Home SPORTS WWWW और 666 के साथ शाकिब का डबल धमाका, रोहित-अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ा, बने दुनिया में सर्वश्रेष्ठ

WWWW और 666 के साथ शाकिब का डबल धमाका, रोहित-अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ा, बने दुनिया में सर्वश्रेष्ठ

0
WWWW और 666 के साथ शाकिब का डबल धमाका, रोहित-अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ा, बने दुनिया में सर्वश्रेष्ठ

शाकिब अल हसन टी20 वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा विकेट के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आए.

आईसीसी टी20 विश्वकप के ग्रुप बी खेले गए मैच में बांग्लादेश ने पपुआ न्यू गिनी को 84 रनों से हरा दिया. इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 181 रन बनाए थे. जिसके जवाब में पीएनजी की टीम 19.3 ओवर में 97 रन पर सिमट गई.

बांग्लादेश की तरफ से शाकिब अल हसन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदो पर 46 रनों की शानदार पारी खेली. इस पारी में उन्होने 3 छक्के लगाए. कप्तान महमदुल्ला ने 3 चौको और 3 छक्कों की मदद से 28 गेंदो पर 50 रन बनाए.

इसके अलावा लिंटनदास ने 29, अफीफ हौसेन ने 21 और सैफुद्दीन ने 6 गेंदो पर 1 चौके ओर 2 छक्कों की मदद से 19 बनाए. जिसके चलते बांग्लादेश ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 181 रन बनाए.

इसके जवाब में पीएनजी टीम की टीम 19.3 ओवर में 97 रन पर सिमट गई. एक समय टीम ने 7 विकेट महज 29 रन पर गंवा दिए थे. लेकिन किपलिन डोरिगा ने 46 रन की साहसिक पारी खेलकर टीम को 90 के पार पहुंचा दिया.

बांग्लादेश के शाकिब ने 4 ओवर में 9 रन देकर 4 विकेट लिए. इसके अलावा तस्कीन और सैफुद्दीन को दो-दो विकेट मिले. एक विकेट मेहदी हसन को मिला.

शाकिब के नाम हुए ये रिकॉर्ड
1- शाकिब टी20 विश्वकप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में शाहिद अफरीदी (39 विकेट) के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आए.
2- शाकिब ने टी20 विश्वकप में सबसे ज्यादा रन के मामले में रोहित शर्मा (28 मैच 673 रन) को पछाड़ा. शाकिब 28 मैचों में 675 रन बना चुके हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here