Home Blog Page 74

VIDEO:43 साल के क्रिस गेल का संन्यास से यू-टर्न, T20 में खेली धुआंधार पारी, 99 रन बना 52 रन से जीती विपक्षी टीम

0

GT20 SEASON- 3: कनाडा में टी २० लीग GT20 SEASON – 3 का आगाज हो गया है. सीजन 3 के पहले मैच में MISSISSAUGA PANTHERS की टक्कर BRAMPTON WOLVES से हुई. पहले मैच में MISSISSAUGA PANTHERS की टीम को BRAMPTON WOLVES ने 09 विकेट से शिकस्त देकर जीत दर्ज की.

आजम खान ने खेली तूफानी पारी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी MISSISSAUGA PANTHERS की तरफ से क्रिस गेल (Chris Gayle) का विकेट जल्दी गिर गया. गेल ने दो बेहतरीन शॉट्स खेलते हुए अपना विकेट गँवा दिया. इसकी वजह से उनकी टीम मिसीसागुआ पैंथर्स 20 ओवर में सिर्फ 121 रन ही बना सकी. MISSISSAUGA PANTHERS की तरफ से सबसे ज्यादा 65 रन आजम खान ने बनाए. आजम खान ने अपनी पारी में 5 चौके और तीन छक्के लगाये. इसके अलावा नवनीत ने 29 रन और शोएब मलिक ने एक रन बनाया.

जवाब में 122 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्रैंप्टन वोल्भ्स ने 9 ओवर में 1 विकेट पर 99 रन बनाए. 9 ओवर के बाद मैच में बारिश आ गई जिसके बाद डीएलएस नियम के मुताबिक ब्रैंप्टन वोल्भ्स को 52 रन से विजेता घोषित कर दिया गया. BRAMPTON WOLVES की तरफ से उस्मान ने 12 रन, जॉनसन ने 03 छक्के जड़कर 48 रन और चैम्पमैन ने 30 रन की नाबाद पारी खेली.

क्रिस गेल का टी 20 करियर करियर

Chris Gayle ने वेस्टइंडीज की तरफ से 79 टी 20 मैचों में 2 शतक और 14 अर्धशतक जड़ते हुए 1899 रन बनाने. इसके साथ साथ क्रिस गेल ने अपने करियर में 20 विकेट हासिल किये. वहीं IPL के 142 मैचों में 6 शतक और 31 अर्धशतक जड़ते हुए के Chris Gayle नाम 4965 रन दर्ज हैं. Chris Gayle का आईपीएल और टी 20 में सर्वाधिक स्कोर 175 है. आपको बता दें यह टी 20 इतिहास का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है. IPL में गेल के नाम 18 विकेट भी दर्ज हैं.

VIDEO: मलिंगा तैयार कर रहे खूंखार बेबी मलिंगा, MI न्यूयॉर्क के खेमे में उड़ाए स्टंप, हुबहू एक्शन से मचाया धमाल

0

Lasith Malinga, Sri Lankan former cricketer: श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर Lasith Malinga ने क्रिकेट जगत में अपनी खतरनाक गेंदबाजी से एक अलग पहचान बनाई है. Lasith Malinga के संन्यास के बाद श्रीलंका टीम की गेंदबाजी कमजोर पड़ गयी है. ऐसे में श्रीलंका क्रिकेट टीम को आने वाले समय में एक और मलिंगा (Lasith Malinga) मिल सकता है.

विश्व क्रिकेट के पूर्व दिग्गज यॉर्कर किंग के नाम से मशहूर खुद लसिथ मलिंगा अपने बेटे को क्रिकेट के गुर सिखा रहे हैं और लंका के लिए अगला मलिंगा तैयार कर रहे हैं. आपको बता दें Lasith Malinga के बेटे का नाम दुविन मलिंगा है, जो क्रिकेट में करियर बनाने के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं.

