Home SPORTS 13 साल बाद पाकिस्तान में क्रिकेट खेलेगी टीम इंडिया?, ACC के फैसले को जय शाह का समर्थन

13 साल बाद पाकिस्तान में क्रिकेट खेलेगी टीम इंडिया?, ACC के फैसले को जय शाह का समर्थन

0
13 साल बाद पाकिस्तान में क्रिकेट खेलेगी टीम इंडिया?, ACC के फैसले को जय शाह का समर्थन

एशियन क्रिकेट कांउसिल ने बड़ा फैसला करते हुए 2023 में होने वाले एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को दी है.

दुबई में हुई एसीसी की बैठक में यह फैसला लिया गया. ACC के अध्यक्ष और BCCI के सचिव जय शाह ने भी इस फैसले का समर्थन किया है. उन्होंने कहा है कि यह टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में होगा. इसके 2024 का एशिया कप श्रीलंका में आयोजित होगा जो की टी20 प्रारूप में खेला जायेगा.

जय शाह की अध्यक्षता में हुई एसीसी की बैठक में जय शाह ने कहा कि इस बार एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में ही होना चाहिए और साथ ही फैसला लिया गया कि टूर्नामेंट किसी तटस्थ स्थान पर नहीं होगा.

इस फैसले को पीसीबी के नए अध्यक्ष रमीज राजा की बड़ी उपलब्धि कहा जा सकता है. क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो पीसीबी और बीसीसीआई ने भी इस फैसले की पुष्टि की है. बता दें साल 2023 में ही भारत में वर्ल्ड कप भी होना है.

एशिया कप की वजह से टीम इंडिया भी 13 साल बाद पाकिस्तान का दौरा कर सकती है. पिछली बार भारत ने पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया था. इस बार जय शाह ने इस टूर्नामेंट के लिए जो अप्रोच दिखाया है, उससे लग रहा है कि भारत मैच खेलने पाकिस्तान जा सकता है. भारत ने 2008 के बाद से पाकिस्तान की धरती पर कोई मैच नहीं खेला है.
(सोर्स- भास्कर और टीवी9)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here