Home Blog Page 77

शाहीन अफरीदी ने ठोका ऐसा शतक, तोड़ा जहीर-शमी व जवागल श्रीनाथ का रिकॉर्ड, साल भर बाद वापसी कर रचा इतिहास

0

Pakistan tour of Sri Lanka, 2023: श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच गॉल (Galle International Stadium, Galle) के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में टेस्ट श्रृंखला का पहला मैच खेला जा रहा है। मैच (Sri Lanka vs Pakistan, 1st Test) के पहले दिन पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) ने श्रीलंका टीम आर अपना दबदबा बना लिया है|

हालाँकि पाक के द्वारा दिए गये शुरुआती झटकों से उभरते हुए श्रीलंकाई (Sri Lanka Cricket Team) बल्लेबाजों ने जबरदस्त वापसी की। हालांकि पहले दिन बारिश की वजह से खेल बाधित हुआ और 65.4 का ही मुकाबला हो पाया। पहले दिन श्रीलंका ने स्टंप्स तक 242/6 का स्कोर खड़ा कर लिया है। श्रीलंका टीम के अनुभवी बल्लेबाज धनंजय डी सिल्वा 94 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं।

Sri Lanka vs Pakistan, 1st Test

मैच (Sri Lanka vs Pakistan, 1st Test) में श्रीलंका के कप्तान डिमुथ करुनारत्ने ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। पहले खेलने उतरी श्रीलंकाई (Sri Lanka) टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही। टीम के सलामी बल्लेबाज निशान मदुश्का केवल 4 रन बनाकर शाहीन अफरीदी की गेंद पर सरफराज को कैच दे बैठे।

उसके बाद कुसल मेंडिस भी 12 रन बना पाए और अफरीदी की गेंद पर विकेटकीपर सरफराज को कैच थमा बैठे। इसके बाद कप्तान करुनारत्ने ने एंजेलो मैथ्यूज के साथ मिलकर 31 रन जरुर जोड़े| 29 के निजी स्कोर पर Dimuth Karunaratne भी शाहीन अफरीदी की गेंद पर पवेलियन लौट गए।

कप्तान के आउट होने के कुछ समय बाद नसीम शाह की गेंद पर दिनेश चंडीमल 1 रन बनाकर आउट हो गए| इस प्रकार श्रीलंका ने पाक की तेज गेंदआजी के समक्ष शुरुआत के 4 विकेट महज 54 रनों पर खो दिए।

श्रीलंका की टीम शुरूआती झटकों के बाद मुसीबत में आ गयी| हालांकि ऐसी खतरनाक और नाजुक स्थिति में अनुभवी बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज ने धनंजय डी सिल्वा के संग मिलकर 131 रन की साझेदारी की। मैथ्यूज (Angelo Mathews) 64 रनों की अहम पारी खेलकर पवेलियन लौटे। दूसरे छोर पर धनंजय डी सिल्वा (Dhananjaya de Silva) अपना अर्धशतक पूरा कर बड़ी पारी की तरफ बढ़ते रहे।

धनंजय (Dhananjaya de Silva) और सदीरा समरविकरमा के बीच भी छठे विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी हुई। सदीरा 36 रन बनाकर आगा सलमान की गेंद पर आउट हुए। पाकिस्तान के अफरीदी ने सबसे अधिक 3 विकेट और नसीम शाह, अबरार अहमद व आघा सलमान ने 1-1 विकेट अर्जित किया।

शाहीन अफरीदी ने अब टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट हासिल कर लिए हैं। पाकिस्तान की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले 18वें गेंदबाज बन गए हैं। आपको बता दें वनडे में अफरीदी ने 70 विकेट और टी20 में 60 विकेट लिए हैं अफरीदी ने सबसे तेज 100 विकेट लेने के मामले में Ishant Sharma (33 टेस्ट), Javagal Srinath (30), Mohammed Shami (29), Irfan Pathan (28) को पीछे|

शाहीन अफरीदी के तूफ़ान में उड़ा लंका, मैथ्यूज-डी सिल्वा ने तोड़ा पाक का सपना, नसीम शाह की घातक गेंदबाजी

