Home Blog Page 75

पाक ने रचा इतिहास, टीम इंडिया का रिकॉर्ड तोड़ बनाया विश्व रिकॉर्ड, इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया को छोड़ा कोसों पीछे

0

Pakistan tour of Sri Lanka, 2023: पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ गॉल (Galle International Stadium, Galle) में खेले गए पहले टेस्ट में 4 विकेट से शिकस्त देकर जीत दर्ज की। श्रीलंका द्वारा दिए गये पाकिस्तान टीम ने 131 रनों के लक्ष्य को खेल के आखिरी दिन 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। चौथी पारी में पाकिस्तान सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक 50 रन बनाकर नाबाद रहे। साउद शकील को पहली पारी में दोहरे शतकजड़ने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित गया। श्रीलंका के विरुद्ध पाकिस्तान टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त अर्जित कर ली है।

Sri Lanka vs Pakistan, 1st Test

मैच (Sri Lanka vs Pakistan, 1st Test) में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 312 रन का स्कोर खड़ा किया। श्रीलंका की तरफ से धनंजय डी सिल्वा ने 122 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली। जवाब में पाकिस्तान टीम ने अपनी पहली पारी में 461 रन बनाकर श्रीलंका पर पहली पारी के आधार पर बड़ी बढ़त हासिल की।

पाकिस्तान की तरफ से पहली पारी में युवा बल्लेबाज साउद शकील ने बेहतरीन दोहरा शतक लगाया| शकील ने 208 रनों की नाबाद दोहरी शतकीय पारी खेली। इसके बाद श्रीलंका की दूसरी पारी 279 रनों पर समाप्त हुई| दूसरी पारी में धनंजय डी सिल्वा ने एक बार फिर सबसे ज्यादा 82 रन की पारी खेली। इस तरह से जीत के लिए चौथी पारी में पाकिस्तान को 131 रनों का लक्ष्य मिला| पाकिस्तान ने मैच के आखिरी दिन 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

बाबर-शकील की उपयोगी पारी

टारगेट का पीछा करते हुए कल के स्कोर 48/3 से आगे खेलते हुए पाकिस्तान ने अपना चौथा विकेट कप्तान बाबर आजम के रूप में गंवाया| बाबर आजम ने रुककर खेलते हुए 24 रन की अहम पारी खेली। इसके बाद साउद शकील (Saud Shakeel) भी 30 रन बनाकर मेंडिस की गेंद पर आउट हो गए। विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज खान सिर्फ एक रन बनाकर जयसूर्या की गेंद पर मेंडिस को कैच देकर आउट हो गए।

इमाम उल हक (Imam-ul-Haq) की मैच विनिंग पारी

पाकिस्तान की टीम को सिर्फ 131 रन बनाने थे लेकिन इसके बावजूद उन्होंने चौथी पारी में 6 विकेट गंवा दिए। पाक के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक (Imam-ul-Haq) ने आखिर तक क्रीज पर डटे रहकर टीम को जीत दिलाने में सफल रहे। श्रीलंका की तरफ से दूसरी पारी में प्रबाथ जयसूर्या ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए। पाकिस्तान की तरफ से इस मैच में शकील के अलावा अबरार अहमद ने बेहतरीन प्रदर्शन किया| स्पिनर अबरार ने उत्कृष्ट गेंदबाजी की और दोनों पारियों को मिलाकर कुल 6 विकेट हासिल किये।

पाकिस्तान ने बनाया ये रिकॉर्ड

पहले टेस्ट में श्रीलंका को शिकस्त देकर पाकिस्तान ने एक विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। श्रीलंका में पाकिस्तान की टीम का ये 26वां टेस्ट मैच था। श्रीलंका में पाकिस्तान ने 10वीं टेस्ट जीत दर्ज करके रिकॉर्ड बना डाला है। अब श्रीलंका के खिलाफ श्रीलंका में सबसे अधिक टेस्ट जीत का रिकॉर्ड किसी विदेशी टीम द्वारा पाकिस्तान के नाम हो गया है। इससे पहले भारत के नाम श्रीलंका में 24 टेस्ट मैचों में सबसे अधिक 9 जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड था। वहीं इंग्लैंड ने अभी तक श्रीलंका में 18 टेस्ट मैच खेले हैं। इंग्लैंड के नाम भी श्रीलंका की सरजमी पर 9 टेस्ट जीत ही दर्ज थी। इंग्लैंड और भारत के बाद इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया का तीसरा नंबर आता है। ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी तक श्रीलंका में 18 टेस्ट मैच खेल चुकी है, जिसमे 7 टेस्ट मैचों में ही जीत दर्ज की है।

वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की प्वाइंट टेबल में ऑस्ट्रेलिया 61.11 जीत प्रतिशत के साथ तीसरे नंबर पर जबकि इंग्लैंड 27.78 जीत प्रतिशत के साथ चौथे नंबर पर मौजूद है।

बाबर आजम-इमाम-उल-हक़ का धमाल, पाक ने पहले टेस्ट में लंका को रौंदा, आखिरी दिन जयसूर्या की मेहनत बेकार

0

Pakistan tour of Sri Lanka, 2023: पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ गॉल (Galle International Stadium, Galle) में खेले गए पहले टेस्ट में 4 विकेट से शिकस्त देकर जीत दर्ज की। श्रीलंका द्वारा दिए गये पाकिस्तान टीम ने 131 रनों के लक्ष्य को खेल के आखिरी दिन 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। चौथी पारी में पाकिस्तान सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक 50 रन बनाकर नाबाद रहे। साउद शकील को पहली पारी में दोहरे शतकजड़ने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित गया। श्रीलंका के विरुद्ध पाकिस्तान टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त अर्जित कर ली है।

Sri Lanka vs Pakistan, 1st Test

मैच (Sri Lanka vs Pakistan, 1st Test) में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 312 रन का स्कोर खड़ा किया। श्रीलंका की तरफ से धनंजय डी सिल्वा ने 122 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली। जवाब में पाकिस्तान टीम ने अपनी पहली पारी में 461 रन बनाकर श्रीलंका पर पहली पारी के आधार पर बड़ी बढ़त हासिल की।

पाकिस्तान की तरफ से पहली पारी में युवा बल्लेबाज साउद शकील ने बेहतरीन दोहरा शतक लगाया| शकील ने 208 रनों की नाबाद दोहरी शतकीय पारी खेली। इसके बाद श्रीलंका की दूसरी पारी 279 रनों पर समाप्त हुई| दूसरी पारी में धनंजय डी सिल्वा ने एक बार फिर सबसे ज्यादा 82 रन की पारी खेली। इस तरह से जीत के लिए चौथी पारी में पाकिस्तान को 131 रनों का लक्ष्य मिला| पाकिस्तान ने मैच के आखिरी दिन 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

टारगेट का पीछा करते हुए कल के स्कोर 48/3 से आगे खेलते हुए पाकिस्तान ने अपना चौथा विकेट कप्तान बाबर आजम के रूप में गंवाया| बाबर आजम ने रुककर खेलते हुए 24 रन की अहम पारी खेली। इसके बाद साउद शकील (Saud Shakeel) भी 30 रन बनाकर मेंडिस की गेंद पर आउट हो गए। विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज खान सिर्फ एक रन बनाकर जयसूर्या की गेंद पर मेंडिस को कैच देकर आउट हो गए।

पाकिस्तान की टीम को सिर्फ 131 रन बनाने थे लेकिन इसके बावजूद उन्होंने चौथी पारी में 6 विकेट गंवा दिए। पाक के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक (Imam-ul-Haq) ने आखिर तक क्रीज पर डटे रहकर टीम को जीत दिलाने में सफल रहे। श्रीलंका की तरफ से दूसरी पारी में प्रबाथ जयसूर्या ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए। पाकिस्तान की तरफ से इस मैच में शकील के अलावा अबरार अहमद ने बेहतरीन प्रदर्शन किया| स्पिनर अबरार ने उत्कृष्ट गेंदबाजी की और दोनों पारियों को मिलाकर कुल 6 विकेट हासिल किये।

