Home Blog Page 482

766 दिन बाद बाबर आजम ने शतक ठोक रचा इतिहास, तोड़ा 70 साल का मिथक, सजदा कर मनाया जश्न

0

PAK vs AUS मैच में पाक के कप्तान बाबर आजम ने 766 दिन बाद शतक जड़कर इतिहास रच दिया. 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट कराची में खेला जा रहा है. आपको बता दें इससे पहले रावलपिंडी में खेला गया टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था.

मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 556 रन बनाकर घोषित की थी. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहली इनिंग में ख्वाजा ने शानदार शतक ठोका था. ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा ने 169 रन बनाए. वहीं ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज एलेक्स कैरी शतक से चूक गए और 93 रन बनाकर आउट हो गए.

जवाब में पाकिस्तान की पहली पारी 148 रन पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट और स्वेपसन ने 2 विकेट हासिल किये. दूसरी पारी ऑस्ट्रेलिया ने 97/2 रन पर घोषित की.

इस तरह पाक को जीत के लिए आखिरी पारी में 506 रन का लक्ष्य मिला. पाकिस्तान की टीम ने शुरुआती विकेट जल्दी गंवा दिए. कप्तान बाबर आजम ने मोर्चा संभालते हुए शतक जड़ा. बाबर आजम ने 12 चौके जड़ते हुए शतक पूरा किया.

1- ICC WORLD TEST CHAMPIONSHIP, 2021-2023 में बाबर आजम ने सर्वाधिक रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा (465 रन) को पीछे छोड़ा.

2- ICC WORLD TEST CHAMPIONSHIP, 2021-2023 में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने के मामले में कोहली को पीछे छोड़ा. करियर का 6वां शतक जड़ने वाले बाबर ICC WORLD TEST CHAMPIONSHIP, 2021-2023 पाकिस्तान की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं.

3- बाबर आजम इसके साथ ही पाकिस्तान के 70 साल के क्रिकेट इतिहास में तीनों प्रारूपों में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज कप्तान बन गये हैं.

जब यूसुफ पठान का हुआ ‘शेर’ से आमना-सामना, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा धमाकेदार VIDEO

0

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर यूसुफ पठान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रखते हैं. हाल ही में संपन्न आबु धाबी टी10 लीग में यूसुफ पठान ने शिरकत किया था. यूसुफ इस टी10 लीग खत्म होने के बावजूद अभी यूएई में ही ठहरे हुए हैं और छुट्टियां मना रहे हैं.

अब पठान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में यूसुफ पठान और दो छोटे बच्चे एक मोटी रस्सी को एक छोर से खींचते दिखाई दे रहे हैं, जबकि दूसरे छोर पर लाइगर (बाघ) रस्सी को अपनी ओर खींचने का प्रयास कर रहा है. पठान ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘पठान बनाम लाइगर.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yusuf Pathan (@yusuf_pathan)

पठान ने जो वीडियो शेयर किया है, वह दुबई के प्रसिद्ध फेम पार्क का है. फेम पार्क जानवरों के लिए एक सुरक्षित स्थान है. कई दिग्गज क्रिकेटर्स एवं सिनेमा जगत से जुड़ी हस्तियां इस फेम पार्क में सैर करने के लिए आ चुके हैं. कुछ महीनों पहले युवराज सिंह भी इस फेम पार्क में घूमने आए थे.

यूसुफ पठान ने इस साल फरवरी में क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कह दिया था. यूसुफ पठान ने भारत के लिए 57 वनडे इंटरनेशनल में 27 की औसत से 810 रन बनाए, जिसमें दो शतक और तीन अर्धशतक निकले. वहीं 22 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उनके नाम पर 236 रन दर्ज हैं.

गेंदबाजी की बात की जाए, तो पठान ने वनडे में 33 और टी20 इंटरनेशनल में 13 विकेट अपने नाम किए. वह टी20 वर्ल्ड कप 2007 एवं साल 2011 के फिफ्टी ओवर वर्ल्ड कप को जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे. आईपीएल में यूसुफ कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के लिए शिरकत कर चुके हैं.