0

Pakistan tour of Sri Lanka, 2023: श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच गॉल (Galle International Stadium, Galle) के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में टेस्ट श्रृंखला का पहला मैच खेला जा रहा है। मैच (Sri Lanka vs Pakistan, 1st Test) के पहले दिन पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) ने श्रीलंका टीम आर अपना दबदबा बना लिया है|

हालाँकि पाक के द्वारा दिए गये शुरुआती झटकों से उभरते हुए श्रीलंकाई (Sri Lanka Cricket Team) बल्लेबाजों ने जबरदस्त वापसी की। हालांकि पहले दिन बारिश की वजह से खेल बाधित हुआ और 65.4 का ही मुकाबला हो पाया। पहले दिन श्रीलंका ने स्टंप्स तक 242/6 का स्कोर खड़ा कर लिया है। श्रीलंका टीम के अनुभवी बल्लेबाज धनंजय डी सिल्वा 94 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं।

Sri Lanka vs Pakistan, 1st Test

मैच (Sri Lanka vs Pakistan, 1st Test) में श्रीलंका के कप्तान डिमुथ करुनारत्ने ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। पहले खेलने उतरी श्रीलंकाई (Sri Lanka) टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही। टीम के सलामी बल्लेबाज निशान मदुश्का केवल 4 रन बनाकर शाहीन अफरीदी की गेंद पर सरफराज को कैच दे बैठे।

उसके बाद कुसल मेंडिस भी 12 रन बना पाए और अफरीदी की गेंद पर विकेटकीपर सरफराज को कैच थमा बैठे। इसके बाद कप्तान करुनारत्ने ने एंजेलो मैथ्यूज के साथ मिलकर 31 रन जरुर जोड़े| 29 के निजी स्कोर पर Dimuth Karunaratne भी शाहीन अफरीदी की गेंद पर पवेलियन लौट गए।

कप्तान के आउट होने के कुछ समय बाद नसीम शाह की गेंद पर दिनेश चंडीमल 1 रन बनाकर आउट हो गए| इस प्रकार श्रीलंका ने पाक की तेज गेंदआजी के समक्ष शुरुआत के 4 विकेट महज 54 रनों पर खो दिए।

श्रीलंका की टीम शुरूआती झटकों के बाद मुसीबत में आ गयी| हालांकि ऐसी खतरनाक और नाजुक स्थिति में अनुभवी बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज ने धनंजय डी सिल्वा के संग मिलकर 131 रन की साझेदारी की। मैथ्यूज (Angelo Mathews) 64 रनों की अहम पारी खेलकर पवेलियन लौटे। दूसरे छोर पर धनंजय डी सिल्वा (Dhananjaya de Silva) अपना अर्धशतक पूरा कर बड़ी पारी की तरफ बढ़ते रहे।

धनंजय (Dhananjaya de Silva) और सदीरा समरविकरमा के बीच भी छठे विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी हुई। सदीरा 36 रन बनाकर आगा सलमान की गेंद पर आउट हुए। पाकिस्तान के अफरीदी ने सबसे अधिक 3 विकेट और नसीम शाह, अबरार अहमद व आघा सलमान ने 1-1 विकेट अर्जित किया।

VIDEO: समरसेट ने जीता T20 Blast 2023 का खिताब, खत्म हुआ 15 साल सूखा, अफ़्रीकी बल्लेबाज ने मचाई तबाही

0

Essex vs Somerset, Final: फाइनल में एसेक्स को रौदकर समरसेट ने टी20 ब्लास्ट 2023 (T20 Blast) चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। फाइनल मुकाबले में समरसेट ने एसेक्स को 14 रन से पराजित कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। फाइनल (Essex vs Somerset, Final) में पहले खेलते हुए समरसेट ने निर्धारित 20 ओवरों में 145 रन का स्कोर खड़ा किया।

जवाब में गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर एसेक्स को 18.3 ओवर में 131 रन रोककर टी 20 ब्लास्ट का टाइटल अपने नाम किया। फाइनल (Essex vs Somerset, Final) मैट हेनरी को उनकी घातक गेंदबाजी (4/24) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। आपको बता दें समरसेट (Somerset) ने 18 साल बाद टी20 ब्लास्ट का टाइटल अपने नाम किया है। इससे पहले 2005 में समरसेट ने खिताब को अपने नाम किया था।