VIDEO: रसेल के हत्थे चढ़े हारिस रऊफ, सबसे तेज गेंद पर उड़ाया सबसे लंबा छक्का, दर्शकों के उड़ गये होश

0

वेस्टइंडीज के विस्फोटक आलराउंडर आंद्रे रसेल अपनी क्रिकेट की दुनिया में पावर हिटिंग के लिए मशहूर हैं। फ़िलहाल आंद्रे रसेल अमेरिका में खेली जा रही टी20 लीग (Major League Cricket 2023) में धमाल मचा रहे हैं। 18 जुलाई को Major League Cricket 2023 लीग का 8वां मुकाबला लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स बनाम सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न के बीच खेला गया| Los Angeles Knight Riders vs San Francisco Unicorns, 8th Match में आंद्रे रसेल की टीम नाइट राइडर्स को आखिर में 21 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा। हालांकि रसेल ने विपरीत परिस्थितियों में अपनी तूफानी पारी से सभी का दिल जीत लिया।

रसेल ने ठोका गगनचुंबी छक्का

आंद्रे रसेल ने मेजर क्रिकेट लीग (Major League Cricket 2023) के 8वें मैच में तेज गेंदबाज हारिस रउफ के खिलाफ गगनचुंबी छक्का जड़कर वाहवाही लुटी। रसेल का इस सिक्स पर बॉल स्टेडियम के बाहर एक पार्क में जाकर गिरी। रसेल के छक्के की कुल दूरी 108 मीटर थी। पाक गेंदबाज रऊफ की गेंद पर रसेल ने खड़े-खड़े छक्कालगाया। रसेल द्वारा लगाये इस गगनचुंबी छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मैच (Los Angeles Knight Riders vs San Francisco Unicorns) में दरअसल, हारिस रउफ अपनी टीम के लिए 19वां ओवर डाल रहे थे। क्रीज पर उनके सामने रसेल मौजूद थे। पहली ही गेंदपाक बॉलर रउफ ने गुड लेंथ डाली, जिस पर रसेल कहर बनकर टूटे और उन्होंने खड़े-खड़े मिड विकेट के ऊपर से गेंद को हवा में भेजकर स्टेडियम से बाहर कर दिया। शॉट के दौरान बल्ले और गेंद के बीच इतना अच्छा कनेक्शन था कि बॉल सीधा स्टेडियम के बाहर जाकर गिरी। रसेल के इस दमदार और ताकतवर शॉट पर दर्शकों ने जमकर तालियां पीटी।

टीम इंडिया के शोएब अख्तर के तूफ़ान में उड़ा पाकिस्तान, रफ्तार से 5 गेंद पर उड़ाई टीम, अकरम ने खेली धांसू पारी

0

India A vs Pakistan A Emerging Asia Cup Live Score: एसीसी मेन्स इमर्जिंग एशिया कप 2023 में बुधवार को भारत और पाकिस्तान के मध्य हाई-वोल्टेज मैच खेला जा रहा है। भारत ए और पाकिस्तान ए की कोलंबो (R.Premadasa Stadium, Colombo) के मैदान पर भिड़ंत हो रही है। मैच में पहले खेलते हुए पाकिस्तान की टीम भारत ए के खिलाफ महज 205 रन पर सिमट गई है।

टीम इंडिया की तरफ से तेज गेंदबाज राजवर्धन हंगरगेकर ने मैच (Pakistan A vs India A, 12th Match, Group B) में दूसरी बार एक ही ओवर में दो विकेट लेकर पाकिस्तान की पारी 48 ओवर में ही खत्म कर दी। हाई वोल्टेज मैच में भारत के विरुद्ध पाकिस्तान की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज हंगरगेकर ने अपने आठवें ओवर में पहले मोहम्मद वसीम जूनियर को आउट किया।