हाल ही में अमेरिका में खेली जा रही मेजर लीग क्रिकेट की टीम एमआई न्यूयॉर्क ने एक वीडियो शेयर किया है. वायरल VIDEO में लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) के बेटे दुविन नेट्स में गेंदबाजी कर रहे हैं. गेंद डाल रहे हैं दुविन का एक्शन बिल्कुल अपने पिता की तरह है. खास बात ये है कि दुविन गेंदबाजी के लिए अपने पापा से ही ट्रेनिंग ले रहे हैं. वीडियो में मलिंगा समझाते हुए कहते हुए सुनाई देते हैं कि नेचुरल एक्शन, उसे गेंद को सीधा और तेज फेंकने की कोशिश करनी चाहिए.

नेट प्रैक्टिस के दौरान Lasith Malinga के युवा बेटे दुविन ने एक शानदार गेंद डालते हुए मिडिल स्टंप को उड़ा दिया. दुविन के द्वारा स्टम्प उखाड़ने पर मलिंगा भी खुशी से झूम उठते हैं. दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कयास लगाये जा रहे कि मलिंग अपने बेटे को परिपक्क करके श्रीलंका को नया मलिंगा दे सकते हैं.

लासिथ मलिंगा (Lasith Malinga) का क्रिकेट करियर

श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लासिथ मलिंगा (Lasith Malinga) का क्रिकेट करियर बेहद शानदार रहा है. Lasith Malinga श्रीलंका की तरफ से 226 वनडे मैच में 338 विकेट हासिल कर चुके हैं. वहीं 84 टी20 मुकाबलों में Lasith Malinga के नाम 107 विकेट दर्ज हैं. खास बात ये है कि मलिंगा ने 30 टेस्ट मैचों में 101 विकेट चटकाए हैं. 84 टी20 में मालिंग के नाम 2 बार पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. वनडे में Lasith Malingaलगातार चार गेंद पर चार विकेट लेने का कारनामा भी कर चुके हैं.

VIDEO: मुंबई.. में शामिल होते ही मलिंगा के बेटे ने मचाई तबाही, पिता की तरह यॉर्कर फेंक उखाड़े स्टंप, एक्शन से लुटी महफिल

0

Lasith Malinga, Sri Lankan former cricketer: श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर Lasith Malinga ने क्रिकेट जगत में अपनी खतरनाक गेंदबाजी से एक अलग पहचान बनाई है. Lasith Malinga के संन्यास के बाद श्रीलंका टीम की गेंदबाजी कमजोर पड़ गयी है. ऐसे में श्रीलंका क्रिकेट टीम को आने वाले समय में एक और मलिंगा (Lasith Malinga) मिल सकता है.

विश्व क्रिकेट के पूर्व दिग्गज यॉर्कर किंग के नाम से मशहूर खुद लसिथ मलिंगा अपने बेटे को क्रिकेट के गुर सिखा रहे हैं और लंका के लिए अगला मलिंगा तैयार कर रहे हैं. आपको बता दें Lasith Malinga के बेटे का नाम दुविन मलिंगा है, जो क्रिकेट में करियर बनाने के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं.

हाल ही में अमेरिका में खेली जा रही मेजर लीग क्रिकेट की टीम एमआई न्यूयॉर्क ने एक वीडियो शेयर किया है. वायरल VIDEO में लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) के बेटे दुविन नेट्स में गेंदबाजी कर रहे हैं. गेंद डाल रहे हैं दुविन का एक्शन बिल्कुल अपने पिता की तरह है. खास बात ये है कि दुविन गेंदबाजी के लिए अपने पापा से ही ट्रेनिंग ले रहे हैं. वीडियो में मलिंगा समझाते हुए कहते हुए सुनाई देते हैं कि नेचुरल एक्शन, उसे गेंद को सीधा और तेज फेंकने की कोशिश करनी चाहिए.

नेट प्रैक्टिस के दौरान Lasith Malinga के युवा बेटे दुविन ने एक शानदार गेंद डालते हुए मिडिल स्टंप को उड़ा दिया. दुविन के द्वारा स्टम्प उखाड़ने पर मलिंगा भी खुशी से झूम उठते हैं. दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कयास लगाये जा रहे कि मलिंग अपने बेटे को परिपक्क करके श्रीलंका को नया मलिंगा दे सकते हैं.