अबु धाबी टी10 लीग में यूसुफ पठान ने चेन्नई ब्रेव्स टीम का हिस्सा रहे. हालांकि, उनकी टीम फाइनल में जगह नहीं बना सकी. डेक्कन ग्लेडिएटर्स ने दिल्ली बुल्स को 56 रनों से हराकर इस सीजन का खिताब जीता था. फाइनल मुकाबले में आंद्रे रसेल ने नाबाद 90 रनों की पारी खेली थी.

बाबर आजम ने ठोका तूफानी शतक, तोड़ा रोहित-कोहली का रिकॉर्ड, बने पाक के नंबर 1 बल्लेबाज

0

PAK vs AUS मैच में पाक के कप्तान बाबर आजम ने शतक जड़कर इतिहास रच दिया. 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट कराची में खेला जा रहा है. आपको बता दें इससे पहले रावलपिंडी में खेला गया टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था.

मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 556 रन बनाकर घोषित की थी. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहली इनिंग में ख्वाजा ने शानदार शतक ठोका था. ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा ने 169 रन बनाए. वहीं ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज एलेक्स कैरी शतक से चूक गए और 93 रन बनाकर आउट हो गए.

जवाब में पाकिस्तान की पहली पारी 148 रन पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट और स्वेपसन ने 2 विकेट हासिल किये. दूसरी पारी ऑस्ट्रेलिया ने 97/2 रन पर घोषित की.

इस तरह पाक को जीत के लिए आखिरी पारी में 506 रन का लक्ष्य मिला. पाकिस्तान की टीम ने शुरुआती विकेट जल्दी गंवा दिए. कप्तान बाबर आजम ने मोर्चा संभालते हुए शतक जड़ा. बाबर आजम ने 12 चौके जड़ते हुए शतक पूरा किया.

1- ICC WORLD TEST CHAMPIONSHIP, 2021-2023 में बाबर आजम ने सर्वाधिक रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा (465 रन) को पीछे छोड़ा.

2- ICC WORLD TEST CHAMPIONSHIP, 2021-2023 में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने के मामले में कोहली को पीछे छोड़ा. करियर का 6वां शतक जड़ने वाले बाबर ICC WORLD TEST CHAMPIONSHIP, 2021-2023 पाकिस्तान की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं.

IPL ने ठुकराया तो इस लीग ने अपनाया, 7 भारतीय खिलाड़ी जो विदेशी लीग में उड़ायेगें गर्दा

0

आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में 600 खिलाड़ियों को लिस्टेड किया गया था. इस लिस्ट में 228 कैप्ड और 365 अनकैप्ड प्लेयर्स शामिल थे और 7 खिलाड़ी एसोसिएट देशों के भी शामिल रहे. लेकिन मेगा ऑक्शन में 67 विदेशी खिलाड़ी समेत कुल 204 प्लेयर्स ही बिके थे बाकी खिलाड़ियों को इस बार कोई भी खरीदार नहीं मिला. इस ऑक्शन में कई भारतीय खिलाड़ी अनसोल्ड रहे, लेकिन कुछ भारतीय खिलाड़ियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. भारत के 7 खिलाड़ी आईपीएल के समय विदेशी लीग में खेलते दिखाई देंगे. इन 7 खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम का हिस्सा भी था.

विदेशी लीग में खेलेंगे ये 7 भारतीय
बांग्लादेश में खेली जाने वाली ढाका प्रीमियर लीग 2022 की शुरुआत आज यानी 15 मार्च से शुरू हो रही है. इस लीग में इस बार भारत के 7 खिलाड़ी खेलते दिखाई देंगे जिसमें सबसे बड़ा नाम इंडियन टेस्ट क्रिकेट टीम के बल्लेबाज हनुमा विहारी का हैं. उनके अलावा 6 अन्य भारतीय क्रिकेटरों को भी इस टूर्नामेंट में खेलते हुए देखा जा सकता है. विहारी के अलावा अभिमन्यु ईश्वरन, परवेज रसूल, बाबा अपराजित, अशोक मेनारिया, चिराग जानी और गुरिंदर सिंह भी इस लीग में हिस्सा लेंगे. बांग्लादेश में होने वाला यह टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में होगा.

