Home SPORTS VIDEO:अम्मी-अब्बू ने कहा था तुम आज शतक जड़ोगे, फवाद ने शतक जड़ किया सजदा, बोले- अल्लाह जब…

VIDEO:अम्मी-अब्बू ने कहा था तुम आज शतक जड़ोगे, फवाद ने शतक जड़ किया सजदा, बोले- अल्लाह जब…

0
VIDEO:अम्मी-अब्बू ने कहा था तुम आज शतक जड़ोगे, फवाद ने शतक जड़ किया सजदा, बोले- अल्लाह जब…

फवाद आलम ने वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ शानदार नाबाद शतकीय पारी खेली।

आपको बतादें मैच के पहले दिन पहले वो 76 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। हालांकि टीम को मुश्किल में देखकर मैच के तीसरे दिन फवाद आलम दोबारा बल्लेबाजी करने के लिए उतरे और शानदार शतक बनाया। ये उनका पांचवा टेस्ट शतक रहा।

फवाद आलम पाकिस्तान की तरफ पहली पारी में 124 रन बनाकर नाबाद रहे। उनकी इस पारी की बदौलत पाकिस्तान ने 9 विकेट के नुकसान पर पहली पारी 9 विकेट खोकर 302 रन बनाकर घोषित कर दी।

तीसरे दिन के खेल के बाद शतक जड़ने वाले फवाद आलम ने अपनी शतकीय पारी को लेकर प्रतिक्रिया दी और बताया कि किस तरह से उनकी मां ने उनके शतक की भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी।

शतकवीर फवाद आलम ने अपनी शतकीय पारी को लेकर दिया बयान
फवाद आलम ने कहा “अम्मी ने मुझे मैच के पहले दिन कॉल किया था। उन्होंने सुबह 8 बजे के करीब फोन किया और पाकिस्तान में उस समय शाम के 6 बज रहे थे। अम्मी ने मुझसे कहा कि जाओ आज तुम जरूर शतक बनाओगे।

मुझे लगता है कि ये उनकी ही दुआ थी। पिता ने भी कहा था कि एक बार वेस्टइंडीज में भी बल्ला लहराना. ये सब उन्ही की दुआ थी मैं अल्लाह का जितना शुक्र अदा करूं कम है|

आपको बता दें मैच पाकिस्तान के पहली पारी के 302 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज की शुरूआत बेहद ही लचर रही। वेस्टइंडीज की टीम ने महज 8 रन के स्कोर पर ही पहला विकेट खो दिया।

सलामी बल्लेबाज कीरन पॉवेल 5 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं कप्तान क्रेग ब्रैथवेट भी 17 गेंद पर 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए और 9 रन पर ही टीम को दो बड़े झटके लग गए। पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी ने 2 विकेट हासिल किये|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here