लासिथ मलिंगा (Lasith Malinga) का क्रिकेट करियर

श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लासिथ मलिंगा (Lasith Malinga) का क्रिकेट करियर बेहद शानदार रहा है. Lasith Malinga श्रीलंका की तरफ से 226 वनडे मैच में 338 विकेट हासिल कर चुके हैं. वहीं 84 टी20 मुकाबलों में Lasith Malinga के नाम 107 विकेट दर्ज हैं. खास बात ये है कि मलिंगा ने 30 टेस्ट मैचों में 101 विकेट चटकाए हैं. 84 टी20 में मालिंग के नाम 2 बार पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. वनडे में Lasith Malingaलगातार चार गेंद पर चार विकेट लेने का कारनामा भी कर चुके हैं.

VIDEO: 45 छक्के-चौके, रूसो-रसेल ने उड़ाया गर्दा, SA के विकेटकीपर ने 300 के स्ट्राइक से रन कूट छीनी जीत

0

Major League Cricket 2023: मेजर लीग क्रिकेट (MLC 2023) के 9वें मैच का आयोजन Church Street Park, Morrisville में किया गया| 9वें मुकाबले में वॉशिंगटन फ्रीडम (Washington Freedom) ने लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स को 6 विकेट से पराजित कर जीत दर्ज की। लीग के 9वें मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स (Los Angeles Knight Riders) ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 175 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए वॉशिंगटन फ्रीडम ने को 18.1 ओवर में ही 4 विकेट खोकर 177/4 रन बनाकर जीत हासिल की। लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स (Los Angeles Knight Riders) कके आंद्रे रसेल को धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। गौरतलब है कि लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स (Los Angeles Knight Riders) की इस सीजन में लगातार चौथी हार है।

Washington Freedom vs Los Angeles Knight Riders

मैच (Washington Freedom vs Los Angeles Knight Riders) में वॉशिंगटन फ्रीडम के कप्तान मोइसिस हेनरिक्स ने टॉस जीतकर पहले नाईट राइडर्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स (Los Angeles Knight Riders) की शुरूआत खराब रही|

लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स (Los Angeles Knight Riders) ने महज 11 रन के स्कोर पर ही पहला विकेट गंवा दिया। टीम के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद उन्मुक्त चंद ने एक चौका और एक छक्का जड़ते हुए 21 गेंद पर 18 रन बनाए। पिछले कई मैचों से फ्लॉप चल्र रहे रिली रोसो ने 30 गेंद पर 4 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 41 रन की पारी खेली।

आंद्रे रसेल ने 37 गेंद पर नाबाद 70 रन कूटे

https://twitter.com/bojackchan_4/status/1682204723414466560

लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स (Los Angeles Knight Riders) की तरफ से सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आये आंद्रे रसेल ने बेहतरीन फॉर्म दिखाई। 68 रन तक 4 विकेट गिरने के बाद रसेल ने टीम की ढहती पारी को संभाला। विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने 37 गेंद पर 6 चौके और 6 छक्के की मदद से नाबाद 70 रन कूट दिए| रसेल ने लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स (Los Angeles Knight Riders) को अकेले दम पर बड़े स्कोर तक पहुंचाया। वॉशिंगटन की तरफ से मोइसिस हेनरिक्स ने सबसे अधिक 3 विकेट हासिल किये।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वॉशिंगटन फ्रीडम की शुरुआत बेहद धमाकेदार रही| वॉशिंगटन फ्रीडम (Washington Freedom) को मैथ्यू शॉर्ट और एंड्रीज गौस की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए जबरदस्त शुरूआत दिलाई। इन दोनों ने वॉशिंगटन फ्रीडम (Washington Freedom) की तरफ से शुरुआती 5.2 ओवर में 68 रन जोड़ दिए।

एंड्रीज गौस ने इस दौरान सिर्फ 15 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 40 रन का योगदान दिया। वहीं शॉर्ट ने 35 गेंद पर 03 चौके और छक्का जड़ते हुए 43 रनों की पारी खेली। मिडिल ऑर्डर में ग्लेन फिलिप्स ने 19 गेंद पर दो छक्के जड़ते हुए 29 और ओबस पियनार ने 17 गेंद पर चार चौकों की मदद से नाबाद 26 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।

