Home Blog Page 76

VIDEO: धोनी बिना सुपर किंग्स ने अमेरिका में भी काटा गदर, नाइट राइडर्स को रौदने के बाद MI को चटाई धूल

0

Major League Cricket 2023: मेजर लीग क्रिकेट (Major League Cricket 2023) के 7वें मैच में टेक्सास सुपर किंग्स की टक्कर एमआई न्युयॉर्क से हुई| मैच में Texas Super Kings ने MI New York को 17 रनों से शिकस्त देकर विजय हासिल की।

मुकाबले (Texas Super Kings vs MI New York, 7th Match) में पहले बल्लेबाजी करते हुए टेक्सास सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 154 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में बल्लेबाजी करते हुए एमआई न्युयॉर्क की टीम 8 विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी। सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Texas Super Kings vs MI New York, 7th Match

मैच में टेक्सास सुपर किंग्स के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलने उतरी Texas Super Kings टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही| 20 रन के स्कोर पर टीम के कप्तान प्लेसिस सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए।

मिडिल ऑर्डर में डेविड मिलर भी 15 गेंद पर 17 रन का योगदान दे सके। हालांकि सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (Devon Conway) एक छोर पर टिके रहे| डेवोन कॉनवे (Devon Conway) ने 55 गेंद पर 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 74 रनों की धुआंधार पारी खेली।

मिचेल सैंटनर ने आखिर में 13 गेंद पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 27 रन बनाए। पिछले मैच में ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले ड्वेन ब्रावो सिर्फ 5 ही रन बना पाए| इस तरह से पहले खेलते हुए टेक्सास ने 20 ओवर में 154 का स्कोर बनाया। एमआई की तरफ से ट्रेंट बोल्ट और कगिसो रबाडा ने 2-2 विकेट हासिल किये।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमआई न्युयॉर्क की (MI New York) की बल्लेबाजी एक बार फिर धाराशायी हो गयी। टीम का टॉप ऑर्डर ज्यादा योगदान नहीं दे पाया। केवल शयान जहांगीर ने ही 38 गेंद पर 41 रन का योगदान दिया।

टीम के सलामी बल्लेबाज मोनांक पटेल खाता भी नहीं खोल पाए और तीसरे क्रम पर बैटिंग के लिए स्टीवन टेलर सिर्फ 15 रन ही बना सके। पिछले मैच में ताबड़तोड़ पारी खेलने वले निकोलस पूरन ने 19 रन बनाए। टिम डेविड ने 19 गेंद पर चौका और छक्का जड़ते हुए 24 रनों की पारी खेली|

वहीं कप्तान किरोन पोलार्ड खाता भी नहीं खोल पाए। निचले क्रम में राशिद खान और हम्माद आजम ने क्रमशः 09 और 12 गेंदों पर 13-13 रन बनाये। टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका| टेक्सास की तरफ से डेनियल सैम्स ने सिर्फ 15 रन देकर 2 विकेट चटकाए। सुपरकिंग्स दूसरी जीत के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुँच गयी है। पिछले मैच में सुपर किंग्स ने नाइट्स राइडर्स को शिकस्त दी थी।

VIDEO:डेवोन कॉनवे की धुआंधार पारी, पाक बल्लेबाज की मेहनत बेकार, सुपर किंग्स ने MI को रौंद पॉइंट टेबल में लगाई छलांग

0

Major League Cricket 2023: मेजर लीग क्रिकेट (Major League Cricket 2023) के 7वें मैच में टेक्सास सुपर किंग्स की टक्कर एमआई न्युयॉर्क से हुई| मैच में Texas Super Kings ने MI New York को 17 रनों से शिकस्त देकर विजय हासिल की।

मुकाबले (Texas Super Kings vs MI New York, 7th Match) में पहले बल्लेबाजी करते हुए टेक्सास सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 154 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में बल्लेबाजी करते हुए एमआई न्युयॉर्क की टीम 8 विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी। सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Texas Super Kings vs MI New York, 7th Match

