंबे-लंबे शॉट्स खेल रहे हैं. जेसन ने टूर्नामेंट के अंतर्गत कई बार 5 से अधिक छक्के लगाये हैं.

कभी कब्रिस्तान की जमीन पर प्रैक्टिस करते थे शमी, आज जीते हैं ऐसी लग्जरी लाइफ

0

मोहम्मद शमी की गिनती दुनिया के चोटी के गेंदबाजों में होती है. 2015 का विश्वकप हो या फिर 2019. शमी टीम इंडिया के लिए मोस्ट विकेटटेकर रहे हैं. शमी ने अपने शानदार प्रदर्शन से कई बार टीम इंडिया को मैच जीताए हैं. शमी ने 2013 में डेब्यू किया था. उनका अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर बनने का सफर इतना आसान नहीं रहा है.

उत्तर प्रदेश के अमरोहा से हैं शमी
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पहचान बनाने वाले मोहम्मद शमी उत्तर प्रदेश के अमरोहा के गांव सहसपुर अलीनगर से हैं. एक किसान परिवार में पैदा हुए शमी ने अपने दम पर टीम इंडिया में जगह बनाई. वो कई सालों से भारतीय टीम में हैं और चोटिल होने के कारण कई बार टीम से बाहर भी हो चुके हैं. शमी ने कई मौको पर भारत को अपने शानदार गेंदबाजी से मैच में जीत दिलाई है.

किसान परिवार में पैदा हुए थे शमी
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अमरोहा ज़िले के इसी गाँव में किसान परिवार में पैदा हुए मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ के रूप में पहचान बनाई है. शमी को प्यार से वो लोग सिम्मी कहते है, शमी को बचपन से ही क्रिकेट का शौक था. वो घर के आँगन में, छत पर, बाहर खाली पड़ी जगह में गेंदबाजी करने लगते थे.

कब्रिस्तान की खाली ज़मीन पर करते थे गेंदबाजी
शमी की रफ़्तार ने बहुत कम उम्र में ही उन्हें आसपास के गाँवों में लोकप्रिय बना दिया, वह स्थानीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आकर्षण होते. गाँव में उनके घर के पीछे क़ब्रिस्तान है और इसी क़ब्रिस्तान की खाली ज़मीन शमी के लिए पहला मैदान बनी. शमी ने यहीं पिच बनाई और गेंदबाज़ी का अभ्यास करने लगे. बचपन में शमी टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलते थे, टेनिस की गेंद से भी उनकी रफ़्तार बल्लेबाज़ों में ख़ौफ़ पैदा कर देती.

उत्तर प्रदेश से कोलकाता तक का सफर
कोच बदर अहमद ने शमी को उत्तर प्रदेश में ट्रायल देने को कहा लेकिन वो चुने नहीं गए, ऐसे में उनके कोच ने उन्हें कोलकाता में क्लब क्रिकेट खेलने के लिए भेज दिया. यहाँ शमी ने क्रिकेट का सही प्रशिक्षण लिया. अभ्यास के लिए उन्होंने गाँव में खाली पड़ी अपनी जमीन पर सीमेंट से पिच बनाई, गोबर के उपलों और घूड़ी (भूसा या पुआल) के बीच शमी प्रैक्टिस करते लगने.

2013 में चुने गए भारतीय टीम में
मोहम्मद शमी टीम इंडिया के लिए चयनित होने से पहले पश्चिम बंगाल की ओर से रणजी क्रिकेट खेलते थे. मात्र 15 फ़र्स्ट क्लास मैच खेलने के बाद ही जनवरी 2013 में उनका चयन टीम इंडिया में हो गया. छह जनवरी 2013 को दिल्ली के फ़िरोज़ शाह कोटला मैदान पर शमी ने अपना पहला वनडे मैच खेला था.

डेब्यू मैच में फेंका था चार मेडन
शमी ने पहले ही मैच में चार मेडिन ओवर फेंककर अपनी प्रतिभा की झलक दिखला दी थी, डेब्यू मैच में ऐसा करने वाले वो पहले भारतीय गेंदबाज़ भी बने. सचिन की ऐतिहासिक विदाई सिरीज़ से शमी ने टेस्ट में आग़ाज़ किया. कोलकाता के ईडन गार्डन पर अपने पहले टेस्ट में नौ विकेट लेकर उन्होंने अपनी रफ़्तार का लोहा मनवाया था