Essex vs Somerset, Final

फाइनल (Essex vs Somerset, Final) एसेक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलने उतरु समरसेट की शुरूआत खराब रही| टीम के सलामी बल्लेबाज विल स्मीड सिर्फ 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद टॉम बैंटन और कोहलेर-कैडमोर ने पारी को आगे बढ़ाया।

टॉम बैंटन ने 16 गेंद पर 20 और कैडमोर ने 19 गेंद पर 19 रनों का योगदान दिया और आउट हो गये। हालांकि इसके बावजूद टीम ने 68 रन तक 4 विकेट गंवा दिए। मिडिल ऑर्डर में सीन डिक्सन (Sean Dickson) ने 35 गेंद पर 07 चौके जड़ते हुए 53 रनों की पारी खेली। एसेक्स की तरफ से शेन स्नैटर और पॉल वाल्टर ने 3-3 विकेट अपने नाम किये।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसेक्स की टीम की भी शुरुआत लचर रही| एसेक्स की टीम 55 रन तक पांच विकेट गंवा दिए। एडम रॉसिंग्टन ने 9 गेंद पर 19 और डेनियल लॉरेंस ने 8 गेंद पर 16 रन का योगदान दिया। पॉल वाल्टर ने 24 गेंद पर 03 चौके जड़कर 26 रनों की पारी खेली। 80 रनों तक छह विकेट गंवाने के बाद Essex की टीम पूरी तरह से मुकाबले से बाहर दिखाई दे रही थी|

ऐसे में निचले क्रम में डेनियल सैम्स (Daniel Sams) ने 26 गेंद पर 03 छक्के और एक चौका जड़ते हुए 45 रन बनाकर उम्मीदों को जिंदा रखा। हालांकि डेनियल (Daniel Sams) को बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला और टीम को हार का सामना करना पड़ा। समरसेट की तरफ से मैट हेनरी (Matt Henry) ने 4 और इश सोढ़ी ने 3 विकेट चटकाए।

VIDEO: 6666..इमाद वसीम ने बल्ले व गेंद से मचाया बवंडर, जीती कॉक की टीम, अकील हुसैन की तूफानी पारी बेकार

0

Major League Cricket 2023: Grand Prairie Stadium, Dallas में खेले गये मेंजर लीग क्रिकेट (Major League Cricket 2023) के तीसरे मैच में सिऐटल ऑर्कास ने वॉशिंगटन फ्रीडम को 5 विकेट से पराजित कर जीत दर्ज की। मैच (Seattle Orcas vs Washington Freedom, 3rd Match) में पहले बल्लेबाजी करते हुए वॉशिंगटन फ्रीडम की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 144 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में सिऐटल ऑर्कास ने लक्ष्य को 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। पाक के इमाद वसीम को उनके उत्कृष्ट ऑलराउंड प्रदर्शन (एक विकेट एवं 43 रन) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया।

Seattle Orcas vs Washington Freedom, 3rd Match

मैच (Seattle Orcas vs Washington Freedom, 3rd Match) में सिऐटल ऑर्कास के कप्तान वेन पर्नेल ने टॉस जीतकर वाशिंगटन को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। आमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वॉशिंगटन फ्रीडम को 4 रन के स्कोर पर ही पहला झटका लग गया। सलामी बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

इसके बाद Washington Freedom की टीम नियमित अंतराल में अपने विकेट्स गंवाती रही। एंड्रीज़ गौस ने 28, ग्लेन फिलिप्स ने 20 और कप्तान मोइसिस हेनरिक्स ने 19 गेंद पर 24 रन का योगदान दिया। निचले क्रम में अकील हुसैन ने 22 गेंद पर तेजी से नाबाद 33 रन बनाकर टीम को 144 के स्कोर तक पहुंचाया। सिऐटल ऑर्कास की तरफ से कप्तान वेन पर्नेल ने 40 रन देकर 2 और हरमीत सिंह ने 24 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिऐटल की शुरूआत बेहद ही खराब रही| टीम के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरे सलामी बल्लेबाज नौमान अनवर ने 37 गेंद पर 03 चौके और 03 छक्के जड़ते हुए 48 रन बनाए।