मैच में टेक्सास सुपर किंग्स के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलने उतरी Texas Super Kings टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही| 20 रन के स्कोर पर टीम के कप्तान प्लेसिस सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए।

मिडिल ऑर्डर में डेविड मिलर भी 15 गेंद पर 17 रन का योगदान दे सके। हालांकि सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (Devon Conway) एक छोर पर टिके रहे| डेवोन कॉनवे (Devon Conway) ने 55 गेंद पर 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 74 रनों की धुआंधार पारी खेली।

मिचेल सैंटनर ने आखिर में 13 गेंद पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 27 रन बनाए। पिछले मैच में ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले ड्वेन ब्रावो सिर्फ 5 ही रन बना पाए| इस तरह से पहले खेलते हुए टेक्सास ने 20 ओवर में 154 का स्कोर बनाया। एमआई की तरफ से ट्रेंट बोल्ट और कगिसो रबाडा ने 2-2 विकेट हासिल किये।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमआई न्युयॉर्क की (MI New York) की बल्लेबाजी एक बार फिर धाराशायी हो गयी। टीम का टॉप ऑर्डर ज्यादा योगदान नहीं दे पाया। केवल शयान जहांगीर ने ही 38 गेंद पर 41 रन का योगदान दिया।

टीम के सलामी बल्लेबाज मोनांक पटेल खाता भी नहीं खोल पाए और तीसरे क्रम पर बैटिंग के लिए स्टीवन टेलर सिर्फ 15 रन ही बना सके। पिछले मैच में ताबड़तोड़ पारी खेलने वले निकोलस पूरन ने 19 रन बनाए। टिम डेविड ने 19 गेंद पर चौका और छक्का जड़ते हुए 24 रनों की पारी खेली|

वहीं कप्तान किरोन पोलार्ड खाता भी नहीं खोल पाए। निचले क्रम में राशिद खान और हम्माद आजम ने क्रमशः 09 और 12 गेंदों पर 13-13 रन बनाये। टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका| टेक्सास की तरफ से डेनियल सैम्स ने सिर्फ 15 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

VIDEO: 10 बैटर 21 रन पर गिरे, 14000 किमो दूर अमेरिका में नाईट राइडर्स ने कटाई नाक, उन्मुक्त ने बचाई इज्जत

0

Major League Cricket 2023: मेजर लीग क्रिकेट (Major League Cricket 2023) के छठे मैच में एमआई न्युयॉर्क ने लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स को 105 रन से पराजित कर जीत दर्ज की। Grand Prairie Stadium, Dallas में पहले बल्लेबाजी करते हुए एमआई न्युयॉर्क ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 155 रन का स्कोर सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। जवाब में लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स की टीम 13.5 ओवर में सिर्फ 50 रन बनाकर ऑलआउट गई। एमआई के बल्लेबाज टिम डेविड (Tim David) को ताबड़तोड़ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

Los Angeles Knight Riders vs MI New York, 6th Match

मैच (Los Angeles Knight Riders vs MI New York, 6th Match) में एमआई के कप्तान किरोन पोलार्ड ने टॉस जीताकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पहले खेलते हुए टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप रहा| Los Angeles Knight Riders की गेदबाजी के समक्ष MI New York के 77 रन तक पांच विकेट गिर गए। इसके बाद विंडीज बल्लेबाज निकोलस पूरन और टिम डेविड ने बेहतरीन बल्लेबाजी से टीम की ढहती पारी को संभाला।

निकोलस पूरन ने 37 गेंद पर 1 चौके और 2 छक्के की मदद से 38 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। वहीं टिम डेविड (Tim David) ने सिर्फ 21 गेंद पर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 48 रन बनाए| डेविड और पूरण ने विस्फोटक पारी खेलकर अपनी टीम को एक चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। नाइट राइडर्स की तरफ से तीन गेंदबाजों Corne Dry, अली खान और जम्पा ने दो-दो विकेट लिए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी Los Angeles Knight Riders की बल्लेबाजी एक बार फिर चरमरा गयी। पिछले मैच की तरह इस बार भी Los Angeles Knight Riders का टॉप ऑर्डर बुरी तरह से धराशायी हो गया। उन्मुक्त चंद के अलावा Los Angeles Knight Riders की तरफ से अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया। उन्मुक्त चंद ने 26 गेंद पर 26 रन बनाए| Los Angeles Knight Riders के बाकी बल्लेबाज 10 रन तक नहीं पहुंच पाए।

