करीना कपूर अपना 41वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है। उनका जन्म 21 सितंबर,1980 को मुंबई में हुआ था।
बता दें कि करीना अपना बर्थडे मुंबई में नहीं बल्कि मालदीव में मना रही है। उनके साथ पति सैफ अली खान और दोनों बेटे तैमूर और जेह साथ है। कुछ मिनट पहले सामने आई करीना कपूर की फोटो को देख सोशल मीडिया पर हंगाना मचा हुआ है। उनकी फोटो देखकर लोगों को यकीन नहीं हो रहा कि वो ऐसी भी दिख सकती है। दरअसल करीना ने जो फोटो शेयर की है, जिसमें वे बिना मेकअप, खुले बालों में नजर आ रही है। उनके चेहरे पर अजीब सी डार्कनेस दिख रही है। इस फोटो में उनके साथ पति सैफ भी, जो उन्हें अपनी बाहों में लिए नजर आ रहे हैं। नीचे पढ़े करीना कपूर को फोटो देख सोशल मीडिया पर लोगों ने किस तरह के कमेंट्स किए…
आपको बता दें कि करीना कपूर जब से मालदीव अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने गई है वे इंस्टा स्टोरी पर अपनी फोटोज शेयर कर रही है। उनकी फोटोज सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोग उनके लुक का मजाक उड़ने लगते है। दरअसल, उन्होंने ज्यादातर फोटोज बिना मेकअप के ही शेयर की।
इसी तरह एक ने कमेंट करते हुए लिखा- ओरिजन फेस है, यही औकात है इनकी। एक ने लिखा- कितना डरावना है, क्या हुआ इसके फेस को। एक बोला- बुड्ढी लग रही है और दूसरे ने कहा आंटी दिख रही है। एक तो ये तक कह दिया कि फोटो में दोनों सैफ अली खान लग रहे हैं।
एक शख्स ने कमेंट करते हुए पूछा- क्या रियल में ये ऐसी ही दिखती है क्या। एक ने कहा- बच्चे डर जाएंगे। एक बोला- सैफ करीना से छोटा लग रहा है, वाह री दुनिया। इसी तरह अन्य ने भी भद्दे कमेंट्स किए। वहीं, कुछ ने करीना को जन्मदिन की बधाई दी और कुछ ने विश करते हुए दिल वाला इमोजी शेयर किया।
बता दें कि करीना कपूर जब भी अपनी बिना मेकअप की सेल्फी शेयर करती है तो उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता है। हालांकि, करीना ने कभी भी ट्रोल करने वालों पर ध्यान नहीं दिया।
करीना हमेशा से ही अपने लुक्स को लेकर एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। अपने करियर के शुरुआती दिनों में जिस तरह का उनका लुक उसमें अब काफी चेंज देखने को मिलता है।
करीना कपूर बॉलीवुड के सबसे बड़े घराने कपूर खानदान से ताल्लुक रखती है। उनके परदादा, दादा, पिता और मां भी इंडस्ट्री से ही बिलॉन्ग करते हैं। वहीं, उनकी बहन करिश्मा कपूर ने भी खूब नाम कमाया है।