Imageहेनरिक क्लासेन के आउट होने के बाद निचले क्रम में बैटिंग करने आये इमाद वसीम ने 38 गेंद पर तीन चौके और एकछक्का जड़कर नाबाद 43 और शिमरोन हेटमायर ने 19 गेंद पर एक चौका और अक छक्का जड़ते हुए 23 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। सिऐटल ऑर्कास (Seattle Orcas) की टीम अब अपना दूसरा मुकाबला कल सैन फ्रांसिस्को के खिलाफ खेलेगी। आपको बता दें दोनों ही टीमें अपना पहला-पहला मैच जीत चुकी हैं।

एशिया कप में अफगानिस्तान का उलटफेर, श्रीलंका को रौंद रचा इतिहास, भानुका का तूफानी शतक बेकार

0

ACC Mens Emerging Teams Asia Cup 2023: श्रीलंका में खेले जा रहेएसीसी इमर्जिंग टीम्स एशिया कप (ACC Emerging Teams Cup 2023) के छठे मैच में अफगानिस्तान ‘ए’ (Afghanistan A) ने श्रीलंका ‘ए’ को रोचक मुकाबले में 11 रनों से हराकर बड़ा उलटफेर किया। मुकाबले में अफगानिस्तान (Afghanistan A) की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 252/9 रन बनाये| जवाब में श्रीलंकाई टीम 38.5 ओवर में 241 रन बनाकर सिमट गई। श्रीलंका के मध्यक्रम के बल्लेबाज मिनोद भानुका ने 119 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली| भानुका को उनके शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

ग्रुप ए के छठे मैच में टॉस जीतकर अफगानिस्तान (Afghanistan A) की टीम ने पहले बल्लेबाजी का चुनाव किया| अफगानिस्तान की तरफ से रियाज़ हसन ने सर्वाधिक 82 रन और नूर अली जादरान ने 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा अफगानिस्तान विकेटकीपर बल्लेबाज इकराम अलिखिल ने 34 रनों की नाबाद पारी खेली। श्रीलंकाई टीम की तरफ से चमिका करुणारत्ने ने 56 रन देकर सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किये| वहीं लाहिरू समरकून और दुशान हेमंता ने दो-दो विकेट प्राप्त किया।

लक्ष्य के जवाब में श्रीलंकाई टीम की शुरुआत काफी खराब रही| अफगानिस्तान की गेंदबाजी के सामने श्रीलंका के 31 के स्कोर तक चार एवं 97 के स्कोर तक 6 विकेट गिर गये। हालाँकि मध्यक्रम के बल्लेबाज मिनोद भानुका ने जबरदस्त शतकीय पारी खेलकर टीम को संभाला| भानुका ने आठवें विकेट के लिए दुशान हेमंता (31) के साथ 98 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की| हालांकि ये दोनों ही टीम को अंत में जीत तक नहीं पहुंचा सके।

229 के स्कोर पर नौवें विकेट के तौर पर भानुका आउट हो गये| भानुका के आउट होने के बाद 241 के स्कोर पर श्रीलंकाई टीम 67 गेंद शेष रहते ऑल आउट हो गई। अफ़ग़ानिस्तान की तरफ से मोहम्मद इब्राहिम ने 52 रन देकर सबसे ज्यादा चार विकेट लिए और उनके अलावा मोहम्मद सलीम एवं जिया उर-रहमान ने क्रमशः 47 और 44 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए।

इमर्जिंग एशिया कप 2023 (ACC Mens Emerging Teams Asia Cup 2023) के ग्रुप ए में अफगानिस्तान (Afghanistan A) की यह दो मैचों में लगातार दूसरी जीत है, वहीं पहले मैच में बांग्लादेश को हराने के बाद श्रीलंकाई टीम की यह पहली हार है। ग्रुप ए में श्रीलंका, अफगानिस्तान (Afghanistan A) और बांग्लादेश के अलावा ओमान की ए टीम शामिल है।