पाक के तेज गेंदबाज वसीम जूनियर ने सात गेंद में आठ रन बनाए। वसीम जूनियर को निकिन जोस ने उनका कैच पकड़ा। इसके बाद हंगरगेकर ने दहानी को ध्रुव जुरेल के हाथों कैच कराकर पाक की पारी का अंत किया। पाक के तेज गेंदबाज दहानी ने चार रन बनाए। दहानी को आउट करने के साथ ही हंगरगेकर ने मैच में अपने पांच विकेट पूरे कर लिए और पाकिस्तान की टीम को दो ओवर रहते समेट दिया।

Imageमैच (Pakistan A vs India A, 12th Match, Group B) में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 48 रन कासिम अकरम ने बनाए। शाहिबजादा ने 35 रन का योगदान टीम को दिया। अंत में मुबासिर ने 28 और मेहरान ने 25 रन बनाकर पाक को 200 रन के आंकड़े को पार कराया। भारत के लिए हंगरगेकर के पांच विकेट के अलावा मानव सुथर ने तीन विकेट हासिल किये। रियान पराग और निशांत सिंधू को एक-एक विकेट हासिल हुआ।

पाकिस्तान ए: सैम अयूब (कप्तान), मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, हसीबुल्लाह खान, साहिबजादा फरहान, ओमैर यूसुफ, कासिम अकरम, मुबासिर खान, मेहरान मुमताज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहनवाज दहानी।

भारत ए: यश ढुल (कप्तान), रियान पराग, साई सुदर्शन, अभिषेक शर्मा, निकिन जोस, निशांत सिंधु, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मानव सुथार, हर्षित राणा, नितीश रेड्डी, आरएस हंगरगेकर।

स्मृति मंधाना-हरमनप्रीत कौर के तूफ़ान में उड़ा BAN, शतक से चूकी जेमिमा रोड्रिग्स, गेंद से 4 विकेट लेकर मचाई तबाही

0

India Women tour of Bangladesh, 2023: भारतीय महिला टीम ने आईसीसी वीमेंस चैंपियनशिप में बांग्लादेश को दूसरे वनडे में 108 रन से पराजित कर मुकाबला अपने नाम किया. गौरतलब है कि बांग्लादेश ने DLS नियम के तहत पहले वनडे में जीत दर्ज की थी. दूसरे वनडे (Bangladesh Women vs India Women, 2nd ODI) में टीम इंडिया ने बांग्लादेश की महिला टीम को हराकर वापसी की.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश को भारतीय गेंदबाजों ने120 रन पर समेट दिया. टीम इंडिया की तरफ से जमाइमा ने पहले बल्ले से 86 रन की पारी खेली. वहीं गेंदबाजी में Jemimah Rodrigues 3.1 ओवरों में 3 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. Jemimah Rodrigues को प्लेयर ऑफ़ द मैच का खिताब दिया गया.

पहले खेलने उतरी टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत करने स्मृति मांधना और प्रिया पूनिया उतरी. स्मृति मंधाना ने संभलकर बल्लेबाजी की. वहीं दूसरे छोर से प्रिया महज 7 रन बनाकर आउट हुईं. इसके बाद बल्लेबाजी करने विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका भाटिका आईं. यास्तिका सेट होने से पहले ही रन आउट हो गयी. बांग्लादेश के समक्ष भारत ने 40 रन पर दो अहम विकेट गंवा दिए थे.

Smriti Mandhana को 36 रन पर राबेया खान ने क्लीन बोल्ड कर बांग्लादेश टीम को तीसरी सफलता दिलाई. स्मृति के आउट होने के बाद क्रीज पर कप्तान हरमन और जमाइमा पूरी तरह सेट हो गईं. हरमीत और रोड्रिग्ज दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर टीम के स्कोर को 141 रन तक पहुंचा दिया. Harmanpreet Kaur ने 88 गेंद पर 52 रन बनाये. इसके बाद हरलीन और Rodrigues ने मिलकर टीम के स्कोर को 199 रन तक पहुंचा दिया. हरलीन देओल 25 रन बनाकर आउट हो गईं.

Rodrigues ने 78 गेंद पर ताबड़तोड़ 09 चौके जड़ते हुए 86 रन ठोक दिए. इन दोनों की बदौलत ही टीम इंडिया पूरे 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 228 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम की खराब बेहद शुरुआत रही. सलामी बल्लेबाज शर्मिन अख्तर को दीप्ति शर्मा ने पहला शिकार बनाया.