सलामी और अनुभवी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल खाता भी नहीं खोल सके। धुरंधर आंद्रे रसेल और रिली रोसो सिर्फ दो-दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कप्तान सुनील नारेन भी केवल दो ही रन बना पाए| जवाब में Los Angeles Knight Riders की पूरी टीम 13.5 ओवर में 50 रन पर सिमट गई। एमआई के पांचों गेंदबाजों (रबाडा, बोल्ट, पोलार्ड, एहसान आदिल और Nosthush Kenjige) ने दो-दो विकेट लिए। नाइट राइडर्स की(Los Angeles Knight Riders) दो मैचों में ये लगातार दूसरी हार है।

VIDEO:6666..टिम डेविड ने 21 गेंद खेल मचाई तबाही, 9 बल्लेबाजों से बने 21 रन, नीता अंबानी ने KKR को रौंदा

0

Major League Cricket 2023: मेजर लीग क्रिकेट (Major League Cricket 2023) के छठे मैच में एमआई न्युयॉर्क ने लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स को 105 रन से पराजित कर जीत दर्ज की। Grand Prairie Stadium, Dallas में पहले बल्लेबाजी करते हुए एमआई न्युयॉर्क ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 155 रन का स्कोर सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। जवाब में लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स की टीम 13.5 ओवर में सिर्फ 50 रन बनाकर ऑलआउट गई। एमआई के बल्लेबाज टिम डेविड (Tim David) को ताबड़तोड़ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

Los Angeles Knight Riders vs MI New York, 6th Match

मैच (Los Angeles Knight Riders vs MI New York, 6th Match) में एमआई के कप्तान किरोन पोलार्ड ने टॉस जीताकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पहले खेलते हुए टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप रहा| Los Angeles Knight Riders की गेदबाजी के समक्ष MI New York के 77 रन तक पांच विकेट गिर गए। इसके बाद विंडीज बल्लेबाज निकोलस पूरन और टिम डेविड ने बेहतरीन बल्लेबाजी से टीम की ढहती पारी को संभाला।

निकोलस पूरन ने 37 गेंद पर 1 चौके और 2 छक्के की मदद से 38 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। वहीं टिम डेविड (Tim David) ने सिर्फ 21 गेंद पर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 48 रन बनाए| डेविड और पूरण ने विस्फोटक पारी खेलकर अपनी टीम को एक चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। नाइट राइडर्स की तरफ से तीन गेंदबाजों Corne Dry, अली खान और जम्पा ने दो-दो विकेट लिए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी Los Angeles Knight Riders की बल्लेबाजी एक बार फिर चरमरा गयी। पिछले मैच की तरह इस बार भी Los Angeles Knight Riders का टॉप ऑर्डर बुरी तरह से धराशायी हो गया। उन्मुक्त चंद के अलावा Los Angeles Knight Riders की तरफ से अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया। उन्मुक्त चंद ने 26 गेंद पर 26 रन बनाए| Los Angeles Knight Riders के बाकी बल्लेबाज 10 रन तक नहीं पहुंच पाए।

सलामी और अनुभवी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल खाता भी नहीं खोल सके। धुरंधर आंद्रे रसेल और रिली रोसो सिर्फ दो-दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कप्तान सुनील नारेन भी केवल दो ही रन बना पाए| जवाब में Los Angeles Knight Riders की पूरी टीम 13.5 ओवर में 50 रन पर सिमट गई। एमआई के पांचों गेंदबाजों (रबाडा, बोल्ट, पोलार्ड, एहसान आदिल और Nosthush Kenjige) ने दो-दो विकेट लिए। नाइट राइडर्स की(Los Angeles Knight Riders) दो मैचों में ये लगातार दूसरी हार है।