VIDEO: 6 छक्के जड़ रसेल ने मचाई तबाही, 12 गेंद पर 60 रन कूट तोड़ा युवराज का रिकॉर्ड, टीम को मिली चौथी हार

0

Major League Cricket 2023: मेजर लीग क्रिकेट (MLC 2023) के 9वें मैच का आयोजन Church Street Park, Morrisville में किया गया| 9वें मुकाबले में वॉशिंगटन फ्रीडम (Washington Freedom) ने लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स को 6 विकेट से पराजित कर जीत दर्ज की। लीग के 9वें मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स (Los Angeles Knight Riders) ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 175 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए वॉशिंगटन फ्रीडम ने को 18.1 ओवर में ही 4 विकेट खोकर 177/4 रन बनाकर जीत हासिल की। लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स (Los Angeles Knight Riders) कके आंद्रे रसेल को धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। गौरतलब है कि लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स (Los Angeles Knight Riders) की इस सीजन में लगातार चौथी हार है।

Washington Freedom vs Los Angeles Knight Riders

मैच (Washington Freedom vs Los Angeles Knight Riders) में वॉशिंगटन फ्रीडम के कप्तान मोइसिस हेनरिक्स ने टॉस जीतकर पहले नाईट राइडर्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स (Los Angeles Knight Riders) की शुरूआत खराब रही|

लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स (Los Angeles Knight Riders) ने महज 11 रन के स्कोर पर ही पहला विकेट गंवा दिया। टीम के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद उन्मुक्त चंद ने एक चौका और एक छक्का जड़ते हुए 21 गेंद पर 18 रन बनाए। पिछले कई मैचों से फ्लॉप चल्र रहे रिली रोसो ने 30 गेंद पर 4 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 41 रन की पारी खेली।

आंद्रे रसेल ने 37 गेंद पर नाबाद 70 रन कूटे

https://twitter.com/bojackchan_4/status/1682204723414466560

लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स (Los Angeles Knight Riders) की तरफ से सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आये आंद्रे रसेल ने बेहतरीन फॉर्म दिखाई। 68 रन तक 4 विकेट गिरने के बाद रसेल ने टीम की ढहती पारी को संभाला। विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने 37 गेंद पर 6 चौके और 6 छक्के की मदद से नाबाद 70 रन कूट दिए| रसेल ने लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स (Los Angeles Knight Riders) को अकेले दम पर बड़े स्कोर तक पहुंचाया। वॉशिंगटन की तरफ से मोइसिस हेनरिक्स ने सबसे अधिक 3 विकेट हासिल किये।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वॉशिंगटन फ्रीडम की शुरुआत बेहद धमाकेदार रही| वॉशिंगटन फ्रीडम (Washington Freedom) को मैथ्यू शॉर्ट और एंड्रीज गौस की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए जबरदस्त शुरूआत दिलाई। इन दोनों ने वॉशिंगटन फ्रीडम (Washington Freedom) की तरफ से शुरुआती 5.2 ओवर में 68 रन जोड़ दिए।

एंड्रीज गौस ने इस दौरान सिर्फ 15 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 40 रन का योगदान दिया। वहीं शॉर्ट ने 35 गेंद पर 03 चौके और छक्का जड़ते हुए 43 रनों की पारी खेली। मिडिल ऑर्डर में ग्लेन फिलिप्स ने 19 गेंद पर दो छक्के जड़ते हुए 29 और ओबस पियनार ने 17 गेंद पर चार चौकों की मदद से नाबाद 26 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।

रोहित हिटमैन ने रचा इतिहास, 3 महारिकॉर्ड में बने नंबर 1, कोहली से निकले कोसों आगे, वॉर्नर को पछाड़ा

0

India tour of West Indies, 2023: भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के बीच आज से पोर्ट ऑफ स्पेन (Queen’s Park Oval, Port of Spain, Trinidad) में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने मैच में टॉस जीतकर पहले टीम इंडिया को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

टीम इंडिया की तरफ से तेज गेंदाबाज मुकेश कुमार ने अपना टेस्ट डेब्यू करने काअवसर मिला| मुकेश कुमार डेब्यू करने वाले 308वें भारतीय टेस्ट खिलाड़ी बने। टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने के समय भारत का स्कोर 84 ओवर में 288/4 था| टीम इंडिया की तरफ से फिलहाल विराट कोहली अपने 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच में 87 रन बनाकर नाबाद थे।

