3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने भारत को 9 विकेट से हरा दिया.
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए भारतीय टीम को आमंत्रित किया. भारतीय टीम 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 226 रन ही बना सकी. जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 41 ओवर में एक विकेट पर 227 रन बनाकर मैच अपने नाम किया.
इस मैच जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने एक शानदार वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. कंगारू टीम पिछले 42 महीनों से अजेय बनी हुई है. इस टीम ने मार्च 2018 के बाद से एक भी वनडे मैच नहीं गंवाया है. उसने रिकॉर्ड लगातार 25वां मैच जीता है.
यह कारनामा अब से पहले न तो महिला वर्ग में कोई टीम कर पाई है और न ही पुरूष वर्ग में. इससे पहले महिला वर्ग में ऑस्ट्रेलाई टीम ने दिसम्बर 1997 से फरवरी 1999 तक लगातार 17 वनडे जीते थे.
The winning streak goes on and on and on…
A 25th straight ODI win for @AusWomenCricket as they beat India by nine wickets in the #AUSvIND series opener.
Scorecard 👉 https://t.co/pH8bEtSJHw pic.twitter.com/73LqkkUumI
— ICC (@ICC) September 21, 2021
वहीं पुरूष वर्ग में ऑस्ट्रेलिया टीम ने जनवरी 2003 से मई 2003 तक लगातार 21 मुकाबले अपने नाम किए थे. इसमें 2003 का विश्वकप टूर्नामेंट भी शामिल था. जिस के सभी 11 मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया चैंम्पियन बना था.
सीरीज में बनाई बढ़त
मैकाए में खेले गए इस मैंच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान मिताली राज के 107 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 61 रन की पारी के दम पर 50 ओवर में आठ विकेट पर 225 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 41 ओवर में एक विकेट पर 227 रन बनाकर मैच अपने नाम किया.
भारत की ओर से पूनम यादव ने एकमात्र विकेट लिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम को रेचल और हेली ने बेहतरीन शुरूआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 126 रनों की बड़ी साझेदारी की. इस साझेदारी को पूनम ने हेली को आउट कर तोड़ा. हेली ने 77 गेंदों पर आठ चौकों और दो छक्कों के सहारे 77 रन बनाए.
पहला विकेट गिरने के बाद रेचल ने कप्तान मेग लेनिंग के साथ पारी आगे बढ़ाई और दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 101 रनों की अविजित साझेदारी कर टीम को बड़ी जीत दिलाई. ऑस्ट्रेलिया की पारी में रेचल 100 गेंदों पर सात चौकों की मदद से नाबाद 93 और लेनिंग 69 गेंदों पर सात चौकों के सहारे 53 रन बनाकर नाबाद रहीं.