इस लीग में पहले भी खेले है भारतीय प्लेयर्स
ढाका प्रीमियर लीग में भारत के कई दिग्गज खिलाड़ी खेल चुके हैं. हनुमा विहारी और अभिमन्यु ईश्वरन ने 2019-2020 में कोविड के आने से पहले इसमें हिस्सा लिया था. इस लीग में दिनेश कार्तिक, मनोज तिवारी और यूसुफ पठान जैसे बड़े भारतीय खिलाड़ी भी हिस्सा ले चुके हैं. भारत के अलावा पाकिस्तान के अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद हफीज और जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा शाइनपुकुर भी इस लीग में खेलते दिखाई देंगे. इस लीग में भाग लेने वाली सभी टीमों को एक-एक विदेशी खिलाड़ी खिलाने की अनुमति है. इस बार भी ये लीग वनडे फॉर्मेट में ही खेली जायेगी.

इन टीम में खेलेंगे ये 7 प्लेयर्स
भारत के ये 7 खिलाड़ी अलग-अलग टीम में खेलते दिखाई देंगे. हनुमा विहारी को अबाहानी लिमिटेड की टीम में खेलने का मौका मिलेगा. अभिमन्यु ईश्वरन प्राइम बैक टीम के लिए खेलेंगे, जबकि परवेज रसूल शेख जमाम धानमोंडी टीम के लिए खेलते दिखाई देंगे. बाबा अपराजित ‘रूपगंज टाइगर्स’, अशोक मेनारिया ‘खेलघर’, चिराग जानी ‘लीजेंड्स ऑफ़ रूपगंज’ और गुरिंदर सिंह ‘गाज़ी ग्रुप क्रिकेटर्स’ की टीम में खेलेंगे. सभी आईपीएल 2022 के ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे.

666666 जड़ राहुल ने मचाया गदर, दोहरे शतक से चूके शाहबाज नदीम, 10वें विकेट के लिए की सबसे बड़ी साझेदारी

0

कोलकाता के ईडन गार्डेंस में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी 2021-22 (Ranji Trophy) के प्री-क्वार्टर फाइनल में झारखंड की टीम ने क्वाटर फाइनल में जगह बना ली है. झारखण्ड की टीम ने पहली पारी में बढ़त के आधार पर ये कारनामा अंजाम दिया.

झारखंड की तरफ से भारतीय टीम के स्पिनर शाहबाज़ नदीम ने रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली. शाहबाज नदीम ने 304 गेंदों पर 22 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 177 रन बनाये. वहीं शाहबाज नदीम ने 149 गेंदों पर 7 चौके और 6 छक्के जड़ते हुए नाबाद 85 रन बनाये.

टीम की अंतिम जोड़ी (शाहबाज-राहुल) ने 191 रन (323 गेंद में) जोड़े जिससे टीम 203.4 ओवर में आउट हुई.झारखंड से पहले हैदराबाद (छह विकेट पर 944 रन, 1993-94), होल्कर (आठ विकेट पर 912 रन, 1945-46) और तमिलनाडु (छह विकेट पर 912 रन, 1988-89) रणजी ट्राफी में सबसे बड़े स्कोर बना चुके हैं.

झारखंड के बल्‍लेबाजों ने मैच के तीसरे दिन 880 रन ठोक दिए. ये इस टूर्नामेंट के इतिहास का चौथा सबसे बड़ा स्‍कोर है. बायें हाथ के स्पिनर नदीम ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 177 रन की पारी खेली. नागंलैंड की तरफ से बायें हाथ के स्पिनर इम्लिवती लेमतुर ने 179 रन देकर चार विकेट हासिल किये.

कराची टेस्ट में ख्वाजा मचाया तहलका, 204 रन बनाकर रचा इतिहास, बने ऐसे पहले बल्लेबाज

0

कराची टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शिकंजा कस लिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी दूसरी पारी 97/2 रन पर घोषित की. जिसके बाद पाकिस्तान के समक्ष 506 रनों का चुनाौतीपूर्ण लक्ष्य रखा. पहली पारी में शतक बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ख्वाजा ने दूसरी पारी में नाबाद 44 रन बनाए.

ख्वाजा का धमाल
उस्मान ख्वाजा ने पहली पारी में 160 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी. वहीं उनके बल्ले ने दूसरी पारी में भी जमकर रन उगले. ख्वाजा दूसरी पारी में 44 रन पर नाबाद पवेलियन लौटे. वह इस मैच में 204 रन बना चुके हैं. ख्वाजा ने इससे पहले रावलपिंडी टेस्ट में 97 रन की पारी खेली थी.

