आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन खत्म हो गया. दो दिन तक बेंगलुरु की होटल आईटीसी गार्डेनिया में चले इस इवेंट में कुल 204 खिलाड़ी पर बोली लगी. आईपीएल ऑक्शन 2022 में 137 भारतीय और 67 विदेशी खिलाड़ी बिके. आईपीएल 2022 की सभी 10 फ्रेंचाइजी ने 561 करोड़ के साथ नीलामी में उतरी थीं.
इनमें से कुल 549.70 करोड़ रुपये आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने खर्च कर दिए. आईपीएल ऑक्शन में कुल 108 खिलाड़ियों को 1 करोड़ से ज्यादा दाम मिले. वहीं कुल 11 खिलाड़ी ऐसे रहे, जिन्हें 10 करोड़ से ज्यादा रुपए हासिल हुए.
कोलकाता की तरफ से आये आर्यन खान और सुहाना ने जमकर बोली लगाई. आईपीएल की टीम कोलकाता ने कई खिलाड़ियों को 20 लाख की कीमत पर खरीदा. आइये जानें-
Anukul Roy, Indian All-Rounder, ₹20,00,000
Rasikh Dar, Indian, Bowler, ₹20,00,000
Baba Indrajith, Indian, Wicket Keeper, ₹20,00,000
Aman Khan, Indian, All-Rounder, ₹20,00,000
Ramesh Kumar, Indian, Batsman, ₹20,00,000
Pratham Singh, Indian, Batsman, ₹20,00,000
कोलकाता द्वारा रीटेन खिलाड़ी– वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, वरुण चक्रवर्ती.
#GalaxyOfKnights 𝐀𝐬𝐬𝐞𝐦𝐛𝐥𝐞𝐝! 💜#KKR #AmiKKR #IPLAuction #TATAIPLAuction pic.twitter.com/yTOQ6VjmLN
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) February 13, 2022