Home ENTERTAINMENT मजेदार जोक्स : लड़की- सर, मेरा बॉयफ्रेंड 2 दिन से गायब है पुलिसवाला- घर से कुछ बताकर निकला था क्या?

मजेदार जोक्स : लड़की- सर, मेरा बॉयफ्रेंड 2 दिन से गायब है पुलिसवाला- घर से कुछ बताकर निकला था क्या?

0
मजेदार जोक्स : लड़की- सर, मेरा बॉयफ्रेंड 2 दिन से गायब है पुलिसवाला- घर से कुछ बताकर निकला था क्या?

ठंडी-ठंडी सर्द हवाओं के बीच आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लकर आये हैं जो आपको हंसने पर मजबूर कर देंगे. तो पेश हैं आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स-

दादी और पोता आपस में बात करते हुए
दादी- लगता है उस लड़की को लकवा हो गया है। देख कैसे उसका एक हाथ ऊपर हो रहा है और मुंह पिचका सा हो गया है।
पोता- दादी लकवा नहीं, वह सेल्फी ले रही है|

पप्पू- सर जी मेरा दोस्त बहुत दिनों से लापता है
पुलिस- ओके आखिरी बार कहां देखा था
पप्पू- व्हाट्स एप चैट पर 3 दिन पहले का लास्ट सीन है
पुलिस- बाहर निकल पागल

एक आदमी बाबा जी का सत्संग सुनकर घर आया.
घर आकर उसने अपनी बीवी को निकाल दिया
और नौकरानी से शादी कर ली.
रिश्तेदारों ने पूछा तुमने ऐसा क्यों किया?
आदमी ने जवाब दिया, “बाबा जी ने कहा है कि माया
को छोड़ दो और शांति के साथ रहो!”

बच्चा अपनी मम्मी से बोला- मम्मी जी, गांधी जी के
सर पर बाल क्यों नहीं थे?
मम्मी- क्योंकि बेटा वे हमेशा सच बोलते थे
बच्चा- ओ हो अब समझ में आया तुम औरतों के
बाल इतने लंबे क्यों होते हैं

लड़का- हाय जानेमन, 100 का रिचार्ज करा दूं क्या?
लड़की- नही
लड़का(मन ही मन मे)- वाह कितनी शरीफ लड़की है
लड़की- अच्छा 500 का करा, दो फुल टॉकटाइम ऑफर चल रहा है
लड़का- जा बहन! तेरी क्लास शुरू होने वाली होगी..

पप्पू की पत्नी रोमांटिक मूड में थी.
वह पूरे बेड पर बाहें फैलाये लेट गयी.
जैसे ही पप्पू कमरे में आया वो मुस्कुराती हुई बोली…
पत्नी- कुछ समझे??
पप्पू- हां, आज पूरे बेड पर तू अकेली ही सोना चाहती है ना,
चल सो जा मैं आज सोफे पर सो जाता हूं

दुकानदार- बताइए सर क्या चाहिए आपको?
राहुल- अपनी होने वाली बीवी के कुत्ते के लिए केक चाहिए.
दुकानदार- यहीं खाओगे या पैक कर दूं?
दुकान में सन्नाटा छा गया.

पत्नी- सुनो जी, डॉक्टर ने मुझे एक महीना आराम के लिए
स्विट्ज़रलैंड या पेरिस जाने को कहा है…
हम कहां जायेंगे?
पति- दूसरे डॉक्टर के पास

एक दिन पप्पू अपनी साली के साथ बैठकर बात कर रहा था.
पप्पू (रोमांटिक अंदाज़ में)- मैं भी अंधा था जो तुम्हारी बहन को देखने आया
लेकिन उस वक़्त तुम पर नजर नहीं गई
साली- हां, उसके साथ-साथ बेवकूफ भी जो मेरे इशारे भी नहीं समझ सके
(ये सुनने के बाद बेचारा पप्पू अब तक पछता रहा है)

पत्नी- चल तो रहे हो, मायके लड़ना मत वो मेरे पापा का घर है।

पति (झुंझलाकर)- तो मेरे पापा का घर क्या कुरुक्षेत्र है, जो रोज यहां महाभारत करती हो

गप्पू और पप्पू आपस में बात कर रहे थे.
पप्पू- यार मैं जब सूट पहन कर सब्जी लेने
जाता हूं तो दुकानदार मुझे महंगी सब्जी देते हैं और जब गंदे कपड़े
पहनकर जाता हूं तो सस्ते देते हैं.
गप्पू ने सुझाव दिया- यार, तुम कटोरा लेकर जाया करो…मुफ्त में ही दे देंगे.

लड़की- सॉरी बेबी, मैं फ्रेंड के साथ मॉल शॉपिंग कने
गयी थी. बहुत सारा सामान खरीदा.
लड़का- क्या-क्या लिया?
लड़की- ज्यादा कुछ नहीं..2 ब्रेसलेट, 1 रूमाल और 300
सेल्फी.

(साभार)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here