बांग्लादेश की तरफ से फरगाना हक और रितू मोनी के अलावा और कोई बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सका. देखते-देखते पूरी बांग्लादेश की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. फरगाना ने 47 और रितू ने 27 रन का योगदान दिया. इस तरह 35.1 ओवरों में ही बांग्लादेश की पूरी टीम 120 रन पर ढेर हो गई. टीम इंडिया की तरफ से जमाइमा ने 4, देविका वैद्द ने 3, अमनजोत कौर, दीप्ति शर्मा और मेघना सिंह को 1-1 विकेट मिला.

VIDEO: 6666666. रसेल-सुनील नरेन ने मचाई तबाही, 9 गेंद पर 50 रन कूटे, जेसन रॉय-उन्मुक्त चंद की मेहनत बेकार

0

Major League Cricket 2023: मेजर लीग क्रिकेट (Major League Cricket 2023) के आठवें मैच में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स को 21 रनों से पराजित किया। Grand Prairie Stadium, Dallas में खेले गये मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 212 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स की टीम निर्धारित 20 ओवर के खेल में 5 विकेट पर 191 रन ही बना पाई। मैथ्यू वेड को बेहतरीन पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

Los Angeles Knight Riders vs San Francisco Unicorns, 8th Match

मैच में सैन फ्रांसिस्को के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया| फिंच के फैसले को टीम के बल्लेबाजों ने बिल्कुल सही साबित कर दिया। फिन एलेन और मैथ्यू वेड की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 7.4 ओवर में 88 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की। इस दौरान फिन एलेन ने 19 गेंद पर 02 छक्के और चौका जड़ते हुए 20 रन बनाए|

वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए टूर्नामेंट का सबसे तेज अर्धशतक लगा दिया। मैथ्यू वेड (Matthew Wade) ने 41 गेंद पर 7 चौके और 5 छक्के की मदद से 78 रनों की धुआंधार पारी खेली। मिडिल ऑर्डर में मार्कस स्टोइनिस ने 18 गेंद पर 03 छक्कों की मदद से 37 और कोरी एंडरसन ने 20 गेंद पर 03 छक्के और 03 चौके जड़ते हुए ताबड़तोड़ 39 रन बनाए। इस तरह से टीम 212 रन का मजबूत स्कोर बनाने में कामयाब रही। नाइट राइडर्स की तरफ से एडम जैम्पा ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी नाइट राइडर्स को जेसन रॉय (Jason Roy) ने तूफानी शुरूआत दिलाई| जेसन रॉय (Jason Roy) को मार्टिन गप्टिल की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। जेसन रॉय ने सिर्फ 21 गेंद पर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 45 रन कूट दिए। दुसरे सलामी बल्लेबाज उन्मुक्त चंद ने 17 गेंद पर 20 और नितीश कुमार ने 23 गेंद पर 31 रन का योगदान दिया।

Imageइस बीच जरूरी रन रेट का दबाव बढ़ता चला गया। आखिरी दो ओवर में टीम (Los Angeles Knight Riders) को जीत के लिए 44 रन चाहिए थे। आंद्रे रसेल और सुनील नारेन ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की लेकिन टार्गेट तक नहीं पहुंच सके। रसेल ने 26 गेंद पर नाबाद 04 छक्के और दो चौकों की मदद से 42 और कप्तान सुनील नारेन ने 17 गेंद पर 03 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए नाबाद 28 रन बनाए। एलए नाइट राइडर्स (Los Angeles Knight Riders) की ये लगातार तीसरी हार है और वो अभी तक एक भी मुकाबला नहीं जीते हैं।

VIDEO: 25 छक्के-28 चौके, मार्कस स्टोइनिस-कोरी एंडरसन ने मचाई तबाही, मैथ्यू वेड का हाहाकार, नाइट राइडर्स की तीसरी हार