नसीम शाह के सामने लंका ने टेके घुटने, शाहीन अफरीदी ने काटा गदर, डी सिल्वा ने ठोका ताबड़तोड़ शतक

0

Pakistan tour of Sri Lanka, 2023: श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच गॉल (Galle International Stadium, Galle) के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में टेस्ट श्रृंखला का पहला मैच खेला जा रहा है। मैच (Sri Lanka vs Pakistan, 1st Test) के पहले दिन पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) ने श्रीलंका टीम को पहली पारी में 312 रन पर समेट दिया|

हालाँकि पाक के द्वारा दिए गये शुरुआती झटकों से उभरते हुए श्रीलंकाई (Sri Lanka Cricket Team) ने वापसी करते हुए एक सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। हालांकि पहले दिन बारिश की वजह से खेल बाधित हुआ और 65.4 का ही मुकाबला हो पाया। पहले दिन श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) ने स्टंप्स तक 242/6 का स्कोर बनाया था। श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team)के अनुभवी बल्लेबाज धनंजय डी सिल्वा पहले दिन 94 रन बनाकर नाबाद थे। धनंजय डी सिल्वा ने दुसरे दिन अपनी पारी को शतक में तब्दील किया|

Sri Lanka vs Pakistan, 1st Test

मैच (Sri Lanka vs Pakistan, 1st Test) में श्रीलंका के कप्तान डिमुथ करुनारत्ने ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई (Sri Lanka) टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही। टीम के सलामी बल्लेबाज निशान मदुश्का केवल 4 रन बनाकर शाहीन अफरीदी की गेंद पर सरफराज को के द्वारा लपक लिए गये।

इसके बाद कुसल मेंडिस भी 12 रन पर अफरीदी की गेंद पर पवेलियन चलते बने। दो विकेट जल्दी गिरने के बाद कप्तान करुनारत्ने ने एंजेलो मैथ्यूज के साथ मिलकर 31 रन की साझेदारी की| Dimuth Karunaratne 29 रन बनाकर शाहीन अफरीदी की गेंद पर पवेलियन लौट गए।

कप्तान के आउट होने के कुछ समय बाद नसीम शाह की गेंद पर दिनेश चंडीमल 1 रन भी निराश करते हुए चलते बने| पाक की तेज गेंदआजी के समक्ष शुरुआत के 4 विकेट श्रीलंकाई टीम ने महज 54 रनों पर गंवा दिए। शुरूआती झटकों के बाद मैथ्यूज ने धनंजय डी सिल्वा के संग मिलकर 131 रन की शतकीय साझेदारी से टीम को संभाला। मैथ्यूज (Angelo Mathews) 64 रनों की अहम पारी खेलकर पवेलियन आउट हुए। दूसरे दिन धनंजय (Dhananjaya de Silva) ने शतक जड़कर टीम को 300 रन के पार पहुंचाया।

धनंजय (Dhananjaya de Silva) और सदीरा समरविकरमा के बीच भी छठे विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी हुई। सदीरा 36 रन बनाकर आगा सलमान की गेंद पर आउट हुए। धनंजय (Dhananjaya de Silva) ने 122 रन की पारी खेली, वहीँ आखिरी बल्लेबाज विश्वा फर्नान्डो ने 21 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली| पाक की तरफ से नसीम शाह-शाहीन अफरीदी और अबरार अहमद ने 3-3 विकेट जबकि एक विकेट सलमान ने अर्जित किया।

सरफराज अहमद ने रचा इतिहास, ध्वस्त किया 20 साल का रिकॉर्ड, बने पाक के पहले ऐसे बल्लेबाज

