Home Blog Page 65

IND-IRE: इन्द्रदेव ने बचाई बुमराह की लाज, 2 गेंदों पर 2 विकेट खोकर 2 रन से जीती, 19वां ओवर बना काल

0

India tour of Ireland, 2023: डब्लिन (The Village, Dublin) में खेले गए 3 मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज (IND vs IRE) के पहले टी 20 (Ireland vs India, 1st T20I) में भारत ने आयरलैंड को डकवर्थ-लुईस नियम की मदद से 2 रनों के अंतर से पराजित किया। मैच (Ireland vs India, 1st T20I) में पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 139/7 रन का स्कोर खड़ा किया|

जवाब में बारिश के कारण खेल रुकने से पहले तक भारत ने 6.5 ओवर 47/2 का स्कोर बना लिया था| बारिश के खलल डालने के समय डकवर्थ-लुईस नियम के आधार पर टीम इंडिया 2 रन आगे थी। बारिश के कारण खेल दोबारा शुरू नहीं हो पाया औरDLS नियम के तहत भारत को विजेता घोषित कर दिया गया। टीम इंडिया के नए कप्तान जसप्रीत बुमराह (2/24) को शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया| पहले गेंदबाजी करने आये भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने खुद ही पहले ओवर में ही अपने फैसले सही ठहराया| बुमराह ने पहले ही ओवर में आयरलैंड को पांच गेंदों में ही दो झटके दिए। बुमराह ने सबसे पहले सलामी बल्लेबाज एंड्रू बैलबर्नी को चलता किया जो सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आये टकर अपना खाता भी नहीं खोल पाए| पहले ओवर के बाद ही मेहमान आयरिश टीम का स्कोर 4/2 हो गया। हैरी टेक्टर भी कुछ खास नहीं कर पाए और 9 रन बनाकर 27 के स्कोर पर डेब्यू कर रहे तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार बने। कप्तान पॉल स्टर्लिंग के बल्ले से 11 रन आये। जॉर्ज डॉकरेल के रूप में आयरलैंड को 31 के स्कोर पर पांचवां झटका लगा और वह 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

निचेल क्रम में मैकार्थी डटे रहे और आखिरी ओवर में कुछ बड़े शॉट खेलकर अपने करियर का पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक पूरा किया। मैकार्थी ने 33 गेंदों में चार चौके और 04 गगनचुंबी छक्कों की मदद से नाबाद 51 रन बनाये। वहीं गेंदबाज क्रेग यंग 1 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह, रवि बिश्नोई और प्रसिद्ध कृष्णा को दो-दो विकेट हासिल किये। वहीं महंगे साबित हुए अर्शदीप सिंह को एक सफलता हासिल हुई।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी रही। टीम इंडिया की नयी सलामी जोड़ी यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ की ओपनिंग जोड़ी ने पावरप्ले में बिना कोई विकेट गंवाए ताबड़तोड़ 45 रन जोड़े। हालांकि सातवें ओवर में भारत को पहला झटका लगा और जायसवाल लंबा शॉट खेलने के चक्कर में 23 गेंदों में 24 रन बनाकर क्रेग यंग का शिकार बने।

इसी ओवर की अगली गेंद पर तिलक वर्मा भी खाता खोले बिना ही आउट हो गये, वहीं सैमसन ने हैट्रिक होने से रोकी| भारत को एक ही ओवर में दो झटके लग गए। इसी ओवर में बारिश भी शुरू हो गयी और खेल रोक दिया गया। बारिश की खलल की वजह से खेले रोके जाने के समय ऋतुराज 16 गेंदों में नाबाद 19 और संजू सैमसन 1 रन बनाकर नाबाद थे। आयरलैंड के लिए क्रेग यंग ने दो विकेट हासिल किये।

बुमराह-गायकवाड़ का धमाल, टीम इंडिया ने 41 गेंद पर जीता पहला वनडे, IRE के 8वें नंबर के बैटर ने मचाई तबाही