VIDEO: 06 गेंद पर चाहिए थे 13, इंग्लैंड के धोनी ने छक्का जड़ दिलाई जीत, फाइनल में लखनऊ के धुरंधर की टीम

0

Essex vs Hampshire, Semi Final 1: टी 20 ब्लास्ट का सेमीफाइनल मैच Essex और Hampshire के मध्य खेला गया. मैच में एसेक्स की टीम ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत 5 विकेट से अपने नाम किया. एसेक्स के साइमन हार्मर ने अपनी टीम को एमएस धोनी के अंदाज में छक्के से जीत दिलाकर वाइटैलिटी टी20 ब्लास्ट के फाइनल में पहुंचा दिया है. गौरतलब है कि एसेक्स की टीम 4 साल में पहली बार T20 Blast के फाइनल में पहुंची है.

बर्मिंघम (Edgbaston, Birmingham) में हैंपशर और एसेक्स के बीच वाइटैलिटी ब्लास्ट का पहला सेमीफाइनल मैच (Essex vs Hampshire, Semi Final 1) खेला गया. सेमीफाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए हैंपशर ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 170 रन का स्कोर खड़ा किया. हैम्पशायर की तरफ से जो वेटरली ने 04 चौके और दो छक्के जड़ते हुए सबसे ज्यादा 63 रन बनाए.

एसेक्स की टीम की बल्लेबाजी के समय बारिश के चलते मैच को रोकना पड़ा और डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर एसेक्स को 12 ओवर में 115 रन का लक्ष्य जीत के लिए. बल्लेबाजी करने उतरी एसेक्स की शुरुआत बेहद खराब रही. एसेक्स की टीम ने अपना पहला विकेट महज 2 रन पर ही गंवा दिया. इसके बाद छोटी-छोटी पार्टनरशिप करके टीम ने Hampshire को मैच में हावी नहीं होने दया. 10 ओवर तक एसेक्स ने 5 विकेट खोकर 95 रन बना दिए.

इस तरह से आखिरी 2 ओवर में एसेक्स को जीत के लिए 20 रन की जरुरुत थी. पारी के 11वें ओवर में लियाम डाउसन ने महज 7 रन खर्च कर एसेक्स की टीम की मुश्किलें बढ़ा दी. इस तरह से पारी के आखिरी ओवर में एसेक्स को जीत के लिए 13 रन चाहिए थे. एसेक्स की तरफ से स्ट्राइक पर मैट क्रिचले थे. वहीं दूसरे छोर पर साइमन हार्मर क्रीज पर मौजूद थे. नाथन एलिस के ओवर की पहली गेंद पर मैट क्रिचले ने छक्का लगाकर टीम को राहत प्रदान की.

अगली गेंद पर क्रिचले महज एक रन ही हासिल कर सके. इसके बाद एसेक्स को आखिरी 4 गेंदों में 6 रन चाहिए थे. एक गलती एसेक्स को टूर्नामेंट से बाहर कर सकती थी. ओवर की अगली गेंद पर स्ट्राइक पर हार्मर आ गये. हार्मर ने ओवर की अगली गेंद पर बिल्कुल धोनी के अंदाज में छक्का लगाकर एसेक्स को जीत दिलाकर फाइनल में पहुंचा दिया. सेमीफाइनल में एसेक्स ने 3 गेंद पहले ही 5 विकेट से जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया.

सरफराज खान ने फाइनल में 76 गेंद खेल मचाई तबाही, प्रियांक पांचाल शतक के करीब, पुजारा-सूर्या ने कटाई नाक

0

West Zone vs South Zone, Final: बेंगलुरु (M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru) में खेला जा रहा दलीप ट्रॉफी का फाइनल (Duleep Trohpy Final) मुकाबला अब रोमांचक स्थिति में आ गया है. चौथी पारी में 298 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्ट जोन की तरफ से दूसरी पारी में बल्लेबाजी शानदार खेल का प्रदर्शन किया.

हालांकि टीम के अनुभवी बल्लेबाज पुजारा और सूर्या एक बार फिर फ्लॉप रहे. फाइनल मैच के चौथे दिन के अंत तक वेस्ट जोन की टीम ने साउथ जोन के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 विकेट पर 182 रन बना लिए हैं.