0

Pakistan tour of Sri Lanka, 2023: श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच गले (Galle International Stadium, Galle) में खेले जा रहे पहले टेस्ट में पाक के विकेटकीपर सरफराज अहमद ने इतिहास रच दिया। सरफराज अहमद Sri Lanka vs Pakistan, 1st Test के दौरान पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में 3 हजार रन बनाने वाले पहले विकेट-कीपर बल्लेबाज बने गये हैं। गाले (Galle International Stadium, Galle) में खेले जा रहे टेस्ट (Sri Lanka vs Pakistan, 1st Test) में सरफराज ने 8 रन बनाते ही यह उपलब्धि हासिल की है। हालाँकि सरफराज बड़ी पारी नहीं खेल सके और महज 17 रन बनाकर आउट हो गए।

मोईन खान से आगे निकले सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed)

सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) से पहले पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में एक विकेटकीपर द्वारा सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व विकेटकीपर मोईन खान के नाम था| पूर्व विकेटकीपर मोईन अली ने कुल अपने टेस्ट करियर में कुल 2741 रन बनाए। अब इस आंकड़े को सरफराज (Sarfaraz Ahmed) ने पार कर लिया।

सरफराज (Sarfaraz Ahmed) के नाम 52 टेस्ट की 91 पारियों में 3009 रन दर्ज हो गए हैं। सरफराज बने पाकिस्तान से 3,000 टेस्ट रन वाले 20वें बल्लेबाज सरफराज (Sarfaraz Ahmed) श्रीलंका के विरुद्ध पहले टेस्ट में ने 17 रनों की पारी में 3 चौके लगाए।

Sarfaraz Ahmed पाकिस्तान के लिए 3,000 रनों का आंकड़ा छूने वाले कुल 20वें खिलाड़ी बन गए हैं। साथ ही सक्रिय खिलाड़ियों में पाकिस्तान की ओर से ये आंकड़ा छूने वाले Sarfaraz Ahmed महज दूसरे बल्लेबाज हैं। पाकिस्तान की वर्तमान टीम में से सरफराज (Sarfaraz Ahmed) से ज्यादा टेस्ट रन सिर्फ बाबर आजम (3,709) ने बनाए हुए हैं।

सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) का टेस्ट करियर

सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) का टेस्ट क्रिकेट करियर अभी तक बेहद शानदार रहा है। Sarfaraz Ahmed ने साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत की थी। सरफराज (Sarfaraz Ahmed) अब तक 52 टेस्ट की 91 पारियों में 38.57 की औसत के साथ 3,009 रन बना चुके हैं। सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) का टेस्ट में हाई स्कोर 118 रन रहा है। सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) के बल्ले से टेस्ट में 4 शतक और 21 अर्धशतक निकले हैं। बतौर विकेटकीपर सरफराज (Sarfaraz Ahmed) टेस्ट क्रिकेट में 150 से अधिक कैच ले चुके हैं।

VIDEO: ब्रावो ने नोर्त्जे की गेंद पर जड़ा 106 मीटर का छक्का, स्टेडियम के बाहर गयी गेंद, हंसने लगे प्लेसिस

0

Major League Cricket 2023: मेजर लीग क्रिकेट (Major League Cricket 2023) के पांचवें मैच में वॉशिंगटन फ्रीडम ने टेक्सास सुपर किंग्स को एक रोमांचक मुकाबले में आखिरी गेंद पर 6 रन से पराजित किया। Grand Prairie Stadium, Dallas में खेले गये लीग के 5वें मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वॉशिंगटन फ्रीडम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 163 रन का स्कोर खड़ा किया।

जवाब में टेक्सास सुपर किंग्स की टीम ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) की धुआंधार पारी के बावजूद 157 रन ही बना सकी। मैथ्यू शॉर्ट (Matthew Short) को धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

Texas Super Kings vs Washington Freedom, 5th Match

मैच वॉशिंगटन फ्रीडम (Texas Super Kings) के कप्तान मोइसिस हेनरिक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। Texas Super Kings की तरफ से एंड्रीज़ गौस और मैथ्यू शॉर्ट की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 3.1 ओवर में 30 रन की साझेदारी की। सलामी बल्लेबाज एंड्रीज़ गौस सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गये।