0

India tour of Ireland, 2023: डब्लिन (The Village, Dublin) में खेले गए 3 मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज (IND vs IRE) के पहले टी 20 (Ireland vs India, 1st T20I) में भारत ने आयरलैंड को डकवर्थ-लुईस नियम की मदद से 2 रनों के अंतर से पराजित किया। मैच (Ireland vs India, 1st T20I) में पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 139/7 रन का स्कोर खड़ा किया|

जवाब में बारिश के कारण खेल रुकने से पहले तक भारत ने 6.5 ओवर 47/2 का स्कोर बना लिया था| बारिश के खलल डालने के समय डकवर्थ-लुईस नियम के आधार पर टीम इंडिया 2 रन आगे थी। बारिश के कारण खेल दोबारा शुरू नहीं हो पाया औरDLS नियम के तहत भारत को विजेता घोषित कर दिया गया। टीम इंडिया के नए कप्तान जसप्रीत बुमराह (2/24) को शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया| पहले गेंदबाजी करने आये भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने खुद ही पहले ओवर में ही अपने फैसले सही ठहराया| बुमराह ने पहले ही ओवर में आयरलैंड को पांच गेंदों में ही दो झटके दिए। बुमराह ने सबसे पहले सलामी बल्लेबाज एंड्रू बैलबर्नी को चलता किया जो सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आये टकर अपना खाता भी नहीं खोल पाए| पहले ओवर के बाद ही मेहमान आयरिश टीम का स्कोर 4/2 हो गया। हैरी टेक्टर भी कुछ खास नहीं कर पाए और 9 रन बनाकर 27 के स्कोर पर डेब्यू कर रहे तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार बने। कप्तान पॉल स्टर्लिंग के बल्ले से 11 रन आये। जॉर्ज डॉकरेल के रूप में आयरलैंड को 31 के स्कोर पर पांचवां झटका लगा और वह 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

निचेल क्रम में मैकार्थी डटे रहे और आखिरी ओवर में कुछ बड़े शॉट खेलकर अपने करियर का पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक पूरा किया। मैकार्थी ने 33 गेंदों में चार चौके और 04 गगनचुंबी छक्कों की मदद से नाबाद 51 रन बनाये। वहीं गेंदबाज क्रेग यंग 1 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह, रवि बिश्नोई और प्रसिद्ध कृष्णा को दो-दो विकेट हासिल किये। वहीं महंगे साबित हुए अर्शदीप सिंह को एक सफलता हासिल हुई।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी रही। टीम इंडिया की नयी सलामी जोड़ी यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ की ओपनिंग जोड़ी ने पावरप्ले में बिना कोई विकेट गंवाए ताबड़तोड़ 45 रन जोड़े। हालांकि सातवें ओवर में भारत को पहला झटका लगा और जायसवाल लंबा शॉट खेलने के चक्कर में 23 गेंदों में 24 रन बनाकर क्रेग यंग का शिकार बने।

इसी ओवर की अगली गेंद पर तिलक वर्मा भी खाता खोले बिना ही आउट हो गये, वहीं सैमसन ने हैट्रिक होने से रोकी| भारत को एक ही ओवर में दो झटके लग गए। इसी ओवर में बारिश भी शुरू हो गयी और खेल रोक दिया गया। बारिश की खलल की वजह से खेले रोके जाने के समय ऋतुराज 16 गेंदों में नाबाद 19 और संजू सैमसन 1 रन बनाकर नाबाद थे। आयरलैंड के लिए क्रेग यंग ने दो विकेट हासिल किये।

666.. अर्जुन ने अमेरिका की तरफ से मचाई तबाही, टीम ने 515 रन ठोक रचा इतिहास, दो बल्लेबाजों ने ठोके शतक

0

ICC U19 Mens Cricket World Cup Americas Qualifier 2023: अंडर 19 वर्ल्डकप क्वालीफायर में 14-Aug-23 को अमेरिका का मुकाबला अर्जेंटीना से हुआ. अमेरिका की अंडर-19 टीम ने अर्जेंटीना के खिलाफ 50 ओवरों में पांच विकेट खोकर 515 रनों का स्कोर खड़ा किया. बाद में गेंदबाजी में धमाल मचाते हुए 450 रनों से मैच जीत लिया.