0

Major League Cricket 2023: मेजर लीग क्रिकेट (Major League Cricket 2023) के आठवें मैच में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स को 21 रनों से पराजित किया। Grand Prairie Stadium, Dallas में खेले गये मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 212 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स की टीम निर्धारित 20 ओवर के खेल में 5 विकेट पर 191 रन ही बना पाई। मैथ्यू वेड को बेहतरीन पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

Los Angeles Knight Riders vs San Francisco Unicorns, 8th Match

मैच में सैन फ्रांसिस्को के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया| फिंच के फैसले को टीम के बल्लेबाजों ने बिल्कुल सही साबित कर दिया। फिन एलेन और मैथ्यू वेड की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 7.4 ओवर में 88 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की। इस दौरान फिन एलेन ने 19 गेंद पर 02 छक्के और चौका जड़ते हुए 20 रन बनाए|

वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए टूर्नामेंट का सबसे तेज अर्धशतक लगा दिया। मैथ्यू वेड (Matthew Wade) ने 41 गेंद पर 7 चौके और 5 छक्के की मदद से 78 रनों की धुआंधार पारी खेली। मिडिल ऑर्डर में मार्कस स्टोइनिस ने 18 गेंद पर 03 छक्कों की मदद से 37 और कोरी एंडरसन ने 20 गेंद पर 03 छक्के और 03 चौके जड़ते हुए ताबड़तोड़ 39 रन बनाए। इस तरह से टीम 212 रन का मजबूत स्कोर बनाने में कामयाब रही। नाइट राइडर्स की तरफ से एडम जैम्पा ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी नाइट राइडर्स को जेसन रॉय (Jason Roy) ने तूफानी शुरूआत दिलाई| जेसन रॉय (Jason Roy) को मार्टिन गप्टिल की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। जेसन रॉय ने सिर्फ 21 गेंद पर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 45 रन कूट दिए। दुसरे सलामी बल्लेबाज उन्मुक्त चंद ने 17 गेंद पर 20 और नितीश कुमार ने 23 गेंद पर 31 रन का योगदान दिया।

Imageइस बीच जरूरी रन रेट का दबाव बढ़ता चला गया। आखिरी दो ओवर में टीम (Los Angeles Knight Riders) को जीत के लिए 44 रन चाहिए थे। आंद्रे रसेल और सुनील नारेन ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की लेकिन टार्गेट तक नहीं पहुंच सके। रसेल ने 26 गेंद पर नाबाद 04 छक्के और दो चौकों की मदद से 42 और कप्तान सुनील नारेन ने 17 गेंद पर 03 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए नाबाद 28 रन बनाए। एलए नाइट राइडर्स (Los Angeles Knight Riders) की ये लगातार तीसरी हार है और वो अभी तक एक भी मुकाबला नहीं जीते हैं।

VIDEO: 666666.. चेन्नई के कोच के छक्कों से तूफ़ान से दहला अमेरिका, आखिरी गेंद पर हारी टीम, टूटे कई रिकॉर्ड

0

अमेरिका में खेली जा रही मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2023 के 5वें मुकाबले में वाशिंगटन फ्रीडम ने टेक्सास सुपर किंग्स को करीबी मुकाबले में 6 रनों से मात दी. इसके साथ ही वाशिंगटन की टीम ने अपनी जीत का खाता खोल लिया है. इस मुकाबले (Texas Super Kings vs Washington Freedom, 5th Match) में भले ही टेक्सास सुपर किंग्स को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन CSK के कोच ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) की 76 रनों की विस्फोटक पारी ने जरूर सभी का दिल जीत लिया. सुपर किंग्स की टीम Texas Super Kings vs Washington Freedom, 5th Match में 164 रनों का पीछा करते हुए 50 रन पर 5 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी.