West Indies vs India, 2nd Test, पहला सत्र:

विंडीज के आमंत्रण पर पहले खेलने उतरी भारतीय टीम की पहले सत्र की शुरुआत काफी शानदार रही| लंच तक टीम इंडिया ने 26 ओवर में बिना किसी नुकसान के 121 रन बना दिए। लंच के समय टीम इंडिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 63 और यशस्वी जायसवाल 52 रन बनाकर नाबाद रहे।

भारतीय ओपनरों ने टीम को तेज़ शुरुआत दी और लंच से पहले लगभग 5 के रन रेट से रन कूटे। भारत की तरफ से ओपनर रोहित शर्मा ने 74 गेंदों में अपना 15वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया| भारतीय टीम ने 21वें ओवर में ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 100 रन का आंकड़ा छू लिया। लंच से पहले यशस्वी जायसवाल ने भी सिर्फ 49 गेंदों में ताबड़तोड़ अंदाज में अपना पहला टेस्ट अर्धशतक लगाया।

West Indies vs India, 2nd Test, दूसरा सत्र:

दूसरे टेस्ट के पहले दिन लंच के बाद वेस्टइंडीज की टीम ने काफी शानदार वापसी की| विंडीज की कसी गेंदबाजी के सामने दूसरे सत्र में भारतीय टीम ने 24.4 ओवर में सिर्फ 61 रन बनाये| दुसरे सत्र में विंडीज टीम पूरी हावी रही और टीम ने चार बड़े विकेट भी गंवा दिए। लंच के बाद टीम इंडीया को पहला झटका 32वें ओवर में 139 के स्कोर पर लगा, जब जेसन होल्डर की गेंद पर सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 57 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद 36वें ओवर में 153 के स्कोर शुभमन गिल सिर्फ 10 रन बनाकर केमार रोच की गेंद पर दूसरे विकेट के रूप में आउट हो गये। 39वें ओवर में 155 के स्कोर पर कप्तान रोहित शर्मा 80 रन बनाकर तीसरे विकेट के रूप में आउट होकर पवेलियन लौटे। रोहित अपने शतक से चूके और उन्हें जोमेल वैरिकन ने आउट किया। चाय से ठीक पहले 51वें ओवर में 182 के स्कोर पर शैनन गैब्रियल ने विंडीज को एक और सफलता दिलाते हुए उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (8) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। चाय के समय भारत का स्कोर 50.4 ओवर में 182/4 था और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली 18 रन बनाकर नाबाद थे।

West Indies vs India, 2nd Test, तीसरा सत्र:

चाय के बाद तीसरे सत्र में भारतीय टीम ने शानदार वापसी की| आखिरी सत्र में पहले सत्र की तरह विंडीज की टीम एक भी विकेट हासिल नहीं कर सकी। चाय से स्टंप्स के बीच भारत ने 33.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 106 रन कूटे। विराट कोहली और रविंद्र जडेजा के बीच पांचवें विकेट के लिए 106 रनों की अविजित शतकीय साझेदारी हुई।

दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर खेलते हुए पहले टीम को 200 और फिर 250 के पार पहुंचाया। दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन स्टंप्स के समय कोहली 87 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि रविंद्र जडेजा 36 रन नाबाद बनाकर उनका साथ दे रहे हैं। वेस्टइंडीज की तरफ से पहले दिन जेसन होल्डर, केमार रोच, शैनन गैब्रियल और जोमेल वैरिकन ने एक-एक विकेट चटकाया। हिटमैन रोहित ने टेस्ट में बतौर ओपनर दो हजार रन पुरे किये। वहीं WTC में 2 हजार रन बनाने वाले रोहित पहले भारतीय बल्लेबाज बने।

666..हिटमैन रोहित के तूफ़ान से कांपी विंडीज टीम, शतक के करीब किंग कोहली, रहाणे-गिल ने कटाई नाक

0

India tour of West Indies, 2023: भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के बीच आज से पोर्ट ऑफ स्पेन (Queen’s Park Oval, Port of Spain, Trinidad) में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने मैच में टॉस जीतकर पहले टीम इंडिया को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