वेस्ट जोन की टीम को अंतिम दिन ट्रॉफी अपने नाम करने के लिए 116 रन की और दरकार है. वहीं साउथ जोन को जीत के लिए 5 और विकेट चाहिए. हालांकि पहली पारी में फ्लॉप रहने वाले चेतेश्वर पुजारा, सूर्यकुमार यादव दूसरी पारी में फ्लॉप साबित हुए. हालांकि सरफराज खान ने दूसरी पारी जुझारूपन दिखाते हुए 48 रन बनाए.

चौथे दिन की शुरुआत में साउथ जोन ने अपनी दूसरी 7 विकेट के नुकसान पर 181 रन से आगे बढ़ाना शुरू किया. हालांकि साउथ जोन के टीम ज्यादा आगे नहीं जा सकी और पूरी टीम 230 रन पर सिमट गयी. दूसरी पारी में कप्तान हनुमा विहारी ने साउथ जोन के लिए सबसे अधिक 42 रन नाए. इस तरह से चौथी पारी में वेस्ट जोन को जीत के लिए 298 रनों का लक्ष्य दिया. दूसरी पारी में वेस्ट जोन के लिए सबसे अधिक 5 विकेट धर्मेन्द्रसिंह जडेजा ने हासिल किये.

298 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट जोन की दूसरी पारी का आगाज बेहद शमर्नाक तरीके से हुआ. टीम ने 79 रन के स्कोर तक चार विकेट खो दिए. सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (7), हार्विक देसाई (4), चेतेश्वर पुजारा (15) और सूर्यकुमार यादव (4) ने टीम और फैंस को निराश किया.

इसके बाद सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलने वाले कप्तान प्रियांक पांचाल और सरफराज ने वेस्ट जोन की ढहती पारी को संभाला. हालांकि सरफराज अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सके. सरफराज खान ने 76 गेंदों में 5 चौके व एक छक्के से 48 रन की जुझारू पारी खेली. चौथे दिन के अंत तक वेस्ट जोन ने 5 विकेट के नुकसान पर 182 रन बना लिए थे. चौथे दिन कप्तान प्रियांक 205 गेंदों पर 11 चौके से 92 रन बनाकार नाबाद हैं.

नेपाल के 9वें नंबर के बैटर ने उड़ाए पाक के परखच्चे, 101 गेंद पर खेली विस्फोटक पारी, एशिया कप की जंग में मिली हार

0

ACC Mens Emerging Teams Asia Cup 2023: श्रीलंका के कोलोंबो क्रिकेट क्लब ग्राउंड (Colombo Cricket Club Ground, Colombo) में एसीसी इमर्जिंग टीम कप (ACC Emerging Teams Cup 2023) का चौथा मैच पाकिस्तान शाहींस ने नेपाल (PAK A vs NEP) को हराकर अपने नाम किया। इस मुकाबले (Pakistan A vs Nepal, 4th Match, Group B) में पाकिस्तान की टीम ने नेपाल के विरुद्ध 4 विकेटों से जीत अर्जित की|

PLAYER OF THE MATCH
Shahnawaz Dahani

नेपाक की संघर्ष के बाद हार

पाकिस्तान ने एशिया कप टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया। मैच (Pakistan A vs Nepal, 4th Match, Group B) में पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल की टीम 37 ओवर में 179 रनों पर ऑल आउट हो गई| जवाब में लक्ष्य को पाकिस्तान ने 33वें ओवर में 06 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

Pakistan A vs Nepal, 4th Match, Group B

नेपाल की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि टीम की शुरुआत खराब रही और नेपाल टीम के शुरूआती 6 विकेट मात्र 39 रनों पर पवेलियन लौट गये। पाक की गेंदबाजी के समक्ष टॉप ऑर्डर में अर्जुन सौद और कुशल मल्ला ही सबसे ज्यादा 17 रनों का योगदान दे सके।