ऐसे पहले ऑस्ट्रेलियाई
उस्मान ख्वाजा पिछले 24 साल में ऐसे पहले ऑस्ट्रेलियाई बने हैं, जिसने पाकिस्तान में शतक जड़ा है. इससे पहले 1998 में स्टीव वॉ ने यह कारनामा किया था. ख्वाजा ने इस साल 5 टेस्ट मुकाबलों में 3 शतक जड़े हैं. वह बेहद गजब फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उन्होने इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी टेस्ट की दोनो पारीयों में शतक जड़ा था.

मलाइका अरोड़ा की बहन अमृता के थे पाक क्रिकेटर से संबध, बाद में सहेली के पति शकील से किया निकाह

0

48 वर्षीय मलाइका अरोड़ा अक्सर मिडिया में छाई रहती हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस, मॉडल, डांसर और टेलीविजन पर्सनालिटी मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस और सोशल मीडिया पर बोल्ड एंड ब्यूटीफुल फोटोज शेयर करती रहती हैं. मलाइका की तरह उनकी छोटी बहन अमृता अरोड़ा भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.

हाल ही में अमृता अरोड़ा ने अपनी शादी की सालगिरह मनाई. मलाइका की बहन अमृता अरोड़ा ने मार्च 2009 में शकील लदाक से शादी की थी. दोनों की शादी का समारोह तीन दिन तक चला था. अमृता और शकील ने 4 मार्च को ईसाई रीति रिवाज से शादी की थी. इसके बाद 5 मार्च को मेहंदी की रस्म अदा की गयी थी. छह मार्च 2009 को मुस्लिम रीति-रिवाज से अमृता अरोड़ा और शकील का निकाह हुआ था.

अमृता और शकील के दो बेटे हैं। उनके नाम अजान (5 फरवरी 2010) और रेयान (20 अक्टूबर 2012) हैं. आपको बता दें अमृता पाकिस्तानी मूल के क्रिकेटर उस्मान अफजल को डेट करने को लेकर भी चर्चा में रही थीं. हालाँकि 09 जून 2007 को पाकिस्तान के रावलपिंडी में जन्में उस्मान अफजल का अंतरराष्ट्रीय करियर लंबा नहीं रहा था.

Amrita Arora Wore Manish Malhotra Sequin Saree At Armaan Jain-Anissa  Malhotra Wedding Reception : मलाइका अरोड़ा की बहन के 'सेक्सी' फिगर पर मखमली  साड़ी देख फिसल मत जाना कहीं, देखने वाले ...उस्मान ने 2001 में इंग्लैंड के लिए टेस्ट में डेब्यू किया था. मलाइका की छोटी बहन अमृता और उस्मान को न केवल अक्सर एक साथ स्पॉट किया जाता था. बल्कि दोनों एक-दूसरे के बारे में बोलने से भी नहीं कतराते थे.

मलाइका की बहन अमृता ने तब यह भी कहा था, ‘मुझे यकीन है कि वह आदमी मेरे लिए बना है। सही समय आने पर हम दोनों इसे का’नूनी बना देंगे. आपको बता दें शकील लदाक पहले अमृता अरोड़ा की दोस्त निशा राणा के पति थे.

VIDEO:जीत के बाद शमी के पास ट्रॉफी लेकर पहुंचे प्रियांक, शमी ने लेने से इनकार करते हुए किया ये इशारा

0

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच बेंगलुरु में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में भारतीय टीम ने 238 रन से जीत दर्ज की. मैच के तीसरे दिन के दूसरे सत्र में श्रीलंका की टीम 208 रन पर सिमट गयी. इससे पहले डे-नाईट टेस्ट में भारत ने अपनी पारी में 252 रन बनाये.

वहीं श्रीलंका ने जवाब में पहली पारी में 109 रन बनाये. इसके बाद भारत ने दूसरी पारी में 303/9 का स्कोर बनाया. टीम इंडिया ने चौथी पारी में श्रीलंका के सामने 447 रन का लक्ष्य रखा था. श्रीलंका की पूरी टीम 59.3 ओवर में 208 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी.

दूसरी पारी में भारत की तरफ से भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए. बुमराह ने भी जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए मैच में आठ विकेट हासिल किये. लगातार गिरते विकेटों के बीच करुणारत्ने ने शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और एक बेहतरीन शतक लगाया.