मैच (Texas Super Kings vs Washington Freedom, 5th Match) ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) जब 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आये. उनकी टीम टेक्सास सुपर किंग्स पर एक बड़ी हार का खतरा मंडरा रहा था. मुश्किल हालत में ब्रावो ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को मैच में पूरी तरह से वापस ला दिया था. Texas Super Kings vs Washington Freedom, 5th Match के आखिरी ओवर में सुपर किंग्स को 27 रनों की दरकार थी, लेकिन वह सिर्फ 20 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी. ब्रावो के आखिरी गेंद पर छक्का लगाये. हालांकि इस सब के बावजूद सुपर किंग्स को 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

सुपर किंग्स के हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो के बल्ले से 39 गेंदों में 5 चौके और 6 छक्कों की मदद से 76 रनों की नाबाद विस्फोटक पारी देखने को मिली. इसके अलावा टेक्सास के लिए दूसरा सर्वाधिक स्कोर मिचेल सेंटनर के बल्ले से आया. सेंटनर ने दो छक्कों की मदद से 22 रनों की पारी खेली. वाशिंगटन फ्रीडम टीम से गेंदबाजी में मार्को यान्सिन और अकील हुसेन ने 2-2 जबकि सौरभ नेत्रवाल्कर, डीन पीडएट और कप्तान मोइसेस हेनरिक्स ने 1-1 विकेट हासिल किया.

Texas Super Kings vs Washington Freedom, 5th Match में वाशिंगटन फ्रीडम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी. टीम की तरफ से ओपनिंग बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट ने 80 रनों की बेहतरीन पारी खेली. वाशिंगटन की टीम 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 163 रनों के स्कोर खड़ा किया. गेंदबाजी में टेक्सास के लिए गेराल्ड कोएट्जे ने 2 जबकि सेंटनर, मोहसिन और ब्रावो ने 1-1 विकेट चटकाया.

टूटा ब्रैडमैन का 93 साल का रिकॉर्ड, पाक बल्लेबाज ने 361 गेंद खेल मचाई तबाही, रोहित-कोहली व सहवाग को पछाड़ा

0

Pakistan tour of Sri Lanka, 2023: गाले (Galle International Stadium, Galle ) में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान की टीम श्रीलंका के खिलाफ संघर्ष कर रही थी| क्योंकि पाक टीम के कप्तान बाबर आजम समेत पांच विकेट महज 101 रनों पर गिर चुके थे। इसके बाद युवा सनसनी सऊद शकील और सलमान अली आगा ने मोर्चा संभालते हुए श्रीलंका के गेंदबाजों के अकेले ही पस्त कर दिया|

ऊद शकील और सलमान अली आगा दोनों की रिकॉर्ड साझेदारी ने पाकिस्तान को मैच (Sri Lanka vs Pakistan, 1st Test) में वापस लाने का काम किया। इस दौरान पाकिस्तान के नए रन मशीन बनते जा रहे सऊद शकील ने दोहरा शतक (208 रन, 361 गेंद) जड़ा| वहीं शकील के साथी बल्लेबाज सलमान अली 83 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

धनजंय ने ठोका शतक, लंका का बड़ा स्कोर

मैच (Sri Lanka vs Pakistan, 1st Test) में श्रीलंका की टीम ने पहली पारी में धनंजय डिसिल्वा के शतक की बदौलत 312 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम जल्दी आउट होती नजर आ रही थी| हालांकि टेस्ट क्रिकेट में अब तक 85 से ज्यादा के औसत से रन बनाते आ रहे बाएं हाथ के बल्लेबाज सऊद शकील (Saud Shakeel) ने कुछ और ही ठान कर मैदान में कदम रखा था।

पाक के मध्यक्रम के बल्लेबाज Saud Shakeel ने पाक के लिए न सिर्फ तेजी से रन बनाए, बल्कि दोहरा शतक (208 रन, 361 गेंद) जड़कर पाकिस्तान को मजबूत स्कोर पर ला खड़ा किया। लंका के पहली पारी के जवाब में पाक ने पहली पारी में 461/10 रन का स्कोर बनाया।