टीम इंडिया की तरफ से तेज गेंदाबाज मुकेश कुमार ने अपना टेस्ट डेब्यू करने काअवसर मिला| मुकेश कुमार डेब्यू करने वाले 308वें भारतीय टेस्ट खिलाड़ी बने। टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने के समय भारत का स्कोर 84 ओवर में 288/4 था| टीम इंडिया की तरफ से फिलहाल विराट कोहली अपने 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच में 87 रन बनाकर नाबाद थे।

West Indies vs India, 2nd Test, पहला सत्र:

विंडीज के आमंत्रण पर पहले खेलने उतरी भारतीय टीम की पहले सत्र की शुरुआत काफी शानदार रही| लंच तक टीम इंडिया ने 26 ओवर में बिना किसी नुकसान के 121 रन बना दिए। लंच के समय टीम इंडिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 63 और यशस्वी जायसवाल 52 रन बनाकर नाबाद रहे।

भारतीय ओपनरों ने टीम को तेज़ शुरुआत दी और लंच से पहले लगभग 5 के रन रेट से रन कूटे। भारत की तरफ से ओपनर रोहित शर्मा ने 74 गेंदों में अपना 15वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया| भारतीय टीम ने 21वें ओवर में ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 100 रन का आंकड़ा छू लिया। लंच से पहले यशस्वी जायसवाल ने भी सिर्फ 49 गेंदों में ताबड़तोड़ अंदाज में अपना पहला टेस्ट अर्धशतक लगाया।

West Indies vs India, 2nd Test, दूसरा सत्र:

दूसरे टेस्ट के पहले दिन लंच के बाद वेस्टइंडीज की टीम ने काफी शानदार वापसी की| विंडीज की कसी गेंदबाजी के सामने दूसरे सत्र में भारतीय टीम ने 24.4 ओवर में सिर्फ 61 रन बनाये| दुसरे सत्र में विंडीज टीम पूरी हावी रही और टीम ने चार बड़े विकेट भी गंवा दिए। लंच के बाद टीम इंडीया को पहला झटका 32वें ओवर में 139 के स्कोर पर लगा, जब जेसन होल्डर की गेंद पर सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 57 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद 36वें ओवर में 153 के स्कोर शुभमन गिल सिर्फ 10 रन बनाकर केमार रोच की गेंद पर दूसरे विकेट के रूप में आउट हो गये। 39वें ओवर में 155 के स्कोर पर कप्तान रोहित शर्मा 80 रन बनाकर तीसरे विकेट के रूप में आउट होकर पवेलियन लौटे। रोहित अपने शतक से चूके और उन्हें जोमेल वैरिकन ने आउट किया। चाय से ठीक पहले 51वें ओवर में 182 के स्कोर पर शैनन गैब्रियल ने विंडीज को एक और सफलता दिलाते हुए उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (8) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। चाय के समय भारत का स्कोर 50.4 ओवर में 182/4 था और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली 18 रन बनाकर नाबाद थे।

West Indies vs India, 2nd Test, तीसरा सत्र:

चाय के बाद तीसरे सत्र में भारतीय टीम ने शानदार वापसी की| आखिरी सत्र में पहले सत्र की तरह विंडीज की टीम एक भी विकेट हासिल नहीं कर सकी। चाय से स्टंप्स के बीच भारत ने 33.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 106 रन कूटे। विराट कोहली और रविंद्र जडेजा के बीच पांचवें विकेट के लिए 106 रनों की अविजित शतकीय साझेदारी हुई।

दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर खेलते हुए पहले टीम को 200 और फिर 250 के पार पहुंचाया। दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन स्टंप्स के समय कोहली 87 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि रविंद्र जडेजा 36 रन नाबाद बनाकर उनका साथ दे रहे हैं। वेस्टइंडीज की तरफ से पहले दिन जेसन होल्डर, केमार रोच, शैनन गैब्रियल और जोमेल वैरिकन ने एक-एक विकेट चटकाया।

6666..नेहांल वढेरा ने 48 गेंद खेल मचाई तबाही, अकेले लड़कर टीम को दिलाई जीत, अनमोलप्रीत की तूफानी पारी बेकार

0

Sher E Punjab T20 Cup: पंजाब में फ़िलहाल Sher E Punjab T20 Cup का रोमांच चरम सीम पर है. Sher E Punjab T20 Cup में आये दिन एक से बढकर एक पारी देखने को मिलती है. इसी कड़ी में लीग के 15वें मैच में नेहाल ने ताबड़तोड़ पारी खेली. Trindent Stallions vs Hampton Falcons, Match 15 मैच में नेहाल ने 66 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई.