अर्जेंटीना की टीम अमेरिका द्वारा रखे गए विशाल लक्ष्य के सामने कुछ खास नहीं कर पाई. अर्जेंटीना की पूरी टीम महज 19.5 ओवरों में 65 रनों पर ढेर हो गई. आईसीसी अंडर-19 मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप अमेरिकास क्वालिफायर मका यह मैच टोकंटो में टोरंटो क्रिकेट क्लब में खेला गया. मैच में अर्जेंटीना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

अमेरिका की टीम ने आमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में पांच विकेट खोकर 515 रनों का स्कोर खड़ा किया. अमेरिका की तरफ से दो बल्लेबाजों ने शतक जमाए.अमेरिका को प्रणव चेत्तीपलायाम अरुणातेशा और भव्य अमित मेहता ने शानदार शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी की. सलामी बल्लेबाज प्रणव 43 गेंदों की पारी में 10 चौके जड़ते हुए 61 रन बनाकर आउट हुए.

अमेरिका के लिए अमित ने 91 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौके और तीन छक्के जड़ते हुए 136 रनों की पारी खेली. वहीं रमेश ने 100 रन बनाए और इसके लिए उन्होंने 59 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौके और दो छक्के लगाये. आखिर में अर्जुन महेश ने 44 गेंदों पर तेजी से 67 रन बनाए. विकेटकीपर बल्लेबाज अमोघरेड्डी ने 30 गेंदों पर 48 रनों की पारी खेली. वहीं उत्कर्ष श्रीवास्तव ने 22 गेंदों पर ताबड़तोड़ 45 रन की पारी खेली.

जवाब में अर्जेंटीना की पूरी टीम महज 19.5 ओवरों में 65 रनों पर ढेर हो गई. USA की तरफ से आरिन सुशील नदकर्णी ने छह ओवरों में 21 रन देकर छह विकेट चटकाए.अर्जेंटीना की तरफ से थेयो बेरुगडेनहिल ने सबसे अधिक 18 रन बनाये.

वनडे में पहली बार बने 515 रन, अमेरिका की टीम ने रचा इतिहास, 90 गेंद में तबाही मचाकर 450 रन से जीता मैच

0

ICC U19 Mens Cricket World Cup Americas Qualifier 2023: अंडर 19 वर्ल्डकप क्वालीफायर में 14-Aug-23 को अमेरिका का मुकाबला अर्जेंटीना से हुआ. अमेरिका की अंडर-19 टीम ने अर्जेंटीना के खिलाफ 50 ओवरों में पांच विकेट खोकर 515 रनों का स्कोर खड़ा किया. बाद में गेंदबाजी में धमाल मचाते हुए 450 रनों से मैच जीत लिया.

अर्जेंटीना की टीम अमेरिका द्वारा रखे गए विशाल लक्ष्य के सामने कुछ खास नहीं कर पाई. अर्जेंटीना की पूरी टीम महज 19.5 ओवरों में 65 रनों पर ढेर हो गई. आईसीसी अंडर-19 मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप अमेरिकास क्वालिफायर मका यह मैच टोकंटो में टोरंटो क्रिकेट क्लब में खेला गया. मैच में अर्जेंटीना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

अमेरिका की टीम ने आमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में पांच विकेट खोकर 515 रनों का स्कोर खड़ा किया. अमेरिका की तरफ से दो बल्लेबाजों ने शतक जमाए.अमेरिका को प्रणव चेत्तीपलायाम अरुणातेशा और भव्य अमित मेहता ने शानदार शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी की. सलामी बल्लेबाज प्रणव 43 गेंदों की पारी में 10 चौके जड़ते हुए 61 रन बनाकर आउट हुए.