इस टेस्ट मैच में नंबर 5 पर खेलने उतरे सऊद शकील (Saud Shakeel) ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक महज 129 गेंदों में पूरा किया। इस दौरान Saud Shakeel ने अपनी दोहरी शतकीय पारी में 19 चौके जड़े। Saud Shakeel दोहरा शतक (208 रन, 361 गेंद) जड़ने के बाद भी नाबाद रहे| Saud Shakeel ने श्रीलंका के हौंसले पस्त करते हुए अपने करियर का पहला दोहरा शतक जड़ा। सऊद शकील (Saud Shakeel) इसके साथ ही श्रीलंका में दोहरा शतक (208 रन, 361 गेंद) जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने। 27 वर्षीय ये अपने दोहरे शतक से कई रिकॉर्ड ध्वस्त किये। Saud Shakeel मैच में 208 रन (361 गेंद) रन बनाकर नाबाद रहे|

ब्रेडमैन का रिकॉर्ड तोड़ा

सऊद शकील (Saud Shakeel) शुरुआती 6 टेस्ट मैचों के बाद सर्वाधिक औसत से रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं| सऊद शकील (Saud Shakeel) ने 98 की औसत से 788 रन बनाये है, वहीं का इतने टेस्ट के बाद औसत 78.36 का था|

Most runs after 6 Tests:

912 – Sunil Gavaskar
862 – Don Bradman
809 – Harry Brook󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿
788* – Saud Shakeel
730 – George Headley
720 – Abdullah Shafique

VIDEO:पाक के शकील ने ठोका तूफानी शतक, कोहली स्टाइल में जश्न मना जीते करोड़ों दिल, तोड़ा 46 साल का रिकॉर्ड

0

Pakistan tour of Sri Lanka, 2023: गाले (Galle International Stadium, Galle ) में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान की टीम श्रीलंका के खिलाफ संघर्ष कर रही थी| क्योंकि पाक टीम के कप्तान बाबर आजम समेत पांच विकेट महज 101 रनों पर गिर चुके थे। इसके बाद युवा सनसनी सऊद शकील और सलमान अली आगा ने मोर्चा संभालते हुए श्रीलंका के गेंदबाजों के अकेले ही पस्त कर दिया|

ऊद शकील और सलमान अली आगा दोनों की रिकॉर्ड साझेदारी ने पाकिस्तान को मैच (Sri Lanka vs Pakistan, 1st Test) में वापस लाने का काम किया। इस दौरान पाकिस्तान के नए रन मशीन बनते जा रहे सऊद शकील ने शतक जड़ा| वहीं शकील के साथी बल्लेबाज सलमान अली 83 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

मैच (Sri Lanka vs Pakistan, 1st Test) में श्रीलंका की टीम ने पहली पारी में धनंजय डिसिल्वा के शतक की बदौलत 312 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम जल्दी आउट होती नजर आ रही थी| हालांकि टेस्ट क्रिकेट में अब तक 85 से ज्यादा के औसत से रन बनाते आ रहे बाएं हाथ के बल्लेबाज सऊद शकील (Saud Shakeel) ने कुछ और ही ठान कर मैदान में कदम रखा था। Saud Shakeel ने पाक के लिए न सिर्फ तेजी से रन बनाए, बल्कि शतक जड़कर पाकिस्तान की मुश्किल से निकालकर सेफ जोन में लाकर खड़ा कर दिया। इस समय टीम का PAK 433/8 (110) स्कोर हैं।

इस टेस्ट मैच में नंबर 5 पर खेलने उतरे सऊद शकील (Saud Shakeel) ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक महज 129 गेंदों में पूरा किया। इस दौरान Saud Shakeel ने अपनी शतकीय पारी में 9 चौके जड़े। Saud Shakeel ने एक भी हवाई शॉट खेलने की कोशिश नहीं की| Saud Shakeel ने क्रिकेट से ट्रेडीशनल शॉट्स खेलने पर ज्यादा ध्यान दिया। सऊद शकील (Saud Shakeel) मिडिल ऑर्डर में पाकिस्तान टीम की जान बने हुए हैं। 27 वर्षीय ये बल्लेबाज लगातार अपने प्रदर्शन प्रभावित कर रहा है। Saud Shakeel फ़िलहाल 191 रन बनाकर नाबाद हैं|

Test रिकॉर्ड

5 मैच, 580 रन, 72.5 औसत, 41.7 स्ट्राइक रेट