Home ENTERTAINMENT Bollywood इमरान हाशमी की पत्नी परवीन शहानी का हुस्न है कयामत, मुस्लिम रीति-रिवाज में टीचर से की शादी

इमरान हाशमी की पत्नी परवीन शहानी का हुस्न है कयामत, मुस्लिम रीति-रिवाज में टीचर से की शादी

0
इमरान हाशमी की पत्नी परवीन शहानी का हुस्न है कयामत, मुस्लिम रीति-रिवाज में टीचर से की शादी

बॉलीवुड में सीरियल किसर के नाम से मशहूर अभिनेता इमरान हाशमी किसी पहचान के मोहताज़ नहीं हैं।

बॉलीवुड में इमरान हाशमी की अपनी एक अलग फैन फोल्लोविंग है| इमरान हाशमी को उनकी फैंस फॉलोइंग बेहद पसंद करती है। फिल्म ‘फुटपाथ’ से अपने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुवात करने वाले इमरान ने अब तक लगभग 40 फिल्मों में अभिनय किया है।

इमरान हाशमी के जीवन से जुड़ी जानकरी
24 मार्च, 1979 को मुंबई में बिजनेसमैन सईद अनवर हाशमी के घर जन्में बॉलीवुड एक्टर इमरान ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में बॉलीवुड में अपने फ़िल्मी करियर की शुरुवात की। मरान के पिता और दादी मशहूर फिल्‍म कलाकार थे।

साल 2004 में आई फिल्म मर्डर में महेश भट्ट ने इमरान हाशमी को काम करने का मौका दिया। फिल्म मर्डर सुपरहिट रही और इमरान हाशमी इस फिल्म से रातों रात बॉलीवुड के नये स्टार बन गए।

2007 तक इमरान हाशमी की लगातार 6 फिल्‍में जहर, आशिक बनाया आपने, कलयुग, अक्‍सर, गैंगस्‍टर और आवारापन रिलीज हुईं और ये सभी फिल्‍में हिट साबित हुईं।
इमरान हाशमी की शादी

Bollywood actor emraan hashmi celebrate 42th birthday read more interesting  facts about him | Birthday: 42 के हुए 'सीरियल किसर' इमरान हाशमी, पत्नी को  नहीं पसंद हैं किसिंग सीन -

साल 2006 में बॉलीवुड के दिग्गज अदाकार इमरान ने मुस्लिम रीति रिवाज़ों से अपनी गर्ल फ्रेंड परवीन शहानी से शादी की। आपको बता दें कि टीचर परवीन शाहनी बॉलीवुड अभिनेता इमरान खान की बचपन की दोस्त हैं|

इमरान हाशमी की पत्नी इस वजह से पति को मानती हैं 'अशुभ', जानें वजह - Entertainment News: Amar Ujala6 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया। दोनों का एक बेटा भी है जिसका नाम अयान हाशमी है।
साल 2014 में बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी को उस समय बड़ा झटका लगा जब उन्हें पता चला कि उनके बेटे अयान को कैंसर है।

अयान उस समय महज़ 4 साल के थे। अयान फिलहाल ठीक हैं और अब वे 8 साल के हो चुके हैं। ट्रीटमेंट के बाद अब अयान पूरी तरह से स्वस्थ हो चुकें है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here