शाहनवाज दहानी और मोहम्मद वसीम जूनियर का धमाल

शाहनवाज दहानी और मोहम्मद वसीम जूनियर ने नेपाल की बल्लेबाजी को ताश के पत्तों की तरह बिखेर दिया| पाक की पैस बैटरी के सामने 16 ओवर के अन्दर ही नेपाल ने 72 रनों पर 8 विकेट गंवा दिए। हालांकि मुश्किल हालत में सोमपाल कामी और प्रतिस जीएस ने नौवें विकेट के लिए 58 रनों की अहम साझेदारी की।

9वें क्रम के बैटर सोमपाल कामी ने मचाई तबाही

उसके बाद 10वें विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की गयी। नेपाल के 9वें क्रम के बल्लेबाज सोमपाल कामी ने 101 गेंदों पर 09 चौके और दो छक्के जड़ते हुए 75 रनों की जबरदस्त पारी खेली| पाक की तरफ से वसीम ने 4 और दहानी ने 5 विकेट अर्जित किये।

Pakistan A vs Nepal, 4th Match, Group B

नेपाल द्वारा दिए गये 180 रनों के लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों ने सधी हुई शुरुआत की। हसीबुल्लाह खान ने 12 व सैम आयूब ने 24 रन की पारी खेली। दो विकेट गिरने के बाद तीसरे विकेट के लिए ओमेर युसूफ और तय्यब ताहिर के बीच शानदार 64 रनों की अच्छी साझेदारी हुई।

तय्यब ताहिर ने ठोका पचासा, जीता पाकिस्तान

पाक के मध्यक्रम के बल्लेबाज तय्यब ताहिर ने 05 चौके जड़ते हुए 51 रनों की शानदार पारी खेली| ताहिर अपनी सुझबुझ बल्लेबाजी से अपनी टीम को जीत की तरफ लेकर गए। अंत में कामरान गुलाम ने 26 गेंद पर 2 छक्के और चौका जड़ते हुए 31 रन तेजी से बनाकर पाकिस्तान को जीत की दिला दी। नेपाल की तरफ से ललित राजबंशी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अर्जित किये।

नेपाल ने खोले पाकिस्तान के धागे, 180 रन बनाने के लिए नाकों चने चबवाए, शाहनवाज दहानी ने झटके 5 विकेट

0

ACC Mens Emerging Teams Asia Cup 2023: श्रीलंका के कोलोंबो क्रिकेट क्लब ग्राउंड (Colombo Cricket Club Ground, Colombo) में एसीसी इमर्जिंग टीम कप (ACC Emerging Teams Cup 2023) का चौथा मैच पाकिस्तान शाहींस ने नेपाल (PAK A vs NEP) को हराकर अपने नाम किया। इस मुकाबले (Pakistan A vs Nepal, 4th Match, Group B) में पाकिस्तान की टीम ने नेपाल के विरुद्ध 4 विकेटों से जीत अर्जित की|

पाकिस्तान ने एशिया कप टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया। मैच (Pakistan A vs Nepal, 4th Match, Group B) में पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल की टीम 37 ओवर में 179 रनों पर ऑल आउट हो गई| जवाब में लक्ष्य को पाकिस्तान ने 33वें ओवर में 06 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

Pakistan A vs Nepal, 4th Match, Group B

नेपाल की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि टीम की शुरुआत खराब रही और नेपाल टीम के शुरूआती 6 विकेट मात्र 39 रनों पर पवेलियन लौट गये। पाक की गेंदबाजी के समक्ष टॉप ऑर्डर में अर्जुन सौद और कुशल मल्ला ही सबसे ज्यादा 17 रनों का योगदान दे सके।

शाहनवाज दहानी और मोहम्मद वसीम जूनियर ने नेपाल की बल्लेबाजी को ताश के पत्तों की तरह बिखेर दिया| पाक की पैस बैटरी के सामने 16 ओवर के अन्दर ही नेपाल ने 72 रनों पर 8 विकेट गंवा दिए। हालांकि मुश्किल हालत में सोमपाल कामी और प्रतिस जीएस ने नौवें विकेट के लिए 58 रनों की अहम साझेदारी की।