अमेरिका के लिए अमित ने 91 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौके और तीन छक्के जड़ते हुए 136 रनों की पारी खेली. वहीं रमेश ने 100 रन बनाए और इसके लिए उन्होंने 59 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौके और दो छक्के लगाये. आखिर में अर्जुन महेश ने 44 गेंदों पर तेजी से 67 रन बनाए. विकेटकीपर बल्लेबाज अमोघरेड्डी ने 30 गेंदों पर 48 रनों की पारी खेली. वहीं उत्कर्ष श्रीवास्तव ने 22 गेंदों पर ताबड़तोड़ 45 रन की पारी खेली.

जवाब में अर्जेंटीना की पूरी टीम महज 19.5 ओवरों में 65 रनों पर ढेर हो गई. USA की तरफ से आरिन सुशील नदकर्णी ने छह ओवरों में 21 रन देकर छह विकेट चटकाए.अर्जेंटीना की तरफ से थेयो बेरुगडेनहिल ने सबसे अधिक 18 रन बनाये.

20 छक्के-22 चौके, पांड्या की टीम के स्टार ने की छक्कों की बारिश, 200 के स्ट्राइक से रन कूट टीम को दिलाई जीत

0

Maharaja Trophy KSCA T20 2023: भारत में खेली जा रही महराजा ट्राफी KSCA के तीसरे मैच में लायंस ने मैंगलोर ड्रेगन के खिलाफ पहले खेलते हुए 20 ओवर में 176 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में Mangalore Dragons की टीम को 167 रनों पर रोक मैच को 9 रन से अपने नाम कर लिया.

Mangalore Dragons vs Shivamogga Lions, 3rd Match

बेंगलुरु में गये लीग के तीसरे मैच (Mangalore Dragons vs Shivamogga Lions, 3rd Match) में मैंगलोर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. आमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करते हुए लायंस को सलामी बल्लेबाज रोहन कदम और निहाल ने 50 रनों की साझेदारी कर शानदार शुरुआत दिलाई. पहले विकेट के रूप में निहाल 19 गेंदों में चार चौके से 28 रन बनाकर आउट हो गए.

इसके बाद रोहन भी जल्दी ही 25 गेंदों में 5 चौके से 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे. नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने आए अभिनव ने कप्तान श्रेयस गोपाल के साथ मिलकर 93 रनों की चौथे विकेट के लिए साझेदारी की. टीम के कप्तान श्रेयस गोपाल 32 गेंदों एक चौके और तीन छक्के उड़ाते हुए 46 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली.

रोहित कुमार ने 2 छक्के जड़ते हुए 18 रन बनाये. वहीं अभिनव ने 25 गेंदों में 200 के स्ट्राइक रेट से 5 छक्के और एक चौके की मदद से 50 रन कूट दिए. इस तरह से लायंस की टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 176 रन का स्कोर खड़ा किया.

जवाब में 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मैंगलोर टीम की शुरुआत खराब रही. Mangalore Dragons के 53 रन के स्कोर तक ही चार विकेट गिर गये. इसके बाद भी Mangalore Dragons की टीम के विकेट गिरने का सिलसिला नहीं रुका.

निचले क्रम में नंबर सात पर बल्लेबाजी करने वाले अनिरुद्ध जोशी ने 31 गेंदों में तीन चौके और चार छक्के से ताबड़तोड़ 50 रनों की पारी खेली. जोशी की पारी की बदौलत 20 ओवरों में मैंगलोर की टीम सात विकेट पर 167 रन ही बना सकी. आखिर में Mangalore Dragons की टीम को 9 रन से हार का सामना करना पड़ा.

66666..रोहित-श्रेयस के छक्कों से दहला बैंगलोर, अभिनव मनोहर ने 25 गेंद पर कूटी फिफ्टी, आखिरी ओवर में जीती टीम

0

Maharaja Trophy KSCA T20 2023: भारत में खेली जा रही महराजा ट्राफी KSCA के तीसरे मैच में लायंस ने मैंगलोर ड्रेगन के खिलाफ पहले खेलते हुए 20 ओवर में 176 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में Mangalore Dragons की टीम को 167 रनों पर रोक मैच को 9 रन से अपने नाम कर लिया.