वहीं मुख्तार अहमद ने मिडिल ऑर्डर 20 गेंद पर चौका और छक्का जड़ते हुए 20 रन की पारी खेली। कप्तान मोइसिस हेनरिक्त ने भी 21 रनों का योगदान दिया। इस बीच मैथ्यू शॉर्ट एक छोर पर टिके रहे और लगातार लम्बे हिट्स लगाते रहे। मैथ्यू शॉर्ट ने 50 गेंद पर 10 चौके और 3 छक्के की मदद से 80 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टेक्सास सुपर किंग्स की शुरुआत खराब रही| टीम का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा और 50 रन तक ही 5 महत्वपूर्ण विकेट गिर गए। सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (Devon Conway) खाता भी नहीं खोल पाए और कप्तान फाफ डू प्लेसी सिर्फ 14 रन ही बनाकर पवेलियन लौट गये। पिछले मैच के हीरो डेविड मिलर (David Miller) भी 11 गेंदों पर सिर्फ 14 ही रन बना पाए। मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) ने दो छक्के जड़ते हुए 22 रनों की पारी खेली।

ड्वेन ब्रावो ने 39 गेंद पर कूटे नाबाद 76 रन, जड़ा 106 मी का सिक्स

वॉशिंगटन की टीम आसानी से मुकाबला जीतने की तरफ अग्रसर थी| ऐसे में विस्फोटक बल्लेबाजी के मशहूर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने हैरतगेंज पारी खेल मैच को रोमांचक बना दिया। Dwayne Bravo ने 39 गेंद पर 5 चौके और 6 छक्के की मदद से नाबाद 76 रन कूट दिए। आखिरी तीन गेंद पर 17 रन चाहिए थे लेकिन ब्रावो (Dwayne Bravo) सिर्फ एक चौका और छक्का ही लगा पाए और टीम को हार का सामना करना पड़ा।

VIDEO: 6 छक्के जड़ ड्वेन ब्रावो ने मचाई तबाही, आखिरी गेंद पर हारी चेन्नई की टीम, प्लेसिस बने हार के विलेन

0

Major League Cricket 2023: मेजर लीग क्रिकेट (Major League Cricket 2023) के पांचवें मैच में वॉशिंगटन फ्रीडम ने टेक्सास सुपर किंग्स को एक रोमांचक मुकाबले में आखिरी गेंद पर 6 रन से पराजित किया। Grand Prairie Stadium, Dallas में खेले गये लीग के 5वें मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वॉशिंगटन फ्रीडम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 163 रन का स्कोर खड़ा किया।

जवाब में टेक्सास सुपर किंग्स की टीम ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) की धुआंधार पारी के बावजूद 157 रन ही बना सकी। मैथ्यू शॉर्ट (Matthew Short) को धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

Texas Super Kings vs Washington Freedom, 5th Match

मैच वॉशिंगटन फ्रीडम (Texas Super Kings) के कप्तान मोइसिस हेनरिक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। Texas Super Kings की तरफ से एंड्रीज़ गौस और मैथ्यू शॉर्ट की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 3.1 ओवर में 30 रन की साझेदारी की। सलामी बल्लेबाज एंड्रीज़ गौस सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गये।

वहीं मुख्तार अहमद ने मिडिल ऑर्डर 20 गेंद पर चौका और छक्का जड़ते हुए 20 रन की पारी खेली। कप्तान मोइसिस हेनरिक्त ने भी 21 रनों का योगदान दिया। इस बीच मैथ्यू शॉर्ट एक छोर पर टिके रहे और लगातार लम्बे हिट्स लगाते रहे। मैथ्यू शॉर्ट ने 50 गेंद पर 10 चौके और 3 छक्के की मदद से 80 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टेक्सास सुपर किंग्स की शुरुआत खराब रही| टीम का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा और 50 रन तक ही 5 महत्वपूर्ण विकेट गिर गए। सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (Devon Conway) खाता भी नहीं खोल पाए और कप्तान फाफ डू प्लेसी सिर्फ 14 रन ही बनाकर पवेलियन लौट गये। पिछले मैच के हीरो डेविड मिलर (David Miller) भी 11 गेंदों पर सिर्फ 14 ही रन बना पाए। मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) ने दो छक्के जड़ते हुए 22 रनों की पारी खेली।