Trindent Stallions vs Hampton Falcons, Match 15

पंजाब के (Punjab Cricket Association IS Bindra Stadium, Mohali, Chandigarh) सेत्दियम में खेले गये मैच में Hampton Falcons ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 164 रन 04 विकेट खोकर बनाये. Hampton Falcons की तरफ से अंशुल ने 45 रन, अनमोलप्रीत ने 53 रन और आर्यन ने 22 रन की पारी खेली. Trindent Stallions की तरफ से आर्यन सिंह, हर्षदीप और गौरव ने एक-एक विकेट हासिल किया.

जवाब में Trindent Stallions ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.1 ओवर में तीन विकेट खोकर 168 रन बनाकर जीत दर्ज की. Trindent Stallions की तरफ से रखेजा ने 44 रन, नेहाल ने 66 रन और गौरव ने 4 छक्के जड़ते हुए 14 गेंद ओअर नाबाद 38 रन बनाये. Nehal Wadhera ने अपनी पारी में 48 गेंद पर 09 छक्के जड़े.

शेर ए पंजाब टी 20 में धवन ने खेली धुआंधार पारी, रोहित के चेले ने 5 गेंद पर जड़े 5 छक्के, आखिरी गेंद पर हारी टीम

0

Sher E Punjab T20 Cup: पंजाब में फ़िलहाल Sher E Punjab T20 Cup का रोमांच चरम सीम पर है. Sher E Punjab T20 Cup में आये दिन एक से बढकर एक पारी देखने को मिलती है. इसी कड़ी में रमनदीप ने शेर ए पंजाब टी20 लीग के एक मैच के दौरान एक ओवर की 5 गेंदों पर लगातार 5 छक्के जड़कर सनसनी मना दी.

हालांकि रोमांचक मैच में रमनदीप की टीम को आखिरी गेंद पर तीन रन से हार का मुंह देखना पड़ा. इसके बावजूद रमनदीप सिंह ने अपनी पावरफुल हिटिंग बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया. गौरतलब है कि पंजाब के बल्लेबाज रमन ने मुंबई के लिए आईपीएल 2022 सीजन में 5 मैच खेले थे. वहीं 2023 सीजन में रमनदीप एक भी मैच नहीं खेल सके.

BLV Blaster vs Agri Kings Knights, Match 14

दरअसल, पंजाब में जारी शेर ए पंजाब टी20 लीग के 14वें मैच में (BLV Blaster vs Agri Kings Knights, Match 14) कुवर पाठक ने बीएलवी ब्लास्टर्स (BLV Blaster) की तरफ से खेलते हुए महज 37 गेंदों में छह चौक और दो चौके से 63 रनों की ताबड़तोड़ खेली. वहीं सेहाज धवन ने 38 रन, Prerit Dutta ने 31 और बाजवा ने 20 रन की पारी खेली. इस तरह से बीएलवी ब्लास्टर्स (BLV Blaster) ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 194 रन का स्कोर खड़ा किया. एग्री किंग्स नाइट्स के लिए सोहराब धालीवाल ने चार ओवर में 32 रन देकर सबसे अधिक तीन विकेट हासिल किये.

जवाब में 195 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एग्री किंग्स नाइट्स (Agri Kings Knights) की शुरुआत खराबरही. लक्ष्य का पीछा करते हुए उसके 5 बल्लेबाज महज 71 रन के स्कोर तक पवेलियन लौट गये. इसी बीच टीम (Agri Kings Knights) की तरफ से नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए रमनदीप सिंह ने धमाल करते हुए ताबड़तोड़ पारी खेली.