Mangalore Dragons vs Shivamogga Lions, 3rd Match

बेंगलुरु में गये लीग के तीसरे मैच (Mangalore Dragons vs Shivamogga Lions, 3rd Match) में मैंगलोर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. आमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करते हुए लायंस को सलामी बल्लेबाज रोहन कदम और निहाल ने 50 रनों की साझेदारी कर शानदार शुरुआत दिलाई. पहले विकेट के रूप में निहाल 19 गेंदों में चार चौके से 28 रन बनाकर आउट हो गए.

इसके बाद रोहन भी जल्दी ही 25 गेंदों में 5 चौके से 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे. नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने आए अभिनव ने कप्तान श्रेयस गोपाल के साथ मिलकर 93 रनों की चौथे विकेट के लिए साझेदारी की. टीम के कप्तान श्रेयस गोपाल 32 गेंदों एक चौके और तीन छक्के उड़ाते हुए 46 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली.

रोहित कुमार ने 2 छक्के जड़ते हुए 18 रन बनाये. वहीं अभिनव ने 25 गेंदों में 200 के स्ट्राइक रेट से 5 छक्के और एक चौके की मदद से 50 रन कूट दिए. इस तरह से लायंस की टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 176 रन का स्कोर खड़ा किया.

जवाब में 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मैंगलोर टीम की शुरुआत खराब रही. Mangalore Dragons के 53 रन के स्कोर तक ही चार विकेट गिर गये. इसके बाद भी Mangalore Dragons की टीम के विकेट गिरने का सिलसिला नहीं रुका.

निचले क्रम में नंबर सात पर बल्लेबाजी करने वाले अनिरुद्ध जोशी ने 31 गेंदों में तीन चौके और चार छक्के से ताबड़तोड़ 50 रनों की पारी खेली. जोशी की पारी की बदौलत 20 ओवरों में मैंगलोर की टीम सात विकेट पर 167 रन ही बना सकी. आखिर में Mangalore Dragons की टीम को 9 रन से हार का सामना करना पड़ा.

अजीत अगरकर ने चली तगड़ी चाल, हार्दिक को हटा इसे बनाया टी 20 कप्तान, 7 धुरंधरों का कटा पत्ता, शिवम दुबे की वापसी

0

विंडीज दौरे पर टीम इंडिया को हार्दिक की कप्तानी में टी 20 सीरीज में शिकस्त झेलनी पड़ी. अब टीम इंडिया 18 अगस्त से आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है. आयरलैंड दौरे के लिए चोट से वापसी कर रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को हार्दिक की जगह कप्तान नियुक्त किया गया है. हार्दिक की जगह कप्तान बने बुमराह युवा खिलाड़ियों के साथ आयरलैंड रवाना हो चुके हैं.

आयरिश टीम को उसी के घर में मात देने के लिए टीम इंडिया में ज्यादातर युवा खिलाड़ियों को तरजीह दी गयी है. गौरतलब है कि टी20 के इतिहास में दोयम दर्जे की टीम आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का रिकॉर्ड बहुत शानदार है. हालांकि टीम में ज्यादातर युवा क्रिकेटर्स होने की वजह से जसप्रीत बुमराह के सामने एक बड़ी चुनौती रहेगी.

आयरलैंड और भारतीय टीम के म्श्य अब तक कुल 5 टी 20 मुकाबले खेले गए हैं. गौरतलब है कि खेले गयी सभी 05 मैच टीम इंडिया ने अपने नाम किए हैं. आयरलैंड के विरुद्ध भारत ने पहला टी20 मैच साल 2009 में खेला था. आयरलैंड के खिलाफ आखिरी टी20 मैच 28 जून 2022 को खेला गया था. टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया के आंकड़े आयरलैंड के खिलाफ बहुतशानदार नजर आ रहे हैं.

ऐसे में नए कप्तान जसप्रीत बुमराह पर भारत को अजेय रखने की चुनौती रहेगी. आयरलैंड के दौरे के लिए आईपीएल 2023 में कमाल दिखाने वाले नए खिलाड़ियों को अवसर दिया गया है. टीम इंडिया में रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश और गायकवाड़ जैसे स्टार प्लेयर्स को शामिल किया गया हैं.