ड्वेन ब्रावो ने 39 गेंद पर कूटे नाबाद 76 रन

वॉशिंगटन की टीम आसानी से मुकाबला जीतने की तरफ अग्रसर थी| ऐसे में विस्फोटक बल्लेबाजी के मशहूर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने हैरतगेंज पारी खेल मैच को रोमांचक बना दिया। Dwayne Bravo ने 39 गेंद पर 5 चौके और 6 छक्के की मदद से नाबाद 76 रन कूट दिए। आखिरी तीन गेंद पर 17 रन चाहिए थे लेकिन ब्रावो (Dwayne Bravo) सिर्फ एक चौका और छक्का ही लगा पाए और टीम को हार का सामना करना पड़ा।

चाँद का टुकड़ा नजर आती है बुमराह की Wife, खूबसूरती व सादगी से दिलों पर करती है राज, फिगर में मलाइका भी फेल

0

क्रिकेट जगत के तेज गेंदबाजों में से एक माने जाने वाले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 15 मार्च 2021 में टीवी प्रेजेंटर संजना गणेशन संग शादी की. अतिशयोक्ति नहीं होगी अगर कहा जाये कि जसप्रीत (Jasprit Bumrah) की वाइफ बेहद ही खूबसूरत हैं.

अपने लुक्स से इंटरनेट पर कहर मचाती बुमराह की पत्नी Sanjana Ganesanटीम इंडिया के तेज गेंदबाज बुमराह (Jasprit Bumrah) की वाइफ संजना ने मॉडल के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. संजना फेमिना मिस इंडिया में फाइनलिस्ट रही थीं. बुमराह (Jasprit Bumrah) की पत्नी संजना को फेमिना ऑफिशिली गॉरजस ब्यूटी पेजेंट के खिताब से नवाजा जा चुका है. थोड़े से अंतर से ही संजना मिस इंडिया नहीं बन पाईं.

बुमराह (Jasprit Bumrah) ने बल्लेबाजी में अच्छे हाथ दिखाए हैं. टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) रेंज रोवर, मर्सिडीज बेंज और निसान जैसे शीर्ष ब्रांडों की कारों के मालिक हैं.

जसप्रीत बुमराह के साथ इस खूबसूरत घर में रहेंगी संजना गणेशन, देखें पेसर के घर की PHOTOS – News18 हिंदीटेस्ट कप्तान बुमराह (Jasprit Bumrah) अपने परिवार के साथ गुजरात के अहमदाबाद में रहते हैं. जसप्रीत (Jasprit Bumrah) के घर की अनुमानित कीमत करीब 3 करोड़ रुपए है. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के पास मुंबई में भी एक संपत्ति है, जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपए बताई जाती है

रिपोर्ट्स की मानें तो वह पुणे स्थित कई संपत्तियों के मालिक हैं. तेज गेंदबाज बुमराह (Jasprit Bumrah) बीसीसीआई के कॉन्ट्रैक्ट में ए+ ग्रेड में आने वाले इकलौते गेंदबाज हैं. बुमराह (Jasprit Bumrah) कॉन्ट्रैक्ट के जरिए सालाना 7 करोड़ रुपये कमाते हैं.

Jasprit Bumrah Lifestyle, Car Collection: मर्सिडीज़ की Maybach S560 चलाते हैं Jasprit Bumrah, कीमत जान होंगे हैरान! - Cricket AajTakइसके अलावा बीसीसीआई अपने क्रिकेटर्स को प्रति टेस्ट मैच के लिए 15 लाख रुपये भी देता है. जब वनडे इंटरनेशनल (ODI) और टी20 इंटरनेशनल (T20I) की बात आती है तो खिलाड़ियों को प्रति मैच क्रमशः 6 लाख रुपये और 3 लाख रुपये मिलते हैं.