उसके बाद 10वें विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की गयी। नेपाल के 9वें क्रम के बल्लेबाज सोमपाल कामी ने 101 गेंदों पर 09 चौके और दो छक्के जड़ते हुए 75 रनों की जबरदस्त पारी खेली| पाक की तरफ से वसीम ने 4 और दहानी ने 5 विकेट अर्जित किये।

Pakistan A vs Nepal, 4th Match, Group B

नेपाल द्वारा दिए गये 180 रनों के लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों ने सधी हुई शुरुआत की। हसीबुल्लाह खान ने 12 व सैम आयूब ने 24 रन की पारी खेली। दो विकेट गिरने के बाद तीसरे विकेट के लिए ओमेर युसूफ और तय्यब ताहिर के बीच शानदार 64 रनों की अच्छी साझेदारी हुई।

पाक के मध्यक्रम के बल्लेबाज तय्यब ताहिर ने 05 चौके जड़ते हुए 51 रनों की शानदार पारी खेली| ताहिर अपनी सुझबुझ बल्लेबाजी से अपनी टीम को जीत की तरफ लेकर गए। अंत में कामरान गुलाम ने 26 गेंद पर 2 छक्के और चौका जड़ते हुए 31 रन तेजी से बनाकर पाकिस्तान को जीत की दिला दी। नेपाल की तरफ से ललित राजबंशी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अर्जित किये।

VIDEO: 38 साल के इरफ़ान पठान ने की छक्कों-चौकों की बारिश, भारत का साथ छोड़ विदेशी टीम से जोड़ा नाता

0

टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) क्रिकेट के मैदान में एक बार फिर चौकों-छक्कों की बारिश करने जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले इरफान पठान (Irfan Pathan) अक्सर अपनी हर गतिविधि के बारे में इसके जरिये अपने फैंस को अपडेट देते रहते हैं।

पठान जल्द ही जिम्बाब्वे में खेली जाने वाली टी 20 सीरीज में नजर आयेगे| उससे पहले इरफान पठान (Irfan Pathan) का एक VIDEO वायरल हो रहा है जिसमे नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए इरफान पठान (Irfan Pathan) आक्रामक शॉट्स खेलते दिखाई दे रहे हैं।

गौरतलब है कि टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) की गिनती भारत के सबसे सफल ऑलराउंडर्स में होती है| इरफान पठान (Irfan Pathan) ने गेंद और बल्ले दोनों से टीम को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई है। अपने 16 साल के अंतरराष्ट्रीय करीयर में इरफान पठान (Irfan Pathan) ने टीम इंडिया के लिए कई यादगार और अविश्वसनीय प्रदर्शन किये।

इस बीच गुरुवार को इरफान पठान (Irfan Pathan) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया| VIDEO में इरफान पठान (Irfan Pathan) नेट्स में बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं। इस दौरान पठान ने पठान पॉवर दिखाते हुए लंबे और ऊँचे हिट्स भी लगाए। अपने अधिकारिक अकाउंट से वीडियो को शेयर करते हुए इरफान पठान (Irfan Pathan) ने कैप्शन में लिखा, चलो थोड़ा क्रिकेट खेलते हैं।

जिम्बाब्वे-एफ्रो टी10 लीग में खेलेंगे इरफान पठान

टीम इंडिया के पूर्व 38 वर्षीय क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) जल्द ही जिम्बाब्वे-एफ्रो टी10 लीग में खेलते हुए दिखाई देंगे। आपको बता दें इस टूर्नामेंट में भारत की ओर से कुल छह संन्यास ले चुके खिलाड़ी खेलते नजर आयेंगे| इरफान पठान के अलावा इस टूर्नामेंट में उनके भाई युसूफ, श्रीसंत, उथप्पा बिन्नी जैसे धुरंधर नजर आयेंगे।

इस लीग में बाएं हाथ के ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) हरारे हरिकेंस की ओर से खेलेंगे| पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत भी पठान के साथ जिम्मेदारी निभाएंगे। टूर्नामेंट की शुरुआत 20 जुलाई से होगी और इसका फाइनल मुकाबला 29 जुलाई को खेला जाएगा। इसमें कुल पांच टीमों के बीच खिताबी जंग देखने को मिलेगी।