आयरलैंड और भारत टी 20 सीरीज का कार्यक्रम

पहला टी20- 18 अगस्त को खेला जाना है।
दूसरा टी20- 20 अगस्त को खेला जाना है।
तीसरा टी20- 23 अगस्त को खेला जाना है।

टीम इंडिया:
जसप्रती बुमराह (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, मुकेश कुमार, आवेश खान।

6666..कॉलिन मुनरो ने 35 गेंद खेल मचाया ग़दर, आखिरी गेंद पर हारी शाहीन अफरीदी की टीम, क्लार्क का बड़ा धमाका

0

The Hundred Mens Competition 2023: कार्डिफ (Sophia Gardens, Cardiff) में खेले गये द हंड्रेड मेंस कंपटीशन 2023 (The Hundred Mens Competition 2023) के 20वें मैच में ट्रेंट रॉकेट्स की टीम ने वेल्स फायर को 4 रन से पराजित किया।

मैच (Welsh Fire vs Trent Rockets, 20th Match) में पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रेंट रॉकेट्स ने निर्धारित 100 गेंदों पर 6 विकेट के नुकसान पर 152 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में वेल्स फायर की टीम निर्धारित 100 गेंदों पर 148 रन ही बना सकी। कॉलिन मुनरो को 66 रन (35 गेंद, 4-4 छक्के-चौके) की धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

Welsh Fire vs Trent Rockets, 20th Match

टूर्नामेंट के 20वें मैच (Welsh Fire vs Trent Rockets) में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ट्रेंट रॉकेट्स की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम के सिर्फ 29 रन तक तीन बड़े विकेट पवेलियन लौट गये। तूफानी और सलामी बल्लेबाज डेविड मलान 10 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरे ओपनर एलेक्स हेल्स 4 रन ही बना सके|

पिछले मैच में तूफानी पारी खेलने वाले इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। विपरीत स्थिति में मिडिल ऑर्डर में उतरे कॉलिन मुनरो ने विस्फोटक पारी खेली| मुनरो (Colin Munro) ने अहम पारी खेल अकेले दम पर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। मुनरो (Colin Munro) ने 35 गेंद पर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 66 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। वेल्स फायर की तरफ से डेविड विली ने सिर्फ 15 रन देकर सबसे अधिक 2 विकेट चटकाए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेल्स फायर की शुरुआत खराब रही| सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो ज्यादा रन नहीं बना पाए और सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरे सलामी बल्लेबाज स्टीफन एस्किनाजी ने 25 रनों की पारी खेली। मिडिल ऑर्डर में जो क्लार्क ने अच्छी बल्लेबाजी की। जो क्लार्क ने 34 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 54 रनों की धुआंधार पारी खेली।

कप्तान टॉम अबेल ने भी 20 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 32 रन बनाए। हालांकि टीम को आखिर ओवर में अंतिम गेंद पर हार का सामना करना पड़ा। वेल्स फायर को जीत के लिए आखिरी 5 गेंद पर 14 रन चाहिए थे| वहीं आखिरी गेंद पर वेल्स को जीत के लिए 6 रन की जरूरत थी| हालांकि आखिरी गेंद पर स्ट्राइक पर खड़े वैन डर मर्वे छक्का नहीं लगा सके।

66666..पाक बल्लेबाज ने लंका में बजाया डंका, शतक से चूके, डेविड मिलर की ताबड़तोड़ पारी, परेरा ने मचाया धमाल

0

Lanka Premier League 2023: श्रीलंका में लंका प्रीमियर लीग खेली जा रही. लीग के 15वें मैच में कैंडी ने जाफना किंग्स को आखिरी ओवर में 8 रन से शिकस्त दी. कैंडी की जीत में हारिस का अहम योगदान रहा. मोहम्मद हारिस ने मैच में 51 गेंदों में 10 चौके और दो छक्कों की मदद से 81 रनों की पारी खेली. जवाब में कैंडी की टीम ने जाफना किंग्स को निर्धारित 20 ओवर में 170 रनों पर रोक 8 रन से रोमांचक जीत हासिल की.