आईपीएल फ्रेंचाइजी बुमराह (Jasprit Bumrah) को हर सीजन 12 करोड़ रुपये का भुगतान कर रही है. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की कुल संपत्ति लगभग 29 करोड़ रुपये (4.1 मिलियन डॉलर) है.

kaun hai jasprit bumrah ki wife, कौन हैं क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह की वाइफ टीवी प्रेजेंटर संजना गणेशन? - who is sanjana ganesan know all about jasprit bumrah wife - Navbharat Timesटीम इंडिया के कप्तान व तेज गेंदबाज बुमराह (Jasprit Bumrah) ने संजना गणेशन से शादी रचाई है. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने मुंबई इंडियंस को पांच बार आईपीएल चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई है. बुमराह (Jasprit Bumrah) योकर गेंद डालने की लिए जाने जाते हैं. अपने अभी तक के करियर में बुमराह (Jasprit Bumrah) ने शानदार प्रदर्शन किया है.

जब बुमराह 5 वर्ष के थे तब उनके पिता की मृत्यु हो गई. इसके बाद उन्हें काफी ज्यादा आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ा. बुमराह ने बताया कि उस वक्त मेरे पास केवल एक ही जोड़ी जूते थे और सिर्फ एक टी-शर्ट थी और उसी एक टी-शर्ट को मैं रोज धोकर पहन लेता था.

टीम इंडिया का गुरुर तोड़ बांग्लादेश ने सूद समेत लिया बदला, हरमनप्रीत की एक गलती से 40 रन के लिए तरसी टीम

0

India Women tour of Bangladesh, 2023: बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम ने टी 20 सीरीज हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए टीम इंडिया को पहले वनडे में करारी शिकस्त दी है। ढाका (Shere Bangla National Stadium, Dhaka) में खेले गए वनडे सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया बांग्लादेश की टीम के सामने ढेर हो गई। बांग्लादेश की तेज गेंदबाज मारुफा अख्तर (Marufa Akter) ने 7 ओर में 29 रन दिए और 4 विकेट हासिल कर प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब जीता।

Bangladesh Women vs India Women, 1st ODI (ICC Championship Match)

मैच (Bangladesh Women vs India Women, 1st ODI) भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रण दिया। टीम इंडिया के आमंत्रण पर पहले खेलते हुए बांग्लादेश ने 43 ओवर में 10 विकेट खोकर 152 रन का मामूली सा स्कोर बनाया।

बारिश की वजह से यह मुकाबला (Bangladesh Women vs India Women, 1st ODI) 44 ओवर का खेला गया गया। जवाब में 153 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही| 13 रन पर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के रूप में टीम इंडिया को पहला झटला लगा। इसके बाद सलामी बल्लेबाज प्रिया पूनिया (Priya Punia) भी 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं।

सलामी जोड़ी के आउट होने के बाद टीम इंडिया के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ। हालांकि दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने 40 बॉल खेलकर 20 रन बनाकर थोड़ी वापसी जरूर कराई, लेकिन उन्हें भी रूबीया खान ने आउट कर दिया।

ऑलराउंडर दीप्ति (Deepti Sharma) ने टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा 20 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद टीम इंडिया मैच (Bangladesh Women vs India Women) में ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और 35.5 ओवर में 113 रन ही बना पाई। इस तरह भारत ने 40 रनों से पहला वनडे मैच (Bangladesh Women vs India Women) गंवा दिया।

पहले वनडे (Bangladesh Women vs India Women) में बांग्लादेश की जीत की होरी Marufa Akter रहीं, जिन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए 7 ओवर में 4 विकेट चटकाए। उनके अलावा रूबीया खान ने 7.5 ओवरों में 30 रन देकर 3 विकेट हासिल किये। बांग्लादेश के लिए बल्लेबाजी में कप्तान निगर सुल्ताना ने सबसे ज्यादा 39 रनों की पारी खेली।