मेंडिस अच्छी लय में लग रहे थे लेकिन 54 के निजी स्कोर पर स्टंप आउट हुए. जसप्रीत बुमराह ने करुणारत्ने 107 के निजी स्कोर पर आउट किया. श्रेयस अय्यर को मैन ऑफ़ द मैच जबकि पन्त को सीरीज चुना गया.

जीत के बाद रोहित ने ट्रॉफी प्रियांक पांचाल को सौंप दी. पांचाल ट्रॉफी लेकर शमी के पास गये. हालाँकि शमी ने इशारा करते हुए प्रियांक को बीचे में जाना के लिए कहा.

बांग्लादेश के सामने पाक टीम ने टेके घुटने, वर्ल्डकप में मिली लगातार चौथी हार, सिदरा अमीन का शतक गया बेकार

0

आईसीसी महिला विश्वकप (ICC womens world CUP) के 13वें मुकाबले में बांग्लादेश और पाकिस्तान (ICC womens world CUP) का मैच हुआ. मैच में बांग्लादेश की विमेंस टीम ने पाकिस्तान की विमेंस टीम को शिकस्त दी. बाग्लांदेश ने पाकिस्तान को एक रोमांचक मुकाबले में 9 रनों से हरा दिया है.

पाकिस्तान की टीम का यह वर्ल्डकप में चौथा मुकाबला था. हार के आड़ अंक तालिका में अब पाकिस्तान (Pakistan) की टीम सबसे नीचे चली गई है. वहीं जीत के बाद बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम छठे स्थान पर पहुँच गयी है.

आपको बता दें बांग्लादेश की टीम अब प्वाइंट टेबल में इंग्लैंड की टीम से उपर पहुंच गई है. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पाक के आमन्त्रण पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने अपने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 234 रन बनाए.

प्लेयर ऑफ द मैच रही फातिमा खातून ने गेंदबाजी में कमाल करते हुए अपने 8 ओवर में तीन विकेट हासिल किए. उनके अलावा रुहाना अहमद ने भी 2 विकेट हासिल किए. पाकिस्तान की टीम जवाब में 183 रनों पर 2 विकेट के साथ मजबूत स्थिति में थी.

हालाँकि पांच रनों के अतंर पर पाकिस्तान ने 5 विकेट खो दिए. आखिर में पाकिस्तान की पूरी टीम 215 रन ही बना सकी. सिदरा अमीन ने पाक की तरफ से शतकीय पारी खेली.

जीत के बाद भारतीय क्रिकेटर्स पर हुई पैसों की बारिश, मालामाल हुए ये 5 क्रिकेटर, देखें किसे मिली कितनी धनराशी

0

भारत ने श्रीलंका से (India vs Sri Lanka) दूसरा टेस्ट मैच में शिकस्त देकर सीरीज अपने नाम की. टीम इंडिया (Team India) ने बेंगलुरू में खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच में श्रीलंका को 238 रन से शिकस्त दी. इसके साथ ही टीम इंडिया ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है.

भारत ने श्रीलंका को पहले टेस्ट में पारी व 222 रन से करारी शिकस्त दी थी. हार के साथ ही श्रीलंका टीम का भारत में टेस्ट जीतने के सपना फिर टूट गया. आपको बता दें श्रीलंका की टीम 1982 से भारत दौरे पर आ रही है. श्रीलंकाई टीम ने तब से अब तक भारत में 21 टेस्ट मैच खेले हैं.

इसके बावजूद भारत में श्रीलंकाई टीम एक भी टेस्ट मैच में जीत नहीं दर्ज कर सकी है. भारत ने अपनी दूसरी पारी 9 विकेट पर 303 रन बनाकर घोषित की. इस तरह श्रीलंका को चौथी पारी में जीत के लिए 447 रन का लक्ष्य दिया.

 पहली पारी में 109 रन पर सिमटने वाली श्रीलंकाई टीम दूसरी पारी में भी सबक लेने में नाकाम रही. श्रीलंका की टीम दूसरी पारी में 208 रन ही बना सकी.

 इस तरह उसे 238 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 3 विकेट झटके.

ये बना मैन ऑफ द मैच व सीरीज

श्रेयस अय्यर को उनकी बेहतरीन पारियों के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड चुना गया. तूफानी पचासा जड़ने वाले ऋषभ पंत को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड चुना गया.