कोलंबो ( R.Premadasa Stadium, Colombo) के मैदान में खेले गये 15वें मैच (Jaffna Kings vs B-Love Kandy, 15th Match) कैंडी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. कैंडी के लिए ओपनिंग करने आए फखर जमां और मोहम्मद हारिस की सलामी जोड़ी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी की.

सलामी बल्लेबाज फखर जमान 17 गेंदों में एक चौके और एक छक्के से 22 रन बनाकर आउट हो गये. इसके बाद बाकी बल्लेबाज जहां कुछ ख़ास नहीं कर सके. वहीं हारिस ने 51 गेंदों में 10 चौके और दो गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए 81 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. B-Love Kandy की टीम ने इस तरह से 20 ओवरों में 8 विकेट पर 178 रन का स्कोर खड़ा किया.

जवाब में 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जाफना किंग्स टीम की शुरुआत खराब रही. महज 16 रन के स्कोर तक ही जाफना किंग्स के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गये. हालांकि नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज शोएब मलिक ने जरूर 37 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के से ताबड़तोड़ 55 रनों की नाबाद पारी खेली. डेविड मिलर ने 24रन जबकि जबकि थिसारा परेरा ने 36 रन बनाये.

Imageहालांकि मलिक अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. मलिक की पारी से जाफना किंग्स की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट पर 170 रन ही बना सकी. B-Love Kandy के विरुद्ध जाफना किंग्स को आठ रनों से नजदीकी शिकस्त का मुंह देखना पड़ा. कैंडी की तरफ से गेंदबाजी में एंजेलो मैथ्यूज ने सबसे अधिक तीन विकेट हासिल किये.

VIDEO:शबनम इस्माइल ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास, छुआ इमरान ताहिर का रिकॉर्ड, फ़्लिंटॉफ़ की पारी बेकार

0

The Hundred Womens Competition 2023: इंग्लैंड में फिलहाल महिला टीमों के मध्य द हंड्रेड लीग टूर्नामेंट खेला जा रहा है। The Hundred Womens Competition 2023 में साउथ अफ्रीका टीम की तेज गेंदबाज शबनम इस्मालइ ने इतिहास दिया। 10 अगस्त को खेले गए मुकाबले में शबनम ने बर्मिंघम फोनिक्स के खिलाफ हैट्रिक अर्जित की| इस्माइल ने अपनी कातिलाना गेंदबाजी से Welsh Fire Women को हारा हुआ मैच जिता दिया।

Birmingham Phoenix Women vs Welsh Fire Women, 14th Match

इंग्लैंड में खेले जा रहे द हंड्रेल वूमेन टूर्नामेंट का 14वां मुकाबला वेल्श फायर और बर्मिंघम फोनिक्स के बीच खेला गया। मुकाबले में वेल्स फायर की टीम ने आखिरी गेंद पर 3 रनों से जीत दर्ज की। दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाज शबनम स्माइल ने आखिरी ओवर की अंतिम की 3 गेंद पर 3 विकेट लेकर मैच का रुख पलट दिया| इसके साथ ही शबनम इस्माइल (Shabnim Ismail) द हंड्रेड टूर्नामेंट के इतिहास में हैट्रिक लेने वाली दूसरी महिला गेंदबाज बन गई हैं।

मैच (Birmingham Phoenix Women vs Welsh Fire Women) में वेल्स फायर की टीम ने 100 गेंदों पर पहले खेलते हुए 7 विकेट खोकर 137 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में बर्मिंघम फीनिक्स की टीम 4 विकेट खोकर 134 रन ही बना सकी| Welsh Fire Women के विरुद्ध Birmingham Phoenix Women की टीम 3 रनों से मैच हार गई। अंतिम ओवर में Birmingham Phoenix Women इ टीम जीत के लिए 8 रनों की दरकार थी, लेकिन गेंदबाज शबनम ने हैट्रिक लेकर मैच का पासा पलट दिया। शबनम इस्माइल ने 20 गेंदों में 31 रन देकर 3 विकेट लिए।