एग्री किंग्स नाइट्स की तरफ से खेलते हुए रमन (Ramandeep Singh) ने 28 गेंदों में एक चौके और छह छक्के से 63 रनों को धुंआधार पारी खेलकर टीम को जीत दिलानी की पूरी कोशिश की. इस दौरान नाईट राइडर्स के बल्लेबाज रमन (Ramandeep Singh) ने एक ओवर की पहली 5 गेंदों पर लगातार 5 छक्के जड़े. हालांकि Ramandeep Singh ओवर की अंतिम गेंद पर छक्का नहीं जड़ सके.

रमन (Ramandeep Singh) ने अपनी इस पारी से सभी का दिल जीत लिया. रमन (Ramandeep Singh) की ताबड़तोड़ पारी के बावजूद टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 191 रन ही बना सकी. उनकी टीम Agri Kings Knights को तीन रन से नजदीकी हार का सामना करना पड़ा.

VIDEO: 6 छक्के जड़ मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज ने मचाई तबाही, आखिरी गेंद पर हारी टीम, मयंक की पारी बेकार

0

Sher E Punjab T20 Cup: पंजाब में फ़िलहाल Sher E Punjab T20 Cup का रोमांच चरम सीम पर है. Sher E Punjab T20 Cup में आये दिन एक से बढकर एक पारी देखने को मिलती है. इसी कड़ी में रमनदीप ने शेर ए पंजाब टी20 लीग के एक मैच के दौरान एक ओवर की 5 गेंदों पर लगातार 5 छक्के जड़कर सनसनी मना दी.

हालांकि रोमांचक मैच में रमनदीप की टीम को आखिरी गेंद पर तीन रन से हार का मुंह देखना पड़ा. इसके बावजूद रमनदीप सिंह ने अपनी पावरफुल हिटिंग बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया. गौरतलब है कि पंजाब के बल्लेबाज रमन ने मुंबई के लिए आईपीएल 2022 सीजन में 5 मैच खेले थे. वहीं 2023 सीजन में रमनदीप एक भी मैच नहीं खेल सके.

BLV Blaster vs Agri Kings Knights, Match 14

दरअसल, पंजाब में जारी शेर ए पंजाब टी20 लीग के 14वें मैच में (BLV Blaster vs Agri Kings Knights, Match 14) कुवर पाठक ने बीएलवी ब्लास्टर्स (BLV Blaster) की तरफ से खेलते हुए महज 37 गेंदों में छह चौक और दो चौके से 63 रनों की ताबड़तोड़ खेली. इस तरह से बीएलवी ब्लास्टर्स (BLV Blaster) ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 194 रन का स्कोर खड़ा किया. एग्री किंग्स नाइट्स के लिए सोहराब धालीवाल ने चार ओवर में 32 रन देकर सबसे अधिक तीन विकेट हासिल किये.

जवाब में 195 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एग्री किंग्स नाइट्स (Agri Kings Knights) की शुरुआत खराबरही. लक्ष्य का पीछा करते हुए उसके 5 बल्लेबाज महज 71 रन के स्कोर तक पवेलियन लौट गये. इसी बीच टीम (Agri Kings Knights) की तरफ से नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए रमनदीप सिंह ने धमाल करते हुए ताबड़तोड़ पारी खेली.

एग्री किंग्स नाइट्स की तरफ से खेलते हुए रमन (Ramandeep Singh) ने 28 गेंदों में एक चौके और छह छक्के से 63 रनों को धुंआधार पारी खेलकर टीम को जीत दिलानी की पूरी कोशिश की. इस दौरान नाईट राइडर्स के बल्लेबाज रमन (Ramandeep Singh) ने एक ओवर की पहली 5 गेंदों पर लगातार 5 छक्के जड़े. हालांकि Ramandeep Singh ओवर की अंतिम गेंद पर छक्का नहीं जड़ सके.

रमन (Ramandeep Singh) ने अपनी इस पारी से सभी का दिल जीत लिया. रमन (Ramandeep Singh) की ताबड़तोड़ पारी के बावजूद टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 191 रन ही बना सकी. उनकी टीम Agri Kings Knights को तीन रन से नजदीकी हार का सामना करना पड़ा.