जीत के बाद जश्न में डूबे मोहम्मद सिराज, होटल स्टाफ के संग किया देशी डांस, वीडियो ने मचाया तहलका

टीम इंडिया ने सीरीज के पहले टेस्ट मैच में अफ्रीका को करारी शिकस्त दी. टीम इंडिया ने मेजबान टीम को 113 से मात दी. टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. 3 मैच की सीरीज में अभी भी दो मैच खेले जानें बाकि है.

स्मरणीय है कि सेंचुरियन में मिली ऐतिहासिक जीत ने भारतीय खिलाड़ियों को जोश और उत्साह से भर दिया है. टीम इंडिया के खिलाड़ियों का ये उत्साह खास तौर पर टीम होटल में भी दिखाई दिया. होटल में जीत के बाद भारतीय खिलाड़ी होटल स्टाफ के साथ नाचते हुए नजर आये.

आम तौर पर शांत रहने वाले दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को भी उनके साथियों ने डांस करने पर मजबूर कर दिया. भारतीय खिलाड़ियों का होटलकर्मियों द्वारा गाने और डांस के साथ स्वागत किया गया.

यहीं पर भारतीय टीम के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज गानों की धुन पर देशी अंदाज में थिरकते हुए नजर आये.

दिलचस्प बात ये रही कि अश्विन और सिराज ने मिलकर पुजारा को भी अपने साथ डांस करने के लिए मजबूर कर दिया. इस डांस का वीडियो रविचंद्रन अश्विन ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. सिराज और खिलाड़ियों का यह वीडियों काफी वायरल हो रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ashwin (@rashwin99)

आपको बता दें भारत से मिले 305 रन के लक्ष्य के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी लंच के बाद सिर्फ 191 रन पर ढेर हो गयी. भारत की ओर से दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने 3-3 विकेट हासिल किये हैं.

Leave a Comment