भारतीय टीम ने सेंचुरियन टेस्ट (IND vs SA) में 113 रन से जीत दर्ज करते हुए इतिहास रच दिया. लंच के बाद के सत्र में दक्षिण अफ्रीका की टीम के शेष 3 विकेट महज 9 रन जोड़कर पवेलियन लौट गये. इसके साथ ही अफ्रीका की पूरी टीम में 68 ओवर में 191 के स्कोर पर आउट हो गयी.
113 रन से मैच में विजय हासिल कर टीम इंडिया सेंचुरियन में टेस्ट जीतने वाली पहली एशियाई टीम बन गयी है. पांचवें दिन दक्षिण अफ्रीका के लिए डीन एल्गर और उनके साथ टेम्बा बवुमा ने शुरुआत की. दोनों ने शुरू में काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 5वें विकेट के लिए 61 गेंदों में 36 रन की साझेदारी निभाई.
हालांकि इस साझेदारी को 130 के स्कोर पर जसप्रीत बुमराह ने डीन एल्गर को 77 रन के निजी स्कोर पर आउट कर तोड़ा. इसके बाद क्विंटन डी कॉक 28 गेंदों में 21 रन बनाकर सिराज के द्वारा आउट हुए. वियान मुल्डर को 1 रन के निजी स्कोर पर मोहम्मद शमी ने पवेलियन की राह दिखाई.
मैच के बाद कोहली ने शमी की जमकर तारीफ की. कोहली ने शमी को दुनिया का सबसे बेहतरीन गेंदबाज बताया. (Absolutely world class talent (Shami). For me he’s in the best three seamers in the world at the moment.
kohli said, His strong wrist, his seam position and his ability to hit a length consistently. Got so much confidence out of Johannesburg last time. It’s a ground we love playing at.)