सिराज ने ऑस्ट्रेलिया और अब इंग्लैंड में अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया.
सिराज ने मैदान में आक्रामकता दिखाते हुए न सिर्फ विकेट हासिल किये बल्कि विपक्षी टीम को दबाव बनाने में भी सफल रहे. सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में लॉर्ड्स के मैदान पर रिकॉर्ड 8 विकेट हासिल किये. सिराज के इस प्रदर्शन के बाद क्रिकेट जगत में उनकी तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं. सिराज ने गजब की लाइन और लेंथ से गेंदबाजी की.
सिराज के बाद एक और गेंदबाज घरेलू क्रिकेट में धमाल मचा रहा है. आने वाले समय में वह भारत का दूसरा सिराज बन सकता है. जिसे गेंदबाज की हम बात कर रहे हैं उसका नाम एम् मोहम्मद है. एम मोहम्मद गेंद और बल्ले से सभी को प्रभावित कर रहे हैं. एम मोहम्मद ने तमिलनाडु प्रीमियर टी 20 लीग में 7 मैचों में 3 चौके और 6 छक्के जड़ते हुए 17 की औसत से 96 रन बनाये.
इस दौरान मोहम्मद का उच्चतम स्कोर 33 रन रहा. गेंदबाजी में भी एम मोहम्मद ने कमाल का प्रदर्शन किया और 10 विकेट हासिल किये. TPL में मोहम्मद ने 19 की औसत से विकेट चटकाए और इस दौरान इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 31 रन देकर 04 विकेट रहा. एम मोहम्मद ने कई अहम मौकों पर अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से टीम को जीत दिलाई.
मोहम्मद काफी समय से घरेलू क्रिकेट में औसत प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि अगर उन्हें टीम में मौका मिलता है तो वह पठान की कमी को पूरा कर सकते हैं. एम मोहम्मद भारतीय टीम में खल रही हरफनमौला खिलाड़ी की कमी को पूरा कर सकते हैं.